Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक शैलेंद्र जैन ने शहर वासियों के साथ सिटी फॉरेस्ट में रोपे 1100 पौधे

विधायक  शैलेंद्र जैन ने शहर वासियों के साथ सिटी फॉरेस्ट में रोपे 1100 पौधे

सागर। विधायक  शैलेंद्र जैन ने सपरिवार सिटी फॉरेस्ट पहुंचकर पौधारोपण किया उनके साथ उनके कई साथी भी परिवार सहित पहुंचे और पौधारोपण किया। उल्लेखनीय है कि विधायक  शैलेंद्र जैन ने इस मानसून सत्र में 11000 पौधे लगाने का उनका संरक्षण और उनको बचा कर रखने का लक्ष्य रखा है जिसका शुभारंभ उन्होंने अपने जन्मदिन से किया था।
इसी दिशा में आज उन्होंने नगर के समाज सेवी,पत्रकार बंधु एवं अपने लगभग 200 साथियों के साथ पौधारोपण किया। उन्होंने विधिवत प्लानिंग के साथ लगभग 5 से 6 फूट ऊंचाई के और एक जोन में एक ही तरह के पौधे रोपे । नक्षत्र वन,  तितली वन एवं राशि वन में उन्होंने शहर वासियों के साथ पौधारोपण किया । उन्होंने पानी की पाइप लाइन अविलंब पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए ताकि कोई भी पौधा न मरे।

विधायक श्री जैन ने कहा कि हम 
सप्ताह में प्रति रविवार को यहां इवेंट्स का आयोजन कर लोगों को आमंत्रित करेंगे और इस स्थान को एक अच्छा स्थान डेवलप करेंगे। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं जब जिलाध्यक्ष था तबसे सागर को हराभरा बनाने की दिशा में काम कर रहा हूं,इसी क्रम में हमने इस मानसून सत्र में 11000 पौधो को लगाने का लक्ष्य रखा है,हमने पूर्व में भी अनेकों अभियान चलाए है इसके तहत हमने जिन घरों के सामने पौधे लगाए थे इन लोगों को उन वृक्षों का पालक बनाया था और लोगों को प्रमाण पत्र दिए गए थे ।

उन्होंने कहा कि। हम सौभाग्यशाली हैं की शहर के बीचों बीच 100 हेक्टेयर का जंगल हमारे पास में है जिसके माध्यम से पर्यावरण संतुलन बनाए रखने का कार्य किया जा रहा है।  हम स्मार्ट सिटी के माध्यम से लगभग 1 करोड़ रूपए की लागत से इसका विकास कर रहे हैं और इसे एक अच्छे स्थान के रूप में विकसित कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को वनों की रक्षा क एवं प्रत्येक व्यक्ति को इस मानसून सत्र में 50 पौधे लगाने का संकल्प दिलाया।

उन्होंने सभी नगर वासियों से अपील करते हुए कहा कि अपने या परिजनों के  जन्मदिन पर सालगिरह,पुण्यतिथि पर यहां आकर पौधा अवश्य लगाएं,एक वृक्ष जीवन में बहुत ऑक्सीजन देता हैं उसकी कीमत को समझे। 
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती अनुश्री जैन, डीएफओ महेंद्र सिंह, डा वीरेंद्र पाठक,श्याम तिवारी, कैलाश चौरसिया, विक्रम सोनी, मनीष चौबे,रीतेश मिश्रा, यश अग्रवाल, पप्पू फुसकेले,प्रतिभा चौबे,मेघा दुबे,मीरा चौबे,जय श्री चढ़ार,रूबी पटेल,निर्भय घोसी,बंटी शर्मा,श्रीकांत जैन,नीलेश जैन,प्रशांत जैन,रानी चौधरी,प्रणव कन्हौआ,विशाल खटीक,धर्मेंद्र खटीक,राहुल वैद्य,विकास केसरवानी,निखिल अहिरवार नितिन सोनी,डा दशरथ मालवीय, प्रसुख जैन,श्रीकांत जैन,गगन साहू,दिलीप बचकैंय,मनोज चौरसिया,गोलू कोरी,भरत अहिरवार,रामू ठेकेदार,देवेंद्र अहिरवार, कन्हई पटेल,सुनील पटेल,प्रीतम पटेल,सुमित तोमर,पलाश चौबे,रामू घोसी,अभिषेक अग्रवाल,नर्मदा पटेल, कृष्णकुमार अहिरवार उपस्थित थे।
Share:

मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर में :कांग्रेस की तैयारी बैठक

मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर में :कांग्रेस की तैयारी बैठक 

सागर ,23 जुलाई।  जिला शहर कांग्रेस कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक आज राजीव गांधी भवन गौर मूर्ति पर संपन्न हुई ।बैठक में प्रमुख रूप से जिला शहर प्रभारी अंजू सिंह बघेल   एवं सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचोरी ने कहा कि सागर शहर का यह सौभाग्य है कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन जी खरगे का मध्यप्रदेश की धरती पर अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार आगमन हों रहा हैं जिससे सागर की जनता और कांग्रेस जनों में उत्साह का माहौल बना है। यह प्रारभिक बैठक है, बड़ी बैठक शीघ्र ही आयोजित की जाएगी।

प्रभारी श्रीमती अंजुसिंह बघेल ने कहा कि आदरणीय खरगे जी के आने से बुंदेलखंड क्षेत्र में कांग्रेस मजबूत होंगी।
सह प्रभारी सुरेंद्र सिंह रघुवंशी ने कांग्रेजनों से खरगे जी की सभा को सफल बनाने की अपील की।बैठक में सभा को सफल बनाने के लिए सुझाव जिए गए. सभी कांग्रेजन सागर शहर के सभी वार्डो मै पीले चावल घर घर देकर सभा में जनता जनार्दन को आमंत्रित करेंगे।
इस अवसर पर नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष संतोष पांडे, पूर्व विधायक सुनील जैन,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, प्रदेश महा सचिव मुकुल पुरोहित, सुरेंद्र चौबे, संगठन मंत्री चक्रेश सिंघई, शैलेन्द्र तोमर,रमाकांत यादव, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,माधवी चौधरी,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव, पार्षद ताहिर खान, ऋचा सिंह, रौशनी वसीम खान, सेवादल अध्यक्ष द्वय सिंटू कटारे, महेश जाटव, प्रदीप गुप्ता, दीनदयाल तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान,विनीत ताले वाले, जमीर गब्बर पठान, अकरम पठान, जमना प्रसाद सोनी, आनंद हेला, कुंजी लड़िया, लोकेन्द्र विश्वकर्मा, वीरू चौधरी आदि उपस्थित थे। बैठक उपरांत प्रभारी गणो के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण  किया।
Share:

SAGAR: कार में सवार महिला पार्षद और उसके पति को लूटने को कोशिश: पुल पर रोका बदमाशो ने

SAGAR: कार में सवार महिला पार्षद और उसके पति  को लूटने को कोशिश: पुल पर रोका बदमाशो ने


सागर। सागर जिले के बीना के बेतवा नदी के पुल पर खुरई की एक भाजपा महिला पार्षद से लूट की कोशिश की गई। लुटेरों से बचने के लिए पार्षद पति ने कार की रफ्तार बढ़ा दी। इससे एक बड़ी घटना होने से टल गई। बताया जा रहा है कि महिला पार्षद अपने पति के साथ चंदेरी से खुरई कार से लौट रही थी, इसी दौरान बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने की कोशिश की।


कार्यक्रम से लौट रहा था पूरा परिवार

दैनिक भास्कर डिजिटल के मुताबिक खुरई से भाजपा पार्षद मोना सिंघई अपने पति धर्मेंद्र उर्फ पिंकी सिंघई के साथ कार से चंदेरी से खुरई जा रहे थे। कार जैसे ही बेतवा नदी के पुल पर पहुंची, उन्हें चार लोगों ने रोकने की कोशिश की। कार के दोनों तरफ दो-दो लोग खड़े हो गए। इस घटना से महिला पार्षद बुरी तरह से सहम गईं, लेकिन पति ने समझदारी दिखाते हुए कार की गति बढ़ा दी। बदमाशों ने हाथ में बड़े-बड़े पत्थर लेकर उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन वह कार की रफ्तार बढ़ाकर निकल गए। 


इस दौरान उनकी कार में एक बदमाश ने पत्थर भी मार दिया।  घटना से डरे दंपती शिकायत करने कंजिया पुलिस चौकी पहुंचे। शिकायत सुनने के बाद चौकी प्रभारी ने मौके पर जाकर जांच की, लेकिन घटना स्थल पर उन्हें कोई नहीं मिला। परिवार चंदेरी में एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खुरई लौट रहा था।

रास्ता खराब होने की वजह से बनी स्थिति

धर्मेंद्र सिंघई ने बताया कि वह अपने भतीजे के यहां एक कार्यक्रम में परिवार के साथ चंदेरी गए थे। रात में लौटते समय बेतवा पुल के पास रास्ता खराब होने के कारण धीमे चल रही कार को चार बदमाशों ने बड़े-बड़े पत्थर लेकर रोक लिया। बाहर निकलने के लिए धमकाने लगे लेकिन साहस दिखाते हुए चिल्लाकर विरोध किया।


 बदमाशों ने कार को चारों ओर से घेर लिया। मोबाइल से वीडियो बनाने का प्रयास भी किया, लेकिन नहीं बना पाया। बहुत देर तक धमकाने के बाद भी कार से बाहर नहीं निकले और पुलिस को बुलाने का भय दिखाते हुए कई बार ललकारा तो बदमाश कुछ पीछे हटे। उसी समय कार तेज करके भाग आए । कंजिया थाने में इसकी जानकारी भी ।
कंजिया चौकी प्रभारी बीएल पटेल ने बताया कि महिला पार्षद शिकायत लेकर चौकी आई थीं, लेकिन उन्होंने , रिपोर्ट नहीं दर्ज कराई है। जो घटना क्षेत्र बताया है वह मुंगावली थाने में आता है, लेकिन फिर भी मौके पर जाकर जांच की थी, जहां कुछ नहीं मिला है।

A
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 24 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 24 जुलाई से 30 जुलाई 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम
इस राशिफल के पहले मैं आपको  पहले की  भांति  हनुमान चालीसा की एक चौपाई के बारे में बताता हूं । आज की चौपाई है:-
चारों जुग परताप तुम्हारा |
है परसिद्ध जगत उजियारा ||

भावार्थ :-
चारों युग अर्थात सतयुग त्रेता युग द्वापर युग और कलयुग में परम वीर हनुमान जी का प्रताप फैला हुआ है । हनुमान जी का प्रताप से हर तरफ उजाला हो रहा है । उनकी  कीर्ति पूरे विश्व में फैली हुई है।

इस चौपाई के बार-बार  पाठ करने से होने वाला लाभ:-
इस चौपाई के  बार-बार पाठ करने से जातक के सभी मनोरथ  सिद्ध होंगे और उसकी  कीर्ति हर तरफ फैलेगी ।

आइए  अब हम 24 जुलाई से 30 जुलाई 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के अधिक श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की षष्टी से अधिक श्रावण मास की शुक्ल पक्ष की द्वादशी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल के बारे में चर्चा करते हैं । सबसे पहले ग्रहों के चाल की चर्चा होगी ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में कन्या राशि का रहेगा  ।  25 तारीख को 7:25 प्रातः से तुला राशि में विचरण करेगा  ।  27 तारीख को 3:07 दिन से वृश्चिक में तथा 29 तारीख को 8:28 रात से धनु राशि में गोचर करेगा  ।


इस पूरे सप्ताह सूर्य कर्क राशि में, मंगल सिंह राशि में और गुरु मेष राशि में रहेंगे । बुद्ध प्रारंभ में कर्क राशि का रहेगा तथा 24 जुलाई को 3:17 रात से सिंह राशि में प्रवेश करेगा  ।  शनि कुंभ राशि में वक्री रहेगा  ।  इसी प्रकार शुक्र सिंह राशि में वक्री और राहु मेष राशि में वक्री होकर गोचर करेंगे  । 

आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि
मेष राशि के जनप्रतिनिधियों के लिए यह सप्ताह  उत्तम रहेगा ।  जनता में उनके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  समाज में उनका आदर बढ़ेगा  ।  मेष राशि के जातकों को इस सप्ताह सुख की प्राप्ति होगी कोई बड़ा सम्मान भी मिल सकता है ।  स्वास्थ्य में थोड़ी कमी रहेगी  ।  संतान का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  कचहरी के मामलों में विजय मिलेगी  ।  कार्यालय में आपको अपने अधिकारी से कुछ टकराव हो सकता है  ।  कृपया टकराव से बचें और इसको टालें  ।  भाग्य से कभी कुछ मिल सकता है कभी नहीं मिल सकता है  ।  अतः भाग्य पर इस सप्ताह ज्यादा भरोसा ना करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 ,26 और 27 तारीख फलदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दिन आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है।


वृष राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाइयों बहनों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके पराक्रम में वृद्धि होगी  ।  आपके सुख में वृद्धि होगी  ।  जनप्रतिनिधियों के लिए यह समय ठीक है  ।  कार्यालय में आपकी  स्थिति थोड़ी कमजोर रहेगी  ।  कृपया रिस्क लेकर कोई काम करने का कष्ट ना करें  ।  भाग्य से कुछ विशेष मिलने की उम्मीद नहीं है  ।  इस सप्ताह आप अपने परिश्रम पर ज्यादा यकीन करें  ।  इस सप्ताह 28 और 29 जुलाई को आपके जीवन साथी को कुछ उपलब्धि प्राप्त हो सकती है  ।  25, 26 , 27और 30 जुलाई को आपको सतर्क रहकर कार्य करने की आवश्यकता है । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह सातों दिन जल और दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  धन आने की उम्मीद है ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  भाग्य के स्थान पर आपको अपने परिश्रम पर यकीन करना होगा  ।  इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम से ही कुछ प्राप्त होगा  ।  भाइयों बहनों से संबंध बनते बिगड़ते रहेंगे ।    इस सप्ताह आपको धन कमाने के लिए परिश्रम करना चाहिए  ।  अगर आप धन कमाने का यत्न करेंगे तो धन की प्राप्ति अवश्य होगी  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 30 जुलाई उत्तम है  ।  28 और 29 जुलाई को आपको सचेत रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार को किसी मंदिर में जाकर गरीबों के बीच चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।


कर्क राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपका मनोबल भी पहले से अच्छा रहेगा  ।  अच्छे मनोबल के कारण आप ऐसे कई कार्य कर सकते हैं जो पहले आप नहीं कर पा रहे थे  ।  धन आने का योग है  ।  कार्यालय में आपको ठीक-ठाक सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।  सन्तान से आपको सहयोग प्राप्त होगा  ।  दुर्घटना की आशंका है  ।  उससे बचकर रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 ,26 व 27 तारीख उत्तम है  ।  30 जुलाई को आपको कोई भी कार्य करने से पहले पूरी तरह से सोच विचार करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रूद्राष्टक का पाठ करें ।   सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

सिंह राशि
इस सप्ताह मुकदमों में आपको अद्भुत रूप से सफलता मिलेगी  ।  भाग्य एकाएक  साथ दे सकता है । पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके सुख में वृद्धि हो सकती है  ।दुर्घटनाओं से आपको सतर्क रहने की आवश्यकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए  28 और 29  जुलाई फलदायक है  ।  28 और 29 को आपको कार्यों में सफलता मिल सकती है । परंतु इन तारीखों में सफलता का कोई बहुत उत्तम योग नहीं है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान जी के सामने बैठकर कम से कम 7 बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का उत्तम योग है  ।  आपको चाहिए कि इस सप्ताह आप धन प्राप्त करने का प्रयास करें  ।  जिससे आपके पास अच्छी मात्रा में धन आ सके  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह आपको सफलता प्राप्त होगी  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  आपके पेट में पीड़ा हो सकती है   ।  उससे आपको कष्ट होगा  ।  संतान से आपको कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  आपका और आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 30 जुलाई लाभकारी है  ।  28 और 29 जुलाई को आपका अपने  भाई बहनों के साथ कुछ विवाद हो सकता है  ।  आपको चाहिए कि आप सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

तुला राशि
इस सप्ताह कार्यालय में आपकी स्थिति में बदलाव हो सकता है जो कि आपके अच्छे के लिए ही होगा   ।  आपको कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  अपने शत्रुओं पर आप इस सप्ताह विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  आपको मामूली ही प्रयास करना होगा  ।  आपके संतान को इस सप्ताह कुछ कष्ट हो सकता है  ।  कृपया सावधान रहें  ।  व्यापार में उन्नति होगी  ।  धन आने का योग है  ।  माता जी के स्वास्थ्य में कुछ खराबी आ सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25, 26 और 27 तारीख लाभदायक है  ।  25 ,26 और 27 तारीख को आपको अपने कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।   28 और 29 तारीख को धन के मामले में कृपया सतर्क रहें  ।  24 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले आप पूरी तरह से सोच विचार करके ही कार्य करें  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर मंदिर के पुजारी जी को सफेद वस्त्रों का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि
इस सप्ताह भाग्य आपका उत्तम रूप से साथ देगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति ठीक रहेगी  ।  आपको अपने कार्यालय में किसी स्त्री से परेशानी हो सकती है  ।  व्यापार उत्तम चलेगा   ।  माता जी को थोड़ा बहुत कष्ट रहेगा  ।  पिताजी को भी मामूली कष्ट हो सकता है  ।  शत्रुओं से सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख विशेष रूप से फलदायक है  ।  अगर आप वर्तमान में बीमार है तो 28 और 29 तारीख को आप ठीक हो सकते हैं  ।  25 ,26 और 27 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले पूरी तरह से योजना बना ले  ।  सावधानी से ही कोई कार्य करें  ।   इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप गणेश अथर्वशीर्ष का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है  ।

धनु राशि
इस सप्ताह आपको भाग्य से कई बार मदद मिल सकती है ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  । संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  भाई बहनों के साथ संबंध में बिगाड़ हो सकती है  ।  माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में आपको सफलता मिल सकती है  ।  आपके सुख में वृद्धि हो सकती है  ।  जनता में आपको सम्मान प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 30 जुलाई सफलता दायक है  ।  28 और 29 जुलाई को आपको मुकदमों में सफलता मिल सकती है  ।  अगर आप बीमार हैं तो 28 और 29 तारीख को आप ठीक हो सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है  ।

मकर राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए उत्तम रहेगा  ।।माता जी के स्वास्थ्य में इस सप्ताह थोड़ी बहुत दिक्कत आ सकती है  ।  धन आने में बाधाएं आएंगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेंगे  । किसी स्त्री से आपको कष्ट हो सकता है  ।  कृपया सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 ,26 और 27 तारीख लाभदायक और सफलता दायक है  ।  28 और 29 तारीख को धन हानि संभव है  ।  30 जुलाई को आपको सतर्क रहकर  के ही कोई कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

कुंभ राशि
इस सप्ताह आपका भाग्य ठीक-ठाक काम करेगा  ।  आपके प्रयासों से आपके शत्रु समाप्त हो सकते हैं  ।  व्यापार उत्तम गति से चलेगा  ।  कार्यालय में आपकी स्थिति मजबूत होगी  ।  धन आने का सामान्य योग है  ।  अविवाहित जातकों के लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 तारीख अच्छी है  ।  28 और 29 को आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  24 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन सायंकाल को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाकर पीपल की सात बार परिक्रमा करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।

मीन राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली में के गोचर में शत्रुहंता योग बन रहा है  ।  जिसके कारण कि आप बड़े आसानी से अपने शत्रुओं को परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से उत्तम सहयोग प्राप्त होगा  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  कचहरी के कार्यों में इस सप्ताह  आप रिस्क ना लें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 30 तारीख उत्तम है  ।  24 और 30 तारीख को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  25, 26 और 27 तारीख को आपको कोई कार्य करने के पहले पूरी तरह से विचार करना चाहिए  ।  27 तारीख की दोपहर के बाद से 28 और 29 तारीख को आपको भाग्य के भरोसे कोई कार्य नहीं करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिदेव की विशेष आराधना और पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

 मां शारदा से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

पूर्व कांग्रेसी मंत्री लखन घनघोरिया के भतीजे मानव बीजेपी में शामिल

पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता लखन घनघोरिया के भतीजे मानव बीजेपी में शामिल


भोपाल, 22 जुलाई ,2023 : मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों में दलबदल का सिलसिला जारी हैं। हाल ही में कांग्रेस पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। झटका कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया के भतीजे मानव घनघोरिया ने दिया है।


मानव घनघोरिया ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले ली है। मानव अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए है। मानव घनघोरिया को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पार्टी में शामिल किया है। बता दें कि मानव घनघोरिया अपने करीब 100 से ज्यादा समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए है।


__________




____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

SAGAR : जिला शिक्षा अधिकारी के स्टेनो को दी धमकी और की गाली गलौज: लघु वेतन कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने

SAGAR : जिला शिक्षा अधिकारी के स्टेनो को दी धमकी और की गाली गलौज: लघु वेतन कर्मचारी संघ अध्यक्ष ने 

सागर ,22 जुलाई,2023 : जिला शिक्षा अधिकारी सागर कार्यालय के लेखापाल/स्टेनो अशोक पाठक के साथ जिलाध्यक्ष म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ शाखा सागर  चूरामन रैकवार, भृत्य शासकीय उमावि गौरनगर  द्वारा गाली गलौज करने और धमकाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत डीईओ से अशोक पाठक ने की है। 


ये लिखा शिकायत में
स्टेनो अशोक पाठक ने बताया कि  स्टेनो कक्ष से श्री अभिनंदन बिंदेलिया, भृत्य कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी सागर जो कि कार्यालय प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी, सागर में अस्थाई रूप से कार्य हेतु भेजे गए थे, उन्हें इस कार्यालय में वापिस करने हेतु पत्र टंकित कर भेजा गया था। उक्त आदेश के संबंध में श्री चूरामन रैकवार, भृत्य शासकीय उमावि गौरनगर / जिलाध्यक्ष म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ शाखा सागर दिनांक 21.07.2023 को सायं 4. 00 बजे कार्यालय में आकर कहने लगे कि आप अभिनंदन बिंदेलिया, नृत्य को इस कार्यालय में क्यों बुला रहे हो, उनको उसी कार्यालय में रहने दो, वह मेरे संघ एवं कार्यालय का भी कार्य करते है, तब मैंने कहा कि श्री अभिनंदन बिंदेलिया, भृत्य इसी कार्यालय का भृत्य है, कार्यालय में भृत्यों की कमी है, इसी कारण से जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार मैंने आदेश टंकित कर भेजा है । 


श्री चूरामन रैकवार भड़क गए एवं गाली गलौच करने लगे कि मैंने पूर्व में भी कहा था कि श्री अभिनंदन बिंदेलिया, भृत्य को इस कार्यालय में नहीं बुलाना। यदि बुलावगे तो मैं तुम्हारे विरुद्ध शिकायतें करूंगा और गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे,। मैंने कहा भी कि आप जिला शिक्षा अधिकारी साहब से चर्चा कर लें, परंतु वह सुनने को तैयार नहीं एवं कह रहे थे आप ही तो डीईओ तुम्हीं सब भृत्यों को परेशान करते हो तुम्हारे विरूद्ध कई जगह शिकायतें कर नौकरी से हट दूंगा। 


उक्त वार्तालाप के समय श्री गंगाराम चौधरी, सहायक ग्रेड 02 कार्यालय मौजूद थे।  शिकायत में लिखा कि श्री चूरामन रैकवार भृत्य द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डाली जा रही है एवं म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ की आड़ में जनादेश होने का दावा करते हुए जान से मारने की धमकी गई है। मुझे जान से मारने की धमकी श्री चूरामन रैकवार द्वारा देना से मैं बहुत भयभीत हूं ।


 श्री रैकवार के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जाए। 
इस शिकायत को आयुक्त  लोक शिक्षण संचालनालय  भोपाल , आयुक्त  सागर संभाग सागर, कलेक्टर , पुलिस अधीक्षकऔर  संयुक्त संचालक, लोक शिक्षण सागर संभाग सागर को भेजी गई है। 


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

रहली: करोड़ो रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन मंत्री गोपाल भार्गव ने

रहली: करोड़ो रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन मंत्री गोपाल भार्गव ने


सागर  22 जुलाई 2023
: विकास पर्व के अवसर पर जिले के रहली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत उमरा एवं ग्राम गोपाल पिपरिया में लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने  करोड़ों रुपये की सौगात दी है। ग्राम पंचायत उमरा में मंत्री श्री भार्गव ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,आवास गृह सहित अन्य विकास कार्यों  की प्रशासकीय स्वीकृति राशि रुपया 306.80 लाख एवं सोदनी से सिद्ध बाबा मार्ग लंबाई 1.0 किलोमीटर प्रशासकीय स्वीकृति राशि रुपया 150.24 लाख का निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं भूमि पूजन।


     लोक निर्माण मंत्री श्री  गोपाल भार्गव ने कहा उमरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर की स्थापना, फार्मा सिस्ट वार्ड बॉय की भर्ती भी की जाएगी ,जो 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। स्वास्थ्य केंद्र बन जाने से जो सुविधा गढ़ाकोटा में मिलती है ,वह यहां उमरा ग्राम में मिलेगी ।अब डिलीवरी के लिए गढ़ाकोटा नहीं जाना पड़ेगा। यहीं अस्पताल में व्यवस्था रहेगी। अगर किसी व्यक्ति को कुत्ता काट देता है तो इंजेक्शन भी यहीं पर लगाए जाएंगे ।गर्भवती महिलाओं की सभी प्रकार की जांच यहीं से होगी ।यह अस्पताल सर्व सुविधा युक्त रहेगा। मंत्री भार्गव ने कहा कि आपचंद बांध से किसानो को पाईप लाईन डालकर पानी दिया जायेगा।


      मंत्री श्री भार्गव ने कहा  जब हम विधायक थे और  पहली बार उमरा ग्राम आये थे तो कही पर सड़कें नही थी। अब चारो तरफ सड़को का जाल बिछ गया, और  जहां रह गई और मिट गई, उनको बनाने काम चालू  है । लाड़ली बहनो के खातो में हमारी सरकार पैसे भेज रही और ग्राम के लोगो की जनसमस्याएं भी सुनी और  तत्काल निराकरण करने के लिए अधिकारियो निर्देश दिए गए हैं।


इस अवसर पर जीएम तिवारी कार्यपालन यंत्री, इशान  श्रीवास्तव, एसडीओ साहित्य तिवारी, सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे, डा. सुयश सिंघई ,तहसीलदार कुलदीप पाराशर, मुकेश यादव,  बसंत यादव ,हरिओम पान्डे,बाबूलाल पाराशर, उमरा सरपंच गीता लक्ष्मण लोधी एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे ।मंच का संचालन विक्की जैन ने किया।
Share:

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना : नई पात्रता वाली महिलाओ के पंजीयन 25 जुलाई से: कलेक्टर ने दिए निर्देश

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना : नई पात्रता वाली महिलाओ के पंजीयन 25 जुलाई सेकलेक्टर ने दिए निर्देश

सागर 22 जुलाई 2023।प्रदेश में महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिलाओं के आर्थिक स्वावलंबन, उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत् सुधार एवं परिवार के निर्णयों में उनकी भूमिका सुदृढ़ करने हेतु राज्य शासन द्वारा “मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023“ का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत राज्य शासन ने योजना के प्रावधानों के अंतर्गत पात्रता में संशोधन किया है। इन संशोधनों के आधार पर नवीन पात्रताधारी महिलाओं से आवेदन लेने का सिलसिला 25 जुलाई से प्रारंभ होगा। नवीन पात्रताधारी महिलाएं अपना ऑनलाइन आवेदनों का पंजीयन 20 अगस्त तक करा सकेंगी।


 कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने लाड़ली बहना के नवीन आवेदन के लिए कार्रवाई शुरू करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को पंजीयन की कार्रवाई राज्य शासन के दिशा - निर्देशों के अनुरूप सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


     राज्य शासन द्वारा लाड़ली बहना योजना के प्रावधानों में योजना अंतर्गत पात्रता में संशोधन किया गया है। इसके अनुसार आवेदन के कैलेण्डर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हो तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो“, योजना अंतर्गत अपात्रता की कण्डिका को संशोधित कर प्रतिस्थापित किया गया है। साथ ही “जिनके परिवार के सदस्यों के नाम से पंजीकृत परिवारों की महिला भी पात्रता होंगी। यहां पर परिवार की परिभाषा कण्डिका 2.2 के अनुसार ही मान्य होगी। उन्होंने बताया कि योजना अंतर्गत उक्त नवीन संशोधनों के अनुक्रम में 25 जुलाई  से 20 अगस्त  तक योजना के पोर्टल पर  पुनः नवीन पात्रताधारी महिलाओं के आवेदनों की ऑनलाइन प्रविष्टि कराई जायेगी।


 आगामी 25 जुलाई  से योजना के पोर्टल को पुनः आवेदन की प्रविष्टि हेतु खोला जायेगा। आवेदन ग्राम पंचायत के सचिव के माध्यम से एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड कार्यालय के माध्यम से ऑनलाईन लिये जायेंगे। 1 जनवरी 2023 को 21 वर्ष या उससे अधिक तथा 23 वर्ष से कम आयु की समग्र पोर्टल पर आधार ईकेवायसी पूर्ण महिलाओं को आवेदन हेतु पात्रता होगी।


      01 जनवरी 2023 को 23 वर्ष या उससे अधिक तथा 60 वर्ष से कम आयु की ऐसी महिलाएं ,जिन्होंने स्वयं के परिवार में ट्रैक्टर होने के कारण आवेदन नहीं किया वे महिलाएं आवेदन कर सकेंगी। ऐसी महिलाओं से उनके ट्रैक्टर का पंजीयन क्रमांक प्राप्त किया जाएगा। इन पंजीयन नंबरों को तथा उनके मालिकों के नामों का परिवहन विभाग के पोर्टल से ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा। एक ट्रैक्टर को एक परिवार समग्र आई.डी. हेतु मान्य किया जाएगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनान्तर्गत अन्य पात्रताएं एवं प्रक्रिया यथावत रहेंगी।


____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive