Editor: Vinod Arya | 94244 37885

तबादला आदेश न मानने पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ सस्पेंड : सिवनी से सागर हुआ था SDO रविशंकर चौकसे का ट्रांसफर

तबादला आदेश न मानने पर पीडब्ल्यूडी एसडीओ सस्पेंड : सिवनी से सागर हुआ था SDO रविशंकर चौकसे का ट्रांसफर


तीनबत्ती न्यूज : 09 जुलाई , 2025

भोपाल: ट्रांसफर होने के बाद कार्यभार ग्रहण नहीं करने वालो के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है। राजस्व और पुलिस विभाग में कई अधिकारियों को नई पदस्थापना ग्रहण नहीं करने पर सस्पेंड कर दिया गया। आज लोकनिर्माण विभाग ने ऐसे ही एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया।


_________

यह भी देखे: महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के ऑफिस में शराब पार्टी : छात्रों ने बनाए वीडियो: जांच कमेटी बनी

________

मई में हुआ था ट्रांसफर

22 मई 2025 को सिवनी के केवलारि उपसंभाग लोक निर्माण विभाग के एसडीओ सहायक यंत्री रविशंकर चौकसे का सागर मुख्य अभियंता परिक्षेत्र  ट्रांसफर किया गया था।  उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। आज 49 वें दिन 9 जुलाई, 2025 को एसडीओ रविशंकर चौकसे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया। 

यह भी पढ़े : सागर : कलेक्टर ने रतौना डेयरी फॉर्म का किया निरीक्षण: गैरहाजिर अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस

एसडीओ रविशंकर चौकसे द्वारा स्थानांतरित स्थल पर चार्ज नहीं लिया गया। जिसे सरकार ने सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन माना गया। 49वें दिन 9 जुलाई, 2025 को एसडीओ रविशंकर चौकसे को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।

देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब मोबाइल चलाकर टाइम पास कर सकते है तो ई अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह

एसडीएम रविशंकर चौकसे को निलंबन अवधि तक सागर लोक निर्माण विभाग कार्यालय के मुख्यालय में जाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश लोक निर्माण विभाग के उप सचिव नियाज अहमद खान द्वारा जारी किया है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

जैन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में हुआ बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण

जैन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में हुआ बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण


तीनबत्ती न्यूज: 08 जुलाई ,2026

सागर :  जैन पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल सीबीएसई में  छोटे बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विजय मुनोत   एवं डॉ राजेश जैन द्वारा किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने सहयोग दिया। परीक्षण शिविर में सभी बच्चों से जंक‌ फूड न खाएं एवं हरी सब्जियां खाएं वरिष्ठ बाल्य चिकित्सको द्वारा कहा गया शिविर में फाउंडेशनल कक्षा प्रभारी प्रतिभा जैन, नितिन तिवारी,उप प्राचार्य वैशाली अग्रवाल, वंदना तिवारी एवं सभी कर्मचारी उपस्थित थे। अंत में आभार प्रदर्शन प्राचार्य रजनीश जैन ने किया।

Share:

न्याय सत्याग्रह में सम्मिलित हुआ सागर कांग्रेस सेवादल परिवार

न्याय सत्याग्रह में सम्मिलित हुआ सागर कांग्रेस सेवादल परिवार


तीनबत्ती न्यूज: 08 जुलाई, 2025

अशोकनगर : अशोकनगर मे आज कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन न्याय सत्याग्रह संपन्न हुआ। जिसमें सागर से बड़ी संख्या में सेवादल परिवार जन अशोकनगर पहुंचे और न्याय सत्याग्रह को सफल बनाने अपनी सहभागिता दी।
जिला सेवादल ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं की अगवानी की और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ सड़क पर बैठकर निरंकुश शासन के खिलाफ धरना दिया।
जिला सेवादल से शहर अध्यक्ष सिंटू कटारे,ग्रामीण अध्यक्ष महेश जाटव,आनंद हेला,अवधेश तोमर,शैलेन्द्र तोमर,जितेन्द्र सोनी,आयुष सेन,बाबू पंजवानी आदि न्याय सत्याग्रह में सम्मिलित हुये।
Share:

बीना विधायक निर्मला सप्रे के गाली दिए जाने वाले मामले में FIR दर्ज करने गौ सेवकों का धरना : प्रशासन को दिया ज्ञापन

बीना विधायक निर्मला सप्रे के गाली दिए जाने वाले मामले में FIR दर्ज करने गौ सेवकों का धरना : प्रशासन को दिया ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज : 08 जुलाई ,2025

सागर : सागर जिले के बीना में मंगलवार को विधायक  निर्मला सप्रे के खिलाफ  प्रदर्शन किया गया। गो सेवक हरिकिशन सेन ने विधायक पर फोन पर गाली देने और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया। गो रक्षा संगठन के बैनर तले सर्वोदय चौराहे पर  धरना दिया और प्रशासन को ज्ञापन देकर मामला दर्ज करने और गोचर भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग की।

_______

देखने क्लिक करे : बीना विधायक निर्मला सप्रे के गाली बैंक जाने वाले मामले में FIR दर्ज करने गौ सेवकों का धरना 

_________

क्या है मामला

बीना क्षेत्र के खिमलाशा निवासी हरि किशन सेन ने बीना विधानसभा क्षेत्र के मगरधा गांव में गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त के लिए लगातार ज्ञापन आदि दे रहे है। दो दिन पहले एक पोस्ट फेसबुक पर भी डाली । इसको लेकर विधायक निर्मला सप्रे ने फोन पर धमकाया।  वर्तमान में इंदौर में निवास कर रहे गौ सेवक हरिकिशन सेन का कहना था किबीना विधानसभा क्षेत्र के मगरधा गांव में गोचर जमीन को अतिक्रमण से मुक्त के कराने की मांग हाल ही में मैंने की थी। मैंने फेसबुक पर पोस्ट किया था। उस पोस्ट के बाद मेरे मोबाइल पर शुक्रवार 4 जुलाई को दोपहर 1:20 बजे विधायक निर्मला सप्रे का कॉल आया। जिसमें उन्होंने धमकाते हुए अपशब्द कहे। हरिकिशन ने शनिवार को इंदौर के परदेशीपुरा थाने में लिखित शिकायत दी। पुलिस ने उसका आवेदन लेकर पावती दी है।


विधायक निर्मला सप्रे ने दी सफाई

बीजेपी विधायक निर्मला सप्रे ने वीडियो जारी करते  हुए कहा कि  कल फेसबुक और वॉट्सऐप पर एक ऑडियो वायरल हो रहा था। जैसे ही मुझे जानकारी मिली तो सबसे पहले मैं ये बताना चाहती हूं कि जिन हरिकिशन सेन के माध्यम से जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उन हरिकिशन सेन को मैं अपना छोटा भाई मानती हूं। जो ऑडियो डाला गया है वो टोटल फर्जी है। चूंकि, मैं तीन दिनों से भोपाल के गेस्ट्रोकेयर हॉस्पिटल में भर्ती थी और कल ही डिस्चार्ज होकर आई हूं। जैसे ही पूर्ण स्वस्थ हो जाऊंगी तो सागर एसपी के माध्यम से उसकी सत्यता की जांच कराऊंगी और तथ्य तक जाउंगी। 


धरने पर बैठे जमकर नारेबाजी

शिकायतकर्ता हरिकिशन सेन पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की वेशभूषा में धरने पर पहुंचे। बाद में उन्होंने सामान्य कपड़े पहन लिए। धरने पर राकेश सेन, अजय मिश्रा, दीपक अवस्थी समेत कई कार्यकर्ता धरने में शामिल रहे। गो रक्षा संगठन ने विधायक के खिलाफ एफआईआर न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। पुलिस के समझाने के प्रयास विफल रहने पर राजस्व निरीक्षक प्रीतम सिंह ठाकुर मौके पर आए। एसडीएम विजय डेहरिया ने प्रदर्शनकारियों से ज्ञापन लिया।

विधायक ने आरोपों को बताया निराधार

विधायक निर्मला सप्रे ने आरोपों को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि वह हमेशा गोसेवकों के साथ रही हैं। गो माता उनके लिए पूजनीय हैं और उनकी सेवा उनकी प्राथमिकता है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे








Share:

गर्ल्स डिग्री कॉलेज सागर की जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद की बैठक ▪️ कालेज में छात्राओं की कम उपस्थिति पर विधायक शैलेंद्र जैन ने जताई चिंता

गर्ल्स डिग्री कॉलेज सागर की जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद की बैठक

▪️ कालेज में छात्राओं की कम उपस्थिति पर विधायक शैलेंद्र जैन ने जताई चिंता 



तीनबत्ती न्यूज : 08 जुलाई ,2025 

सागर।शासकीय स्वशासी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय सागर की जनभागीदारी समिति सामान्य परिषद की बैठक विधायक शैलेन्द्र  कुमार जैन  के मुख्यातिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक के पश्चात छात्राओं की उपस्थिति के लिये RF ID  मशीन का उद्घाटन किया ।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे :  Sagar : बारिश से स्कूल में #फंसे 43 बच्चों और 06 शिक्षक : रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला ट्रेक्टरो के सहारे

_________

विधायक जैन द्वारा छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य करने पर अत्याधिक जोर दिया गया ताकि महाविद्यालय में आने वाली छात्राओं को शासकीय योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं की अनुपस्थिति एक गंभीर विषय है, अतः छात्राओं की उपस्थिति छात्रवृत्ति एवं परीक्षा के पूर्व अवश्य देखी जाये। 

बैठक में सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ आनंद तिवारी एवं डॉ. संजय खरे द्वारा नगर विधायक शैलेन्द्र जैन  सहित समस्त सदस्यों का स्वागत किया गया। इसके बाद पिछली बैठक के बिन्दु प्रस्तुत किये गये तत्पश्चात् आगामी कार्ययोजना पर विचार किया गया।  

ये निर्णय हुए

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाविद्यालय के पुस्तकालय को अत्याधिक विकसित एवं आधुनिक बनाया जायेगा जिसमें महाविद्यालयीन समय के साथ-साथ सांयकाल में भी छात्रायें अपना अध्ययन जारी रख सकें। पुस्तकों हेतु 5 लाख रूपये स्वीकृत किये गये, शासकीय एजेंसी के माध्यम से पुरूष एवं महिला टॉयलेट बनाये जाने पर सहमति प्रदान की गयी। महाविद्यालय की 10 निर्धन मेधावी छात्राओं को SWAYAM पोर्टल के माध्यम से आर्थिक सहायता देना निश्चित किया गया। महाविद्यालय की हेरिटेज बिल्डिंग ओल्ड हॉल का जीर्णाेद्धार का प्रस्ताव पारित किया गया। प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी द्वारा सभी सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। 

देखने क्लिक करे : MP: शिक्षक: जब #मोबाइल चलाकर #टाइम पास कर सकते है तो ई #अटेंडेंस लगाने में क्या बुराई :शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह


ये हुए शामिल

बैठक में जनभागीदारी समिति प्रभारी डॉ. पद्मा आचार्य द्वारा अगले वर्ष का एजेण्डा तथा बजट प्रस्तुत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से जनभागीदारी समिति अध्यक्ष श्रीमती मनीषा विनय मिश्रा,कलेक्टर प्रतिनिधि संयुक्त कलेक्टर देवेन्द्र सिंह परिहार, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. नवीन गिडियन, डॉ. एम.एम. चौकसे, डॉ. संजय खरे, , विधायक प्रतिनिधि एवं समिति सदस्य श्रीमती दीप्ति चंदेरिया, डॉ. अरविंद जैन, श्री प्रासुक जैन, श्रीमती रानी बजाज, श्रीमती अंशिता वर्मा, डॉ. संजीव कठल, डॉ. स्मिता दुबे, श्री राजीव लोचन शर्मा, श्री राकेश लड़िया, श्री नवल सिंह गौंड़ उपस्थित रहे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

एकाग्रता और प्रतियोगी वातावरण से छात्रावासीय विद्यार्थी शिक्षा में आगे : पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ▪️खुरई के सौ सीटर मॉडल स्कूल छात्रावास का शुभारंभ

एकाग्रता और प्रतियोगी वातावरण से छात्रावासीय विद्यार्थी शिक्षा में आगे :  पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह

▪️खुरई के सौ सीटर मॉडल स्कूल छात्रावास का शुभारंभ 



तीनबत्ती न्यूज: 08 जुलाई ,2025

खुरई। असफलता निराशा का नहीं सीख कर आगे बढ़ने का माध्यम है। हार से ही जीत और सफलता का रास्ता निकलता है। छात्रावासों में रहने वाले विद्यार्थी ज्यादा सफलता अर्जित करतें हैं क्योंकि यहां एकाग्रता,है, उद्देश्य है और व्यवस्थित दिनचर्या का शेड्यूल है। यह  विचार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई के माडल हायर सेकंडरी स्कूल के पास 3.87 करोड़ लागत से निर्मित 100 सीटर बालक/बालिका छात्रावास के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रखे। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे :  Sagar : बारिश से स्कूल में #फंसे 43 बच्चों और 06 शिक्षक : रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला ट्रेक्टरो के सहारे

_________

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने सैकड़ों स्कूली बच्चों को प्रेरक भाषण के माध्यम से सफलता के अनेक सूत्र दिए और भविष्य की संभावनाओं को समझाया। उन्होंने कहा कि छात्रावास का जीवन परिवार से तो दूर करता है लेकिन जीवन की सफलता की गारंटी की तरह होता है। यहां की तरह ध्यान, एकाग्रता और शिक्षा का वातावरण घरों में नहीं मिलता। इसीलिए हास्टलों में रहने वाले विद्यार्थी जीवन में तुलनात्मक रूप से ज्यादा सफलता अर्जित करते हैं। यहां शेड्यूल, संकल्प और लक्ष्य साधना के साथ अध्ययन करने से भविष्य के द्वार खुलते चले जाते हैं। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि जीवन में असफलताएं ही सफलता की सीढ़ी हैं। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में चल रही क्रिकेट टेस्ट श्रृंखला में भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल का उदाहरण देकर कहा कि पहले टेस्ट में शुभमन की सेंचुरी के बाद भी भारत हार गया। लेकिन शुभमन से इस हार से मिले सबक सीखे। बेहतर प्लानिंग मेहनत और एकाग्रता से अगले टेस्ट में डबल सेंचुरी लगाई, इंग्लैंड को हराया और वहां जीत को एतिहासिक बना दिया।


पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे कलाम बाल्यकाल में अखबार बांटते थे लेकिन अपने संघर्षमयी जीवन को शिक्षा के सहारे बदल दिया। उन्होंने देश का मिसाइल कार्यक्रम बनाया, उनके नेतृत्व में भारत ने परमाणु बम परीक्षण कर परमाणु शक्ति राष्ट्र होने का गौरव हासिल किया और वे देश के राष्ट्रपति बने। श्री सिंह ने विद्यार्थियों को महेंद्र सिंह धोनी के संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि धोनी जिस मैदान में खेलते थे उनके पिता उसी खेल मैदान के वाटरमैन थे, मैदान को सींचा करते थे। धोनी ने एकाग्रता और परिश्रम से अपने जीवन को सफल बनाया और देश के लिए विश्वकप लाकर दिया। उन्होंने कहा कि त्रेता और द्वापर युग में भी शिक्षा की गुरुकुल व्यवस्था छात्रावासीय व्यवस्था थी जिसमें घर छोड़ कर गुरु के आश्रम में रह कर पढ़ना और सीखना होता था। भगवान श्री राम और भगवान श्री कृष्ण दोनों गुरुकुलों के विद्यार्थी थे, भगवान श्री कृष्ण का गुरुकुल सांदीपनि आश्रम उज्जैन में आज भी है। पूर्व गृहमंत्री ने डा हरी सिंह गौर का उदाहरण देते हुए कहा कि वे गरीबी व अभावों में पढ़े और हमेशा मेरिट का लक्ष्य रख कर पढ़ते थे ताकि मेरिट के कारण स्कालरशिप मिले और उनकी आगे की पढ़ाई जारी रख सकें। 


उन्होंने कहा कि खुरई में कस्तूरबा गांधी छात्रावास में सौ सीटें थीं लेकिन विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा थी। यही दे कर यह  दूसरा सौ सीटर छात्रावास बना कर दिया है जिसमें मॉडल स्कूल के छात्र यहीं रह कर अपना अध्ययन कर सकें। ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों को उच्च अध्ययन के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डा मोहन यादव लगातार सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं।  खुरई के गढ़ौला जागीर में 38 करोड़ की लागत से सीएम राईज स्कूल बन रहा है जिसे सांदीपनि स्कूल नाम हमारे मुख्यमंत्री ने दिया है। इसके दूसरे चरण में जितने भी सीएम राईज स्कूल स्वीकृत कराए गए हैं वे सभी ग्रामीण क्षेत्रों में ही खोले जा रहे हैं ताकि आसपास के दस पंद्रह किलोमीटर के ग्रामीण बच्चों को अध्ययन और शिक्षा के लिए मंहगे प्राइवेट स्कूलों से भी अच्छी उत्कृष्ट व्यवस्था निःशुल्क मिल सके। उन्होंने कहा कि खुरई में आईटीआई स्वीकृत कराई गई है, पालीटेक्निक कालेज को 7 करोड़ राशि दे कर नये रोजगार उन्मुख कोर्स शुरू कराए गए हैं। खुरई में कृषि महाविद्यालय खुलवाया गया है जिसका भवन बनना जारी है। यह सब इसलिए हो रहा है कि खुरई के बच्चे पढ़ें और शिक्षा से अपना, परिवार का और देश का भविष्य संवारें। उन्होंने कहा कि जैसी शिक्षा होगी देश भी वैसा ही बनेगा। 


पूर्व गृहमंत्री, विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने छात्रावास का उद्घाटन कर उसका बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मैं देख रहा हूं इतना बड़ा परिसर वृक्षों से खाली है। उन्होंने नपा सीएमओ को निर्देश दिए कि यहां व्यापक वृक्षारोपण की व्यवस्था कराएं और “खुरई में एक दिन दस हजार वृक्ष “वृक्षारोपण कार्यक्रम में इसे शामिल कर हरेक विद्यार्थी से उसका वृक्ष लगवाएं। कार्यक्रम को एडीशनल डीपीसी अभय श्रीवास्तव ने छात्रावास व शिक्षण व्यवस्था का विवरण रखा। मीनू चौरसिया व उनकी सहेलियों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। 


कार्यक्रम में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौधरी, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह राजपूत, धनौरा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई, एसडीएम मनोज चौरसिया, एसडीओपी सचिन परते,  लक्ष्मण सिंह लोधी, सोमेश जड़िया, बादाम सिंह ठाकुर, कमलेश राय, राजू चंदेल, माधवी दांगी, रजनी रैकवार, जयराम अहिरवार, बंटी जैन, भुजवल सिंह ठाकुर, राजू पटैल, स्वपनिल अग्रवाल, गोलू भैया, केशव राजहंस, गुनगुन राजहंस, भूरे यादव, ललित चाधरी, संतोष, अरशद खां, विश्वनाथ यादव, केशव राजहंस, नर्वदा विश्वकर्मा, इरशाद ठेकेदार, शहजाद भैया, इक्खयार खां, शाहरूख खां, मुजब्बर खां, जफर भैया, राजा खां, कमलेश श्रीवास्तव, जितेन्द्र सिंह धनौरा, रघुराज सिंह, लक्ष्मण चंदेल, बीएमओ रामजी ठाकुर, बीईओ आर.एस शर्मा, प्राचार्य रविशंकर असाटी, प्राचार्य के.पी. यादव, विष्णु पाराशर, महेश विश्वकर्मा उपस्थित रहे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

कलेक्टर ने रतौना डेयरी फॉर्म का किया निरीक्षण: गैरहाजिर अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस

कलेक्टर ने रतौना डेयरी फॉर्म का किया निरीक्षण:  गैरहाजिर अधिकारियों कर्मचारियों को नोटिस



तीनबत्ती न्यूज :  8 जुलाई 2025
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने आज जिले के रतौना स्थित डेयरी फॉर्म का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने डेयरी परिसर की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायज़ा लिया और मौके पर उपस्थित अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। कलेक्टर ने पशुओं की सेहत, डेयरी परिसर की स्वच्छता तथा चारे और पानी की उपलब्धता से संबंधित जानकारी ली।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे :  Sagar : बारिश से स्कूल में #फंसे 43 बच्चों और 06 शिक्षक : रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला ट्रेक्टरो के सहारे

_________


उन्होंने मौके पर ही दूध की गुणवत्ता की जांच कराई और खाद्य प्रबंधन को लेकर अधिकारियों को आवश्यक सुधार के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि डेयरी फॉर्म की पूरी जमीन का शीघ्र सीमांकन कर पक्की बाउंड्री वॉल का निर्माण कराया जाए। कलेक्टर संदीप जी आर ने डेयरी फॉर्म पर अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों और कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने सड़कों पर घूमने वाले आवारा पशुओं की समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाई जाए और पकड़े गए पशुओं को नजदीकी गौशालाओं में सुरक्षित पहुंचाया जाए। साथ ही, इन पशुओं के लिए उचित भोजन, पानी और स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया। निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी, डेयरी फॉर्म प्रभारी एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive