Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 2.20 करोड़ लागत के खुरई अस्पताल में बाल एवं शिशु रोग विभाग और पैथालॉजी लैब का लोकार्पण किया ▪️16 से 19 मई को आयोजित शिविर में रक्तदान का किया आह्वान

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 2.20 करोड़ लागत के खुरई अस्पताल में बाल एवं शिशु रोग विभाग और पैथालॉजी लैब का लोकार्पण किया

▪️16 से 19 मई को आयोजित शिविर में रक्तदान का किया आह्वान 


तीनबत्ती न्यूज : 12 मई ,2025

खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां आयोजित दो कार्यक्रमों में सिविल अस्पताल खुरई में 1.70 करोड़ की लागत से नवनिर्मित बाल एवं शिशु वार्ड  50 लाख की लागत से निर्मित पेथालाजी एवं माइक्रोबायोलॉजी लैब का लोकार्पण किया। मेला ग्राउंड में 1 करोड़ की लागत से निर्मित होने जा रहे सीसी फर्श का भूमिपूजन किया। उन्होंने पीएम आवास द्वितीय चरण के 1756 हितग्राहियों को आवास स्वीकृति पत्र वितरण कार्य का आरंभ किया साथ ही महाकाली टीन शेड में जनसुनवाई कर अनेक आवेदकों की जनसमस्याओं का निराकरण किया और रोगी कल्याण समिति की बैठक में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा कर बेहतरी के कई निर्णय लिए।

महाकाली प्रांगण में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहलगाम में आतंकी हमले का प्रतिशोध लेकर सैकड़ों आतंकवादियों और पाकिस्तान के 40 सैनिकों का खात्मा कर सबक सिखाने के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के अभिनंदन स्वरूप कर्तल ध्वनि से हर्ष व्यक्त कराया। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के संकल्प और शक्ति को प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की सेना के तीनों अंगों ने समुचित रूप से अभिव्यक्त किया है। हमारी बहिनों का सिंदूर उजाड़ने वाले पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए चलाए गए सैन्य ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रख कर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने यह ऐलान कर दिया है कि अब देश में होने वाले हर आतंकी हमले को युद्ध समझ कर उसका मुंहतोड़ जबाब दिया गया।


पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने बताया कि सिविल अस्पताल खुरई में आज लोकार्पित किए गए बाल एवं शिशु रोग विभाग डीपीसीयू में 15 वर्ष तक की आयु के बच्चों का उपचार संभव हो सकेगा। साथ ही पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी लैब में 400 से अधिक जाचें प्रतिदिन हो सकेंगी जिनकी रिपोर्ट एक घंटे में मरीज के मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में दान, सेवा, पुण्य का कार्य किसी भी रूप में करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने एक दशक पूर्व अपने सभी शुभचिंतकों, समर्थकों से आह्वान किया था कि मेरे जन्मदिन पर केक, फूल-मालाएं, पटाखे और पार्टियों में अपव्यय नही किया जाए जिसे भी अपनापन प्रदर्शित करना है तो वह रक्तदान करे जिससे अस्पतालों में किसी की अनमोल जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि इस बार भी उनके जन्मदिन के उपलक्ष्य में होटल दीपाली प्रांगण में 16 मई से 19 मई तक चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। पिछले नौ वर्षों के रक्तदान शिविरों में अभी तक लगभग 12 हजार यूनिट रक्त एकत्रित कर सागर, खुरई, हमीदिया अस्पताल भोपाल आदि रक्त बैंकों को भेजा जा चुका है। इससे हजारों लोगों की जान बचाई जा सकी।


रोगी कल्याण समिति की बैठक में कई फैसले लिए


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में सभी प्रशासनिक व चिकित्सा अधिकारियों की उपस्थिति में हुई बैठक में खुरई व मालथौन की अस्पतालों में मरीजों व आमजनता की सुविधाएं बढ़ाने के कई निर्णय लिए गए। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि ओपीडी पर्ची आदि से एकत्रित होने वाली राशि ऐसे मदों में व्यय नहीं की जाए जिन मदों में शासन स्तर से राशि प्रदाय की जाती है। उन्होंने कहा कि विधायक निधि से एक करोड़ की राशि देकर चार एंबूलेंस खुरई सिविल अस्पताल को दी थीं। उनमें ड्राइवरों की संख्या बढ़ा कर अत्यंत गरीब व असहाय मरीजों को रैफर किए जाने की स्थिति में बाहर जाने के लिए निःशुल्क उपलब्ध कराया जाए। साथ ही यह निर्देश दिए गए कि प्रतिमाह एंबुलेंस सुविधा के हितग्राहियों की सूची विवरण व नाम-पता फोन नंबर सहित उपलब्ध कराई जाए ताकि व्यय में पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में 25 हजार रुपए प्रतिमाह तक गरीबों को आकस्मिक चिकित्सा, औषधि सामग्री क्रय हेतु अनुमति दी गई।


बैठक में सिविल अस्पताल खुरई को उपलब्ध कराई गईं दो सोनोग्राफी मशीनों के लिए टेक्निकल ट्रेनिंग दिलाने के लिए मालथौन में पदस्थ प्रसूति विशेषज्ञ महिला चिकित्सक को ट्रेनिंग पर भेजे जाने के लिए सीएमओ श्रीमती ममता तिमोरे व बीएमओ शेखर श्रीवास्तव को दिए गए। इससे खुरई व मालथौन दोनों अस्पतालों में सोनोग्राफी सुविधा पुनः आरंभ होगी। अस्पताल की केंटीन संचालन हेतु अनुबंध प्रक्रिया निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चयन प्रक्रिया करने का निर्णय लिया गया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने सीएमओ खुरई राजेश मेहतेल व मालथौन सीएमओ को निर्देश दिए कि दोनों अस्पतालों के परिसर में मरीज के अटेंडरों की सुविधा के लिए सुलभ शौचालय बनाए जाएं तथा पार्कों, स्ट्रीट लाइट का मेंटेनेंस और अधिक सुनिश्चितता से किया जाए। टीआई शशि विश्वकर्मा को निर्देश दिए गए कि वे सिविल अस्पताल में निगरानी बढ़ाएं और स्वयं राउंड लें। सिविल अस्पताल खुरई में अतिरिक्त वार्ड निर्माण, वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम निर्माण, सिलौधा व गढ़ौला जागीर अस्पतालों में स्टाफ बढ़ाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा। रोगी कल्याण समिति की बैठक में सीएमएचओ श्रीमती ममता तिमोरे, एसडीएम मनोज चौरसिया, सभी चिकित्सा अधिकारी, सीएमओ राजेश मेहतेल, एसडीओ पीडब्ल्यूडी सुरेन्द्र सिंह सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।


ये रहे उपस्थित लोकार्पण व भूमिपूजन कार्यक्रमों में नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हीं बाई अहिरवार, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, रामनिवास माहेश्वरी, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, तीनों मंडल अध्यक्ष राहुल जैन, रविंद्र सिंह, राजपाल सिंह, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, अर्चना जैन, नीतिराज पटैल, सौभाग्य सिहं, रघुराज सिंह, नीटू अजवानी, राजेन्द्र यादव, अशोक शर्मा, आर.पी. खरे, राहुल चौधरी आकाश परिहार, रवि रैकवार,रामशास्त्री जी, सोनू राजपूत, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती निशा नागदेव, दिनेश नामदेव, प्रफुल्ल बोहरे, अर्शकुर्मी, पार्षद जयराम अहिरवार,सरपंच आशीष,  कमलेश राय, बलराम यादव, देशराज यादव, श्रीमती संगीता शर्मा, रामनारायण सिंह, लक्ष्मण कुशवाहा, सुंदर अहिरवार, विजय अहिरवार, आशीष ओढेमल, लाखन यादव, नीलेश सतभैया, आकाश जैन, महेश विचलानी, इन्द्रकुमार राय, बिट्टू राजपूत, कपिल, हेमंत राजा, छोटू रोकड़या, काशीराम यादव, सोनू चंदेल, कल्लू यादव, गनेश पटैल, भानू, मिंदर रजक, इन्द्रराज सिंह ठाकुर, प्रवीण जैन गढौला, संजू लिटौरिया, दिनेश नामदेव ,मनोज राय, अखलेश पंडा, निर्मल राज, सौरभ नेमा, मुन्ना पटैल, विनय अहिरवार, विनोद राजहंस, जगदीश अहिरवार, बसंत सतसंगी, सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, भाजपा कार्यकर्ता, आम जन उपस्थित रहे।



Share:

भारतीय सेना ने जिस अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय दिया है वह वंदनीय : अरुण यादव ▪️पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का सागर में भव्य स्वागत

भारतीय सेना ने जिस अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय दिया है वह वंदनीय :  अरुण यादव 

▪️पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का सागर में भव्य स्वागत


तीनबत्ती न्यूज :12 मई ,2025

सागर: पूर्व मंत्री और प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरुण यादव आज पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव के बेटे के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने सागर आए।उन्होंने क्रिकेट हाउस में मीडिया से चर्चा में कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने जिस अदम्य साहस और बहादुरी का परिचय दिया है वह वंदनीय है। पहलगाम आतंकी हमले में हमारे बेगुनाह लोगों की जान गई जिससे समूचा देश क्रोधित हुआ। सरकार ने सेना को कार्रवाई की खुली छूट दी। कांग्रेस भी हर कदम पर सरकार के साथ खड़ी रही।  उन्होंने कहा कि सेना ने 1971 में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी के इतिहास को दोहराने का काम किया है। लेकिन अमेरिका के राष्ट्रपति ने अचानक सीजफायर की घोषणा से भारत सरकार की कूटनीतिक नाकामी उजागर हुई है। हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह किया, लेकिन फिर जिस तरह से ट्रंप का ट्वीट आया, उससे हम सभी अचंभित हैं। इससे हम सभी के मन में बहुत सारे सवाल खड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में हम सरकार से पारदर्शिता की मांग करते हैं। देश की जनता यह जानना चाहती है कि क्या भारत ने तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप को स्वीकार कर लिया है तथा हमने सीजफायर में पाकिस्तान से क्या वादे लिए हैं, देश के लोगों को यह भी जानने का हक है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष श्री खरगे जी और नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी जी ने पत्र लिखकर नरेंद्र मोदी से संसद के विशेष सत्र की मांग की है, जिसमें सभी दलों को बताया जाए कि युद्ध विराम की क्या शर्ते हैं? 

कांग्रेसियों ने किया स्वागत 

श्री यादव का  आगमन पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी व प्रदेश कांग्रेस महासचिव रेखा चौधरी सहित         स्थानीय कांग्रेसजनों ने उनका भव्य एवं आत्मीय स्वागत किया ।उन्होंने तिलि वार्ड स्थित महामाया बौद्ध विहार मंदिर पहुंचकर भगवान बुद्ध की जयंती पर उनकी पूजा अर्चना कर भगवान बुद्ध के संदेश शांति प्रेम और सद्भाव को आत्मसात करने का आवाहन किया।


 इस दौरान पीसीसी के जिला शहर प्रभारी मनोज कपूर, पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी व हर्ष यादव, पूर्व विधायक सुनील जैन, वीरसिंह यादव, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक, अमित राम जी दुबे, विकास शर्मा, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पीसीसी सह प्रभारी अभिषेक यादव (जबलपुर), सुरेन्द्र सुहाने, पप्पू गुप्ता, जिला शहर कांग्रेस प्रवक्ता अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, पार्षद ताहिर खान, महेश जाटव, चमन अंसारी, ऋचा सिंह, राहुल चौबे, आईटी सेल अध्यक्ष पीयूष अवस्थी, रामकुमार पचौरी, अभिषेक गौर, विजय साहू, शाहरुख खान, अंकुर यादव, अशफाक अली, प्रीतम यादव,  नितिन पचौरी, लल्ला यादव, दीपेंद्र कोरी, अशोक अहिरवार, राजकुमार कोरी, आनंद  हेला, पवन जाटव मडिया समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने फूलमाला पहनकर केंद्रीय मंत्री अरुण यादव का गरिमामय स्वागत किया। उन्होंने सर्किट हाउस में आमजन, पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विभिन्न राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की। 

राजकुमार धनौरा और नीरज शर्मा के निवास पर पहुंचे


 पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने राहतगढ़ में सुरखी विधानसभा के प्रत्याशी रहे नीरज शर्मा तथा ग्राम धनोरा में राजकुमार सिंह  के बेटे केशव के शादी उपरांत बधाई देने तथा सागर में कांग्रेस नेता प्रीतम यादव के निवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से शिष्टाचार भेंट की। इसके अलावा उन्होंने सागर में वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा नगर निगम के पूर्व महापौर संतोष पांडे, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे, नेता प्रतिपक्ष बाबू सिंह यादव तथा आईटी सेल के पंकज सिंघई के बड़े पिताजी गांधीवादी नेता तथा देहदानी हेमचंद जैन जी के निधन पर शोकाकुल परिवारों में पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि देकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना भी की। 

           

Share:

Surya Gochar 2025: सूर्य का 14 मई को मेष राशि से वृष राशि में गोचर : जाने क्या होगा असर राशियों पर

Surya Gochar 2025 : सूर्य का 14 मई को मेष राशि से वृष राशि में गोचर : जाने क्या होगा असर राशियों पर



तीनबत्ती न्यूज : 12 मई ,2025

लाला रामस्वरूप पंचांग के अनुसार सूर्य देव मेष राशि में  14 अप्रैल को प्रातः काल 5:30 पर प्रवेश किए थे । आने वाले 15 मई को 3:51 प्रातः से वे मेष राशि को छोड़कर वृष राशि में गमन करना प्रारंभ कर देंगे । वृष राशि में सूर्य देव 15 जून को के 1:48 दिन तक रहेंगे । उसके बाद उनका प्रवेश मिथुन राशि में होगा ।

सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी है।‌ प्रतेक राशि में वे एक माह गोचर करते हैं । मेष राशि में सूर्य देव उच्च के तथा तुला राशि में नीच के बताए जाते हैं । सूर्य देव 5 दिन पूर्व से अपना असर दिखाना प्रारंभ कर देते हैं अर्थात वृष राशि पर उनका असर 10 मई से प्रारंभ हो गया है । सूर्य देव का सबसे ज्यादा असर दशम भाव पर होता है और यह व्यक्ति के आत्मा को नियंत्रित करते हैं । 

वृष राशि के स्वामी शुक्र होते हैं जो की सूर्य देव से  शत्रुता रखते हैं । इससे स्पष्ट है की सूर्य देव जब तक मेष राशि में रहेंगे अत्यंत बलशाली रहेंगे तथा वृष राशि में प्रवेश के पश्चात उनके बल में काफी कमी आ जाएगी ।‌ सूर्य से प्रभावित व्यक्ति राज्य शासन रूपों के लेनदेन सोना तांबा फसलों के बीच लाल वस्तुओं के व्यापार में सफल रहते हैं । ज्यादातर राजनीति या प्रशासन में सफल व्यक्तियों का सूर्य बलवान होता है । सूर्य और चंद्र जब साथ में रहते हैं यह मानसिक चिंता को पैदा करते हैं । 

यह भी पढ़े Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 12 मई से 18 मई, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

वृषभ स्थिर राशि है, पृथ्वी तत्व की है, और शुक्र ग्रह द्वारा शासित है, इसलिए जब सूर्य इसमें आता है तो जीवन में स्थिरता, भौतिक सुख-सुविधाओं, वित्तीय योजनाओं और धैर्य में वृद्धि का असर पड़ता है।

आई अब हम सूर्य के इस गोचर का सभी राशियों पर पढ़ने वाले प्रभाव के बारे में राशिवार चर्चा करते हैं ।

1. मेष राशि (Aries)

ऊर्जा में स्थिरता आएगी। धन कमाने के अच्छे अवसर मिलेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

परिश्रम का फल मिलेगा। इस समय मेष राशि वालों के लग्न में शुक्र है तथा केंद्र में नीचे का मंगल है जिसके कारण इनको तथा उनके परिवार के लोगों को स्वास्थ्यगत परेशानी भी हो सकती है ।

2. वृष राशि (Taurus)

व्यक्तित्व में निखार आएगा। आत्मविश्वास बढ़ेगा ।  नए प्रोजेक्ट्स शुरू हो सकते हैं। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर हो सकता है, ध्यान दें। मानसिक चिंताएं भी बढ़ेगी । व्यापार में लाभ होगा । अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो आपका अपने सहकर्मियों और अधिकारियों से वाद विवाद हो सकता है ।

3. मिथुन राशि (Gemini)

मन थोड़ा बेचैन रह सकता है। गुप्त शत्रुओं से सावधानी रखें। मेडिटेशन और आध्यात्म से लाभ होगा। खर्च बढ़ सकते हैं। कचहरी के कार्यों में सावधान रहें भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी ।

______________

देखने क्लिक करे : भोपाल में स्कूल ने बस ने रौंदा 8 वाहनों को: एक लेडी डॉक्टर की मौत CCTV आया सामने,

______________


4. कर्क राशि (Cancer)

मित्रों से लाभ मिलेगा। सोशल नेटवर्क बढ़ेगा। लक्ष्य पूरे करने में सफलता मिलेगी। नए अवसर मिल सकते हैं।  थोड़ी मात्रा में धन भी आएगा कार्यालय के कार्यों में आप सावधान रहें । 

5. सिंह राशि (Leo)

कैरियर में सामान्य रहने का योग हैं। अधिकारी वर्ग से प्रशंसा मिलेगी।  नई जिम्मेदारियां आ सकती हैं।प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। भाग्य से मदद नहीं मिल पाएगी ।  आपको या आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है 

6. कन्या राशि (Virgo)

लंबी यात्राओं का योग बन सकता है। भाग्य का साथ मिलेगा।  शिक्षा और उच्च अध्ययन में सफलता मिलेगी। धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी। दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें। शत्रुओं से सावधान रहें ।

7. तुला राशि (Libra)

धन संबंधी मामलों में सतर्कता जरूरी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य पर ध्यान दें।मनोबल मजबूत रहेगा। गूढ़ विषयों में रुचि बढ़ सकती है। अविवाहित लोगों के विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं ।  शत्रु शांत रहेंगे। 

8. वृश्चिक राशि (Scorpio)

दांपत्य जीवन में मिठास बढ़ेगी। पार्टनरशिप में लाभ मिलेगा। नए समझौते हो सकते हैं ।सहयोगियों से संबंध अच्छे रहेंगे। व्यापार में उन्नति होगी

9. धनु राशि (Sagittarius)

कार्यक्षेत्र में मेहनत बढ़ेगी। स्वास्थ्य थोड़ा कमजोर रह सकता है। दिनचर्या में अनुशासन जरूरी होगा।

छोटे-छोटे विवादों से बचें। संतान से कोई मदद नहीं मिल पाएगी । 

10. मकर राशि (Capricorn)

प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी। बच्चों से सुख मिलेगा। रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। मनोरंजन के अवसर मिल सकते हैं। छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । 

11. कुंभ राशि (Aquarius)

पारिवारिक जीवन में सुख बढ़ेगा। प्रॉपर्टी से जुड़े मामलों में लाभ संभव। घर की साज-सज्जा में रुचि बढ़ेगी। माता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ सकती है भाई बहनों के साथ तनाव हो सकता है ।

12. मीन राशि (Pisces)

छोटी यात्राओं का योग है। भाई-बहनों से संबंध मधुर होंगे। नए कौशल सीखने का अवसर मिलेगा। गार्डन या कमर में दर्द हो सकता है भाई बहनों के साथ संबंध नरम गरम रहेंगे धन आने की कोई विशेष आशा नहीं है संतान से सहयोग प्राप्त होगा । 

उपाय -

 सूर्य के इस गोचर से जिनको कष्ट हो रहा है उनको चाहिए कि वह प्रतिदिन आदित्य स्त्रोत का पाठ करें ।  पाठ के अलावा उनको चाहिए कि वे प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में  जल  , अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को प्रतिदिन  जल अर्पण करें ।


ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

नौरादेही टाइगर रिजर्व से बडी खुशखबरी ; बाघिन N -112 ने दिया चार शावकों को जन्म

नौरादेही टाइगर रिजर्व से बडी खुशखबरी ; बाघिन N -112 ने दिया चार शावकों को जन्म


तीनबत्ती न्यूज : 11 मई, 2025

सागर : मध्यप्रदेश के सबसे बडे टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व (Veerangana Durgavati Tiger Reserve ) से बडी खुशखबरी मिल रही है। यहां एक बाघिन ने चार शावकों को जन्म दिया है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार शावक 15 से 20 दिन के प्रतीत हो रहे हैं और चारों स्वस्थ नजर आ रहे हैं। शावकों की सुरक्षा के लिहाज से निगरानी बढा दी गयी है। इन चार नए शावकों के बाद नौरादेही टाइगर रिजर्व में बाघों की संख्या 23 पहुंच गयी है। खास बात ये है कि मदर आफ नौरादेही कही जाने वाली बाघिन राधा अब नानी बन गयी है। बाघिन राधा की पहली संतान ने दोबारा 4 बच्चों को जन्म दिया है।


बाघिन N-112 ने दोबारा दिया चार बच्चों को जन्म 


नौरादेही टाइगर रिजर्व से कई दिनों बाद बडी खुशखबरी मिली है। जहां मदर आफ नौरादेही कही जाने वाली बाघिन राधा की पहली संतान बाघिन N-112 ने चार शावकों को जन्म दिया है। जिनका फोटोग्राफ नौरादेही टाइगर रिजर्व की सर्च टीम ने खींचा है। चारों शावक फिलहाल 15-20 दिन के नजर आ रहे हैं और स्वस्थ बताए जा रहे हैं। नौरादेही टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने सुरक्षा के लिहाज से आसपास निगरानी बढा दी है। फिलहाल जहां बाघिन N -112 अपने शावकों के साथ नजर आ रही है। वहां गश्ती के साथ-साथ सुरक्षा बढा दी गयी है। जो लगातार निगरानी कर रही है। ये दूसरा मौका है, जब N -112 ने एक साथ चार शावकों को जन्म दिया है। N-112 ने पहली बार चार बच्चों को जन्म दिया है। जिनमें से तीन बाघिन और एक बाघ है। जहां तक बाघिन N -112 की बात करें, तो बाघिन राधा ने पहली बार नौरादेही में 2019 में तीन शावकों को जन्म दिया था। जिनमें दो मादा और एक नर था।

क्या कहना है प्रबंधन का 

नौरादेही टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ ए ए अंसारी का कहना है कि कुछ दिन पहले हमारे गश्ती दल को कुछ शावक नजर आए थे। पहले तो हम लोगों को विश्वास नहीं हुआ, लेकिन गश्ती दल से अच्छे से जानकारी लेने पर हमनें एक रेंजर के नेतृत्व में एक सर्च की टीम को गठित किया। हमारी सर्च टीम हाथियों के साथ रवाना हुआ और तलाशी अभियान में बाघिन N-112 अपने चार शावकों के साथ नजर आई। हमारी सर्च टीम ने ही बाघिन N -112 का अपने शावकों के साथ फोटोग्राफ लिया है। ये शावक 15-20 दिन के नजर आ रहे हैं। इसके पहले N -112 ने जो चार शावकों को जन्म दिया था। जो करीब 22 महीने तक N -112 के साथ ही रहे। जैसे ही पहली बार जन्मे बच्चे अलग हुए, तो बाघिन N -112 ने एक बार फिर चार शावकों को जन्म दिया है। बाघों की कुल संख्या के बारे में डिप्टी डायरेक्टर अंसारी का कहना है कि शावकों को हम गणना में शामिल नहीं करते हैं। लेकिन अगर देखा जाए, तो अब बाघों की संख्या नौरादेही में 23 हो गयी है।

Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 12 मई से 18 मई, 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 12 मई से 18 मई, 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Astrology   | Horoscope
Astrology Forecast 
Horoscope Weekly

तीनबत्ती न्यूज :11 मई ,2025 

मेरा यह भरपूर प्रयास रहता है की आपका साप्ताहिक राशिफल बिल्कुल सही  हो। आप उसके अनुसार कार्य करें तो आपको लाभ हो  ।  मै यह दावा भी करता हूं की आपको यह राशिफल कम से कम 80% सही ही मिलेगा  । आपसे अनुरोध है कि अगर यह राशिफल आपको सही नहीं मिलता है तो आप मेरे मोबाइल नंबर 8959 59 4400 पर व्हाट्सएप मैसेज भेज कर बताने का कष्ट करें ।

12 मई से 18 मई 2025 के सप्ताह को आपके लिए सफल बनाने हेतु मैं पंडित अनिल पांडे फिर एक बार साप्ताहिक राशिफल लेकर प्रस्तुत हूं ।

इस सप्ताह सूर्य प्रारंभ में मेष राशि में रहेगा  । 14 तारीख के 3:51 रात से वह वृष राशि में गोचर करेगा   ।  गुरु प्रारंभ में वृष राशि में रहेगा तथा 15 तारीख के 7:04 प्रातः से मिथुन राशि में गमन करेगा । इसके अलावा बुध मेष राशि में , मंगल कर्क राशि में , शुक्र , शनि और बक्री राहु मीन राशि में  भ्रमण करेंगे ।

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

इस सप्ताह आपके पिताजी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माताजी और आपके स्वास्थ्य में थोड़ी समस्या हो सकती है  ।  आपको मानसिक परेशानी होना संभव है  ।  अगर आप प्रयास करेंगे तो कचहरी के कार्यों में सफलता मिल सकती है  ।  नए-नए शत्रु पैदा होंगे  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है  ।  धन आने की थोड़ी बहुत उम्मीद की जा सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 तारीख है कार्यों को संपन्न करने के लिए उचित है  ।  13,  14 और 15 तारीख को आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान दें और शुक्रवार को मंदिर पर जाकर सफेद वस्त्र का दान करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

वृष राशि-

इस सप्ताह आपके माताजी और पिताजी का तथा जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।   इस सप्ताह आपकी मानसिक परेशानी थोड़ा बढ़ेगी  । धन आने का योग है परंतु धन आने में कई बाधाएं हैं  । संभवत इन्हीं बाधाओं की वजह से आपका मानसिक क्लेश बढ़ सकता है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रह पाएंगे  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि होगी  ।  व्यापार में लाभ में कमी आएगी  । इस सप्ताह आपको पूरे सप्ताह सतर्क  होकर कार्य करना चाहिए  । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें तथा गायत्री मंत्र की एक माला  का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।  कार्यालय में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी ।  अपने से बड़े अधिकारियों से कुछ तनाव हो सकता है  ।  आपको सलाह दी जाती है कि आप कृपया अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें  ।  कचहरी के कार्यों में रिस्क ना लें अन्यथा घाटा होगा  ।  आपके धन भाव में नीच का मंगल बैठा हुआ है  ।  जिसके कारण इस सप्ताह आपको धन लाभ हो सकता है ।  इसी प्रकार चंद्रमा 13 , 14 और 15 तारीख की दोपहर तक छठे भाव में बैठा है जिसके कारण अगर आपकी तबीयत खराब है तो आप इस  अवधि में स्वस्थ होने लगेंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 तारीख की दोपहर से लेकर 16 और 17 तारीख कार्यों को करने के लिए उत्तम है  ।  बाकी पूरे सप्ताह आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं   ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपका भाग्य साथ देगा ‌।  भाग्य के कारण आपके कई कार्य हो सकते हैं ।  कार्यालय में आपकी स्थिति थोड़ा कम ठीक रहेगी  ।  धन आने का योग है परंतु यह धन कम मात्रा में आएगा  ।  खर्चों में वृद्धि होगी  ।  आपको रक्त संबंधी कोई विकार हो सकता है  ।  पिताजी के स्वास्थ्य में भी समस्या आ सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 मई लाभदायक है ।   15 ,  16 और 17 तारीख को आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  13 ,14 या 15 तारीख को आपके संतान को कुछ लाभ हो सकता है  ।  इसी अवधि में संतान आपका सहयोग भी कर सकती है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवारहै ।

सिंह राशि-

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और आपके माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी को थोड़ी सी मानसिक समस्या हो सकती है  ।  भाग्य के स्थान पर इस सप्ताह आप अपने परिश्रम पर विश्वास करें  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  ।  धन आने का मामूली योग है  ।  कचहरी के कार्यों में परिश्रम एवं सजगता बरतने पर सफलता मिल सकती है  ।  इस सप्ताह आपको सावधान रहकर के अपने कार्य निपटाना चाहिए  ।  कोई रिस्क का कार्य इस सप्ताह न करें  ।  दुर्घटनाओं से आप बच सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का कम से कम तीन बार पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आप थोड़े से प्रयास से अपने शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं ।  इस समय का आपको फायदा उठाना चाहिए ।  इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है  ।  उसके लिए भी प्रयास करने पड़ेंगे  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई मदद नहीं मिलेगी  ।  आपको अपने पुरुषार्थ पर विश्वास करना पड़ेगा  ।   अगर आप अविवाहित हैं तो इस सप्ताह आपके पास विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  परंतु प्रेम संबंधों के संबंध में सावधान रहें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 की दोपहर से लेकर 16 और 17 तारीख फलदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।   13 और 14 तारीख को आपके अपने भाइयों से संबंध ठीक होगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

तुला राशि-

इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  । माताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रहने की उम्मीद है  ।  आपके जीवन साथी और पिताजी को कष्ट हो सकता है  ।  व्यापार में बाधा आएगी  ।  भाग्य से कोई विशेष मदद प्राप्त नहीं होगी  ।  कार्यालय में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है  ।  दुर्घटनाओं से इस सप्ताह आप सावधान रहें  ।  शत्रुओं पर आप प्रयास करने के उपरांत विजय प्राप्त कर सकते हैं  ।  नए-नए शत्रु पैदा होंगे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 तारीख कार्यों को करने के लिए लाभदायक है । सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।   13 , 14 या 15 तारीख को आपको धनलक्ष्मी प्रताप प्राप्ति की संभावना हो सकती है । इस सप्ताह आप को चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपका , आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवन साथी को मानसिक या शारीरिक क्लेश हो सकता है  ।  भाग्य से इस सप्ताह आपको कोई खास  मदद नहीं मिल पाएगी   ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  धन लाभ के लिए आपको अति परिश्रम करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 तारीख के दोपहर के बाद से 16 , 17 और 18 तारीख थोड़ी ठीक है  ।  12 , 13 , 14 और 15 तारीख के दोपहर तक का समय कार्यों को करने के लिए उचित नहीं है  । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान  प्रातः काल स्नान की उपरांत एक तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प डालकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपका आपके पिताजी और माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके जीवन साथी को थोड़ा सा कष्ट हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके माताजी को चिंताएं बहुत रहेंगी  ।  दुर्घटनाओं से आप बच जाएंगे  ।  शत्रुओं से आप परेशान हो सकते हैं  ।  आपको अपने संतान से भी सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 की दोपहर के बाद से 16 और 17 तारीख कार्यों को करने के लिए उचित है ।  13 ,  14 और 15 की दोपहर तक का समय आपको सावधान रहने का है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

मकर राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आपके जीवनसाथी को रक्त संबंधी कोई समस्या हो सकती है  ।  माता जी का आपको विशेष रूप से ख्याल रखना है  ।  इस सप्ताह  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा  ।  भाई बहनों के साथ खट्टे मीठे संबंध चलते रहेंगे  ।  आपके पेट में कुछ तकलीफ इस साल भर रहेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 12 और 18 तारीख,  विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए अच्छी हैं  ।  13,  14 और 15 की दोपहर तक के समय में आपको धन के बारे में सतर्क रहना चाहिए  ‌। 15 की दोपहर के बाद से 16 और 17 तारीख को आपको कोई भी कार्य सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार के दिन दक्षिण मुखी हनुमान जी के यहां जाकर कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा को का पाठ हनुमान जी के समक्ष करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है ।

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपका ,  आपके पिताजी का और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  माता जी के स्वास्थ्य में मानसिक या शारीरिक परेशानी हो सकती है  ।  भाइयों से आपके संबंधों में तनाव आ सकता है  ।  धन प्राप्ति की संभावना है  ।  आपको अपने संतान से कोई विशेष सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह अगर आप प्रयास करेंगे तो  अपने दुश्मनों को पराजित कर सकते हैं ।  रक्त संबंधी विकार के लिए सावधान रहें ।   आपके गर्दन या कमर में भी दर्द हो सकता है ।    इस सप्ताह आपको 13  ,14 तथा 15 के दोपहर तक का समय तथा 18 तारीख  को सावधान रहना चाहिए  ।  सप्ताह के बाकी दिन एक जैसे हैं  ।  इस पूरे सप्ताह आपको सतर्क रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  

मीन राशि-

इस सप्ताह आपके कई कार्य  हो सकते हैं। अविवाहित  जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है  । विवाह के नए-नए और अच्छे प्रस्ताव आएंगे  ।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  भाइयों के साथ तनाव संभव है    ।  संतान भाव में नीच के मंगल बैठे हुए हैं जिनके कारण सप्ताह आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  भाग्य भी इस सप्ताह आपका साथ दे सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 15 तारीख के दोपहर से लेकर 16 और 17 तारीख विभिन्न प्रकार के कार्यों के लिए उचित है  ।  12 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  13  ,14 और 15 की दोपहर तक आपको धन प्राप्ति हो सकती है ।  आपको भाग्य से विशेष लाभ हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

42 लाख रुपए से बनेंगे 4 श्मशान घाटों में बनेंगे चिमनी शेड : विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण

42 लाख रुपए से बनेंगे 4 श्मशान घाटों में बनेंगे चिमनी शेड : विधायक शैलेंद्र जैन ने किया निरीक्षण


तीनबत्ती न्यूज : 10 मई ,2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने अंबेडकर वार्ड स्थित कनेरादेव श्मशान घाट का निरीक्षण किया उल्लेखनीय है कि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के प्रयासों से 42 लाख रुपए की लागत से काकागंज,कनेरादेव,एवं अंबेडकर वार्ड धर्म श्री के 2 श्मशान घाटों में इस तरह से कुल 4 शेड मय चिमनी के निर्माण किया जाना है।

जिसमें 2 शेड 1800 वर्ग फीट एवं 2 शेड 900 वर्ग फीट के होंगे,जिसके निर्माण कार्य हेतु विधायक जैन ने पार्षद प्रतिनिधि विशाल खटीक एवं ठेकेदार के साथ कनेरादेव श्मशान घाट का निरीक्षण किया। विधायक जैन ने श्मशान घाट की जमीन को लेवलिंग करने ओर इसको बाउंड्रीवाल से कवर करने हेतु एस्टीमेट तैयार करने के भी निर्देश दिए। इस अवसर पर खड़क सिंह घोषी,प्रणव कहौआ सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 8 करोड़ लागत की तीन सड़कों का किया भूमिपूजन

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने 8 करोड़ लागत की तीन सड़कों का किया भूमिपूजन 


तीनबत्ती न्यूज : 10 मई ,2025

बीकोरकलां/डबूसा(मालथौन)। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन विकास खंड में आज 8 करोड़ की लागत की तीन सड़कों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन कर कार्य प्रारंभ कराया। इनमें बीकोर कलां सिमरिया से गंभीरिया मार्ग, गोदू विजयपुरा मुख्य मार्ग से झौलसी इनायतपुरा मुख्य मार्ग तथा मंगूस से परसोन(डबूसा रामछांयरी) मार्ग शामिल हैं। कुल 6.5 किमी की इन सड़कों के बनने से बनने वाली कनेक्टिविटी से वर्तमान की तुलना में 4 से 12 किमी तक का रास्ता शार्टकट से तय करना संभव हो सकेगा।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने भूमिपूजन समारोहों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़कें विकास लाती हैं। अच्छी सड़कों के माध्यम से तकनीक, शिक्षा, स्वास्थ्य, सरकारी योजनाएं, समृद्धि सभी आ जाता है। लेकिन मात्र सड़कों और भवनों का बनना विकास नहीं है। गांव में सदाचरण, धर्म, संस्कृति, स्वच्छता, वृक्षारोपण, जीवों के प्रति दया और सेवा की भावना, वृक्षारोपण जैसे विचारों का अभाव बना रहे तो उसे हम विकास की सफलता नहीं मान सकते। इन सब सद्गुणों का अनुकूल वातावरण बनाने के लिए तो गांव, कस्बों, नगरों में रहने वाले हम सब लोगों के लिए ही प्रयास करना होते हैं। पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि जिस मात्रा में आज वृक्ष कट रहे हैं उससे ज्यादा संख्या में हमें लगाने और संरक्षित करने के लिए उत्सुक रहना चाहिए। वृक्षों का कर्ज हम पर है और यह और ज्यादा वृक्ष लगाने, बचाने से ही उतर सकेगा।




पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि गलत लोगों को संरक्षण देना अंततः संरक्षण देने वालों को ही नुकसान देता है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण पाकिस्तान है जो आज भुखमरी और अराजकता का शिकार है। पूर्व गृह मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की महत्वपूर्ण पंक्तियों का संदर्भ देते हुए कहा कि श्रद्धेय वाजपेई जी ने बहुत पहले कहा था कि“ चिंगारी का खेल बुरा होता है,  औरों के घर में आग लगाने का सपना,अपने ही घर में सदा खरा होता है।“

पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर विकास से बदलती चली गई है और इसके परिणाम प्रत्यक्ष देखे जा सकते हैं। प्रदेश में यही एक विधानसभा क्षेत्र होगा जिसके लगभग एक तिहाई 100 गांवों को शहरों की तरह सुविधाएं उपलब्ध हैं क्योंकि इन्हें नगरों से जोड़ा गया है। क्षेत्र में 55 हजार पीएम आवास बने हैं जो एक रिकार्ड है। और यह सिलसिला तब तक नहीं रुकेगा जब तक क्षेत्र के हर गरीब परिवार को पक्की छत नहीं मिल जाती। उन्होंने बताया कि यहां आवास प्लस की सूची के लिए आए 800 आवेदनों का परीक्षण हो कर स्वीकृत किये जाने का कार्य चल रहा है।

उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र की लाइफ लाइन बनने वाली बीना नदी परियोजना और उल्दन बांध का पानी दीपावली के समय तक किसानों के खेतों तक पहुंच जाएगा। इन बांधों से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सौगात हर घर नल से जल की योजना के माध्यम से घरों तक शुद्ध पेयजल पहुंचने का काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने बताया कि मढ़िया व चकरपुर बांधों में इस वर्षाकाल में पानी भरा जाएगा। वह दिन दूर नहीं जब खुरई का हर खेत सिंचित होकर हरियाणा और पंजाब की तरह संपन्न हो जाएगा। उन्होंने कहा कि मालथौन विकास खंड में एक भी कालेज नहीं था आज दो शासकीय महाविद्यालय मालथौन व बांदरी में हैं जिनमें 5 हजार छात्र छात्राएं पढ़ रहे हैं। इसके पहले इस क्षेत्र के बच्चों को अध्ययन के लिए बाहर जाना पड़ता था या पढ़ाई छोड़ देने की मजबूरी सामने होती थी। उन्होंने कहा कि बिजली और स्वास्थ्य कज क्षेत्र में जो सुधार हुआ है वह भी उल्लेखनीय है। रजवांस में 132 केवीए के विद्युत सब स्टेशन की स्थापना के काम में तेजी से प्रयास चल रहे हैं जिसकी सफलता जल्दी ही सामने आएगी।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने प्राथमिक शाला बीकोर कलां के बच्चों की मांग पर स्कूल में बोरिंग स्वीकृत कर हेंडपंप लगवाए जाने के लिए मंच पर पहुंच कर उनका स्वागत किया। पूर्व गृहमंत्री ने इस हेंडपंप में मोटर लगवाए जाने के निर्देश बरोदिया कलां सीएमओ को दिए। उन्होंने यहां के हाईस्कूल की बाउंड्री वाल और पेवर ब्लाक लगाने के कार्य की स्वीकृति भी दी। उन्होंने श्री पद्मरा धाम हनुमान जी मंदिर में दर्शन किए और मंदिर की बाउंड्री वॉल,टीन शेड तथा सामुदायिक भवन के कार्यों की स्वीकृति दी। बड़ोइया मंदिर के परिक्रमा मार्ग बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने मालथौन एसडीएम श्री मुनव्वर खान को निर्देश दिए कि ग्राम मंगूस के आम रास्तों व खेल मैदान का तीन दिवस में सीमांकन कर अतिक्रमण मुक्त कराएं। पूर्व गृहमंत्री ने डबूसा भूमिपूजन समारोह के मंच पर संकल्प, श्रमदान, स्वधन व जनसहयोग से मंदिर निर्माण करने वाले शंकर लाल विश्वकर्मा मिस्त्री का शाल श्रीफल से अभिनंदन किया। ग्राम जनों ने बताया कि श्री विश्वकर्मा ने मंदिर निर्माण के लिए अपना घर तक गिरवी रखा और खुद भी निर्माण कार्य में जुटे रहे।

मालथौन में जनसुनवाई कर समस्याओं का निराकरण किया

पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने मालथौन बसस्टैंड परिसर में आयोजित जनसमस्या निवारण शिविर में जनसुनवाई कर क्षेत्रवासियों की समस्याओं को सुना। उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व नपं कर्मचारियों को निर्देश देकर मौके पर ही समस्याओं का निराकरण किया।


बीकोर कलां भूमिपूजन कार्यक्रम में एसडीएम मालथौन मुनव्वर खान, तहसीलदार यशोवर्धन सिंह, नायब तहसीलदार बांदरी कमलेश सतनामी, सीईओ प्रभुशंकर खरे, सुरेन्द्र सिंह एसडीओ पीडब्ल्यूडी, नपं अध्यक्ष श्रीमती मीना कुशवाहा, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह दरी, नारायण सिंह, पप्पू मुकदद्म, तोरण सिंह, आशीष पटैरिया, खटौरा सरपंच रामलाल, संतोष लोधी, जयहिंद यादव, लालसिंह लोधी, रामकरण कौशिक,उमेश मढ़खेरा पार्षद, ताहर यादव मड़ावन, कुसुम सैनी, कमल कुमार जैन, हारून व हफीज खान, शिवराज लोधी चुरारी, रूपकिशोर व सुरेश राय, राजेश राय, प्रदीप दुबे, नीतेश यादव, राजेन्द्र सिंह बुन्देला दरी, वीरेन्द्र सिंह बुंदेला, दयाराम चौरसिया, बलराम सिंह ठाकुर, कोमल यादव, पार्षद दिलीप, पार्षद श्रीमती कमलेश कुमारी, निरंजन सिंह ठाकुर, रामकुमार सोनी, उदल सिहं राजपूत, रानू शर्मा, रविन्द्र सिंह ठाकुर, अजमेर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह बुन्देला, उमराव सिंह लोधी, अर्जुन घोषी, वृदांवन राय, अमोल प्रजापति, भूपेन्द्र लोधी, रतिराम सिंह, प्रताप सिंह, शिवकुमार राय, लाल सिहं लोधी, राजपाल यादव, इमरत राय, गुड्डन जैन, उपस्थित थे। सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, ग्रामवासी उपस्थित रहे। डबूसा भूमिपूजन कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह रामछायरी, सरपंच यशवंत सिंह, सरपंच मनोज कुर्मी, रामकुमार बघेल, राकेश आदिवासी, सरपंच प्रकाश सिंह, सीईओ सचिन गुप्ता, रामाधर चौबे, गोविन्द सिंह, रावराजा राजपूत, मण्डल अध्यक्ष अरविंद लोधी, राना जू जयंत सिंह, प्रहलाद सिंह हीरालाल जी, गजराज सिंह की उपस्थिति प्रमुख रही।




Share:

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना

SAGAR: कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर पंचायत सचिवों पर लगाया जुर्माना


तीनबत्ती न्यूज: 10 मई, 2025

सागर :कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट संदीप जी.आर. के आदेशानुसार, अपने कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर विभिन्न ग्राम पंचायतों के सचिवों पर जुर्माना लगाया गया।  
इन पर हुआ जुर्माना
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी जुर्माना आदेश के अनुसार रजनी मिश्रा, सचिव, ग्राम पंचायत हुडा जनपद जैसीनगर, संतोष तिवारी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत चकेरी जैसीनगर, श्रवण सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत हीरापुर जनपद जैसीनगर, टीकाराम अहिरवार, सचिव, कार्यालय ग्राम पंचायत बरखेराखुमान राहतगढ, शंकर सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत हनोतियाकलाँ राहतगढ, तुलसीराम ठाकुर, सचिव, ग्राम पंचायत आगासौद बीना, विपिन तिवारी, सचिव, ग्राम पंचायत बसाहारी खुरई, बालकिशन विश्वकर्मा, सचिव, ग्राम पंचायत -बटठवाहा शाहगढ़, राजेंद्र सिंह यादव, सचिव, ग्राम पंचायत-झरई बंडा, खूबसिंह ठाकुर, सचिव, ग्राम पंचायत कोटिया बण्डा, रामदास यादव, सचिव, ग्राम पंचायत बेसली बंडा, आशीष चौबे, सचिव, ग्राम पंचायत कोटरा बण्डा, दिनेश रावत, सचिव, ग्राम पंचायत मगरधा बंडा, धनप्रसाद तिवारी, सचिव, ग्राम पंचायत जमुनिया बंडा, संजय यादव, सचिव, ग्राम पंचायत सौरई बण्डा, भूपेन्द्र सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत गडर, बंडा, शेरसिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत बमूरा भेडा, बण्डा, हनुमत सिंह, सचिव, ग्राम पंचायत चीलपहाडी, बण्डा, परशराम घोष, सचिव, ग्राम पंचायत- जैतपुर कोपरा जिला देवरी, संतोष कुर्मी, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत सिमरिया हाँखेडा जनपद देवरी, रामगोपाल परिहार, सचिव, ग्राम पंचायत मोहली रहली, रघुनाथ यादव, सचिव, ग्राम पंचायत ख्वारी, बंडा,श्रद्वा द्विवेदी, सचिव, ग्राम पंचायत लरेठी जनपद बंडा, कृष्णकुमार पटसारिया, सचिव, ग्राम पंचायत -खारमउ जनपद बंडा, अरविंद साहू, सचिव, ग्राम पंचायत मंजला जनपद बंडा, कालू विश्वकर्मा, सचिव, ग्राम पंचायत-मझगुवा बंडा, श्री संजय कुमार समुन्द्रे मुख्य नगरपालिका अधिकारी मालथौन, श्री प्रभुशंकर खरे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी -नगरपरिषद बरोदियाकलॉ तहसील मालथौन जिला सागर, यशवंत सिंह राजपूत, सचिव, ग्राम पंचायत -कार्यालय ग्राम पंचायत केसली जनपद केसली, उमाशंकर दुबे, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत घाना जनपद केसली, राजेन्द्र सिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत - कार्यालय ग्राम पंचायत देवरी नाहमउ जनपद केसली, रूकमगिरी गोस्वामी, सचिव, ग्राम पंचायत -कार्यालय ग्राम पंचायत नाह्रमउ जनपद केसली, गोपाल सिंह सेगर, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत नांदिया जनपद केसली, गोकल सिंह लोधी, सचिव, ग्राम पंचायत - कार्यालय ग्राम पंचायत पलोह जनपद केसली, रामप्रकाश यादव, सचिव, ग्राम पंचायत जनपद केसली, निरंजन खरे, सचिव, ग्राम पंचायत कार्यालय ग्राम पंचायत खटोला जनपद केसली, राजेन्द्र सिंह ठाकुर, सचिव, ग्राम पंचायत पटौआ बण्डा को कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।

म०प्र० लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत द्वितीय अपीलीय प्राधिकारी द्वारा अपने अधिकार का उपयोग करते हुए, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने, साथ ही इस हेतु पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के उपरांत भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया ।

उक्त कृत्य लोक सेवा गांरटी अधिनियम 2010 की धारा 7 (क) का उल्लंघन हैं। अतएव सचिवों के द्वारा आवेदन को विलंबित करने एवं समय सीमा पर निराकृत नहीं करने पर दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। साथ ही उक्त जुर्माना राशि को तीन दिन के अंदर जमा करने का आदेश दिया गया।
    



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive