Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : कलेक्टर संदीप जी आर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी : सतर्क रहने की अपील

SAGAR : कलेक्टर संदीप जी आर के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी : सतर्क रहने की अपील




             फर्जी फेसबुक आई डी 

तीनबत्ती न्यूज : 30 जून ,2025

सागर । सागर जिले के कलेक्टर संदीप जी आर के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का मामला सामने आया है। प्रशासन ने इस मामले को साईबर सेल में जांच के लिए भेजा है। कलेक्टर ने सभी से भ्रमित नहीं होने की अपील की है। फर्जी फेसबुक में सागर कलेक्टर की फोटो लगाई गई है। उक्त आईडी पर 438 फ्रेंड जुड़े हुए हैं। मप्र शासन के लोगो की प्रोफाइल लगी है।


        (असली फेसबुक आई डी)


यह भी पढ़े : कन्याओं का शिक्षण पुण्य कार्य, क्षत्रिय महासभा साधुवाद की पात्र : श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार ▪️महाराणा प्रताप सामुदायिक भवन का समारोह पूर्वक लोकार्पण, 36 छात्राओं की आवासीय व्यवस्था होगी

कलेक्टर की फोटो लगाकर बनी फर्जी फेसबुक आई डी को लेकर प्रशासन ने आमजन को सतर्क करते हुए कहा है कि इस फर्जी आईडी से की गई किसी भी पोस्ट, फोटो या वीडियो को सत्य न मानें। साथ ही किसी भी पोस्ट में इस फर्जी आईडी को टैग न करें। प्रशासन द्वारा साइबर सेल को मामले की जानकारी देकर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। 


प्रशासन की अपील सतर्क रहे

प्रशासन ने सभी से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक और प्रमाणिक स्रोतों पर ही भरोसा करें। कलेक्टर संदीप जी आर ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि वह किसी भी बहकावे में ना और ना किसी को रिक्वेस्ट भेजें और ना प्राप्त करें।


________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive