बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

MP ; ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठनों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से की मुलाकत, बताई समस्याएं

 MP ;  ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठनों ने पूर्व सीएम कमलनाथ से की मुलाकत, बताई समस्याएं


सागर।  समस्त विभाग के ऑउट सोर्स कर्मचारी संगठनों के साथ पूर्व मुख्य मंत्री व नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ जी से आल डिपार्टमेंट ऑउट सोर्स ठेका कर्मचारी संयुक्त मोर्चा  की ओर से लगभग 30 मिनिट की बैठक सम्पन्न हुई।समस्त विभागों में ठेकेदारी प्रथा के कारण आज ऑउट सोर्स कर्मचारियों की जो दयनीय स्थिति से माननीय को अवगत कराया गया साथ ही पीएफ बीमा वेतन और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई।



कमलनाथ जी की ओर से आश्वासन दिया गया की वे ऑउट सोर्स कर्मचारियों के मुद्दे से भलीभांति परिचित हैं और वे उनकी सरकार में मध्य प्रदेश से आईटी सेक्टर को छोड़ सभी विभागों के ऑउट सोर्स कर्मचारियों ठेकेदारी प्रथा से मुक्त कर एक पॉलिसी बनाकर कर्मचारियों का  विभागीय संविलयन करना चाहते थे किंतु इस बीच उनकी सरकार गिरा दी गई। आगमी भविष्य में उनकी सरकार बनने पर वे मध्य प्रदेश से ठेका प्रथा से पूर्णतः समाप्त कर बिचौलियों की कमीशन खोरी और भ्रष्टाचार से मुक्त कर कर्मचारियों को एक पॉलिसी के तहत विभाग से सीधे वेतन के भुगतान के साथ विभागीय संविलियन करेंगे।
बैठक में मध्य प्रदेश बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन की ओर से प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव ,सह संयोजक राहुल मालवीय,समन्वयक दिनेश सिसोदिया , सागर जिला अध्यक्ष यादवेंद्र पटेल सागर नगर अध्यक्ष अमित गुप्ता आदि पदाधिकारियों के साथ आल डिपार्टमेंट ऑउट सोर्स कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के समस्त विभागों के प्रतिनिधि वासुदेव शर्मा जी छिदावाड़ा के नेतृत्व में माननीय कमलनाथ जी से मिले।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive