Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सरकार व बीमा कंपनी की संयुक्त टीम से सागर जिले की फसलों के पुनः सर्वे हेतु पत्र लिखा पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने

सरकार व बीमा कंपनी की संयुक्त टीम से सागर जिले की फसलों के पुनः सर्वे हेतु पत्र लिखा पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने


तीनबत्ती न्यूज: 12 अगस्त ,2025

सागर। मध्यप्रदेश के कुछ किसानों को दो रवि व एक खरीफ सीजन की फसलों के बीमा क्लेम के लिए 1125 करोड़ की राशि मिलने के लिए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री डा.श्री मोहन यादव को पत्र लिख कर धन्यवाद ज्ञापित किया है। इस पत्र में पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने यह भी आग्रह किया है कि सागर जिले के किसानों को नियमानुसार बीमा राशि मिले इसके लिए जिले के किसानों की फसलों का पुनः सर्वे सरकार एवं बीमा कंपनी की संयुक्त टीम से कराने के आदेश दिए जाएं। 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री डा. श्री मोहन यादव जी को लिखे पत्र में बताया है कि राजस्व की दृष्टि से सागर जिला मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा जिला है। यहां की 70 प्रतिशत आबादी कृषि पर आश्रित है परंतु बीमा कंपनी के द्वारा जो राशि दी गई है उसमें सागर जिले के किसानों को मात्र 5 करोड़ रुपए दिए गए हैं, क्योंकि बीमा कंपनी के द्वारा सागर जिले के कृषि उत्पादन का गलत आकलन किया गया है।


पत्र में पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री से विनम्र आग्रह किया है कि सागर जिले के किसानों को नियमानुसार बीमा राशि मिले इसके लिए किसानों की फसलों का पुनः सर्वे सरकार और बीमा कंपनी की संयुक्त टीम के माध्यम से हो। इस पुनः सर्वे के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी व मुख्यमंत्री जी आदेशित करने की कृपा करें ताकि सागर जिले के किसानों को पर्याप्त राशि मिल सके।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

SAGAR: पीएम श्री हाई स्कूल में14 शिक्षक मिले गैर हाजिर: लगातार गैरहाजिरी बनी है स्कूलों में शिक्षकों की

SAGAR: पीएम श्री हाई स्कूल में14 शिक्षक मिले गैर हाजिर: लगातार गैरहाजिरी बनी है स्कूलों में शिक्षकों की


तीनबत्ती न्यूज :  12 अगस्त 2025
सागर
: संभाग कमिश्नर  अनिल सुचारी के निर्देश पर संयुक्त संचालक मृत्युंजय कुमार के द्वारा सागर जिले सहित सभी संभाग के विद्यालयों का निरीक्षण लगातार किया जा रहा है एवं आवश्यक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जा रही है। संयुक्त संचालक शिक्षा श्री मृत्युंजय कुमार ने पीएमश्री एकीकृत शासकीय जूनियर बेसिक हाई स्कूल देवरी सागर का आकस्मिक निरीक्षण किया।


ये शिक्षक मिले गैरहाजिर

निरीक्षण के दौरान संस्था से श्रीमती सुषमा स्वामी प्रभारी प्राचार्य, पीडी प्रजापति माध्यमिक शिक्षक, प्रदीप मेहरा माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती रजनी चौरसिया माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती महिमा मिश्रा माध्यमिक शिक्षक, श्रीमती गायत्री सोनी माध्यमिक शिक्षा, श्रीमती वंदना जवारे माध्यमिक शिक्षक, मोहन कुमार सोनी माध्यमिक शिक्षक, अवधेश पाठक माध्यमिक शिक्षा एवं श्रीमती ज्योति बृजपुरिया प्राथमिक शिक्षक साथ ही 04 अतिथि शिक्षक क्रमशः दीपाली सोनी, किरण मिश्रा, श्री उमाशंकर दुबे एवं श्री नौशाद खान भी संस्था से अनुपस्थित पाए गए। सभी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है।



______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

सागर संभाग में सभी 37 जन औषधी केन्द्रों को शुरू कराएं : कमिश्नर ▪️खाद और बीज गुणवत्ता नियंत्रण में उदासीनता बरतने पर टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर के उप संचालक कृषि को नोटिस ▪️सहकारी बैंकों में खाते खोलने में उदासीनता : लापरवाहों को नोटिस

सागर संभाग में सभी 37 जन औषधी केन्द्रों को शुरू कराएं : कमिश्नर


▪️खाद और बीज गुणवत्ता नियंत्रण में उदासीनता बरतने पर टीकमगढ़, निवाड़ी और छतरपुर के उप संचालक कृषि को नोटिस 
▪️सहकारी बैंकों में खाते खोलने में उदासीनता : लापरवाहों को नोटिस




तीनबत्ती न्यूज :  12 अगस्त 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग में सहकारिता विभाग द्वारा संचालित जन औषधी केन्द्रों को और अधिक बेहतर और जनोन्मुखी बनाने के निर्देश सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए है। कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग के लिए स्वीकृत सभी 37 जन औषधी केन्द्रों को शीघ्र प्रारंभ कराएं और जन औषधी केन्द्रों के माध्यम से लोगों को बाजिब दामों में दवाईयां और अन्य सेवाएं मुहैया कराएं।

सहकारी बैंकों में नहीं खोले खाते, अधिकारियों को नोटिस
 
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि जन औषधी केन्द्रों की जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिए जन औषधी केन्द्रों का व्यापक प्रचार प्रसार भी कराएं। बैठक मंें सहकारिता विभाग द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेण्टरों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कॉमन सर्विस सेण्टरों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं की जानकारी भी जन मानस तक पहुंचाने का प्रयास करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि कॉमन सर्विस सेण्टरों को और अधिक कारगर और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएं। बैठक में सहकारी बैंकों में विभिन्न समीतियों के खाते खोलने की प्रक्रिया की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर जिले में विभिन्न समीतियों के खाते क्यों नहीं खोले गए इसके संबंध में सहायक आयुक्त सहकारिता को पत्र लिखें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर जिले में सहकारिता बैंकों में विभिन्न समीतियों के खाते खोलने के कार्य में उदासीनता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी प्रस्तावित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सहकारी बैंकों में खाते खोलने में टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के अधिकारियों द्वारा भी काफी उदासीनता बरती गई है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि टीकमगढ़ और निवा़ड़ी जिले के सहकारिता विभाग के जवाबदेह अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्यवाही प्रस्तावित करें।
 
बैठक में प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने संभाग की सभी मंडियों में स्थित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों को और अधिक बेहतर और कारगर बनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने अधिकारियेां को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्रों के माध्यम से किसानों को कृषि, पशुपालन, मत्स्यपालन की आधुनिक तकनीकि की जानकारी मिलना चाहिए। किसानों को विभिन्न मंडियों में अनाज और सब्जियों की दरों की जानकारी भी समय समय पर मिलना चाहिए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग की मंडियों में संचालित प्रधानमंत्री किसान समृद्धि केन्द्र सतत रूप से सक्रिय होकर कार्य करें। इसकी समुचित व्यवस्थाएं अधिकारी सुनिश्चित करें।
 
कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग के सभी मिट्टी परीक्षण केन्द्र सक्रिय रूप से कार्य करें इसकी व्यवस्था कृषि विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में खाद वितरण की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग के तेन्दुखेड़ा, पथरिया, जबेरा क्षेत्र के किसानों को समुचित खाद प्राथमिकता के साथ मुहैया कराएं।
बैठक में चालू खरीफ फसलों की स्थिति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कृषि विभाग के मैदानी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रामीण क्षेत्रों का सतत रूप से भ्रमण करें, फसलों की स्थिति का अवलोकन करें तथा किसानों से जीवन्त संपर्क स्थापित कर किसानों को फसलों मेें होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए किए जा रहे बचाव के तरीके बताएं।

उप संचालक कृषि कल्याण अधिकारियों को नोटिस

बैठक में कमिश्नर ने चालू खरीफ सीजन में सागर संभाग के निवाड़ी, टीकमगढ़ एवं छतरपुर जिलों में खाद और बीज की गुणवत्ता नियंत्रण के लिए लक्ष्य के विरुद्ध अपेक्षित कार्य नहीं करने पर कमिश्नर ने उप संचालक कृषि कल्याण टीकमगढ, उप संचालक कृषि कल्याण निवाड़ी एवं उप संचालक कृषि कल्याण छतरपुर को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में खाद एवं बीज गुणवत्ता नियंत्रण के लिए की गई कार्यवाही की जिलेवार समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि सभी जिलों में चालू सीजन में खाद और कीटनाशकों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सघन जांच कार्यक्रम प्रारंभ किए जाएं। कमिश्नर ने कहा कि सागर संभाग के किसानों को उच्च गुणवत्ता के बीज, उर्वरक और कीटनाशक उपलब्ध हों यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें।

 बैठक में केन्द्रीय सहकारी बैंक मर्यादित के कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए की सागर संभाग में कालातीत ऋणों की वसूली के लिए निरंतर प्रयास करें। बैठक में मंडी समीतियों के कार्यों की समीक्षा के दौरान मंडी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सागर संभाग में पिछले वित्तीय वर्ष के अपेक्षा चालू वित्तीय वर्ष में 6 प्रतिशत आवक बढ़ी है। सागर संभाग में सागर संभाग की मंडियों को 6 करोड़ 64 लाख रुपए की मंडी शुल्क प्राप्त हुई है। बैठक में कमिश्नर द्वारा एमपीएग्रो के कार्यों की भी समीक्षा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक सहकारिता, संयुक्त संचालक कृषि, सचिव मंडी बोर्ड, बीज निगम के अधिकारी मौजूद रहे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

रुद्राक्ष धाम में जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए व्यवस्था टीमें बनाई : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक

रुद्राक्ष धाम में जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों के लिए व्यवस्था टीमें बनाई : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक 


तीनबत्ती न्यूज: 11 अगस्त ,2025

सागर। आगामी 16 अगस्त को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर रुद्राक्ष धाम स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में आयोजित सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या और विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में स्थित सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में कार्यक्रम का स्वरूप और रूपरेखा तय की गई तथा आयोजन से संबंधित विभिन्न जिम्मेदारियों के प्रभार भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को सौंपे गए। बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, महापौर प्रतिनिधि डा सुशील तिवारी व एम आई सी सदस्य शैलेंद्र ठाकुर को संपूर्ण कार्यक्रम का संयुक्त रूप से समन्वयक बनाया गया। इस समन्वय समिति के सुपरविजन में विभिन्न कार्यों से संबंधित टीमें गठित की गई जिनके एक मुख्य प्रभारी के साथ अनेक सदस्यों की टीमों के नाम तय किए गए।


पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं, व्यवस्था प्रभारियों व उनके टीम सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि जिम्मेदारियों को परिश्रम व निष्ठा से निभाने से ही नेतृत्व का विकास होता है। यह कार्यक्रम बड़ा और भव्य है जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। हमें उतने ही वृहद स्तर की व्यवस्था करना है जिसका लक्ष्य सुरक्षित, सुखद व उत्सव के वातावरण में सभी श्रद्धालुओं को सुविधाजनक रूप से भगवान श्री राधा कृष्ण जी के दर्शन कराना है। सभी को यह सुनिश्चित करना है कि आ रहे श्रद्धालु सभी सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकें। 


सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभारी जुगल किशोर नामदेव व अजय तिवारी देवचौरी ने बैठक में जानकारी दी कि भजन गायक हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या के अलावा 14 अन्य बड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी जिनमें बाहर से आ रहे व स्थानीय कलाकार अपनी मोहक प्रस्तुतियां देंगे। इनमें मंचीय व फील्ड प्रस्तुतियां होंगी। मंडला से आ रहे कलाकार रात्रि में श्रीकृष्ण रासलीला की प्रस्तुति देंगे। भगवान श्री कृष्ण जी से संबंधित विभिन्न बुंदेली पारंपरिक लोकनृत्य, माशल आर्ट, बधाई, बरेदी नृत्य होंगे। मंदिर प्रांगण में विभिन्न जगहों पर भगवान श्री कृष्ण राधा जी के स्वरूप व उनके कथानकों से जुड़ी झांकियां व सेल्फी प्वाइंट्स रहेंगे। 

व्यवस्था टीम प्रभारी बनाए गए

रुद्राक्ष धाम मंदिर में 16 अगस्त जन्माष्टमी महोत्सव के लिए विभिन्न व्यवस्था प्रभारियों की नियुक्ति की गई। इनमें मंदिर सजावट प्रभारी पं अजय तिवारी देवलचौरी व अतुल नेमा, मंदिर दर्शन व्यवस्था प्रभारी श्यामजी दुबे, प्रचार प्रसार प्रभारी संतोष दुबे व अजय जैन लंबरदार, सोशल मीडिया प्रभारी मनोज शुक्ला, पेयजल व्यवस्था प्रभारी वरिष्ठ पार्षद राजकुमार पटेल, निशुल्क पादुका सेवा श्री सुरेश हसरेजा व श्री हरे माधव सेवा समिति, सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी जुगल किशोर नामदेव, मुख्य अतिथि व अतिथि सत्कार प्रभारी विशाल गुरु, आर्टिस्ट व ग्रीन हाऊस व्यवस्था विनोद प्रजापति, स्वच्छता सुपरवीजन आंजय यादव, मंच व्यवस्था अनुराग प्यासी, जन्मोत्सव कार्यक्रम प्रभारी पं विनय चौबे व पं अवधेश तिवारी, प्रसादी वितरण कृपाशंकर चौबे व विजय पटेल, परिचय पत्र एवं साहित्य प्रभारी संतोष रोहित व मनीष मिश्रा, महिला बैठक व्यवस्था सोमेश जड़िया व महिला पार्षद, मीडिया व्यवस्था नवीन भट्ट, पार्किंग व्यवस्था शुभम घोसी, परिसर सुरक्षा व्यवस्था सूरज घोसी शामिल हैं। इन प्रभारियों के साथ कई सक्रिय सदस्यों की टीमें होंगी। इसके अतिरिक्त रिजर्व वालिंटियर्स को भी सूचीबद्ध किया गया है।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

भाजपा नेता द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग को लगातार अपमानित किए जाने के विरोध में युवक कांग्रेस ने पुलिस को दिया ज्ञापन : FIR दर्ज करने की मांग

भाजपा नेता द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग को लगातार अपमानित किए जाने के विरोध में युवक कांग्रेस ने पुलिस को दिया ज्ञापन : FIR दर्ज करने की maang


तीनबत्ती न्यूज: 11 अगस्त ,2025

सागर - मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के नेता और कार्यकर्ता  लगातार अनुसूचित जाति वर्ग के ऊपर घोर अन्याय अत्याचार कर  उन्हें अपमानित कर रहे है। ऐसा ही एक नया मामला खुरई विधानसभा के मालथौन से है। जहाँ विगत बीते दिवस मालथौन से भारतीय जनता पार्टी के नेता गोविंद सिंह राजपूत (मालथौन) से जुडा है जो आपसी वार्तालाप के दौरान बार-बार जाति सूचक शब्द का उपयोग कर रहे है। जो कि समस्त अनुसूचित जाति वर्ग का अपमान है। जिससे पूरे समाज में भारी रोष व्याप्त है। इसी तारतम्य में युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कालीचरण चौराहा सिविल लाइन में एकत्रित होकर पैदल मार्च के रूप में नारेबाजी के साथ करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे। 


जितेंद्र चौधरी ने  मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे अनुशासनहीन नेताओं को विशेष तवज्जो, संरक्षण और पनाह दे रही है। जिनकी अनुसूचित जाति वर्ग के प्रति दूषित और घृणित मानसिकता है। भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति वर्ग के साथ सामाजिक समरसता और सहभोज के नाम पर केवल मात्र झूठा दिखावा और पाखंड कर रही है लेकिन उसकी और उसके कार्यकर्ताओं की अनुसूचित जाति वर्ग के प्रति सोच कुछ और है जो उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा सरेआम उजागर हो रही है। जिसके विरोध में सागर युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौपकर दोषियो पर SC/ST एक्ट से संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

ये हुए शामिल

इस दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजी. राहुल चौबे,वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाकांत यादव, हीरालाल चौधरी, गंगाराम अहिरवार, दीनदयाल तिवारी, रूपराम जाटव,हरिश्चंद्र सोनवार,पार्षद रोशनी खान, समीर खान, रोहित मांडले, नीलेश अहिरवार,सागर साहू,पवन जाटव,महेश अहिरवार,जैद खान, चक्रेश रोहित,आनंद अहिरवार, संजय रोहिदास, रीतेश रोहित,अजय बमडेले, दिनेश घोषी ठाकुर, अभिषेक तिवारी,रामकुमार सोनवार, राजपाल जाटव,पीयूष अवस्थी, आदिल खान,संजय  रोहित, शुभम अहिरवार, विशाल अहिरवार, राजेश अहिरवार, कन्हैया लाल,शुभम अहिरवार, विनोद अहिरवार, अशोक अहिरवार, आकाश अहिरवार, निशांत राजपूत, संजय राजपूत, धर्मेंद्र अहिरवार, विजय अहिरवार, राजा अहिरवार, स्वप्निल जैन, धीरज अहिरवार, राकेश अहिरवार, राहुल अहिरवार, अभिषेक अहिरवार, गजेंद्र धानक, राजकुमार बंसल,गणेश अहिरवार, राजू अहिरवार, तीरथ अहिरवार, विशाल विश्वकर्मा, रत्नेश अहिरवार सहित समाज जन एवं कांग्रेसी मौजूद रहे। 


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य विभाजन को लेकर तहसीलदारों ने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को सौंपा ज्ञापन

न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य विभाजन को लेकर तहसीलदारों ने मंत्री गोविंद राजपूत को सौंपा ज्ञापन



तीनबत्ती न्यूज: 11 अगस्त ,2025

सागर। मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री परिषद आदेश के तहत राजस्व अधिकारियों के कार्यों को न्यायिक और गैर-न्यायिक श्रेणियों में विभाजित करने के निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश राजस्व अधिकारी कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ के तहसीलदारों ने सोमवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को उनके सागर कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान तहसीलदारों ने इस आदेश को वापस लेने की मांग की।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने तहसीलदारों की मांगों को गंभीरता से सुना। साथ ही तहसीलदारों को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को शासन तक पहुंचाया जाएगा और इस मुद्दे पर उचित कार्रवाई के लिए विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य प्रशासनिक दक्षता बढ़ाना और किसानों के हितों की रक्षा करना है, और इस दिशा में सभी पक्षों के साथ चर्चा कर समाधान निकाला जाएगा।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive