Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करने में देरी क्यों : पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा

SAGAR : आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मौत के जिम्मेदार अधिकारियों को बर्खास्त करने में देरी क्यों : पूर्व मंत्री पी.सी. शर्मा


सागर । 42 दिनों से तप्ती धूप में हडताल कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं सहायिकाओं की हड़ताल को समर्थन करने आज मध्यप्रदेश शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. पी.सी. शर्मा, कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता,  महिला काँग्रेस की अध्यक्ष भोपाल की पूर्व महापौर विभा पटैल, सहित स्थानीय कांग्रेसी नेताओं ने पहुंचकर आंदोलन का समर्थन किया और अंागनबाडी कार्यकर्ताओं की मौत पर दुख जताया। जिस पर आंदोलनकारी आंगनबाडी कार्यकर्ता संघ अध्यक्ष श्रीमती लीला शर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन पूर्व मंत्री डॉ. पी.सी. शर्मा को सौपा। वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव डॉ. आशिक अली, जिलाध्यक्ष सुदंरलाल यादव, एड. कृष्णकांत रॉय, रिजवान खान आदि ने भी पहुंचकर हडताल का समर्थन करते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर भडास निकाली। आम आदमी पार्टी से एड.. के.के. प्रजापति सहित कई कार्यकर्ताओं ने हडताल का समर्थन करते हुए  मानसिक प्रताडना के चलते हुई आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मौत पर आक्रोश जताया। 



पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. पी.सी. शर्मा ने महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की प्रताडना से आंगनबाडी कार्यकर्ता शहनाज बानों, सहायिका राजकुमारी अहिरवार की मौत पर चिंता जताते हुए प्रदेश सरकार से प्रताडना देने वाले महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को बर्खास्त करने की मांग की। उन्होनें कहा कि शहनाज बानों की मौत को आज तीसरा दिन है फिर भी सरकार ने उन्हें बर्खास्त नहीं किया। उन्होनें आंगनबाडी कार्यकर्ताओं को शासकीय वेतन भोगी घोषित किए जाने अनुकम्पा नियुक्ति का लाभ दिये जाने आयु सीमा का बंधन समाप्त करने सहित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा रिटायरमेंट के बाद की गई कार्यकर्ता को 1 लाख सहायिका को 75 हजार रूपये दिये जाने की घोषणा पर अमल करने का कहा। उन्होनें कहा कि मुख्यमंत्री महिलाओं के जनकल्याण की झूठ घोषणा करते रहते है। 



प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता भूपेन्द्र गुप्ता ने कहा कि महिलाओं के हित का डिण्डोरा पीठने वाली शिवराज सरकार 42 दिनों से तप्ती धूप में कर रही हडताल पर मूक दर्शक क्यों बने है। क्यों अपनी की गई घोषणा पर अमल करने में पीछे भाग रहे है। भोपाल की पूर्व महापौर श्रीमती विभा पटैल ने कहा कि यदि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मांगों को सरकार पूरा नहीं करती तो पूरे प्रदेश में महिला कांग्रेस शिवराज सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। 



उन्होनें आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की मांगों पर कहा कि शासकीय विभागों से कई गुना काम करने वाली आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के केन्द्र सरकार द्वारा दिये गये 1500 रूपये भी शिवराज सरकार ने 4 साल वीत जाने के बाद भी नहीं दिए। हडताल में शिवसेना उपराज्य प्रमुख पप्पू तिवारी, संगठन प्रमुख हेमराज आलू, सचिन जैन, कमलेश तिवारी, नीलमणि यादव, विशाखा, रानी रजक, सुषमा चढार, ऋषभ परमार, किरण तिवारी, पार्वती शर्मा, कमला पटैल, ज्योति जैन, रजनी रॉय, वंदना गौर, सरोज कुशवाहा, विजय पटैल, सीमा पटैल, रश्मि ठाकुर, मुन्नी सेन, मीना पाण्डेय, लक्ष्मी सेन, प्रेमरानी प्रजापति, विमला पाण्डेय, कृष्णा सेन, लीला सरोज, प्रभा चौरसिया, रूकमणी अर्चना खरे, कीर्ति पटैल, उमाबाई, गायत्री चौरसिया, वंदना सूर्यवंशी, यशोदा, इन्द्रा, हेमलता, अनीता चौबे, लीला गौर, पूजा यादव, विनीता राजपूत, शांति चौबे, माया रैकवार, रश्मि पाण्डेय, देशा दुबे, समीम वानों, मंजू अहिरवार, अरूणा जैन, सहित कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक, जिलाध्यक्ष शहर रेखा चौधरी, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष राहुल चौबे, सेवादल अध्यक्ष सिन्टॅू कटारे, रक्षा राजपूत, पूर्व पार्षद महेश जाटव, कमलेश तिवारी, पप्पू गुप्ता, प्रर्मिला राजपूत, शरद पुरोहित, भावना रोहण, जितेन्द्र रोहण, सहित सैकडों की संख्या में कार्यकर्ता/सहायिका उपस्थित थी। 



Share:

संसदीय प्रणाली में लोहिया जी के सिद्धांत की जरूरत, संघीय ढांचों से राष्ट्रों का अस्तित्व सुरक्षित रहेगा : रघु ठाकुर★ पत्रकार ब्रह्मदत्त दुबे सहित समाजसेवियों का हुआ सम्मान

संसदीय प्रणाली में लोहिया जी के सिद्धांत की जरूरत, संघीय ढांचों से राष्ट्रों का अस्तित्व सुरक्षित रहेगा : रघु ठाकुर
★ पत्रकार ब्रह्मदत्त दुबे सहित समाजसेवियों का हुआ सम्मान

सागर । वर्तमान परिवेष में विश्व संसदीय प्रणाली में लोहिया जी के सिद्धांत की आवश्यकता है संघीय ढांचों से राष्ट्रों का अस्तित्व सुरक्षित रहेगा , उस यूक्रेन के संदर्भ में यह बात समाजवादी चिंतक  रघु ठाकुर ने जय जनतंत्र के रंगपंचमी सम्मान कार्यक्रम में कही । आपने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का पत्रकारिता में योगदान रहा , जय जनतंत्र अपने संस्थापक पं . श्री हरिवल्लभ सिलाकारी के आदर्श के मूल्यों का निर्वाहन कर रहा है।


 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजबहादुरसिंह ने हास्य व्यंग्य पूर्ण उपाधियों के पत्रिका में प्रकाशन की सराहना करते हुए निरंतरता की बात कही आपने कहा कि किसी व्यक्ति के कैरेक्टर को दो लाइन में व्यक्त करना कठिन है जिसे संपादक ने वरखूबी निभाया है । अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री अंकलेश्वर दुबे ने आपसी सदभाव बढ़ाने एवं महत्व पर प्रकाश डाला ।

 पं . शुकदेव तिवारी ने भी स्वाधीनता आंदोलन में पत्रकारिता के योगदान का महत्व बताया । पं . हरिवल्लभ सिलाकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की स्मृति में एवं जय जनतंत्र विशेषांक विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती का माल्यार्पण , दीप प्रज्वलन एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं . हरिवल्लभ सिलाकरी को मार्ल्यापण किया । सरस्वती वंदना श्री शिखरचंद जैन ने प्रस्तुत की । इस अवसर पर सामाजिक विभूतियों को सम्मानित किया गया । 


पत्रकारिता के लिए श्री ब्रह्मदत्त दुबे , समाज सेवा के लिए श्रीराम सेवा समिति , चिकित्सा के लिए डॉ . संतोष शुक्ला , साहित्य के लिए लक्ष्मीनारायण चौरसिया , चिकित्सा साहित्य के लिए डॉ . अरविंद गोस्वामी का जीवन लाल जैन स्मृति सम्मान एवं लोकगीत गायक शिवरतन यादव को शाल , श्रीफल , स्मृति चिन्ह प्रदान प्रदान कर सम्मानित किया । सम्पादक डॉ . आर एन .सिलाकारी ने पिछले चार दशक की पत्रकारिता पर अपने अनुभव बतायें । कार्यक्रम का संचालन श्री हरिसिंह ठाकुर ने किया सभी का आभार डॉ . आर . एन . सिलाकारी ने व्यक्त किया । अंत में कोविड -19 में असमायिक मृत्यु में बिछड़ी प्रतिमाओं को दो मिनट मौन रह कर श्रद्धाजलि दी । निवेदक डॉ . आर . एन . सिलाकारी

Share:

SAGAR : सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही , मालथौन विकासखंड के चार पटवारियों को शो-काज नोटिस

 

SAGAR : सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही , मालथौन विकासखंड के चार पटवारियों को शो-काज नोटिस

★ अच्छा कार्य करने वाले  अधिकारी-कर्मचारी होंगे पुरस्कृत
अपर कलेक्टर श्री जैन
सागर 17 अपै्रल 2022
सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही करने पर मालथौन विकासखंड के चार पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।  उक्त निर्देश अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य  के निर्देश पर बंडा, मालथौन, देवरी की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं अन्य राजस्व अधिकारी मौजूद थे ।



अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन ने बंडा, देवरी एवं मालथौन की सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा करते

हुए निर्देश दिए कि जो अधिकारी कर्मचारी निर्देश अनुसार कार्य नहीं करेंगे एवं सीएम हेल्पलाइन का संतुष्टि पूर्णांक नहीं कर पाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी एवं अच्छा कार्य करने पर एवं संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
अपर कलेक्टर श्री जैन ने माल्थोन विकासखंड में सीएम हेल्पलाइन की संतुष्टि पूर्ण निराकरण ना होने पर नाराजगी व्यक्त की एवं चार पटवारियों के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए उन्होंने देवरी एवं बंडा के संतोषप्रद कार्य करने पर देवरी एवं बंडा की राजस्व अधिकारियों की प्रशंसा भी की ।


अपर कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के निराकरण हेतु समस्त विकास खंडों में अलग से कंट्रोल रूम स्थापित किया जाए एवं प्रतिदिन आने वाली सीएम हेल्पलाइन हेतु समस्त अनुविभागीय अधिकारी प्रतिदिन समीक्षा कर निराकरण कराएं ।
Share:

खरगोन में क्यों भड़की आग, खरगोन जैसा देखा ★ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़

खरगोन में क्यों भड़की आग, खरगोन जैसा देखा 

★ ग्राउंड रिपोर्ट / ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़

दृश्य एक  - खरगोन के काजीपुरा में पैंसठ साल की बुजुर्ग कांता का मकान। पूरी उमर इस दो कमरे के मकान में रहते गुजर गयी मगर ये नहीं सोचा था कि इस घर से कभी उनको जान बचाकर भागना पडेगा। पूरा घर अंदर बाहर जला हुआ है। दरवाजे खिडकियों की चौखटें कोयला बन गयीं है। कांता अम्मा के पास शरीर के कपडों के अलावा कुछ नहीं बचा। वो भतीजी के घर पांच दिनों से रह रही हैं। 
दृश्य दो  - खरगोन के संजय नगर में कुछ मकान एक लाइन से जले हैं। ऐसे ही एक मकान के सामने अपने जले हुये आटो के सामने खडे मिले अमित बंडोले। उनका आशियाना और आबोदाना दोनों जल गये। लोन लेकर आटो चलाते थे जिससे घर चलता था मगर अब जला घर और फुंका आटो देखकर रोते हैं। अंदर उनकी मां कांता बाई हैं जो आंखों में आंसू भरकर सफेद दीवालों पर जलने से लगी कालिख को मिटाने की असफल कोशिश में जुटी हैं। 


दृश्य तीन  - संजय नगर के कुछ दीवारों पर ये मकान बेचना है कि इबारत कोयले से लिखी है। दरवाजे पर आंखों में आंसू भरकर खडी हैं संतोषी चौहान। थोडी देर पहले ही कलेक्टर अनुग्रहा पी घर आकर कंधे पर हाथ रखकर भरोसा दिलाकर गयीं हैंं। मगर घबराहट और बैचेनी कम नहीं हो रही। घर के पीछे की दीवाल तोड़कर उपद्रवी सब कुछ ले गये। बच रह गया है तो गहरा दुख दर्द। 
दृश्य चार  - खरगोन के जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड के बेड नंबर दस पर महरू बी लेटी हैं जिनके चेहरे पर उपद्रवियों ने तलवार मारकर घाव किया है गाल से लेकर जबडा तक कट गया है बोलना मुश्किल हो रहा है। डॉक्टर कहते हैं इंदौर जाओ इलाज कराने मगर पैसा नहीं है तो उनके बाजू वाले बेड नंबर ग्यारह पर गौशाला के सुरेंद्र ठाकुर जिनके सर पर चार टांके लगे हैं। गर्दन पर पत्थरों के घाव हैं। चार दिन बाद घर से निकल कर अस्पताल आये हैं। दोनों कहते हैं जाने कौन लोग आये थे हमला करने। 


निमाड के सबसे संपन्न इलाके खरगोन में रामनवमी की शाम जो उपद्रव पथराव और आगजनी हुयी उसके निशान शहर की छह से आठ बस्तियों में बिखरे पडे हैं। ये बस्तियां वहीं हैं जहां पर हिन्दु मुस्लिम आबादी मिल जुलकर सालों से रह रहीं थीं। मगर जाने क्यों और कबसे ऐसी नफरत पल रही थी जो इस तरह सामने आयी कि एक दूसरे की आबादी से घिरे लोग और कही बसने की सोचने लगे हैं। ये तात्कालिक दौर भी हो सकता है बाद में लोग वहीं भले रह जाये मगर ऐसा हुआ क्यों। 

क्यों प्रशासन ये नहीं समझ पाया कि खरगोन बारूद के ढेर पर बैठा है। घटना की शुरुआत तालाब चौक से होती है जहां पर मसजिद के सामने के मैदान पर कई डीजे इकट्ठे होकर रामनवमी के जुलूस का माहौल बनाते है। तीन बजे निकलने वाला जुलूस दो तीन घंटे देरी से शुरू होता है और तीस सौ मीटर दूर जाने के बाद ही पथराव के बाद तो शहर कही गलियों में पथराव और आगजनी शुरू हो जाती हैं। उपद्रवियों को काबू करने की कोशिश में एसपी और थानेदार घायल होते हैं और इसके बाद शहर की संवेदनशील गलियां दो से तीन घंटे तक पत्थरबाजों ओर उपद्रवियों के कब्जे में आ जाती है। 


किसी भी मोहल्ले में निकलिये लोगों के मोबाइल उस दिन की हिंसा के वीडियो से भरे पडे हैं और उन वीडियो पर उनकी अपनी कहानी। कोई कहता है पडोसी थे तो कोई बताता है बाहर से लोग आये शहर में बवाल करने। मगर किसी बडे जिले के मुख्यालय में ही इतना बडा बवाल बताता है कि प्रशासन बडी चूक कर गया। 
सांप्रदायिक हिंसा में शहर के जलने के बाद अतिक्रमण के नाम पर आप चाहे पत्थरबाजों के मकान गिरा लो या दुकान मगर विश्वास भरोसे की वो दीवार तो गिर ही गयी जो सालों में दो संप्रदाय के लोगों के बीच बन पायी थी। 


जिला प्रशासन की गंभीर चूक को भोपाल में बैठे नेता मंत्री अब कितनी भी ताल ठोंक कर बताये कि हम पत्थरबाजों को मिटा देंगे नेस्तनाबूद कर देंगे तबाह कर देंगे मगर इन फिल्मी डायलाग से बहुत कुछ हासिल नहीं होगा। बडे पैमाने पर की गयी गिरफ्तारियां में भी पुलिस प्रशासन की ज्यादतियों की कहानियां सुनने को मिल रहीं है।
सरकार के सामने उपद्रवियों पर सख्ती से ज्यादा खतरनाक चुनौती मोबाइल के सहारे सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा जहर है इससे वक्त चलते नहीं निपटा गया तो हर शहर में भारत पाकिस्तान बनाने की तैयारी दोनों तरफ से हो रही है ये खरगोन की गलियों में घूमने से समझ में आ गया है। 

★ ब्रजेश राजपूत, एबीपी न्यूज़, भोपाल
Share:

मंत्री गोपाल भार्गव ने फेसबुक पर लिखा सूदखोरों / गुंडों से नही डरे, पुलिस को बताए , होगी कार्यवाई,जमीन जायजाद वापिस मिलेगी★ मंत्री गोपाल भार्गव की सूचना बनी सुर्खियों में

मंत्री गोपाल भार्गव ने फेसबुक पर  लिखा सूदखोरों / गुंडों से नही डरे, पुलिस को बताए , होगी कार्यवाई,जमीन जायजाद वापिस मिलेगी

★  मंत्री गोपाल भार्गव की  सूचना बनी सुर्खियों में 


 "अपने क्षेत्रवासियों को सूचित किया है कि अगर वह किसी गुंडे, दादा या सूदखोर के लिए कर्ज के चंगुल में फंस गए हैं और ऐसे लोग उनके मकान और जमीन जबरन अपने नाम लिखवा रहे हैं, तो वह पुलिस में सूचित करें. उन्हें उनकी जमीन जायदाद वापस दिलाई जाएगी. मै गोपाल भार्गव इस वतन का रखवाला है और इसे जीते जी नहीं उजड़ने देगा" 


★ विनोद आर्य 
9424437885
सागर। एमपी के सबसे वरिष्ठ विधायक और लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव अपनी कार्यशैली से हमेशा चर्चा में रहते है। लगातार आठ दफा से विधानसभा चुनाव जीत रहे मंत्री गोपाल भार्गव कभी हजारों कन्याओं के एक साथ सामूहिक विवाह कराने को लेकर तो कभी मंच से अफसरों को चेतावनी देना। या फिर ठेठ ग्रामीण जीवन शैली में रहना और काम करना। या फिर मंत्री भार्गव के विधानसभा क्षेत्र सागर जिले के रहली - गढाकोटा में सामाजिक कार्य और  विकास कार्य हो । 


        ★सुने मंत्री गोपाल भार्गव की अपील

इस दफा मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक सूचना जारी की है। यह सूचना सूदखोरों ,गुंडा बदमाशो को चेतावनी देती है।  उन्होंने फेसबुक पर कि पोस्ट करते हुए लिखा है कि वह वतन के रखवाले है किसी को उजड़ने नही देंगे, रहली विधानसभा क्षेत्र में यदि कोई बदमाश, गुण्डा, माफिया साहूकार सूदखोर के दिए कर्ज, पठानी ब्याज में कोई परिवार फंसे हुए है उनकी जमीन जायजाद, मकान आदि बदमाशों सूदखोरों ने डरा धमका कर अपने नाम लिखवा ली है तो ऐसे परिवार परेशान न हो, उसकी शिकायत पुलिस थाना में दर्ज करायें, शिवराज सरकार ने इसके लिए अलग से कानून बनाया है। कोई भी पीड़ित कर्ज में, पठानी ब्याज से तंग आकर आत्महत्या जैसे कदम न उठाएं, बल्कि अपनी समस्या पुलिस को बताएँ, उनकी जमीन मकान साहूकारों से वापिस दिलाई जाएगी।

मंत्री गोपाल भार्गव ने यह भी अपील की है कि गुण्डों बदमाशो से डरने भय खाने की जरूरत नही है उनका हितेषी भाजपा सरकार और गोपाल भार्गव रखवाले है । आगे उन्होंने कहा है कि ऐसे परेशानियों से जो लोग रहली गढ़ाकोटा से अपने घरबार खेती छोड़कर चले भी गए है तो वे वापिस अपने घर आकर रहें, उनकी जमीनों मकानों पर जिन माफियाओ, सूदखोरों ने जबरन कब्जा किया है उन्हें मुक्त करा कर मूल स्वामी को सौंपा जाएगा। 


दरअसल मंत्री भार्गव की यह अपील गढ़ाकोटा थाना में एक सूदखोर पीड़ित की शिकायत के बाद आई है जिसमे पीड़ित भागीरथ कुर्मी ने कहा है कि 12 साल पहले उसने महेश और दिग्पाल ठाकुर साहूकार से एक लाख रुपये लिए थे, 12 साल में साहूकार उससे 60 लाख रुपये वसूल चुके है। उनके क्षेत्र में सूदखोरों को लेकर आत्महत्या जैसी घटनाएं हो चुकी है। कुछ में मामले भी दर्ज है।




गोपाल भार्गव ने यह लिखा : 
मंत्री गोपाल भार्गव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी करते हुए लिखा है कि

श्रीगणेशाय नमः
महत्वपूर्ण सूचना
मेरे रहली विधानसभा क्षेत्र के गढ़ाकोटा नगर सहित सभी क्षेत्रवासियों को सूचित किया जाता है कि आप याआपकी औलाद यदि किसी गुन्डे/दादा/ सूदखोर द्वारा आपको दिये गए कर्ज पर पानी ब्याज या सूदखोरी के चंगुल में फंस गये हैं और आपका मकान,जमीन जायदाद आदि इन तत्वों ने धमका कर अपने नाम लिखवा ली हो तो आप तुरंत संबंधित पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायें आपकी जमीन जायदाद आपको वापिस दिलाई जायेगी। मेरी सरकार ने इसके लिए अलग से कानून भी बनाया है। कोई भी व्यक्ति ऐसे गुन्डों / दादा/बदमाशो/सूदखोरो से डरकर या व्यथित होकर आत्महत्या न करें और न ही अपना नगर या क्षेत्र छोड़ें। जो भी व्यक्ति गुन्डों के डर-भय से क्षेत्र छोडकर अन्यत्र चले गये हैं वह अपने घर लौट आयें मैं गोपाल भार्गव इस वतन का रखवाला हूँ इस लिए इस वतन को मैं अपने जीते जी उजड़ने नहीं
दूंगा। अत: क्षेत्र में रह रहे या क्षेत्र से दूर भाग गये सभी लोगो को यह मेसेज जरूर पहुंचाएं। ताकि वह वापिस घर लोट आयें|

आपका भैया
गोपालभार्गव



Share:

साप्ताहिक राशिफल : 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल :  18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2022 तक
★ पण्डित अनिल पांडेय

जय श्री।
तुलसीदास जी ने कहा है
तुलसी’ जस भवितव्यता, तैसी मिलै सहाय। 
आपु न आवै ताहि पै, ताहि तहाँ लै जाय॥
इसका अर्थ है कि तुलसीदास जी कहते हैं जिसकी जैसी लिखी होती है भाग्य उसको स्वयं उस स्थान पर पहुंचा देता है। और हम आपको साप्ताहिक राशिफल के सहारे आप कहां पहुंचेंगे यह बताने का प्रयास करते हैं आइए 18 अप्रैल से 24 अप्रैल 2022 तक के सप्ताह के राशिफल के बारे में चर्चा करें।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके खर्चे में अत्यंत वृद्धि होगी ।हो सकता है घर में कोई शुभ कार्य हो या उसकी  योजना बने ।  अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत रहेगी । नौकरी बेहतर चलेगी । धन आएगा । स्वास्थ्य में ऊंच-नीच होती रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 18 अप्रैल, 23 और 24 अप्रैल उत्तम और लाभकारी हैं । 19 और 20 अप्रैल को आपको कोई नया कार्य प्रारंभ करने के पहले पूरा विचार करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप भगवान शिव की स्तुति करें तथा उनका अभिषेक करावे । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपको धन की अत्यंत प्राप्ति होगी । कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी । भाग्य आपका साथ देगा । गलत रास्ते से धन आने की भी उम्मीद है । खर्चे में कटौती होगी । स्वास्थ्य थोड़ा खराब हो सकता है । संतान को कष्ट होगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 अप्रैल लाभदायक है ।18 , 21 और 22 अप्रैल नया कार्य करने हेतु अनुकूल नहीं है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रूद्राष्टक का पाठ करें ।सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।
मिथुन राशि
इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति में उछाल आएगा । आपको कोई बेहतर कार्य मिल सकता है । भाग्य आपका साथ देगा । धन आएगा परंतु हो सकता है धन आने में कुछ बाधाएं आ जाएं । नसों में दर्द का योग है । संतान को क्लेस हो सकता है । इस सप्ताह के सभी दिन आपके लिए उत्तम है ।आपकी कुंडली के गोचर में 19 और 20 को तथा 23 और 24 को नीच भंग राज योग बन रहा है जो कि आपको कई सफलताएं दिला सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें । और प्रतिदिन भगवान सूर्य को प्रातः काल तांबे के पात्र में जल लेकर जल अर्पण करें। आपके लिए सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य आपके साथ अच्छा सहयोग करेगा । आपके कई कार्य भाग्य के कारण बनेंगे । अगर आप कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी  स्थिति अच्छी और बुरी होती रहेगी । आपके माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । इस सप्ताह आपके लिए 18, 23 और 24 अप्रैल उत्तम है । 21 और 22 को आप जो भी कार्य करेंगे उसमें सफलता की उम्मीद कम रहेगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सोमवार को शिवलिंग पर गंगाजल चढ़ाएं और शिव मंत्रों का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए तथा भाग्य पर कम । अगर आप अविवाहित हैं तो विवाह के प्रस्ताव आएंगे । इस सप्ताह आपके गुप्त शत्रु बनेंगे । कार्यालय में आपको कष्ट रहेगा । आप के खर्चे में वृद्धि होगी । इस सप्ताह आपको 23 और 24 तारीख को कष्ट हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


कन्या राशि
आपके जीवन साथी के लिए यह सप्ताह अत्यंत उत्तम है । आपको चाहिए कि आप कहीं भी यात्रा पर जाएं अपने जीवन साथी के साथ ही जाएं । इस सप्ताह दुर्घटना से आपके  बाल-बाल बचने की संभावना है । आपके संतान को एकाएक उन्नति प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 अप्रैल उत्तम और फलदायक हैं ।   सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । 19 और 20 अप्रैल को आपका अपने भाई बहनों से वाद-विवाद हो सकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सोमवार के दिन खीर बनाकर शिवलिंग पर अर्पण करें और प्रसाद को के रूप में उस खीर को स्वयं भी खाएं । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

तुला राशि
आपके संतान कोई सप्ताह उन्नति प्राप्त हो सकती है । आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है । नये शत्रु बनेंगे परंतु वे आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे । व्यापार में उन्नति हो सकती है परंतु इसके लिए आपको राहु की शांति का उपाय करवाना पड़ेगा । दुर्घटना का योग है । इस सप्ताह आपके लिए अट्ठारह  ,23 और 24 अप्रैल उत्तम फलदायक है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करवाएं । तथा पूरे सप्ताह और आगे भी  हर सोमवार को रुद्राष्टक का पाठ करवायें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला प्रभाव देने वाला रहेगा । भाग्य इस सप्ताह आपका बेहतर रहेगा । आपको भाग्य से काफी मदद मिलेगी । शत्रु प्रभावी होने की कोशिश करेंगे । परंतु हारेंगे । खर्चों में वृद्धि होगी ।  आपके संतान को सुख प्राप्त होगा । संतान आप का सहयोग करेगी । माताजी को मामूली कष्ट हो सकता है । राज्य से आपको मदद मिलेगी । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 और 20 अप्रैल उत्तम और उपयोगी है । 18 अप्रैल को आप कोई भी नया कार्य प्रारंभ करने का प्रयास ना करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रातः काल उठकर स्नान के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत एवं लाल पुष्प डालकर  सूर्य देव को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।

धनु राशि
इस सप्ताह आपको धन की अच्छी प्राप्ति हो सकती है । बहनों से संबंध उत्तम रहेगा । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । धन की प्राप्ति में बाधाएं भी आएंगी । 19 और 20 तारीख को आपकी कुंडली के गोचर में नीच भंग राज योग बन रहा है जिसके कारण आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है । 21 और 22 को आप जो भी कार्य प्रारंभ करेंगे उसमें सफलता प्राप्त करेंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।

मकर राशि

मकर राशि के जातकों का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । भाइयों से तकरार हो सकती है । जीवनसाथी के स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । राज्य के कार्यों में बाधाएं आएंगी । व्यापार ठीक चलने की उम्मीद है । धन प्राप्ति होगी । इस सप्ताह आपके लिए अट्ठारह , 23 और 24 अप्रैल उत्तम है । 21 और 22 को आपको कई कार्य में सफलता प्राप्त नहीं होगी । 19 और 20 को धन प्राप्ति में अत्यंत बाधाएं आएंगी । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिवजी का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


कुंभ राशि
अविवाहित जातकों को विवाह के संबंध मैं अच्छी सूचनाएं मिलेंगी । अच्छा धन प्राप्त होगा । खर्चे में कमी आएगी । कचहरी के कार्यों में विजय प्राप्त होगी । भाग्य सामान्य साथ देगा । शत्रुओं से परेशानी होगी । राज्य से सहायता प्राप्त होगी परंतु 19 और 20 अप्रैल को इस सहायता में कुछ कमी आ सकती है । 23 और 24 अप्रैल को आप जो भी कार्य प्रारंभ करेंगे उसमें थोड़ी परेशानी आएगी । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करें । 
सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है।

मीन राशि
मीन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह  उत्तम है । आपकी संतान को उन्नति प्राप्त होगी । अगर आप छात्र हैं तो आपको पढ़ाई में सफलताएं प्राप्त होंगी । अविवाहित जातकों के विवाह के प्रस्ताव आएंगे । भाग्य आप का साथ देगा । राज्य से मदद प्राप्त होगी । इस सप्ताह आपके लिए 21 और 22 अप्रैल सफलता दायक है । 18 अप्रैल को आपको कार्यों में कम सफलता प्राप्त हो सकती है । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप घर की बनी पहली रोटी गौमाता को दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।
इस सप्ताह भी कोरोनावायरस के प्रकरणों में वृद्धि होगी । परंतु यह वृद्धि भारत के संबंध में अत्यंत कम रहेगी । मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि मेरे सभी दर्शक स्वास्थ्य समृद्धि और संपन्न रहें । 
जय मां शारदा। 
निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
स्टेट बैंक कॉलोनी मकरोनिया
 सागर। 470004
 मोबाइल 8959594400
 व्हाट्सएप 7566503333
 यूट्यूब लिंक
Share:

श्री हनुमान प्रकटोत्सव चल समारोह का भक्ति भाव से किया भव्य स्वागत

 श्री हनुमान प्रकटोत्सव चल समारोह का भक्ति भाव से किया भव्य स्वागत
सागर। हनुमान जयंती का पावन पर्व संपूर्ण शहर में हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस तारतम्य में शोभायात्रा शहर के मुख्य मार्गों से निकाली गयी जिसका शहर के हृदय स्थल तीनबत्ती पर कांग्रेस सेवादल और युवक कांग्रेस शोभायात्रा का पूर्ण भक्तिभाव और उत्साह से भव्य स्वागत किया,जैसे ही शोभायात्रा तीनबत्ती पहुंची यात्रा पर पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया।
शोभायात्रा में शामिल भक्तजनों के लिये जल और प्रसादी की व्यवस्था की गयी थी।
स्वागतकर्ताओं में मुख्य रूप से कार्यकारी अध्यक्ष पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे,प्रदेश उपाध्यक्ष अमित दुबे रामजी,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,रामकुमार पचौरी,राहुल चौबे,गोवर्धन रैकवार,महेश जाटव,आनंद हैला,रामगोपाल यादव,बंटी कोरी,चक्रेश रोहित,अंकुर यादव,रीतेश रोहित,अरविंद राजपूत,विक्की यादव,रवि जैन आदि उपस्थित रहे
Share:

खेत मे दौड़ी जलती हुई फसल से भरी ट्रेक्टर ट्राली★ ड्राईवर ने ट्राली की लिफ्ट ऊपर उठाकर जलती फसल गिराई खेत मे★ चलते हुए ट्रेकटर से जलती हुई फसल का वीडियो आया सामने

खेत मे दौड़ी जलती हुई फसल से भरी ट्रेक्टर ट्राली
★ ड्राईवर ने  ट्राली की लिफ्ट ऊपर उठाकर जलती फसल गिराई खेत मे
★ चलते हुए ट्रेकटर से जलती हुई फसल का वीडियो आया सामने

सागर। सागर जिले में ट्रैक्टर ट्राली में रखी गेंहू की फसल खेत में बिजली के तार नीचे लगे होने से जलकर खाक हो गई । इसका एक वीडियो सामने आया है जिसमे ट्रेक्टर चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्राली की लिफ्ट को ऊपर उठाया और जलती हुई फसल को खेत मे से निकालते हुए ले गया और फसल को जमीन पर गिरात गया। इससे ट्रेक्टर- ट्राली को जलने से बचा लिया। । हालांकि किसान की करीब एक लाख की फसल का नुकसान हो गया।




 


सागर जिले के नरयावली विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम अर्जनी  के किसान कमलेश कुर्मी,वीरेंद्र कुर्मी व शुभम कुर्मी अपने खेत में कटी रखी गेहूं की फसल ट्रैक्टर ट्राली में भरकर थ्रेसर के लिए दूसरी जगह ले जा रहे थे। इसी दौरान खेत में बिजली के तार नीचे होने की वजह से तार फसल में टकरा गई जिससे शॉर्ट सर्किट से फसल में आग लग गई और ट्राली जल उठी।ब  जिससे सभी किसान घबरा गए, वही ट्रैक्टर ड्राइवर ने सूझबुझ दिखाते हुए ट्राली की लिफ्ट ऊपर कर गेहूं की फसल चलते हुए ट्रैक्टर से नीचे गिरा दी वहीं इस घटना में ट्रैक्टर में रखी सभी फसल जलकर खाक हो गई। साथ ही स्थानीय किसानो ने इस पूरे घटनाक्रम में विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा है किसानों का कहना है कि खेत से निकली है विद्युत लाइनो के तार काफी नीचे है जिस वजह से यह हादसा हुआ।  इस हादसे में किसान के लगभग ₹100000 का नुकसान होना बताया जा रहा है।
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive