Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पंचायत चुनाव में बाधा डालने वालो को 1 -1 साल की सजा

पंचायत चुनाव में बाधा डालने वालो को 1 -1 साल की सजाटीकमगढ़। अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी श्री एन. पी. पटेल, एडीपीओ ने बताया कि घटना दिनांक 22.02.2015 को पंचायत निर्वाचन मतदान केन्‍द्र हृदय नगर में मतदान होने के उपरांत दिन के लगभग 3:15 बजे चुनाव की सामग्री अधिकारियों के द्वारा जीप में रखी जा रही थी तभी वहॉं पर उक्‍त दोनों आरोपीगण कई अन्‍य व्‍यक्तियों के साथ वहीं पर आ गए थे एवं उन लोंगों ने जबरन मत पेटी जीप से उतारकर थोड़ी दूर सड़क पर उतारकर मत पेटी की सील तोड़कर पेटी में पानी डाल दिया था जिससे मत पत्र नष्‍ट हो गए थे पुलिस द्वारा जब उन लोगों को रोका...
Share:

मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की टीम ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण

मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की टीम ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण  सागर। मेडिकल यूनिवर्सिटी से 3 सदस्य टीम 18 जुलाई 2022 को सुबह 10:00 बजे बीएमसी में एमबीबीएस की 125 सीट एवं जिन 9 विभागों में पीजी कोर्स प्रारंभ हो गया है मेडिकल यूनिवर्सिटी से उनकी संबद्धता के नवीनीकरण के लिए अधिष्ठाता कार्यालय पहुंची.टीम ने हॉस्पिटल बिल्डिंग, कॉलेज बिल्डिंग ,लाइब्रेरी, हॉस्टल ,इत्यादि में सुविधाओं का निरीक्षण कियासाप्ताहिक राशिफल : 18...
Share:

SAGAR: आर्ट एंड कॉमर्स कालेज के दो स्टूडेंट निकले लूट के आरोपी★ दिन दहाड़े पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तार

SAGAR:  आर्ट एंड कॉमर्स कालेज के दो स्टूडेंट निकले लूट के आरोपी★ दिन दहाड़े पेट्रोल पंप पर हुई लूट का खुलासा, एक आरोपी गिरफ्तारसागर। सागर के सिविल लाईएन क्षेत्र में दिन दहाड़े  पेट्रोल पंप पर हुई लूट की ग्घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। 13 जुलाई  को फरियादी विनोद विश्वकर्मा पिता श्यामलाल विश्वकर्मा उम्र 38 साल नि घाटमपुर, सुरखी थाना सिविल लाईन क्षेत्र ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट लेख कराई कि, वह ग्राम पथरिया जाट के मोतीलाल पेट्रोल...
Share:

SAGAR : दूसरे चरण के 7 नगरीय निकायों की मतगणना 20 जुलाई को★ देवरी, बीना नगर पालिका, बंडा, शाहगढ़, राहतगढ़, बांदरी और मालथौन नगर परिषद के 369 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा

 SAGAR :  दूसरे चरण के 7 नगरीय निकायों की मतगणना 20 जुलाई को★ देवरी, बीना नगर पालिका, बंडा, शाहगढ़, राहतगढ़, बांदरी और मालथौन नगर परिषद के 369 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगासागर 18 जुलाई 2022नगरीय निकाय निर्वाचन के दूसरे चरण के सात नगरीय निकायों की मतगणना बुधवार 20 जुलाई की सुबह 9 बजे से होगी। देवरी और बीना नगर पालिका परिषद के अलावा बंडा, शाहगढ़, राहतगढ़ बांदरी और मालथौन नगर परिषद के 88 वार्डों के पार्षद चुने जाने के लिये 369 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला मतगणना द्वारातय होगा। नगर परिषद बरोदिया कलां में पूर्व में ही सभी 15 वार्ड में...
Share:

श्रावण मास : शिव की भक्ति और संकटो को हरने का पवित्र महीना★ पण्डित अनिल पांडेय

श्रावण मास : शिव की भक्ति और संकटो को हरने  का पवित्र महीना★ पण्डित अनिल पांडेय हम सभी जानते हैं कि श्रावण मास अत्यंत पवित्र महीना है । यह महीना साल में एक बार आता है और अगर हम इसका भरपूर उपयोग करें तो हम अपने अधिकांश परेशानियों से दूर हो सकते हैं । कुछ परेशानियों को दूर करने का उपाय हम आपको बता रहे हैं।प्रमोशन के लिए सावन के किसी भी शनिवार को सुबह स्नान आदि के बाद तांबे के लोटे में तीन बेलपत्र डालकर शिव जी यह जल अर्पित करें। इसी...
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 18 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 18 जुलाई से 24 जुलाई 2022 तक★ पण्डित अनिल पांडेय जय श्री रामभाग्य के खेल निराले होते हैं । यह रंग को राजा और राजा को रंक बना देता है । भाग्य के कारण ही श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी राष्ट्रपति बन रही हैं ।  दुर्भाग्य के कारण अनिल अंबानी की संपत्ति लगातार कम हो रही है । अतः यह स्पष्ट है कि आपके हमारे जीवन में भाग्य का अद्भुत महत्व है । मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी को नमस्कार करता हूं । अब मैं आपको 18 जुलाई से 24 जुलाई...
Share:

SAGAR । रहली और मकरोनिया नगर पालिका नगर परिषद सुरखी ,बिलहरा और शाहपुर के नतीजे★ रहली में कांग्रेस के गढ़ मे भाजपा की सेंधमारी★ नगर परिषद सुरखी और बिलहरा में नहीं खुला कांग्रेस का खाता, मंत्री गोविंद राजपूत ने दी बधाई

SAGAR । रहली और मकरोनियानगर पालिका नगर परिषद सुरखी ,बिलहरा और शाहपुर के नतीजे★ रहली में कांग्रेस के गढ़ मे भाजपा की सेंधमारी★ नगर परिषद सुरखी और बिलहरा में नहीं खुला कांग्रेस का खाता, मंत्री गोविंद राजपूत ने दी बधाई सागर 16 जुलाई 2022नगरीय निकाय आम निर्वाचन-2022 के अंतर्गत जिन नगरीय निकाय के चुनाव 6 जुलाई को संपन्न हुए थे। उनकी मतगणना 17 जुलाई को संपन्न हुई। नगरीय निकायों के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा मतगणना उपरांत परिणाम घोषित किए...
Share:

सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी★ 48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रबंधन देखने मिला सागरवासियो को★विधायक शैलेन्द्र जैन के इर्दगिर्द भी घूमा चुनाव★ जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया के कार्यकाल में जुड़ी उपलब्धि

सागर नगर निगम के महापौर पद पर भाजपा की श्रीमती संगीता तिवारी विजयी★ 48 वार्डों में से भाजपा के 40, कांग्रेस के 7 तथा एक निर्दलीय पार्षद निर्वाचित★ मंत्री भूपेंद्र सिंह का प्रबंधन देखने मिला सागरवासियो को★विधायक शैलेन्द्र जैन  के इर्दगिर्द भी घूमा चुनाव★  जिला अध्यक्ष गौरव सीरोठिया  के कार्यकाल में जुड़ी उपलब्धि @विनोद आर्य----------------94244 37885सागर 16 जुलाई 2022। सागर जिले में पहले चरण के नगरीय निकायों के निर्वाचन...
Share:

www.Teenbattinews.com