बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR : जिला पंचायत के 26 सदस्य निर्वाचित घोषित

SAGAR : जिला पंचायत  के  26 सदस्य निर्वाचित घोषित


सागर 15 जुलाई 2022
 सागर जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत जिला पंचायत के 26 सदस्यों के निर्वाचित होने की अधिकृत घोषणा जिला कलेक्टर श्री दीपक आर्य द्वारा की गई। श्री दीपक आर्य ने कलेक्टर कार्यालय स्थित सभाकक्ष में निर्वाचित सदस्यों को निर्वाचित होने के प्रमाण-पत्र प्रदान किए।


SAGAR। विकासखण्ड मुख्यालयों पर पंच, सरपंच, जनपद सदस्य पद के निर्वाचन परिणामों की घोषणा★ देखे पूरी सूची



MP : सरपंच को जीत का प्रमाण पत्र देने के एवज में एक लाख की रिश्वत लेते तहसीलदार गिरफ्तार★ लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाई


निर्वाचित सदस्यों में निर्वाचन क्षेत्र क्रं. 1 से श्रीमती गेंदादेवी चंदन यादव रिछोड़ा, निर्वाचन क्षेत्र क्रं. 2 से श्री देवेन्द्र सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रं. 3 से श्रीमती शारदा खटीक, क्रमांक 4 से श्री हीरा सिंह राजपूत, क्रं. 5 से श्री सर्वजीत सिंह, क्रं. 6 से श्रीमती उर्मिला श्रीवास्तव, क्रं. 7 से श्रीमती उषा बाई पटेल, क्रं. 8 से सुश्री अर्पणा पिता श्री रविकांत उर्फ भोले यादव, क्रं.  9 से श्री संतोष पटेल, क्रं. 10 से इंजीनियर ज्योति पटेल, क्रं.  11 से श्रीमती रानी पटेल,


 क्रं.  12 से श्रीमती जनकरानी गौड़, क्रं. 13 से श्री राव निर्मल सिंह, क्रं. 14 से श्री देवेन्द्र सिंह ठाकुर, क्रं. 15 से श्रीमती भारती गौड़, क्रं. 16 से श्री तुलाराम अहिरवार, क्रं. 17 से अहिरवार सरोजबाई, क्रं. 18 से श्रीमती गंगा बाई राय, क्रं. 19 से श्री राजेश राय, क्रं. 20 से श्रीमती महेष कुमारी इंदर सिंह, क्रं. 21 से श्री खुषीलाल मुकेष पुरैना, क्रं. 22 से श्रीमती विमला जैन, क्रं. 23 से श्री अरविंद (भोलू) बमूरा, क्रं. 24 से श्री अजीत सिंह, क्रं. 25 से श्री गुलाबचंद ‘‘गोलन‘‘ एवं क्रं. 26 से श्रीमती सुमन देवी शामिल है।




प्रमाण-पत्र वितरण के अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मिश्रा एवं अन्य अधिकारी तथा निर्वाचित सदस्य उपस्थित थे।  


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive