Editor: Vinod Arya | 94244 37885

श्री भक्तमाल कथा, श्री गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव एवं संत समागम 02 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक

श्री भक्तमाल कथा, श्री गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव एवं संत समागम 02 जुलाई से 10 जुलाई 2025 तक


तीनबत्ती न्यूज : 01जुलाई ,2025

सागर : श्री भक्तमाल कथा, श्री गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव एवं अनेक राष्ट्रीय संतजनोें का संत समागम 02 जुलाई से 10 जुलाई 2025 श्री देवराहा बाबा सिद्ध प्रांगण रियार्थ इन होटल बम्होरी रेंगुआ में परप पूज्यनीय श्री श्री 108 स्वामी महंत श्री किशोरदास देव जू महाराज श्री गोरे लाल कुंज श्री धाम वृन्दावन के सानिध्य में यह भव्य आयोजन होने जा रहा है। जिसकी व्यापक स्तर पर तैयारियॉं लगभग दो माह से निरंतर चल रही हैं।
इस अवसर पर होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में महाराज जी की दिव्य एवं भव्य अगवानी दिनांक 02 जुलाई 2025 दिन बुधवार को सायं 04ः00 बजे से मकरोनिया से शुरू होगी जो होटल पैराडाईज से होते हुये मकरोनिया चैराहा से हाॅक केंटीन होते हुये कठवा पुल पर सागर षिष्य मंडल द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया जाएगा उसके बाद सिविल लाईन चैराहा से जिला पंचायत तिराहा से गायत्री मंदिर गोपालगंज तिराहा, गोपालगंज काली तिराहा से बस स्टेण्ड से नाव मंदिर, परकोटा से होते हुये ऊपर कोतवाली तिराहा से बड़े बाजार, सराफा से होते हुये मोतीनगर चैराहा से ओवरविज्र से होते हुये विद्यासागर बस स्टेण्ड, भाग्योदय अस्पताल से मण्डी चैराहा से होते हुये कथा स्थल होटल रियार्थ इन, बम्हौरी रेंगुआ में दिव्य व भव्य अगवानी सम्पन्न होगी। आज आयोजक मंडल ने मीडिया को जानकारी दी।


यह रहा कार्यक्रम

श्री भक्तमाल कथा 03 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन दोपहर 03 बजे से हरि इच्छा तक होगी, श्री गोपाल महायज्ञ का आयोजन दिनांक 03 जुलाई से 09 जुलाई 2025 तक प्रतिदिन प्रातः 08 बजे से होगा, कार्यक्रम में प्रतिदिन भक्तोें के लिए रासलीला दर्शन का कार्यक्रम 03 जुलाई से 09 जुलाई तक प्रतिदिन सायं 07 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जावेगा साथ ही गुरूदीक्षा का कार्यक्रम 05 जुलाई से 09 जुलाई प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 12 बजे तक रहेगा। श्री गुरूपूर्णिमा व श्री सद्गुरूदेव भगवान जी के पूजन का समय प्रातः 09 बजे से हरि इच्छा तक रहेगा एवं भक्तों के लिए फूलबंगला व विशाल भण्डारा का आयोजन दिनांक 10 जुलाई 2025 दिन गुरूवार को दोपहर 12 बजे से किया जावेगा।

इनका होगा आगमन

इस भव्य आयोजन में अनेक राष्ट्रीय संतजनों का आगमन भी होने जा रहा है जिनमें अनंत श्री विभूषित अग्रमलूक पीठाद्धीश्वर डाॅ0 राजेन्द्रदास जी देवाचार्य जी, अनंत श्री विभूषित महंत श्री नृत्यगोपाल दास जी महाराज, श्री देवदास जी महाराज जी (श्री देवराह बाबा वाले ), श्री श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार, श्री स्वामी महंत रामप्रवेशदास जी महाराज, बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी, श्री चिन्मयानंद जी बापू, श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी महाराज, श्री इंद्रेश उपाध्याय जी, श्री राधाकृष्ण दास जी महाराज, श्री राधागोविंद दास गोस्वामी जी महाराज, श्री रामअनुग्रह दास जी अजबधाम, श्री हरदेव जी टोंटे बीना, श्री अनिरूद्धाचार्य जी के साथ ही क्षेत्र व बुंदेलखण्ड के समस्त पीठाधीश्वर, महामण्डलेश्वर, संत-महात्मा, इस गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव एवं भक्तमाल कथा में सम्मिलित हो रहे है। इसके साथ ही 03 जुलाई को मलूक पीठाद्धीश्वर डाॅ0 राजेन्द्रदास जी देवाचार्य जी व श्री श्री रविशंकर जी महाराज रावतपुरा सरकार, 
05 जुलाई को श्री पुण्डरीक गोस्वामी जी,
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय डाॅ0 मोहन यादव जी व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पं. श्री विष्णु दत्त शर्मा , केबिनेट मंत्री  गोविंद सिंह राजपूत, भाजपा जिलाअध्यक्ष श्री ष्याम तिवारी जी, डाॅ0 लतावानखेड़े सांसद सागर, सागर नगर विधायक  शैलेन्द्र जैन, नगर निगम महापौर श्रीमति संगीता डाॅ. सुषील तिवारी , निगम अध्यक्ष  वृनदावन अहिरवार, का इस आयोजन में आगमन होने जा रहा है। इसके साथ 06 जुलाई को बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी, श्री चिन्मयानंद जी बापू, 07 जुलाई को श्री लखन पटेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), पूर्व केबिनेट मंत्री व वर्तमान रहली विधायक पं. श्री गोपाल भागर्व जी, पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह, सागर विधायक श्शैलेंद्र जैन व नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया इंजी. सहित सभी पार्शदगण एवं सामजिक, धार्मिक एवं राजनैतिक संगठनों के अध्यक्षगण एवं सभी धर्मप्रेमी बंधुजन, श्रद्धालुजन इस भव्य आयोजन में सम्मिलित रहेंगे।



देशभर से जुटेंगे श्रद्धालु

समस्त राष्ट्रीय संत-महंतों के दर्शन व गुरूपूर्णिमा महामहोत्सव, श्री गोपाल महायज्ञ का भव्य आयोजन एक ही स्थान पर आयोजित होने के कारण सभी के मन में आनंद व उत्सव की उमंग है। इस विराट आयोजन में प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमी बंधुओं का आगमन होगा। जिसमें समस्त भक्तजन, धर्मप्रेमी बंधुजन आदि सादर आमंत्रित हैं।
प्रतिदिन भक्तमाल कथा के बाद शाम से भोजन प्रसादी की व्यवस्था सभी श्रद्धालुओं के लिए की गई है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए शिष्य मंडल एवं आयोजन समिति के सदस्य श्री अजय दुबे, डाॅ. अनिल तिवारी ने भक्तमाल कथा, संतसमागम, गोपाल यज्ञ, एवं 02 जुलाई बुधवार को विशाल शोभायात्रा एवं परम पूज्यनीय गुरू जी की आगवानी फोरव्हीलर वाहनों के साथ बहेरिया से होगी। कठवापुल मंदिर पर सभी धर्मप्रेमी बंधु, श्रद्धालुजन गुरूदेव जी की आगवानी करेंगे एवं शोभायात्रा में साथ चलेंगे।  

ये रहे मोजूद 

इस अवसर पर आज की बैठक में उपस्थित श्री अजय दुबे, डाॅ. अनिल तिवारी, रामावतार पांडे, प्रमेंन्द्र गोलू रिछारिया, शैलेष केषरवानी, प्रहलाद रैकवार, मुकेश साहू, अनिल दुबे, पप्पु तिवारी, भरत नेमा, सुश्री मनोरमा गौर पूर्व महापौर, महेश नेमा एड., प्रदीप राजौरिया, कुलदीप सोनी, प्रमोद उपाध्याय, प्रभात मिश्रा, घनश्याम दुबे, अंकुर नायाक, आदितय पांडे, विनय मिश्रा, लविन राॅय, उपाशंकर रैकवार, शिवम दुबे, अंकित दुबे, राजू कन्ट्रोल, अभिषेक गुरू, राहुल समेले, पुष्पेन्द्र यादव, लकी अग्निहोत्री सहित बड़ी संख्या में शिष्य मंडल के सदस्य एवं धमप्रेमी बंधु उपस्थित रहे। 

Share:

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सुरखी में हुए चार करोड़ से अधिक के विकास कार्य: जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत

जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सुरखी में हुए चार करोड़ से अधिक के विकास कार्य: जिला पंचायत अध्यक्ष हीरासिंह राजपूत


तीनबत्ती न्यूज : 30 जून ,2025

सागर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगवाई में प्रदेश भर में जल गंगा संवर्धन अभियान  के माध्यम से सरकार और समाज के द्वारा पुरानी जल संरचनाओं में जल भरण,जल के प्रबंधन तथा नई जल संरचनाओं के निर्माण का कार्य किया जा रहा है जल के बिना जीवन की परिकल्पना शून्य है और इसके बिना न तो कृषि संभव है, नहीं उद्योग धंधे किया जा सकते हैं ।यह बात जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के जनपद पंचायत जैसीनगर के ग्राम पंचायत बंजरिया में आयोजित जल गंगा संवर्धन अभियान के समापन के दौरान कहीं । 


श्री राजपूत ने कहा कि मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा सुरखी विधानसभा क्षेत्र में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत 4 से 5 करोड़ के कार्य किए हैं जिसमें खेत तालाब जैसे कई कार्य आप लोगों के लिए किए गए हैं ।श्री राजपूत जल संवर्धन को लेकर कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी एवं समाज सेवायों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए कहा कि जल है कल है इसे संजोकर कर रखना चाहिए बिना जल के कोई भी कार्य तथा जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती समाज के ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए लगातार कार्यक्रम चलते रहेंगे। समाज में जल के महत्व को लोगों तक पहुंचाना तथा अपने आसपास के जल स्रोतों की साफ सफाई रक्षा सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है । जिसे सभी को करना चाहिए।




इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह ठाकुर, अंतोदय कमेटी अध्यक्ष साहब सिंह, मंत्री प्रतिनिधि गुड्डा शुक्ला ,पूर्व मंडल अध्यक्ष हरनाम सिंह, किसान मोर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह, जुगल किशोर गौतम ,सुरेंद्र बुंदेला ,जयदीप चौबे ,चंचल चौक, नंदलाल चढ़ार ,दुर्ग सिंह लोधी, जाहर सिंह ठाकुर ,विक्रम सिंह ठाकुर, गणेश दुबे ,लखन सिंह ठाकुर ,धीरज सिंह ठाकुर, प्रियंक तिवारी ,चंदन सिंह , अभय सिंह, नीलेश तिवारी, मुन्ना पांडे ,आलम पटेल ,सीताराम ठाकुर ,लव कुश ठाकुर रणधीर पटेल , दरयाव सिंह, रामकुमार मिश्र ,निलेश ठाकुर,जनपद सीईओ  सहित ग्राम वासी व अधिकारी उपस्थित रहे।

Share:

अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महराज प्राकट्य महोत्सव : वैदिक मंत्रों की अनुगूंज सुनाई दी आश्रम परिसरमें

अनंत श्री विभूषित श्री रविशंकर जी महराज प्राकट्य महोत्सव : वैदिक मंत्रों की अनुगूंज सुनाई दी आश्रम परिसरमें


तीनबत्ती न्यूज : 30 जून ,2025

सागर : सागर के वेदांती परिसर स्थित श्री रावतपुरा सरकार आश्रम में चल रहे श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव के द्वितीय दिवस का शुभ आरम्भ ब्रह्म मुहूर्त में प्रारम्भ हुए अनुष्ठानों से हुआ।  माँ अन्नपूर्णा एवं श्री गौरी गणेश पूजन अर्चन एवं अभिषेक के साथ यह क्रम प्रारम्भ हुआ, श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के साथ प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में वैदिक मंत्रों की अनुगूंज आश्रम परिसर में सुनाई दी, श्री रावतपुरा सरकार आश्रम के आचार्यों के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आए विद्वान आचार्यों द्वारा अनुष्ठान सम्पन्न कराए जा रहे हैं। 


श्रमद भागवत कथा के माध्यम से श्री श्याम बिहारी जी महाराज ने बताया कि सद्गुरु भगवान का प्रकट होना होता है ज्ञान का प्रकट होना और भागवत जी भी क्या है, ज्ञान है!जीवन में संतुलन के लिए महापुरुषों का आशीर्वाद, सानिध्य बहुत आवश्यक है क्योंकि उनके सानिध्य में सतसंग से जीवन को एक नई दिशा और लक्ष्य की प्राप्ति होती है और व्यक्ति ईश्वरीय कृपा की अनुभूति कर पाता है। 

यह भी देखेसागर: भगवान सदाशिव की 75 फीट ऊंची #प्रतिमा का लोकार्पण 05 जुलाई 2025 को : श्री रावतपुरा आश्रम सागर में




सायंकालीन बेला में प्रार्थना सभा के माध्यम से गुरु पादुका पूजन, श्री ललिता सहस्त्रनाम, लिंगाष्टकम, भैरवाष्टकम के साथ ही विभिन्न पाठ सम्पन्न हुए। इसके साथ ही महाराज श्री के मंगल सानिध्य में नगर पालिका निगम सागर एवं सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा गंगा आरती का आयोजन किया गया।

सांस्कृतिक संध्या में कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आए कवियों ने शब्दों के संयोजन से सृजित काव्य लहरियों के साथ ओज, हास्य, श्रृंगार, राष्ट्र एवं वर्तमान समय को परिभाषित करतीं विभिन्न रचानाओं से उपस्थित जनमानस का मन भी मोहा और राष्ट्र जागरण का संदेश भी दिया। कवि राव अजातशत्रु, बुद्धिप्रकाश दधीच, शम्भू शिखर, डॉ रुचि चतुर्वेदी, शशि श्रेया, योगेंद्र शर्मा जी के साथ संयोजक कवि सुमित ओरछा के काव्य रंग से श्री रावतपुरा सरकार आश्रम सराबोर नज़र आया।


पूज्य महाराज श्री ने अपने संदेश देते हुए कहा..... कि जुलाई अगस्त माह का समय वृक्षरोपण का सबसे अनुकूल समय है, इसलिए आप सभी अपनी क्षमता के अनुसार एक या अधिक संख्या में पौधारोपण कर उसके रोपण, पोषण, संवर्धन का उत्तरदातित्व लें और एक अभिभावक की भांति उसका ध्यान रखें। पर्यावरण के हित में किया गया प्रत्येक कार्य ईश्वर की सेवा है। इस सृष्टि की रचना ईश्वर ने की है इसलिए इसकी स्वच्छता का ध्यान ठीक उसी प्रकार रखें जैसे आप एक मंदिर का रखते हैं। नदी, पेड़, वायु सभी देवताओं के जीवंत विग्रह हैं इसलिए हमारी सनातनी संस्कृति में प्रत्येक के पूजन का विधान है, यह हमें सेवा और परमार्थ का संदेश देते हैं। इस संदेश को आत्मसात करिए आपके जीवन को नई दिशा और मार्ग मिलेगा।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

श्री गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारा कमेटी चुनावः पूर्व अध्यक्ष ने लगाए गड़बड़ी के आरोप ; 09 साल से नहीं दिया हिसाब किताब

श्री गुरु सिंघ सभा गुरुद्वारा कमेटी चुनावः पूर्व अध्यक्ष ने लगाए गड़बड़ी के आरोप ; 09 साल से नहीं दिया हिसाब किताब


तीनबत्ती न्यूज : 30 जून ,2025

सागर। जिला न्यायालय ने श्री गुरुसिंघ सभा गुरुद्वारा भगवानगंज कमेटी के चुनाव कराने के आदेश प्रशासन को दिए हैं। प्रशासन ने इसकी प्रक्रिया शुरू करा दी है। श्रीगुरु सिंघ सभा सागर के निर्वाचन अधिकारी ने इसके लिए कार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस पर पूर्व अध्यक्ष  गुरजीत सिंह अहलूवालिया आदि ने गड़बड़ी के आरोप लगाए हैं। पूर्व अध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों ने चुनाव प्रक्रिया पर आपत्ति कलेक्टर, एसडीएम के यहां जाकर आपत्ति लगाई है। 


9 साल से कमेटी पर काबिज ऑडिट का ब्यौरा नहीं दिया

गुरुसिंघ सभा के  पूर्व अध्यक्ष गुरजीत सिंग अहलुवालिया ने  मीडिया से चर्चा में बताया कि जिला न्यायाधीश ने श्री गुरु सिंघसभा गुरुद्वारा में विधिपूर्वक चुनाव कराने के आदेश दिए हैं। गुरुद्वारा का अपना बायलाज और संविधान है। चुनाव उसी के अनुसार कराए जाएं। बायलाज में स्पष्ट है कि ऑडिटर हर तीन माह में हिसाब-किताब की जांच करेगा और रिपोर्ट जनरल सेक्रेटरी को देगा। वर्तमान कमेटी पिछले 9 साल से गुरुद्वारा पर काबिज है। प्रधान, सचिव और कोषाध्यक्ष ने अब तक आय-व्यय, ऑडिट रिपोर्ट या अचल संपत्ति का कोई रिकॉर्ड प्रस्तुत नहीं किया है। वर्तमान कमेटी से हिसाब मांगाजाए। जानकारी नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें चुनाव से दूर ए रिसीवर को रखा जाए। पूर्व में नियुक्त किए गए रिसीवर को हटा दिया है।


राजनेतिक हस्तक्षेप भी

उन्होंने  आशंका जताई है कि 7 जून 2025 को होने वाले चुनाव से पहले पैसों का गबन या हेराफेरी हो सकती है। वोटर लिस्ट के साथ सदस्यता शुल्क 50 रुपए बताया है। बायलाज में इसका प्रावधान नहीं है। पूर्व के दो चुनावों में उम्मीदवार से शुल्क नहीं लिया। दान देकर पर्ची कटवाने वालों को मतदाता सूची मानना गलत है। आपत्तियों पर प्रशासन फैसला नहीं लेता है तो फिर से न्यायालय जाएंगे। उन्होंने कहा कि कतिपय राजनेतिक लोग हस्तक्षेप कर प्रक्रिया को दूषित करने का प्रयास कर रहे है। प्रेस कान्फ्रेंस में अरजीत सिंग, सर्वजीत सिंग, राजा सिंग बग्गा, जसविंदर सिंह भाटिया मौजूद रहे।

कार्य नियमानुसार : होरा

पूर्व अध्यक्ष द्वारा लगाए आरोप के जवाब में मौजूदा अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह होरा ने का कहना है कि सभी कार्य नियमानुसार किए गए है। पूर्व अध्यक्ष चुनाव कराना नहीं चाहते।

______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज़ एफआईआर राजनीतिक द्वेष और दमनकारी मानसिकता का परिचायक : राजकुमार पचौरी , शहर अध्यक्ष

कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज़ एफआईआर राजनीतिक द्वेष और दमनकारी मानसिकता का परिचायक : राजकुमार पचौरी , शहर अध्यक्ष


तीनबत्ती न्यूज : 30 जून, 2025

सागर।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ पुलिस थाना मुंगावली, जिला अशोकनगर में दर्ज FIR पूरी तरह से भाजपा और सरकार के राजनीतिक द्वेष और दमनकारी मानसिकता का परिचायक है। यह बात आज जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी नें कांग्रेस कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहीं।  उन्होंने कहा कि यह एफआईआर न सिर्फ सच्चाई को दबाने का प्रयास है, बल्कि पीड़ितों को डराने और विपक्ष की आवाज को कुचलने का षड्यंत्र है। भाजपा और सरकार द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री जीतू पटवारी के खिलाफ चलाए जाने वाले हर दमनचक्र का प्रबल विरोध किया जाएगा।



यह है घटनाक्रम 

कांग्रेस अध्यक्ष पचौरी नें घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि अशोकनगर जिले के थाना मुंगावली, ग्राम मुडरा में 25 जून को दो पीड़ित भाई – गजराज लोधी एवं रघुराज लोधी – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी से ओरछा दौरे के दौरान मिले थे। इस दौरान उन्होंने शिकायत की थी कि गांव के दबंग सरपंच पुत्र विकास एवं उसके साथियों ने उनके साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल छीन ली और गंभीर अपमानजनक व्यवहार किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इनकी आपबीती को वीडियो रिकॉर्ड कर सार्वजनिक किया ताकि पीड़ितों को न्याय मिले और प्रशासन जिम्मेदारी ले। पीड़ितों द्वारा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से मुलाकात के अगले ही दिन 26 जून को अशोक नगर जिला प्रशासन द्वारा पीड़ितों को तलब कर डरा-धमकाकर शपथ पत्र दिलवाया गया, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि “मानव मल खिलाने” जैसी बात कहने के लिए उन्हें श्री पटवारी ने उकसाया था। जिसके आधार पर 27 जून को मुंगावली थाना में एफआईआर दर्ज कर ली गई जिसमें श्री पटवारी को षड्यंत्रकर्ता, धर्म-जाति के आधार पर समाज में द्वेष फैलाने वाला, राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा और सार्वजनिक उपद्रव भड़काने वाला बताया गया।



संपूर्ण घटनाक्रम राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम पचौरी 

 पचौरी नें कहा कि उक्त शर्मनाक घटना में श्री पटवारी एक जिम्मेदार विपक्ष के नेता के नाते पीड़ितों की आवाज बने।  वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि पीड़ित भाई कैसे बिलख-बिलख कर न्याय की गुहार कर रहे हैं। उक्त घटना को लेकर श्री पटवारी ने कोई उकसावन, साजिश या भ्रामक बयान नहीं दिया है। यह एफआईआर प्रशासन द्वारा भाजपा सरकार के इशारे पर बनाई गई कहानी है ताकि वास्तविक दोषियों को बचाया जा सके।

प्रदेश की भाजपा सरकार से जिला कांग्रेस कमेटी मांग करती है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष  जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज़ झूठी एफआईआर क्रमांक 0233 दिनांक 27.06.2025 को तत्काल निरस्त किया जाए। इसके साथ ही जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अशोकनगर की भूूमिका की स्वतंत्र न्यायिक जांच की जाए। उक्त घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए, और दबंग सरपंच पुत्र एवं उसके साथियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी जी द्वारा सत्य और न्याय के लिए शुरू की गई यह लड़ाई केवल एक व्यक्ति की नहीं बल्कि सत्य, न्याय और संविधान की रक्षा की लड़ाई है। हम मांग करते हैं कि सरकार और प्रशासन राजनैतिक हस्तक्षेप छोड़कर, निष्पक्षता से कार्य करें, अन्यथा कांग्रेस जन-जन तक इस साजिश को उजागर करेगी।

ये रहे शामिल 

पत्रकार वार्ता में प्रमुख रूप से प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी मुकुल पुरोहित, प्रदीप गुप्ता, सुरेंद्र सुहाने, सिन्टू कटारे, महेश जाटव, दीनदयाल तिवारी,सुरेश पिंजवानी, जाहिद ठेकेदार,शाहरुख़ खान, जमना सोनी  अंकुर यादव आदि कांग्रेस जन मौजूद थे।


______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

SAGAR : कलेक्टर संदीप जी आर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी : सतर्क रहने की अपील

SAGAR : कलेक्टर संदीप जी आर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी : सतर्क रहने की अपील




             फर्जी फेसबुक आई डी 

तीनबत्ती न्यूज : 30 जून ,2025

सागर । सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी आर के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने इस मामले को साईबर सेल में जांच के लिए भेजा है। कलेक्टर ने सभी से भ्रमित नहीं होने की अपील की है। फर्जी फेसबुक में सागर कलेक्टर की फोटो लगाई गई है। उक्त आईडी पर 438 फ्रेंड जुड़े हुए हैं। मप्र शासन के लोगो की प्रोफाइल लगी है।


        (असली फेसबुक आई डी)


यह भी पढ़े : कन्याओं का शिक्षण पुण्य कार्य, क्षत्रिय महासभा साधुवाद की पात्र : श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार ▪️महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का समारोह पूर्वक लोकार्पण, 36 छात्राओं की आवासीय व्यवस्था होगी

कलेक्टर की फोटो लगाकर बनी फर्जी फेसबुक आई डी को लेकर प्रशासन ने आमजन को सतर्क करते हुए कहा है कि इस फर्जी आईडी से की गई किसी भी पोस्ट, फोटो या वीडियो को सत्य न मानें। साथ ही किसी भी पोस्ट में इस फर्जी आईडी को टैग न करें। प्रशासन द्वारा साइबर सेल को मामले की जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 


प्रशासन की अपील सतर्क रहे

प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक और प्रमाणिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि वह किसी भी बहकावे में ना और ना किसी को रिक्वेस्ट भेजें और ना प्राप्त करें।


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

रिमझिम फुहारों के बीच संपन्न हुआ कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम

रिमझिम फुहारों के बीच संपन्न हुआ कांग्रेस सेवादल परिवार का मासिक ध्वज वंदन कार्यक्रम



तीनबत्ती न्यूज : 29 जून ,2025
सागर
: हर माह के अंतिम रविवार को होने वाले कांग्रेस सेवादल परिवार के ध्वज वंदन कार्यक्रम इस जून माह के अंतिम रविवार को बरिया तिगड्डा, सामुदायिक भवन के नजदीक, तहसीली में संपन्न हुआ।ध्वजारोहण पूर्व पार्षद श्रीमती नीलम यादव पति स्व.मदन बाबा के करकमलों से संपन्न हुआ।
कार्यक्रम शहर कांग्रेस सेवादल और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम यादव ने कांग्रेस सेवादल के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि मेरे और मेरे परिवार के लिये बड़ा सौभाग्य का विषय है कि सेवादल परिवार ने मुझे यह मौका दिया कि राष्ट्रीय ध्वज फहरा सकूं। प्रदेश और शहर के हाल बड़े दयनीय है मुख्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों में पेट्रोल की जगह पानी भरा जा रहा है,नरसिंहपुर में युवती की हत्या उपरांत पुलिस और चिकित्सकों का रवैया जानवरों से खराब था,शहर में स्मार्ट सिटी के नाम पर घोटाले छिपे नहीं है।




पार्षद शिव शंकर गुड्डू यादव ने नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अपनी चिंता व्यक्त की। कार्यक्रम का आयोजन शहर सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे और ग्रामीण सेवादल अध्यक्ष महेश जाटव ने किया। इस अवसर पर सेवादल के प्रदेश महासचिव विजय साहू,पार्षद रिचा सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन द्वारका चौधरी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेसी दीनदयाल तिवारी,हरिश्चंद्र सोनवार,सागर साहू,नितिन पचौरी,प्रीतम यादव, कल्लू पटेल,आनंद हेला,राजेश रैकवार,महेश अहिरवार,लल्ला यादव,राजेश सिंह,मानसिंह सूर्यवंशी,बाबू मछंदर,प्रदीप तिवारी,नरेश यादव,अंकित यादव,संतोष अहिरवार,राजू गौड़,गुलशन यादव,राविल यादव,गोपाल रजक,सचिन यादव,मोहम्मद अली,गंगादास जाटव,संतोष जाटव,अर्पित अहिरवार,अनिल जाटव,गोलू यादव,जावेद,रोहित जाटव, अनिल कुमार,चंद्रमोहन श्रीवास्तव,अंकुर यादव,अथर्व मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

-

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive