Editor: Vinod Arya | 94244 37885

11 वर्ष मोदी सरकार ने सेवा को संकल्प बनाया, सुशासन को संस्कृति और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता, यही है नया भारत, यही है विश्व का विश्वास: पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव

11 वर्ष मोदी सरकार ने सेवा को संकल्प बनाया, सुशासन को संस्कृति और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता, यही है नया भारत, यही है विश्व का विश्वास:  पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव





तीनबत्ती न्यूज : 11 जून ,2025

गढ़ाकोटा : पूर्व मंत्री रहली से वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव, देवरी विधायक बृजबिहारी पटैरिया, बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह लम्बरदार, सागर जिला ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष रानी कुशवाहा ने गढ़ाकोटा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर पत्रकार-वार्ता को संबोधित किया। पूर्व मंत्री भार्गव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने विकसित भारत के अमृत काल में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के विकास की नई यात्रा तय की है। मोदी सरकार की हर योजना के केन्द्र में जनकल्याण और आम नागरिक के जीवन को आसान करने के साथ- साथ देश को वैश्विक स्तर पर नए आयाम देने की भावना रही है। बीते 11 वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में मोदी सरकार ने सीमा सुरक्षित की, अर्थव्यवस्था मजबूत की, और टेक्नोलॉजी को जन-जन तक पहुंचाया

इन उपलब्धियों को बताया पूर्व मंत्री भार्गव ने

1. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों और एयरबेस को ध्वस्त कर यह दिखा दिया कि अब मोदी का यह नया भारत शांति की बातें नहीं बल्कि घर में घुसकर आतंक का सफाया करता है।


2. प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को स्पष्ट और सख्त संदेश भी दिया कि आतंक, पानी और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते, खून और पानी एक साथ नहीं वह सकते। पूरे विश्व को प्रधानमंत्री मोदी जी ने स्पष्ट कर दिया कि भारतीय धरती पर किसी भी हमले को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा।

3. एस-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम, 'ब्रह्मोस, आकाश मिसाइल, आइएनएस विक्रांत, तेजस और, प्रचंड' अटैक हेलीकॉप्टर जैसे स्वदेशी तकनीकों के साथ अब भारत न केवल आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति के रूप में उभर रहा है बल्कि आज रक्षा उपकरणों का निर्यात भी कर रहा है। आज भारत का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़कर ₹23,622 करोड़ तक पहुंच गया है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के रणनीतिक दूरदर्शिता और कूटनीतिक तैयारी का नतीजा हैं।

4. संकट काल के दौरान मोदी सरकार ने अपने नागरिकों को विश्वभर के हर कोने से सुरक्षित निकालकर यह सिद्ध किया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार केवल सीमाओं के भीतर नहीं, विश्वभर में भारतीयों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान ऑपरेशन गंगा, अफगानिस्तान में तालिवान के कब्जे के समय ऑपरेशन देवी शक्ति और कोविड में वंदे भारत मिशन के जरिए मोदी सरकार करोड़ों भारतीयों को विदेशों से सुरक्षित लेकर आई। रूस यूक्रेन युद्ध के दौरान तो अन्य देशों के नागरिक भी भारतीय झंडे को लहराकर अपना बचाव कर रहे थे। 

5. एक समय था जब देश के 96 जिले नक्सलवाद की चपेट में थे, लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की निर्णायक नीति, सुरक्षा बलों की सशक्त कार्रवाई और विकास की डबल रणनीति के कारण अब नक्सल प्रभावित जिले घटकर गिनती के रह गए हैं। नक्सल घटनाओं में 70 प्रतिशत की कमी आ गई है।

6. आज भारत विश्व की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। वैश्विक डिजिटल लेनदेन के 49% लेनदेन भारत में होते हैं। देश का वस्तु और सेवा निर्यात 825 अरब डॉलर तक पहुंचा।

देश में यूपीआई लेनदेन ₹24 लाख करोड़ तक पहुंच गया है। मोवाइल यूजर्स 116 करोड़ हो चुके हैं, बेटा लागत 2014 में ₹308 प्रतिजीबी से 97 प्रतिशत घटकर 2022 में 9.34 प्रतिजीबी हो गई है और देश में इंटरनेट उपयोगकर्ताओं की संख्या 2014 में 25.5 करोड़ से 285% बढ़कर 2024 में 97 करोड़ हो गई है।

यह भी पढ़ेखजुराहो एयरपोर्ट पर ट्रेनी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग : प्लेन का एक हिस्सा हुआ क्रैश : पायलट और ट्रेनर सुरक्षित

7. सरकार के ई बाजार GeM Portal से खरीद में भ्रष्टाचार पूरी तरह समाप्त हो चुका है। इस प्रणाली पर मार्च 2025 तक ₹13.41 लाख करोड़ से अधिक के 2.83 करोड़ ऑर्डर दिए गए हैं। मोदी सरकार की टेक्रोलॉजी आधारित ई-गवर्नेस प्रणाली ने पारदर्शिता, समयबद्धता और जवाबदेही को नई परिभाषा दी, CoWIN, UPI, ABHA और DigiLocker जैसे प्लेटफॉर्म अब वैश्विक मिसाल हैं।


8. मोदी सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर की शुरूआत कर 44 लाख करोड़ रुपए सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचाना शुरू कर दिया जिससे दलालों की भूमिका खत्म हो गई और भ्रष्टाचार कम हो गया। IMF और UNDP जैसे वैश्विक संस्थानों ने भारत में गरीबी उन्मूलन को लेकर मोदी सरकार के प्रयासों को सराहा है जिनके परिणामस्वरूप लगभग 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत 55.22 करोड़ बैंक खाते खोल कर देश की आम जनता को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है।


9. प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार ने Ease of Doing Business बिजनेस को जमीन पर उतारते हुए भारत को 142वीं रैंक से 63वीं रैंक तक पहुंचाया है। व्यापार को आसान बनाने वाली नीतियों के परिणामस्वरूप 2023-24 में 1.80 लाख से अधिक नई कंपनियां भारत में रजिस्टर हुईं, Emergency Credit Line गारंटी योजना के तहत MSME को ऋण उपलब्ध कर 12.39 लाख करोड़ का NPA होने से बचाया और इसके अलावा भारत ने 2024-25 में ₹825 अरब डॉलर से अधिक का वस्तु और सेवा निर्यात कर आर्थिक मोर्चे पर भी विश्व में नए आयाम स्थापित किए।


10. मध्यम वर्ग के जीवन को आसान बनाना और अवसरों को भरपूर करना भाजपा सरकार का प्रथम दिन से लक्ष्य रहा है। इस प्रतिबद्धता का परिणाम नई कर व्यवस्था के तहत 12.75 लाख तक की आय पर टैक्स छूट है।


11. 2024 में चंद्रयान-3 की सफलता और अब गगनयान की तैयारी इस बात का प्रमाण है कि मोदी का नया भारत केवल धरती पर नहीं, बल्कि अंतरिक्ष में भी आगे बढ़ रहा है और यह मोदी सरकार में भारत के उत्कृष्ट वैज्ञानिकों को दिए गए महत्व, उनके हुनर को दिए गए अवसर और उनकी प्रतिभा को दी गई पहचान से ही मुमकिन हुआ है।

12. मोदी सरकार ने इंफ्रा निर्माण की रफ्तार को नई गति दी है। चिनाब ब्रिज जिसका हाल ही में प्रधानमंत्री जी ने उद्घाटन किया, विश्व का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। महाराष्ट्र में वधावन पोर्ट परियोजना, ₹7600 करोड़ के निवेश के साथ भारत के व्यापार और समुद्री बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने का लक्ष्य परखती है, भारत का पहला वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल, ऐतिहासिक पंबन रेल पुल रामेश्वरम से कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा, राष्ट्रीय जलमार्ग अधिनियम, 2016 के तहत 111 जलमार्गों को राष्ट्रीय जलमार्ग (एनडब्ल्यू) घोषित किया गया और पिछले पांच वर्षों में 3600 किमी हाई-स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया गया।


13. मोदी सरकार में 99% गांव सड़क कनेक्टिविटी से जुड़ चुके हैं, देश में प्रतिदिन 34 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हो रहा है। रेलवे बजट को 9 गुना बढ़ाया गया, 136 बंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, और 103 अमृत भारत स्टेशन पुनर्निर्मित किए गए है। मोदी सरकार का संकल्प हवाई सफर को देश के आम नागरिक के लिए किफायती बनाना है। उड़ान योजना के तहत न सिर्फ हवाई अड्डों की संख्या 160 तक दोगुनी हुई बल्कि आम आदमी के लिए हवाई सफर संभव हुआ है।

SAGAR: सरकारी स्कूलों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षक सेवा से बर्खास्त : कलेक्टर ने की कार्यवाही

14. देश के अन्नदाता ही भारत की ताकत हैं। 2025-26 में कृषि बजट को रिकॉर्ड 5 गुना बढ़ाया गया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 11 करोड़ से अधिक किसानों को ₹3.7 लाख करोड़ दिए गए हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में अब तक 1.75 लाख करोड़ से अधिक का भुगतान किया जा चुका है।


15. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ने 81 करोड़ लोगों को मुफ्त 5 किलो अन्न दिया, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 4 करोड़ से अधिक पक्के घर बने, जल जीवन मिशन के तहत 15 करोड़ से अधिक घरों में नल से जल पहुंचा और वहीं स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए 12 करोड़ शौचालयों ने हमारी माताओं-बहनों को गरिमापूर्ण जीवन दिया।


16. प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत ₹93,000 करोड़ से 112 सिंचाई परियोजनाएं शुरू हुई हैं, जिससे बारिश पर निर्भरता घट रही है। eNAM से 1,473 मंडियों को जोड़ा गया है, जिससे व्यापार पारदर्शी हुआ है। किसानों को जीवन को आसान और उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त करना मोदी सरकार के 11 वर्षों की उपलब्धियों में से एक रहा है। इस क्रम में फसल उत्पादकता में सुधार के लिए लगभग 25 करोड़ मृदा स्वास्थ्य कार्ड जारी किए गए हैं।


17. मोदी सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी नए मापदंड स्थापित किए और COP21 के लक्ष्य 9 वर्ष पहले पूरे कर दिखाया कि विकास और पर्यावरण एक साथ संभव हैं। मोदी सरकार में भारत 500 GW नॉन-फॉसिल फ्यूल बेस्ड एनर्जी क्षमता प्राप्त करने के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने सिर्फ ऊर्जा पर ही नहीं बल्कि बाघों और पौधारोपण पर भी उतना ही ध्यान दिया है। 2022 में भारत में बाघों की संख्या 3682 थी जो कि एक रिकॉर्ड है। साथ ही एक पेड़ मां के नाम पहल के तहत पूरे देश में 142 करोड़ से अधिक पौधारोपण किए गए हैं।

18. प्रधानमंत्री मोदी जी ने विकास भी और विरासत भी के सूत्र का पालन किया है। जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना, विश्वस्तरीय काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल परियोजना और राम मंदिर अब सपना नहीं बल्कि असलियत है। स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, पंचतीर्थ, नेशनल वॉर मेमोरियल और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की मूर्ति इंडिया गेट पर अनावरण कर नायकों को सम्मानित किया गया है।


19. नारी शक्ति वंदन अधिनियम से लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को 33% आरक्षण मिला है। तीन तलाक खत्म किया गया। मातृत्व अवकाश 26 सप्ताह किया गया। 10 करोड़ से अधिक महिलाएं 90 लाख स्वयं सहायता समूहों से जुड़ीं और 3 करोड़ 'लखपति दीदी' बनाने का लक्ष्य तय किया गया। मुद्रा योजना के तहत 35.38 करोड़ महिलाओं को ₹14.72 लाख करोड़ का ऋण का दिया गया है। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत 3.98 करोड़ गर्भवती और स्तनपान करवाने वाली माताओं के लिए ₹18,593 करोड़ रुपए वितरित किए गए।



20. महिलाओं को सेना में स्थायी कमीशन मिला, सैनिक स्कूलों और एनडीए (राष्ट्रीय रक्षा अकाद‌मी) में प्रवेश शुरू हुआ। LoC पर पहली बार बंदूकधारी महिला तैनात हुईं। भारत में सबसे ज्यादा महिला पायलट हैं और STEM में करीब आधी ग्रेजुएट महिलाएं हैं।


21. अमृत काल की असली ताकत देश की युवा शक्ति है। सरकार की नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा क्षेत्र में बड़ा बदलाव ला रही है। आज AIIMS की संख्या बढ़कर 23 हो गई है, 8 नए IIM, 7 नए IIT और 490 नई यूनिवर्सिटी स्थापित की गई हैं। PM कौशल विकास योजना के तहत 1.6 करोड़ युवाओं को ट्रेनिंग मिली है।


22. सरकार की स्टार्टअप इंडिया योजना ने भारत को दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम बनाया है, और 1.6 लाख से ज्यादा स्टार्टअप्स ने 17.6 लाख से अधिक नौकरियां दीं। आज टियर 2 और टियर 3 शहरों में 51 प्रतिशत स्टार्टअप हैं।


23. प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत 40.71 करोड़ स्वास्थ्य बीमा कार्ड जारी किए गए जिनसे 9 करोड़ से अधिक अस्पताल में 1.3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के मुफ्त इलाज दिए गए। 77 करोड़ से अधिक आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाए गए। 37 करोड़ से अधिक टेली कंसल्टेशन ई-संजीवनी के माध्यम से हुए।


24. सभी के लिए किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 10 उच्च फोकस वाले राज्यों में 17,750 से अधिक ग्रामीण स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्र और सभी राज्यों में 11 हजार से अधिक शहरी स्वास्थ्य और वेलनेस केन्द्र स्थापित किए गए हैं। स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे पर ₹64,180 करोड़ रुपए का निवेश किया जा रहा है।

25. पूर्वोत्तर आज मोदी सरकार में समावेशी विकास का अहम हिस्सा बन चुका है। राइजिंग नॉर्थ ईस्ट इन्वेस्टर्स समिट 2025 ने ₹4.3 लाख करोड़ निवेश आकर्षित किया। उग्रवाद में 64% कमी आई।


26. मोदी सरकार ने पूर्वोत्तर राज्यों में ₹44,859 करोड़ से अधिक की 3,613 से अधिक परियोजनाओं को मंजूरी दी है, मोदी सरकार 'लुक ईस्ट' को अब 'लीड ईस्ट' में बदल रही है और पिछले 11 वर्षों में 10 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का निर्माण किया गया है। असम में 15 नए अस्पतालों के साथ दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा कैंसर देखभाल नेटवर्क बनाया जा रहा है, इनमें से 8 का उद्घाटन हो चुका है और 7 अभी निर्माणाधीन है।

ये रहे शामिल 

इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह, अभिषेक भार्गव, जिलामहामंत्री मोनू चौहान, जिला पंचायत सदस्य संतोष पटेल, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी,अनिल ढिमोले सहित संगठनात्मक सागर ग्रामीण जिले के  मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि और भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता मौजूद थे।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                                  

Share:

देखिये स्‍ट्राबेरी मून बिखेरेगा चांदनी 11 जून को : पूनम के चांद का नाम स्‍ट्राबेरी मून ▪️सारिका घारू

देखिये स्‍ट्राबेरी मून बिखेरेगा चांदनी 11 जून को : पूनम के चांद का नाम स्‍ट्राबेरी मून

▪️सारिका घारू 


तीनबत्ती न्यूज : 10 जून ,2025

बुधवार 11 जून  की रात की शुरूआत  बेहद खास होगी । पश्चिम में सूर्य के ढ़लते ही पूर्वी आकाश में पूनम का चंद्रमा उदित होगा । इसे स्‍ट्राबेरी मून नाम दिया गया है जो कि पश्चिमी देशों में इस समय पकने वाली जंगली स्‍ट्राबेरी के कारण रखा गया है । पूर्णिमा की ठीक खगोलीय स्थिति दोपहर 1 बजकर 13 मिनिट पर होगी । उस समय भारत में दिन चल रहा होगा ।


विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि कुछ देशों में इसे हॉट मून, रोज़ मून , मीड मून कहा जाता है । सूर्यास्‍त के बाद आप इसे पूर्व दिशा में उदित होता देख पायेंगे जो कि मध्‍यरात्रि में आपके सिर के उपर आकर सुबह सबेरे पश्चिम में अस्‍त हो जायेगा । इस पूर्णिमा पर चंद्रमा की पृथ्‍वी से दूरी 4 लाख किमी से अधिक होने के कारण यह अपेक्षाकृत छोटा ही दिखेगा ।

सारिका ने बताया कि पूर्णिमा का चांद महने के बदलने और मौसम की जानकारी का समय बताने आकाशीय घड़ी के रूप में उपयोग किया जाता रहा है । लगभग हर 20 साल में स्‍ट्राबेरी मून और समर सोलिस्‍टस की घटना एक साथ होती है । अगले साल स्ट्राबेरी मून 30 जून 2026 को होगा । तो देखिये शाम को चमकते स्‍ट्राबेरी मून को ।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                      





                                                                           

Share:

खजुराहो एयरपोर्ट पर ट्रेनी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग : प्लेन का एक हिस्सा हुआ क्रैश : पायलट और ट्रेनर सुरक्षित

खजुराहो एयरपोर्ट पर ट्रेनी प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग : प्लेन का एक हिस्सा हुआ क्रैश : पायलट और ट्रेनर सुरक्षित


तीनबत्ती न्यूज : 10 जून ,2025

खजुराहो :  मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में खजुराहो एयरपोर्ट (Khajuraho Airport) पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया. खजुराहो एयरपोर्ट के रनवे पर एक ट्रेनी एयर क्राफ्ट (Trainee Air Craft) की इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई.  लैंडिंग के दौरान प्लेन रनवे से उतर गया और मैदान में जाकर क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें  एक पायलट और एक ट्रेनर सवार थे. दोनों सुरक्षित है। 

यह भी पढ़ेSAGAR: सरकारी स्कूलों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षक सेवा से बर्खास्त : कलेक्टर ने की कार्यवाही


खजुराहो एयरपोर्ट पर इंडियन फ्लाइंग  अकादमी के ट्रेनिंग प्लेन की इमरजेंसी  लैंडिंग हुई। विमान में एक पायलट और एक  ट्रेनर सवार थे।  फ्लाइंग के दौरान विमान का संतुलन बिगड़  गया। इसके बाद इमररजेंसी लैंडिंग का  निर्णय लिया गया। लैंडिंग के समय विमान  का दाहिनी तरफ का पहिया जाम हो गया।  इससे विमान रनवे से नीचे उतर गया। इस  दौरान विमान का दाहिना पंख पूरी तरह  क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि, दोनों पायलट  कोई चोट नहीं आई।  

__________

देखे : खजुराहो एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग



वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे


https://www.facebook.com/share/v/1YZPaYPXqF/

_________

एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ ने तुरंत दोनों पायलट  को विमान से बाहर निकाला। घटना की  जानकारी फ्लाइंग एकेडमी को दी गई  है। मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और  सीआईएसएफ के जवान पहुंच गए हैं।खजुराहो एयरपोर्ट के एयर एथोटी संतोष सिंह ने बताया कि खजुराहो में फ्लाइंग क्लब के द्वारा बच्चों को उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. लैंडिंग करते समय प्लेन रजिस्ट्रेशन नंबर बै VT-VPI के पीछे के व्हील में दिक्कत हो गई, जिस कारण वह नहीं खुला.

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                      




Share:

वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व : काले हिरण बने आकर्षण का केंद्र

वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व : काले हिरण बने आकर्षण का केंद्र




तीनबत्ती न्यूज : 10 जून, 2025
सागर
:  
मध्य प्रदेश के सबसे बड़े टाइगर रिजर्व वीरांगना रानी दुर्गावती (नौरादेही) टाइगर रिजर्व में विस्थापन के बाद खाली हुए गांवों में घास के मैदान विकसित हो गए हैं, जिससे यहां शाकाहारी जानवरों की तादाद बढ़ रही है  नौरादेही प्रबंधन के प्रयासों का नतीजा है कि विस्थापित गांवों की खाली हुई खेती की जमीन में घास के मैदान विकसित किए गए जिसके कारण खासकर काले हिरण की तादाद तेजी से बढ़ रही है नौरादेही टाइगर रिजर्व में पहुंचने वाले सैलानियों को कुलांचे भरते काले हिरण आकर्षित कर रहे हैं खास बात ये है कि ये बाघ और भविष्य में चीता संरक्षण के उद्देश्य से शुभ संकेत माने जा रहे हैं

कुलांचे भरते हुए कैमरे में कैद हुए काले हिरण

नौरादेही टाइगर रिजर्व पहुंचने वाले सैलानियों को काले हिरण झुंड में नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों अपने परिवार के साथ यहां पहुंचे वाइल्ड लाइफ एक्टिविस्ट अजय दुबे ने काले हिरण की कुछ फोटो और उनका मस्ती से घास चरने का एक वीडियो बनाया था. वीडियो में काले हिरण मस्ती से नौरादेही के ग्रॉसलैंड का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. अजय दुबे का कहना है कि "काले हिरण ज्यादातर खेत-खलिहान के आसपास रहते हैं. इनकी उपस्थिति जंगल के लिए शुभ संकेत है, ये दुर्लभ प्रजाति के हैं. यहां पर शाकाहारी जानवरों की संख्या बढ़ना बाघों के संरक्षण के लिए भी एक अच्छा संकेत है."



नौरादेही में तेजी से बढ़ रही जानवरों की संख्या

किसी भी टाइगर रिजर्व के फलने-फूलने के लिए बड़े घास के मैदान काफी जरूरी होते हैं. क्योंकि बड़े घास के मैदान होंगे, तो शाकाहारी जानवरों की संख्या काफी होगी और वो बाघ जैसे मांसाहारी जानवरों के पर्याप्त भोजन के लिए एक बेहतर व्यवस्था मानी जाती है. नौरादेही टाइगर रिजर्व की बात करें तो भले ही इसे टाइगर रिजर्व का दर्जा 20 सितंबर 2023 को मिला हो, लेकिन 2010 में अफ्रीकन चीतों को लेकर हुए सर्वे के चलते यहां 2014 में विस्थापन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी.अभी भी कुछ बड़े गांवों की विस्थापन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन सागर और नरसिंहपुर जिले में काफी गांव विस्थापित होने के बाद यहां पर खाली हुई खेती की जमीन पर ग्रासलैंड विकसित किए गए हैं. इसका नतीजा ये हुआ कि यहां पर शाकाहारी जानवरों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है और काले हिरण काफी ज्यादा संख्या में नजर आ रहे हैं.

क्यों जरूरी है घास के मैदान?

किसी भी जंगल या संरक्षित वन के लिए घास के मैदान बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. ये मिट्टी और जंगल के जल स्त्रोतों के संरक्षण के साथ जीव-जंतुओं के लिए आवास प्रदान करते हैं. इसके साथ ही जंगल में रह रहे शाकाहारी जानवरों का भोजन होते हैं. इसके अलावा इनके आवास, प्रजनन और आराम के लिए भी जरूरी होते हैं. इसी को ध्यान में रखकर नौरादेही में तेजी से ग्रासलैंड विकसित किया जा रहा है. पिछले दिनों भारतीय वन्यजीव संस्थान के विशेषज्ञों ने यहां चीता बसाने के लिए सर्वे किया था और उन्होंने भी प्रबंधन को घास के मैदान बढ़ाने के निर्देश दिए थे.

काले हिरण की संख्या बढ़ने से प्रबंधन खुश

वीरांगना रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर डाॅ. ए ए अंसारी का कहना है कि "टाइगर रिजर्व में काले हिरण के नजर आने का प्रमुख कारण बड़े-बड़े ग्रासलैंड का विकास होना है. टाइगर रिजर्व के आसपास से जो गांव विस्थापित किए गए हैं, वहां पर ग्रासलैंड को विकसित किया गया है. फिलहाल करीब 6-7 प्रतिशत ग्रासलैंड है, लेकिन हमारा उद्देश्य इसको 12 प्रतिशत तक ले जाना है.इस समय नौरादेही में कई बड़े-बड़े ग्रासलैंड हो गए हैं. काला हिरण बड़े घास का मैदान पसंद करता है. यहां पर काले हिरण का नजर आना अच्छा संकेत हैं. यहां पर काला हिरण और भेड़ियों का एसोसिएशन है, जोकि काफी अच्छी बात है. इससे इकोसिस्टम को संरक्षित कर हम आगे बढ़ पाएंगे, तो ये बहुत बड़ी उपलब्धि है."


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                      



Share:

SAGAR: सरकारी स्कूलों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षक सेवा से बर्खास्त : कलेक्टर ने की कार्यवाही

SAGAR:  सरकारी स्कूलों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षक सेवा से बर्खास्त : कलेक्टर ने की कार्यवाही




तीनबत्ती न्यूज : 10 जून, 2025

सागर :  शासकीय विद्यालयों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षकों को कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बर्खास्त किया गया। किराए के शिक्षकों को लेकर मीडिया में जमकर खबरें आई थी।

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया की विगत दिवस दैनिक समाचार पत्रों में छपी खबर जिसमें पांच शासकीय शिक्षक अपने स्थान पर भाड़े के शिक्षक रखकर शैक्षणिक कार्य करा रहे थे। ऐंसे शिक्षकों पर जांच के उपरांत सभी पांच शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के अनुमोदन के पश्चात् यह कार्रवाई की गई जिसमें सभी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जाकर उन्हें बर्खास्त किया गया है।
___________

भाड़े पर शिक्षक से संबंधित खबरों को पढ़ने क्लिक करे


___________


_____________


__________

इन शिक्षकों को किया गया बर्खास्त

 ▪️अनिल मिश्रा प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा. शा. रहली विकास खण्ड जैसीनगर जिला सागर
▪️श्रीमती जानकी तिवारी प्राथमिक शिक्षक शास.एकी. माध्यमिक शाला बंजरिया विकास खण्ड जैसीनगर

▪️ अवतार सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा. कजरई विकास खण्ड खुरई

▪️श्री रूपसिंह चढ़ार प्राथमिक शिक्षक शास. एकी. माध्य. शाला भेलैया विकास खण्ड मालथौन

▪️ इन्द्र विक्रम सिंह परमार प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा.मंझेरा विकास खण्ड मालथौन

जांच में हकीकत मिली

जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी सेवा समाप्ति आदेश के अनुसार दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित खबर ‘‘भाड़े के शिक्षकों से स्टाफ को आराम’’ को संज्ञान में लेते हुए उक्त शिक्षकों की जांच हेतु जांच दल गठित किया गया। जांच दल द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन का परीक्षण करने पर पाया गया कि शास. प्राथमिक शाला रहली विकास खण्ड जैसीनगर में पदस्थ श्री अनिल मिश्रा प्राथमिक शिक्षक संस्था से अनुपस्थित पाये गये तथा संस्था के छात्रों द्वारा बताया गया कि श्री अनिल मिश्रा सप्ताह में एक बार उपस्थित होते है एवं अपने स्थान पर श्री भगवान दास सकवार को शैक्षणिक कार्य हेतु भाड़े पर रखा गया है। इसी प्रकार शास.एकी. माध्यमिक शाला बंजरिया विकास खण्ड जैसीनगर में पदस्थ श्रीमती जानकी तिवारी ने श्री गोकल प्रसाद प्रजापति को, शासकीय प्राथमिक शाला कजरई विकास खण्ड खुरई में पदस्थ श्री अवतार सिंह ठाकुर ने श्री राहुल पंडित को, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला भेलैया विकास खण्ड मालथौन में पदस्थ श्री रूपसिंह चढ़ार ने श्री विक्रम सिंह लोधी को एवं शासकीय प्राथमिक शाला मंझेरा विकास खण्ड मालथौन में पदस्थ श्री इन्द्र विक्रम सिंह परमार ने श्रीमती ममता अहिरवार को अपने स्थान पर विद्यालय में शैक्षणिक कार्य हेतु भाड़े पर रखा है।

जॉच प्रतिवेदन निष्कर्ष अनुसार शासकीय गवाहों, प्रस्तुत अभिलेखों एवं तर्कों के आधार पर यह पाया गया है कि उक्त पांचों शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह है तथा संस्था में सप्ताह में एक दिन उपस्थित होते है एवं अपने स्थान शैक्षणिक कार्य हेतु भाड़े पर शिक्षकों को रखा है। उक्त शिक्षकों की विभागीय जाँच के दौरान भी शासकीय साक्षियों द्वारा अभिलेख सहित पुष्टि की गई। जाँचकर्ता अधिकारी के अभिमत अनुसार उक्त पांचों अपचारी शिक्षकों पर आरोप प्रमाणिक पाये गए, अपचारी शिक्षकों को अपना पक्ष रखने हेतु अंतिम अवसर देते हुये कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया गया जिसके प्रतिउत्तर का परीक्षण करने पर प्रतिउत्तर समाधानकारक नहीं पाया गया। उक्त शिक्षकों का यह कृत्य गंभीर कदाचरण, स्वैच्छाचारिता, शासकीय लोक सेवक के प्रतिकूल एवं आपराधिक श्रेणी का है जो मध्य प्रदेश सिविल सेवा (आचरण) 1965 के प्रावधानों के विपरीत होकर मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण तथा अपील) नियम 1966 के तहत दण्डनीय भी है।

सेवा से बर्खास्त 

मध्य प्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियत्रंण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 (9) में निहित प्रावधानों के तहत श्री अनिल मिश्रा प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा. शा. रहली विकास खण्ड जैसीनगर जिला सागर, श्रीमती जानकी तिवारी प्राथमिक शिक्षक शास.एकी. माध्यमिक शाला बंजरिया विकास खण्ड जैसीनगर, श्री अवतार सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा. कजरई विकास खण्ड खुरई, श्री रूपसिंह चढ़ारप्राथमिक शिक्षक शास. एकी. माध्य. शाला भेलैया विकास खण्ड मालथौन एवं श्री इन्द्र विक्रम सिंह परमार प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा.मंझेरा विकास खण्ड मालथौन की सेवाएँ तत्काल प्रभाव से समाप्त कर उन्हें पदच्युत (बर्खास्त) किया गया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


                      


Share:

Sagar: सेडमेप कर्मचारी एस एस बघेल को प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त नहीं किए जाने पर नगर निगम परिसर में कर्मचारियों ने दिया धरना : मांगो को लेकर आंदोलन जारी

Sagar: सेडमेप कर्मचारी एस एस बघेल को प्रतिनियुक्ति से कार्यमुक्त नहीं किए जाने पर नगर निगम परिसर में कर्मचारियों ने दिया धरना : मांगो को लेकर आंदोलन जारी



तीनबत्ती न्यूज : 09 जून, 2025
सागर :  म.प्र.नगर निगम/नगर पालिका कर्मचारी संघ , सफाई कामगार संघ, नगर निगम कर्मचारी कल्याण संघ, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस, भारतीय सफाई मजूदर संघ सहित सभी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा संघ के तत्वाधान में नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री को पूर्व में 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपा गया था । जिसपर आयुक्त नगर निगम ने प्रतिनिधि मंडल के समक्ष आवष्वासन दिया था कि आपकी सभी मांगों का निराकरण कराया जावेगा और  प्रतिमाह समीक्षा बैठक आयोजित की जावेगी। जबकि शासन आदेषानुसार प्रत्येक तीन माह में परामर्ष दात्री की बैठक होती है, किंतु कर्मचारियों की आज दिनांक तक किसी भी मांगों का निराकरण नहीं किया गया, साथ ही नगर निगम में उपायुक्त के पद पर सेडमेप कर्मचारी श्री सुनील सिंह बघेल की प्रतिनियुक्ति की अवधि शासन के द्वारा समय अवधि समाप्त हो चुकी है किंतु अभी भी नगर निगम सागर से इन्हंे रिलीव नहीं किया जा रहा है। समस्त कर्मचारियों को समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है।





 सेवानिवृत कर्मचारियों को स्वत्वों का भुगतान नहीं हो रहा है उनका एक मुष्त भुगतान किया जावे। पूर्व में हड़ताल अवधि के सात दिन का वेतन काटा गया था जबकि शासन से स्वीकृति हो चुकी है। किन्तु वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, सात दिन का काटा गया वेतन भुगतान किया जावे, स्थायीकर्मी जो सेवानिवृत होते है, तो उनके उपादान राषि का भी शीघ्र एक मुष्त भुगतान किया जावे , भुगतान न होने से जीवन यापन संकट में है। क्रमोन्नति वेतनमान की एरियर की राषि का भुगतान करने के आदेष शासन से एवं निगम से होने के बाबजूद भी भुगतान लंबित है। शासन द्वारा मंहगाई भत्ते का एरियर्स जो वर्ष 2023 की 2 किष्तें वर्ष 2024 की 4 किष्तें पूर्व से लंबित होने के कारण कर्मचारी परेषान है। पूर्व का एरियर शीघ्र भुगतान किया जावे। दैनिक वेतन भोगी, / स्थायीकर्मी आदि जिनको 10 वर्ष हो चुके है, उन्हें नियमित किया जावे। ऐसे तमाम मांगों को लेकर 09 जून 2025 को सभी नगर निगम कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में शहर की संपूर्ण सफाई व्यवस्था ठप्प रही साथ ही निगम कार्यालय में भी समस्त कर्मचारियों ने कलम बंद, कामबंद कर दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपनी मांगांे को लेकर नारेबाजी की यूनियनों के पदाधिकारियों ने संबोधित किया तथा समर्थन दिया कि हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
प्रदर्षन के तत्पष्चात्  नगर निगम प्रकाश विभाग में कार्यरत श्री संजय अग्रवाल के निधन पर दो मिनिट का मौन धारण कर श्रंध्दाजलि दी गई।
श्रंध्दाजलि उपरांत धरना प्रदर्षन स्थगित कर दिया गया तथा सभी कर्मचारियों से दूसरे दिन भी आंदोलन कलम बंद हडताल निरंतर जारी रहेगी एवं समस्त कर्मचारी दोपहर 12 बजे से नगम निगम कार्यालय परिसर नवीन बिल्डिंग में एकत्रित होकर धरना देंगे।

ये हुए शामिल 

धरना प्रदर्षन करने वालो में म.प्र.न.नि./न.पा.कर्म.संघ के प्रांतीय सचिव श्री राजेषसिंह राजपूत, विजय दुबे, आनंद मंगल गुरू, जिलाध्यक्ष श्री सईद उद्दीन कुरैषी, ईकाई अध्यक्ष श्रीमती वर्षा समद, नगर पालिक निगम कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री हरेन्द्र खटीक, संजय तिवारी, संयम चतुर्वेदी, मनोज चौबे, सफाई कामगार कर्म.संघ श्री सुदेष सनकत, जिला महामंत्री राजेन्द्र सनकत, जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्र महावत, सूरज मछंदर, कमलेष डागेार, अनिरूध्द चांचोदिया, प्रसन्न तिवारी, रितेष अग्रवाल, देवकुमार चौबे, सविता दुबे, कुलदीप बाल्मीकि, हेमंत सारवान, गुलाब करोसिया, रमेष बोयत, जावेद खान, शरदसिंह ठाकुर, नीरज दुबे, जया श्रीवास्तव, विजया श्रीवास्तव, आकाष मांझी, कंचन राजपूत, कल्पना श्रीवास्तव, कंचन गर्ग, शषि साहू, बृजेष नापित, रिजवान खान, चंद्रविजय गौर, रागिनी पटैरिया, नीता वर्मा, जगदीष सनकत, नीलेष चुटेले, आकाष करोसिया, बलराम, विष्णु, लालू, संतोष, नीतू तिवारी, वर्षा जैन, राजेष जाटव, प्रताप सेन सहित बड़ी संख्या में कर्मचारीगण उपस्थित थे।  




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive