Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व विधायक पारुल साहू अभी तक भाजपा में , भविष्य की कह नही सकता : नगरीय विकास मंत्रीभूपेंद्र सिंह

 पूर्व विधायक पारुल साहू अभी तक भाजपा में , भविष्य की कह नही सकता : नगरीय विकास मंत्रीभूपेंद्र सिंह


सागर। सुरखी की पूर्व विधायक पारुल साहू के नाराज होने और कांग्रेस में शामिल होने के  खबरों से  जिले की राजनीति में उबाल आया हुआ है। ऐसी भी खबर है कि पितृपक्ष खत्म होने के बाद यानी कल शुक्रवार को  पारुल कुछ तय कर सकती है। उनके भोपाल  जाने की खबरे भी सोशल मीडिया पर वायरल है। 

इन सवालो  पर नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का कहना है कि अभी वे भाजपा  है  ।भाजपा एक बड़ा परिवार है। इसमें कई दफा कार्यकर्ताओं को लगता है कि कोई निर्णय उनके हित मे अथवा गलत है तो नाराजगी होती है। भाजपा एक विचारधारा वाली पार्टी है। उसमें नाराजगी  के  कोई अर्थ नही रह जाता है। पारुल साहू अभी पार्टी में है । आगे क्या होगा कह नही सकता ।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB

वेबसाईट


उन्होंने आज गुरुवार को  जिला भाजपा कार्यालय में एक आयोजन के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि सुरखी सहित सभी 27 सीटों पर पार्टी जीतेगी। हम विकास और  केंद्र और सीएम शिवराज की नीतियों को लेकर जनता जे बीच मे जाएंगे। उन्होंने प्रत्याशियों की सूची के सम्बंध कहा कि भाजपा उनकी घोषणा कर चुकी है।


---------------------------- 



तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885

-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com