Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सागर में विकास यात्रा में 63.41 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन

सागर में विकास यात्रा में  63.41 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन 



सागर। विकास यात्रा के 11 वे दिन सागर की विकास यात्रा संकट मोचन हनुमान मंदिर भीतर बजार जवाहर गंज वार्ड से प्रारम्भ होकर लाजपत पुरा वार्ड, गऊघाट मंदिर होते हुए परकोटा वार्ड के साईं मंदिर के पास सम्पन्न हुई। इस विकास यात्रा में नगर विधायक  शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त श्री चन्द्रशेखर शुक्ला, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, संबंधित वार्ड पार्षद, जनप्रतिनिधि गण और नागरिक गण शामिल हुए।विकास यात्रा में पूर्व सांसद श्री लक्ष्मी नारायण यादव भी शामिल हुए।

विकास यात्रा में  63.41 लाख के निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। विकास यात्रा के दौरान परकोटा वार्ड में 34.75 लाख की लागत से बनने वाले मंगल भवन एवं 16.66 लाख की लागत से नाली निर्माण एवं सीसीरोड निर्माण, 12 लाख की लागत से स्मार्ट आंगनवाड़ी केंद्र निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया गया। साथ ही संबल योजना के 6, स्वरोजगार योजना के 3 हितग्राहियों, सहित मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 36 हितग्राहियों को पेंशन का हितलाभ, 15 हितग्राहियों को राशन पर्ची का हितलाभ, 14 हितग्राहियों को आवास योजना के अंतर्गत हितलाभ प्रदान किया गया। इसके अलावा 32 हितग्राहियों को पीएम स्वानिधि , 2 बैंक लिंकेज और 4 हितग्राहियों को कौशल प्रशिक्षण हितलाभ पत्र दिया गया।


नगर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि अपने इतिहास को संजोकर रखना अत्यंत आवश्यक है। जो समाज अपना इतिहास भुला देता है उसे दुनिया भुला देती है। स्मार्ट सिटी के द्वारा प्रथमिकता से सागर के गौरवशाली इतिहास की गवाह धरोहरों को सहेजने का कार्य किया जा रहा है। सागर किले के नजरबाग पैलेस का सुंदर कायाकल्प किया गया है। परकोटा दीवार पर पेंट और लाइटिंग कर सुंदर बनाया गया है। इसके साथ ही ऐतिहासिक झील, कुओं, बावड़ियों, ऐतिहासिक ईमारतो जैसे मोराजी स्कूल, सर्किट हाउस आदि का सुंदर पुनर्विकास कर सहेजने का कार्य किया जा रहा है। 


महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने कहा की अहाता बंदी जैसे संवेदनशील आबकारी नीति बनाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी ने मध्यप्रदेश और सागर के विकास को गति देने और समाज सुधार के साथ ही महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए एक और अनमोल मोती पिरोने का कार्य किया है। इसके लिए यहां उपस्थित हम सभी महिलाएं माननीय मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हैं। नशे को हतोत्साहित करने वाली इस नीति से महिलाओं बच्चियों के साथ ही कई परिवारों को संबल मिलेगा नागरिक नशे से मुक्त होकर अपने शहर प्रदेश व देश के विकास में सहयोगी बनेंगे। इस दौरान यात्रा में उपस्थित सैकड़ों महिलाओं ने माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद व आभार दिया।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी ने कहा कि सागर के विकास की यात्रा 2003 के बाद जनता के आशीर्वाद से प्रारम्भ हुई जो आज सागर को एक स्मार्ट सिटी बनाते हुए निरंतर चलती जा रही है। स्मार्ट सिटी के हजार करोड़ के बजट से शहर विकास के विभिन्न आयामों पर सतत कार्य किए जा रहे हैं। स्मार्ट रोड फेस-1, रोड फेस-2 एवं रोड फेस-3 में सागर की मुख्य सड़क मार्गों का स्मार्ट रोड कॉरिडोर, फोर लेन, टू लेन सड़कों के रूप में चैड़ीकारण कर सुंदर व व्यवस्थित निर्माण किया जा रहा है।
 
परकोटा वार्ड के पार्षद श्री शैलेंद्र ठाकुर ने कहा कि परिषद को बने अभी 6 महीने हुए हैं इस दौरान परकोटा के 72 नागरिकों को केंद्र व राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जा चुका है और प्रत्येक पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।
ये रहे मोजूद
विकास यात्रा में पार्षद  श्री शैलेन्द्र ठाकुर, पार्षद श्रीमति सुमन रामराकेष साहू, एडव्होकेट श्री कृष्णवीर सिंह ठाकुर, पूर्व पार्षद श्री नरेश यादव, विकास यात्रा प्रभारी श्री रामकुमार साहू, मंडल अध्यक्ष श्री मनीष चैबे ,श्री विक्रम सोनी ,श्री रितेश मिश्रा सहित, श्री डब्बू साहू, श्री निकेश गुप्ता ,अर्पित पांडे ,जय श्री चढ़ार, सोमेश सोनी, भरत माते सहित हजारों की संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

Share:

खुरई विधानसभा के 7 ग्रामों में 85 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन/ लोकार्पण

खुरई विधानसभा के 7 ग्रामों में 85 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन/ लोकार्पण


 खुरई। प्रदेश सरकार की विकास यात्रा ने खुरई के 7 ग्रामों का दौरा किया। विकास यात्रा को संबोधित करते हुए श्रीमती सरोज सिंह ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी ने बहनों के कल्याण के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई है। श्रीमती सरोज सिंह ने उपस्थित बहनों से आग्रह किया कि आगामी माह के पहले सप्ताह में इस योजना के आवेदन का काम शुरू हो जाएगा, आप इसमें आवेदन जरूरी करें। उन्होंने कहा कि इसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, आपके ग्राम में ही शासन के अधिकारीगण आकर आपके आवेदन भरने का काम करेंगे।

     विकास यात्रा खुरई विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेरखेड़ी, गोलनी, नारधा, बलऊ, सिंगपुर, कुमरोल व पिपरिया गौड़ पहुंची। विकास यात्रा की मुख्यअतिथि श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम कुमरोल में आमसभा को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने इन ग्रामों में 31.96 लाख के विकास कार्यों का शिलान्यास व 53.42 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर श्रीमती सरोज सिंह ने सिंगपुर में 326.33 लाख के 3.60 किमी लम्बे सिंगपुर से तलापार मार्ग का भूमिपूजन भी किया।  

खुरई क्षेत्र के विकास से प्रभावित होकर भाजपा में हुए शामिल

 विकास यात्रा ने मंगलवार को खुरई के 7 ग्रामों का दौरा किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में जिला पंचायत सागर की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह के समक्ष अनेक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली। ज्ञातव्य है कि खुरई शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में अग्रिम विधानसभा क्षेत्र है। क्षेत्र में मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह द्वारा अनेकों सौगातें दीं जा रहीं हैं। जिससे प्रेरित होकर दर्जनों लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली है। श्रीमती सरोज सिंह ने समस्त नवागत कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया है। 
 सदस्यता लेने वालों में ग्राम बेरखेड़ी से सदस्यता लेने वालों में अरविन्द ठाकुर, विशाल यादव, संदीप यादव, राजाबाबू अहिरवार, गोलू अहिरवार, मुरलीधर अहिरवार, जाहर अहिरवार, श्याम आदिवासी, बलराम यादव, हेमंत लिटोरिया, रूपसींग राय, अभिषेक राय, ग्राम गोलनी से रामजी पस्तोर, चंदन अहिरवार, भगवानदास अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, राहुल सेन, सुमेर रैकवार, जोधन सिंह अहिरवार, श्रीमती माया मोहन अहिरवार, श्रीमती रानी कुशवाहा, बसंतराम अहिरवार, सनतकुमार अहिरवार, रामचरन अहिरवार, छोटू रजक, रूपेश अहिरवार, अखिलेश अहिरवार, श्रीमती दीपती अहिरवार, कमलेशरानी अहिरवार, संध्यारानी अहिरवार, मुन्देश अहिरवार, नीलेश रजक, ग्राम नारधा से नीलेश कुशवाहा, प्रवेन्द्र अहिरवार, थानसींग अहिरवार, रामदास अहिरवार, तिलक अहिरवार, मनोज सेन, रूपेश यादव, राजू आदिवासी, जीवन यादव, रवेन्द्र रघुवंशी, भैयालाल आदिवासी, ग्राम पिपरियागौंड़ से कमल आदिवासी, जितेन्द्रर आदिवासी, दबतर आदिवासी, सुषमा, विश्वास, सोनकुवर, साधमा, सोनम बाई, गोदन बाई, गुरौ बाई मुख्य रूप से शामिल हैं।

85.38 लाख के विकास कार्य के लोकार्पण, भूमिपूजन


     विकास यात्रा के दौरान श्रीमती सरोज सिंह ने ग्राम बेरखेड़ी में 2.5 लाख लागत के सामुदायिक भवन व 1 लाख के चबूतरा निर्माण का शिलान्यास, गोलनी में 10.48 लाख लागत के सीसी रोड एवं आईटी सेंटर गोलनी, 5.76 लाख के आरसीसी नाली निर्माण व 2 लाख के पाईप लाईन विस्तारीकरण का लोकार्पण, नारधा में 6.28 लाख लागत के आरसीसी नाली निर्माण, 9.97 लाख के सीसी रोड, 4 लाख के सामुदायिक भवन का लोकार्पण व 2 लाख लागत के पाइप लाइन विस्तारीकरण का भूमिपूजन, बलऊ में 2 लाख लागत के टीनशेड व 4 लाख लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, सिंगपुर में कुमरोल में 2 लाख लागत के पाइप लाइन विस्तारीकरण व 13.84 लाख के अमृत सरोवर को भूमिपूजन, पिपरिया गौड़ में 3.62 लाख के सामुदायिक स्वछता परिसर व 3 लाख लागत के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन और 14.93 लाख लागत के चैकडेम का लोकार्पण किया। 

जनकल्याणकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ

श्रीमती सरोज सिंह ने बताया कि आवास योजना में बेरखेड़ी, गोलनी, नारधा, बलऊ, सिंगपुर, कुमरोल और पिपरिया गौड़ में अब तक 577 हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ, आवास प्लस की सूची में 128 शेष हितग्राही, 483 हितग्राहियों को पेंशन, स्वच्छ भारत अंतर्गत लाभांवित 1083 हितग्राहियों को लाभ दिया गया है। वहीं 2322 हितग्राहियों को आयुष्मान भारत योजना के कार्ड व 50 को ई-संबल कार्ड्स का वितरण किया गया है। 

     गावों में हो चुके हैं करोड़ों के विकास कार्य- श्रीमती सरोज सिंह ने विभिन्न ग्रामों में अपने संबोधन के दौरान बताया कि ग्राम बेरखेड़ी में 2.81 करोड़, गोलनी में 2.09 करोड़, नारधा में 5.61 करोड़, बलऊ में 11.70 करोड़, सिंगपुर में 8.27 करोड़, कुमरोल में 18.51 करोड़, पिपरिया गौड़ में 1.14 करोड़ के विकास कार्य किए गए हैं। इन विकास कार्यों में प्रधानमंत्री आवास, सीसी सड़कें, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, प्राथमिक शाला भवन, मुक्तिधाम, आंगनवाड़ी भवन, नाली निर्माण, टीनशेड, पेयजल आपूर्ति, विद्युतीकरण सहित अनेक विकास कार्य शामिल हैं। इसके अलावा संबल योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री भूस्वामित्व योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता को निरंतर दिया जा रहा है।

     इस अवसर पर जितेन्द्र सिंह धनोरा, जमना प्रसाद, राजेन्द्र नगदा, अंकित ठाकुर, ओमप्रकाश घोरट, पुष्पेन्द्र ठाकुर, देवी सींग लोधी, ऋषिराज खेरा, क्रोध विश्वकर्मा, सौरभ सैनी, राजकुमार राजपूत, पिंटू सिमरिया, सचिन पटैल, राजपाल राजपूत, जगभान सिंह, मूरत सिंह, रघुराज सिंह, सुदामा सिंह, निरंजन सिंह, अवतार सिंह, रंजीत सिंह, मुसाब सिंह, अनिल सेंगर, दीपेश राजपूत, राजकुमार लिटोरिया, ओमकार दुबे, जगतप्रसाद राय, वीरसींग यादव, रामेश्वर राय, विशाल, द्वारका, लाखन ठाकुर, हल्के अहिरवार, कम्मोद अहिरवार, रोहित अहिरवार, गोलू अहिरवार, रत्तू अहिरवार, अरविंद ठाकुर, हरीसींग ठठाकुर, नारान ठाकुर, महादेव यादव, हरिराम यादव, द्वारका राय, राममिलन, नरेन्द्र सिंह, शान्तनू, इन्दर सिंह, गुड्डे सरपंच सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। 


Share:

Sagar: कांग्रेसजनों ने एआईसीसी डेलीगेट चुने जाने पर किया भव्य स्वागत।

Sagar: कांग्रेसजनों ने एआईसीसी डेलीगेट चुने जाने पर किया भव्य स्वागत।


सागर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की 24 फरवरी से होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के पूर्व कांग्रेस ने मध्य प्रदेश से चुने गए एआईसीसी डेलिगेट्स घोषित कर दिए हैं । जिनमे मध्य प्रदेश मध्य से चुने गये डेलिगेट्स में सागर जिले के 05 नेता शामिल है जिनमें मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, कांग्रेस विचार विभाग के अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता,मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रकाश जैन,देवरी विधायक एवं पूर्व मंत्री हर्ष यादव एवं और पूर्व मंत्री प्रभु सिंह ठाकुर को एआईसीसी डेलीगेट चुने जाने पर पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कांग्रेसजनों के साथ तीन बत्ती गौर मूर्ति स्थित सर हरिसिंह गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


 तत्पश्चात स्थानीय कांग्रेस कार्यालय तीन बत्ती पर आतिशबाजी कर पूर्व मंत्री श्री सुरेंद्र चौधरी और भूपेंद्र गुप्ता के भाई प्रदीप गुप्ता पप्पू का फूल मालाओं से भव्य स्वागत करते हुए शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष राज कुमार पचौरी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुन्ना चौबे, प्रदीप गुप्ता पप्पू, रमाकांत यादव,जितेंद्र रोहन,राकेश राय, रामकुमार पचौरी, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,बलराम साहू, प्रमिला सिंह राजपूत, राजेश उपाध्याय, बृजेंद्र नगरिया, आर.आर पाराशर, अवधेश तोमर, शैलू तोमर,मुन्ना विश्वकर्मा, लक्ष्मी नारायण सोनाकिया, दीनदयाल तिवारी,रवि सोनी, महेश जाटव, पार्षद ताहिर खान, चमन अंसारी, प्रदीप कुल्फी,अशरफ खान,जगदेव ठाकुर, फिरदोस कुरेशी, आनंद हेला,गोलू पचौरी, हरिश्चंद्र सोमवार, आदित्य चौधरी,राहुल रजक, रजिया खान, रूपेश जड़िया,अभिषेक पाठक, अबरार सौदागर, जय रैकवार, शाहरुख खान, जयदीप तिवारी, घनश्याम पटेल, साजिद राइन,आदिल राइन, अक्षत कोठारी,राजेंद्र साहनी,दीपक कुर्मी, राजेश यादव, राजेश श्रीवास, गंगाराम केमले,कल्लू पटेल, कमलेश ठाकुर, अंबुज चौहान,रोहित वर्मा, अंकुर यादव, दुलीचंद सकवार आदि काँग्रेसजन मौजूद थे।
Share:

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अल्प प्रवास पर पहुंचे सागर▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी से राजनीतिक गतिविधियों पर की चर्चा

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव अल्प प्रवास पर पहुंचे सागर
▪️पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी से राजनीतिक गतिविधियों पर की चर्चा


भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं मध्य प्रदेश के सह प्रभारी मानसिंह राठौर अल्प प्रवास पर सागर पहुंचे जहां युवा कांग्रेस की बैठक में शामिल होने के बाद श्री राठौर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के भगवानगंज स्थित निवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी के एआईसीसी डेलीगेट ( सदस्य ) चुने  जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए श्री चौधरी से सागर जिले की राजनैतिक गतिविधियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की।
इस दौरान पूर्व सरपंच अवधेश सिंह,युवा कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष अशरफ खान, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे, प्रदेश सचिव आशीष चौबे,नगर अध्यक्ष कार्तिक रोहण,जयदीप तिवारी,जैद खान, सौरभ खटीक,जयदीप तिवारी अनुज सेन आदि मौजूद थे।

Share:

भव्य कलश यात्रा के साथ नवकुंडीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ प्रारंभ ▪️दिव्य सत्संग और यज्ञ 22 फरवरी से

भव्य कलश यात्रा के साथ नवकुंडीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ प्रारंभ 
▪️दिव्य सत्संग और यज्ञ 22 फरवरी से


सागर,21 फरवरी,2023। सागर के इतिहास में पहली बार 9 कुंडीय और 9 दिवसीय महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन
 भोपाल बीना बायपास रोड स्थित बमोरी  रेंगुवा में दुबे फार्म हाउस पर आयोजित किया जा रहा है। यज्ञ एवं दिव्य सत्संग से पूर्व मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं पीले वस्त्रों में, सिर पर कलश लिए चल रही थी । बग्गी में संत श्री देव दास जी महाराज एवं यजमान दुबे परिवार के सदस्य सवार थे।

 
सागर शहर के ग्राम बमहौरी रैंगुवा में विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय दुबे एवं उनके परिवार द्वारा पहली बार 9 कुंडीय महायज्ञ एवं 22 फरवरी से संत श्री देव दास जी महाराज के दिव्य सत्संग का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ के पूर्व यज्ञ एवं कथा स्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर कलश  लेकर चल रही थी। यात्रा में बैंड बाजों की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते चल रहे थे ।



यात्रा में शामिल बग्गी पर दिव्य सत्संग के कर्ता पंडित देव दास जी महाराज एवं अन्य बगगियों पर यजमान दुबे परिवार के सदस्य सवार थे। कलश यात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई बमहोरी रेंगुवा ग्राम स्थित सिद्ध धाम हनुमान मंदिर पहुंची जहां षोडषोपचार पूजन, वरुण पूजन,ब्रमहकूप पूजन हुआ।


 तत्पश्चात यजमान की क्रियाओं के तहत स्नान में दस विधि स्नान, प्रायश्चित संकल्प, पंचांग पूजन की क्रियाएं पंडितों द्वारा विधि विधान से संपन्न कराई गई। ब्रह्मकूप से कलश यात्रा वापस महालक्ष्मी यज्ञ स्थल पहुंची जहां विधि विधान से षोडषउपचार पूजन विधान के साथ यजमानों एवं पंडित पुरोहितों का मंडप  प्रवेश हुआ। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

22 फरवरी के कार्यक्रम:

श्री नव कुंडी महालक्ष्मी यज्ञ 22 फरवरी बुधवार को सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ होगा। तत्पश्चात दोपहर 2:30 बजे से संत देव दास जी [बड़े महाराज]के सानिध्य में दिव्य सतसंग का आयोजन किया जाएगा।


ये रहे मोजूद

शोभायात्रा में मुख्य यजमान अजय दुबे, पंडित प्रताप नारायण दुबे,अंकित दुबे, अनिल तिवारी, भरत तिवारी, पंडित राम चरण तिवारी, मदन गोपाल शास्त्री, मस्तराम घोसी, सुशील पांडे, संजय चौबे,पप्पू तिवारी, राम शर्मा इंद्रजीत दुबे ,कपिल स्वामी, बसंत चौरसिया, उमेश सराफ, रत्नेश रावत, राघवेंद्र नायक,  कुंज बिहारी, योगेश दीक्षित,  रामकुमार  सुमरेड़ी,सुरेश नारायण दुबे, राघवेंद्र नायक,अंकित दुबे,योगेश दीक्षित,इंद्रजीत दुबे,सुशील तिवारी, शिवनारायण गोस्वामी, जस्सी सरदार, अमित कटारे,शिवम तिवारी, विवेक गोतम, राजीव राठौर,राजाकृष्ण शास्त्री, मदनगोपाल शास्त्री, बालमुकुंद  शास्त्री, सुंदरलाल बचकैया,शैलेष केशरवानी, विनय मिश्रा गुड्डा चौरसिया आदि उपस्थित थे।



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________



 
Share:

Sagar: समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण रूप से बनेगी गढ़पहरा सड़क ::मंत्री गोपाल भार्गव ▪️ सड़क का हुआ भूमि पूजन, 32 करोड़ से होगी तैयार

Sagar: समय सीमा में गुणवत्ता पूर्ण रूप से बनेगी गढ़पहरा सड़क ::मंत्री गोपाल भार्गव 
▪️ सड़क का हुआ भूमि पूजन, 32 करोड़  से होगी तैयार



सागर 21 फरवरी 2023 :
जन हितैषी योजनाओं के माध्यम से जन कल्याण का कार्य मध्य प्रदेश सरकार लगातार कर रही है। 32 करोड रूपए से अधिक की राशि से तैयार होने वाली गढ़पहरा फोर लाइन सड़क समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण रूप से आकार लेगी और सागर जिले की एक शानदार सड़क होगी । उक्त विचार लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने गढ़पहरा धाम परिसर में आयोजित भूमि पूजन के अवसर पर व्यक्त किए ।
 इस अवसर पर सांसद श्री राजबहादुर सिंह , विधायक श्री प्रदीप लारिया, श्री प्रभु राम पटेल , श्री ऑफिसर यादव  ,श्री शैलेश केसरवानी, श्री अनुराग प्यासी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, लोक निर्माण विभाग के श्री आर एल वर्मा, श्री हरिशंकर जयसवाल ,श्री कुरैशी सहित अन्य जनप्रतिनिधि,  अधिकारी एवं ग्रामवासी मौजूद थे।

  32 करोड़ 38 लाख की लागत से  बनने वाली इस सड़क के भूमि पूजन के अवसर पर मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार जन हितेषी योजनाओं के माध्यम से जन कल्याण का कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पानी, किसान हितेषी योजनाओं के सहित अन्य सभी को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है।
 उन्होंने कहा कि नरयावली विधानसभा के विधायक श्री प्रदीप लारिया के अथक प्रयासों से आज नरयावली विधानसभा क्षेत्र लगातार विकास कर रहा है और यहां सड़कों का नेटवर्क बिछाया जा रहा है।उन्होंने कहा कि अब नरयावली विधानसभा क्षेत्र किसी महानगर से पीछे नहीं रहेगा, क्षेत्र लगातार विकास कर रहा है।

 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि आज गड़पहरा धाम में जिस सड़क का भूमि पूजन हो रहा है, वह सड़क सागर जिले की एक शानदार सड़क होगी और इस सड़क का निर्माण समय सीमा में नवंबर माह के अंत तक पूर्ण होगा। मंत्री श्री भार्गव ने इस अवसर पर 50 लॉख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भी भूमि पूजन किया।
 मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि नरयावली विधानसभा ऐसी विधानसभा है जहां सर्वाधिक रेलवे ओवर ब्रिज तैयार किए जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जनसामान्य को कहीं भी आवागमन में समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
 इस अवसर पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह ने कहा कि नरयावली विधायक श्री प्रदीप लारिया हमेशा विकास की बात करते हैं और उनके प्रयास से आज मकरोनिया एवं नरयावली लगातार विकास कर रहा है। आने वाले कुछ ही समय में नरयावली विधानसभा क्षेत्र शहरों की तर्ज पर तैयार होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की नल जल योजना के माध्यम से हमारी माताओं बहनों को घर पर ही शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा उन्हें अब घर से बाहर  नहीं जाना होगा ।

  विधायक श्री प्रदीप लारिया ने कहा कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र के लिए मैं हर संभव प्रयास कर रहा हूं।  कोई भी क्षेत्र विकास से वंचित ना हो। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के विकास एवं निवासियों के लिए हरसंभव कार्य किए जा रहे हैं। क्षेत्र में सड़कों का कार्य तो हो ही रहा है, सिंचाई परियोजनाएं भी लगातार अपना मूर्त रूप ले रहीं हैं ।
 आने वाले समय में हमारे विधानसभा क्षेत्र के हर एक  खेत की एक-एक इंच जमीन सिंचित होगी। इससे किसानों की आय दोगुनी होगी और  उत्पादन भी।
       विधायक श्री लारिया ने कहा कि मंत्री श्री भार्गव द्वारा ना केवल नरयावली में बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उनके प्रयासों से यातायात सुगम एवं सुलभ हो रहा है । विधायक श्री लारिया ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी लाडली बहना योजना प्रारंभ की जा रही है जिसके माध्यम से हमारी बहनों को भी 1000 रूपए प्रतिमाह मिलेंगे।


       कार्यक्रम में श्री ऑफिसर यादव ने स्वागत भाषण दिया। इस अवसर पर श्री राघवेंद्र सिंह राजपूत, श्री चेन सिंह ठाकुर श्री रत्नेश सिंह राजपूत, श्री राजेश सिंह राजपूत, श्री अरविंद घोष,  श्री गगन दोगे, श्री मनीष यादव, श्री धर्मेंद्र कुशवाहा श्री पहलाद, श्री रजक चंद्र कुमार पाराशर, तहसीलदार श्री रोहित वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Share:

समाज और परिवार को सुरक्षित रखना है, तो शराब और कांग्रेस से दूरी बना कर रखें : मंत्री भूपेंद्र सिंह▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में नारीशक्ति ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया▪️सागर में 67 अहाते होंगे बंद, 12 शराब दुकानें हटेंगी धार्मिक स्थलों के पास से


समाज और परिवार को सुरक्षित रखना है, तो शराब और कांग्रेस से दूरी बना कर रखें : मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में नारीशक्ति ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया
▪️सागर में 67 अहाते होंगे बंद, 12 शराब दुकानें हटेंगी धार्मिक स्थलों के पास से


सागर, 21 फरवरी, 2023। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने नई आबकारी नीति में किए गए मद्यपान को हतोत्साहित करने के अनेक प्रावधानों का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का हार्दिक आभार व्यक्त किया है। मंत्री श्री सिंह ने यहां के पद्माकर सभागार में महिला संगठनों द्वारा आयोजित धन्यवाद सभा को संबोधित करते हुए कहा है हम ऐसे क्रमशः प्रयासों से समाज में नशे के विरुद्ध जनजागरण करते हुए शराबबंदी के लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए संकल्पित हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि शराब को सामाजिक बुराई के रूप में स्थापित करके इसके उपयोग को नियंत्रित करके नशे के विरुद्ध जनजागरण की भाजपा सरकार की नीति के उलट कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने जो आबकारी नीति लागू की थी उसमें शराब को सामाजिक मान्यता दिलाने जाने की कुचेष्टा थी जिसके अंतर्गत कांग्रेस सरकार प्रदेश के हर गली मोहल्ले, धार्मिक क्षेत्रों, वन क्षेत्रों में शराब बिक्री को प्रश्रय देते हुए महिलाओं के लिए भी अलग शराब की दूकानें खुलवा कर शराब को घर घर में सामाजिक स्वीकृति दिलाने का उद्देश्य था। हमे शराब और कांग्रेस से दूरी बनानी होगी तभी समाज सुरक्षित रह सकता है। 

▪️सागर में 67 अहाते होंगे बंद, 12 शराब दुकानें हटेंगी धार्मिक स्थलों के पास से

 मंत्री श्री सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि नई शराब नीति के प्रभावी होने से सागर जिले में 67 अहाते बंद होंगे तथा 12 शराब दूकानों को भी बाहर किया जाएगा जो धार्मिक व शैक्षणिक स्थलों के 100 मीटर परिधि में होंगी। उल्लेखनीय है कि इस परिधि को 50 मीटर से बढ़ा कर 100 मीटर परिधि कर दिया गया है। उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई आबकारी नीति में शराब दूकानों के साथ शराब पिलाने के लिए खुले 2611 अहातों को बंद करने का एतिहासिक निर्णय लिया है और शराब दुकानों पर शराब पीने की व्यवस्था पर प्रतिबंध लगाया है। साथ ही शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों के सौ मीटर के दायरे में शराब दूकानें खोले जाने पर रोक लगा दी गई है। शराब पीकर वाहन चलाने के विरुद्ध दांडिक  प्रावधानों को और कड़ा कर दिया गया है। इससे स्वस्थ सामाजिक पर्यावरण बनाने में सहायता मिलेगी।  

 मंत्री श्री सिंह ने कहा कि हमारे समाज की महिलाएं, बहिनें, बेटियां शराब के विरुद्ध हमेशा से लड़ाई लड़ती रही हैं क्योंकि समाज में व्याप्त इस बुराई से वे ही सदैव पीड़ित और प्रभावित होती रही हैं। मुख्यमंत्री जी द्वारा उठाए गए इन कदमों से स्पष्ट है कि महिला वर्ग की इस शराब विरोधी लड़ाई को अब उनके मामा और भाई शिवराजसिंह चौहान का पूरा साथ मिल रहा है। एक बार फिर भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान प्रदेश की महिलाओं का संबल बन कर उभरे हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने नर्मदा यात्रा के दौरान भी मां नर्मदा जी के किनारे की 64 शराब दुकानों को बंद कराया था।

सबसे कम राजस्व एमपी में,सीमावर्ती राज्यो के मुकाबले

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि  शराब पीकर वाहन चलाने वालों के लायसेंस निलंबित करने का प्रावधान कड़े किये गये हैं। पहली ड्रंक ड्रायविंग पर 6 महीने, दूसरी बार में 2 साल और तीसरी बार में सदैव के लिये ड्रायविंग लायसेंस निलंबित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के निकटवर्ती 6 राज्यों के शराब से प्राप्त होने वाले राजस्व की तुलना करें तो मध्यप्रदेश में सबसे कम राजस्व प्राप्त होता है। उत्तरप्रदेश में 36 हजार 321 करोड़, तेलंगाना में 31 हजार 347 करोड़, आंध्रप्रदेश में 30 हजार 639 करोड़, महाराष्ट्र में 28 हजार 210 करोड़, कर्नाटक में 26 हजार 377 करोड़, राजस्थान में 11 हजार 787 करोड़ रूपये शराब से राजस्व प्राप्त होता है। वहीं मध्यप्रदेश में मात्र 11 हजार 734 करोड़ रूपये का राजस्व इस मद में प्राप्त होता है। भाजपा सरकार मद्यपान को राजस्व प्राप्ति के साधन के रूप में नहीं बल्कि एक सामाजिक बुराई के रूप में स्थापित करने के अपने संकल्प को प्रदेश की जनता के साथ मिलकर पूरा करेगी। 


कमलनाथ सरकार का प्रयास था शराब से कमाने का

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने पूर्ववर्ती कांग्रेस की कमलनाथ सरकार की शराब नीति की आलोचना करते हुए कहा कि कमलनाथ की सरकार ही  वह सरकार थी जिसने पुरानी शराब नीति के प्रावधानों को आसान बनाते हुए शराब को प्रदेश सरकार की आय का मुख्य स्रोत बनाने का घटिया काम किया था। इसके पीछे कमलनाथ सरकार की मजबूरी यह थी कि जनता से 971 झूठे वायदे करके आई  कांग्रेस की सरकार ने घोषणाओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त राजस्व एकत्रित करने के लिए शराब को ही कमाई का जरिया बना लिया था। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कांग्रेस की शराब नीति में शराब विक्रेताओं को यह सुविधाएं दी गई थीं कि वे 10 से 15 लाख की फीस देकर शराब दूकानों के साथ अहाता खोल सकते थे, इनमें एयरकंडीशन्ड अहाते थे जिनमें से 149 अहातों को कमलनाथ सरकार ने अतिरिक्त फीस लेकर वैध किया था। 

 मंत्री श्री सिंह ने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कमलनाथ सरकार की नीति में यह प्रावधान थे कि 10 प्रतिशत ज्यादा फीस देकर प्रदेश के किसी भी जंगल, होटल के लान, होटल की हर मंजिल पर शराब विक्रय की अनुमति दी जाने लगी थी। दो महीने की अवधि के लिए तक कांग्रेस सरकार उप ठेके देने लगी थी। यहां तक कि महिलाओं के लिए अलग शराब दूकानें खोलने तथा धार्मिक स्थलों में रिसार्ट और बार खोलने की अनुमति कमलनाथ सरकार दे रही थी। उन्होंने अपने राजस्व और कमीशनखोरी के लिए पूरे समाज को शराब के नशे में डुबाने की कुत्सित साजिश रची थी जिसको भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने असफल कर दिया है। 

 मंत्री श्री सिंह के आहृवान पर महिलाओं से भरे सभागृह में तख्तियां उठा कर नारे लगा कर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान जी के शराब विरोधी निर्णयों का अनुमोदन और सराहना की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद राजबहादुर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश की नारी शक्ति की बहुत पुरानी मांग को पूरा किया है इसके लिए करतल ध्वनि से मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन करना चाहिए। विधायक शैलेन्द्र जैन ने बताया कि मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने नई शराब नीति में नशे के खिलाफ किए गए कड़े प्रावधानों पर प्रदेश के सभी 412 नगरीय निकायों में धन्यवाद सभाएं आयोजित कर एक साथ मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करने की अभिनव पहल की है। 

सागर की महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि शराब के विरुद्ध खड़े कदम उठाने की मांग घर-घर की मांग थी जिसे मुख्यमंत्री जी ने पूरा किया। महापौर श्रीमती तिवारी ने बताया कि नई शराब नीति में नशे के खिलाफ कड़े प्रावधानों में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के कई सुझाव भी शामिल किए गए हैं। इसके लिए भाजपा सरकार, मुख्यमंत्री जी और मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के प्रति प्रदेश की साढ़े तीन से चार करोड़ महिला शक्ति सदैव कृतज्ञ रहेंगी। मुख्यमंत्री जी नीतियां बनाते समय  नारीशक्ति की चिंता मामा और भाई के रूप में करते हैं। सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिला शक्ति ने सभागृह के बाहर आतिशबाजी करके नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया।


 कार्यक्रम में मंत्री श्री सिंह ने सागर के 234 पीएम आवास के हितग्राहियों के खातों में द्वितीय किश्त के लिए सिंगल क्लिक के माध्यम से 234 लाख रुपए का अंतरण किया। उन्होंने लाडली लक्ष्मी योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए और खेलों इंडिया स्पर्धा के विजेताओं को सम्मानित किया। 

ये रहे मोजूद

कार्यक्रम में डा सुशील तिवारी, निगम परिषद अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, कलेक्टर दीपक आर्य, निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती संध्या भार्गव, डा सुखदेव मिश्रा, नेवी जैन,  विनोद तिवारी, लक्ष्मणसिंह, शैलेन्द्र ठाकुर, शैलेष केशरवानी, श्रीमती इंदू चौधरी, रीतेश तिवारी, रानी चौधरी, याकृति जड़िया, अनुराग प्यासी, श्रीमती प्रतिभा चौबे, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, आयुषी चौरसिया, पूजा सोनी, विक्रम सोनी,मेघा दुबे,  नवीन भट्ट, अजय लंबरदार, निकेश गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

SAGAR: यात्रियों से भरी बस पलटी, दो दर्जन घायल, 32 सीटर बस में थी पचास से अधिक सवारी

SAGAR: यात्रियों से भरी बस पलटी, दो दर्जन  घायल, 32 सीटर बस में थी पचास से अधिक सवारी,


सागर,21 फरवरी 2023.
सागर जिले के  जैसीनगर थाना क्षेत्र के सरखड़ी में मंगलवार की सुबह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन लोगों को चोटें आई हैं। इनमें से पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से सागर जिला अस्पताल रेफर किया गया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कलेक्टर दीपक आर्य घायलों को देखने हॉस्पिटल पहुंचे और इलाज संबंधी निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार सागर से जैसीनगर की ओर जाने वाली कामता ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 04 जीसी 5534 बस सरखड़ी के पास सुबह करीब 10:15 अनियंत्रित होकर पलट गई। इस 32 सीटर बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे। बस पलटने के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। वहां से गुजर रहे लोगों ने तत्काल बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इनमें महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। राहगीरों द्वारा तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस की मदद से घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल इस हादसे में किसी भी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। इसमें सरस्वती शिशु मंदिर के विद्यार्थी ज्यादा थे। 

बताया जा रहा है कि 32 सीटर बस में क्षमता से कहीं अधिक 50 यात्री सवार थे। बस का चालक भी लापरवाही पूर्वक वहां चला रहा था, जिस पर यात्रियों ने चालक को टोका भी था। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। इस संबंध में जैसीनगर थाना प्रभारी शिवम दुबे ने बताया कि बस पलटने से पांच लोगों को गंभीर चोट आई है। वहीं 17 लोगों को मामूली चोटे हैं। आरोपित बस चालक मौके से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के गृह जिले में बस हादसे की तीन दिन में यह दूसरी घटना सामने आई है। इसके पूर्व सागर छतरपुर रोड पर छानबीन थाना क्षेत्र के निवार घाटी पर यात्रियों से भरी बस पलटने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। लगातार हो रहे बस हादसों के बाद परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में आ गई है।

मंत्री गोविंद राजपूत पहुंचे जिला हॉस्पिटल


जिला हॉस्पिटल पहुंचे परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि जैसीनगर रोड पर  सरखड़ी ग्राम के समीप बस क्रमांक Cg04jc5534 तेज गति के कारण पलट गई जिसके कारण वर्ष 21 लोग घायल हो गए हैं परंतु ईश्वर की कृपा से सभी सुरक्षित हैं परंतु 12 लोग जिला अस्पताल सागर में भर्ती हैं जिनके प्राथमिक उपचार हेतु कलेक्टर सीएमएचओ सिविल सर्जन सभी को उचित निर्देश दिए हैं । 
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive