Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया में अनियमित्ता व भ्रष्टाचार : कमिश्नर अनिल सुचारी से मिलें पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया में  अनियमित्ता व भ्रष्टाचार : कमिश्नर अनिल सुचारी से मिलें पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी


तीनबत्ती न्यूज: 09 सितंबर,2025

सागर: शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया में शासन के नियम व निर्देशों के विरुद्ध कार्य कर बरती जा रहीं अनियमित्ताओं व किये जा रहें भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग को लेकर मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने सम्भाग कमिश्नर अनिल सुचारी से मुलाकात कर समुचें प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर कठोर कार्यवाही की मांग की। पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने संभाग कमिश्नर को प्रमाण सौंपते हुये कहा कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं जिलें के प्रभारी मंत्री डॉ राजेन्द्र शुक्ल के प्रभार के जिलें के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया के प्रभारी अधिकारी एवं प्रशासनिक अमले के द्वारा शासन के नियम निर्देशों को बलायें ताक रखकर कार्य कर अनियमितताएं बरती जाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया में वरिष्ठ अधिकारी होने के बावजूद कनिष्ठ अधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र का प्रभार दिया गया है जो शासन के नियम में निर्देशों के विपरीत है। 

उन्होंने कहा कि शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मकरोनिया में वर्तमान में 06 डॉक्टर नियमित एवं 11 अनुबंधित रूप से कुल 17 डॉक्टर पदस्थ हैं साथ ही डॉक्टर एवं अधीनस्थ अमले की इमरजेंसी ड्यूटी लगाने में शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक डॉ की ड्यूटी नहीं लगाई जा रही है कुछ डॉ. की ड्यूटी दो या तीन दिन ही लगाई गई है और अनुपस्थित अमलें की उपस्थिति प्रमाणित कर वरिष्ठ कार्यालय भेजकर भुगतान कराया जा रहा है जो शासन के साथ धोखा है जो गंभीर अपराध की श्रेणी में आता है साथ ही सार्थक ऐप पर उपस्थिति दर्ज कराने के निर्देशों का भी पालन नहीं किया गया।

श्री चौधरी ने माह अप्रैल,मई,जून 2025 में कुछ डॉ रिकॉर्ड में अनुपस्थित रहे हैं और उनकी शत प्रतिशत उपस्थिति प्रमाणित कर उनका वेतन भुगतान कराया गया साथ ही मनमाने तरीके से ड्यूटी रोस्टर एवं उपस्थिति पत्रक भी बनाए गए हैं इसके साथ ही मकरोनिया स्वास्थ्य केंद्र में सोनो ग्राफी करने के नाम पर मरीजों को परेशान किया जाता है जिससे उन्हें मजबूरन निजी लेब में जाना पड़ रहा है जब कि म.प्र. सरकार के नियमानुसार ओ.पी.डी में सोनो ग्राफी प्रतिदिन सुबह 09 बजे से शाम 06 बजे तक की जानी चाहिए परन्तु मकरोनिया स्वास्थ्य केंद्र में सप्ताह में दो दिन और वह भी सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक ही की जाती है जिस कारण मरीजों के परेशान होना पड़ रहा हैं जिस ओर किसी का भी ध्यान नही है।पूर्व मंत्री श्री चौधरी ने सम्भाग कमिश्नर से कहा कि म.प्र सरकार के नियमानुसार अनुबंधित डॉक्टर की ड्यूटी एक वर्ष से पांच वर्षों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में लगाई जानी है जिसकी अनदेखी करके मकरोनिया शहरी स्वास्थ्य केन्द्र में 10 से 15 डॉक्टर पदस्थ कर ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सा सेवाओं से वंचित किया जा रहा है इसके साथ ही अनाधिकृत अमलें के द्वारा ड्यूटी रोस्टर बनाया जाता है जिसमें मनमानी व भेदभाव,भ्रष्टाचार किया जाता है जिसकी निष्पक्ष जांच कर कठोर कार्यवाही की जावें।जिस पर सम्भाग कमिश्नर ने निष्पक्ष जांच कराकर न्यायोचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया हैं।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सीएम राईज स्कूल के शिक्षक और चपरासी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थे 05 लाख

सीएम राईज स्कूल के शिक्षक और चपरासी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने

▪️निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थे 05 लाख 


      (आरोपी शिक्षक कैलाश कुमार खरे)

तीनबत्ती न्यूज : 09 सितंबर,2025

सागर: रिश्वत संबंधी मामलों पर लोकायुक्त पुलिस का शिंकजा कसता जा रहा है। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए है। आज लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा के निर्देशन में पुलिस ने एक लाख की रिश्वत संबंधी ट्रैप की कार्यवाही की है। 

यह भी पढ़ेसुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद " ▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन 14 सितंबर को ▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान


निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थी 05 लाख 

लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक आवेदक  सहायक शिक्षक माध्यमिक विद्यालय बेला तहसील पलेरा अनिल कुमार खरे पिता श्यामा चरण खरे उम्र  60 वर्ष , निवासी ग्राम ग्राम आलमपुर तहः पलेरा जिला टीकमगढ़ ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत की । जिसके अनुसारआवेदक के स्थानान्तरण के बाद नवीन शाला में प्रभार नहीं लेने के आरोप में जनवरी 2023 में निलंबित किया गया था एवं जुलाई 2023 को बहाल किया गया था ।

यह भी पढ़ेMP: पुलिसकर्मियों का बार डांसरों के साथ अश्लील डांस : एसपी ने ASI और कांस्टेबिल को किया सस्पेंड ▪️बार डांसरों के बीच मनी कांस्टेबल की जन्मदिन पार्टी : वीडियो वायरल

आवेदक के निलंबन अवधि के शेष वेतन का भुगतान उसके खाते में करवाने के एवज में अनावेदक गण द्वारा 05 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी ।आवेदक द्वारा इस संबंध में लोकायुक्त सागर में शिकायत करने के पश्चात आवेदक के आवेदन पत्र के सत्यापन हेतु पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर द्वारा निरीक्षक रंजीत सिंह को आदेशित किया गया।


        ( आरोपी चपरासी शंकर कटारे)

शिकायत के बाद टीम ने किया ट्रेप

सत्यापन के दौरान आरोपीगण द्वारा  आवेदक से 2 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई एवं 01 लाख रुपए लेने को सहमत हो गए । जिन्हें आज मंगलवार को आवेदक से सीएम राईज स्कूल पलेरा में सहायक शिक्षक कैलाश कुमार खरे और चपरासी शंकरलाल कटारे को एक लाख रुपए रिश्वत राशि ग्रहण करते रंगे हाथों ट्रेप किया गया। मामले की अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

यह भी पढ़ेडॉ गौर विश्वविद्यालय प्रो. वाय. एस. ठाकुर को मिला कुलपति का प्रभार

इसमें ट्रैपकर्ता अधिकारी निरीक्षक रंजीत सिंह और ट्रैप टीम में  निरीक्षक कमल सिंह उईके एवं ट्रैप दल शामिल रहा ।_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

प्रो. सोनल सिंह बेस्ट एलआईएस शिक्षक अवॉर्ड 2025 से सम्मानित हुए डॉ. महेंद्र कुमार

प्रो. सोनल सिंह बेस्ट एलआईएस शिक्षक अवॉर्ड 2025 से सम्मानित हुए डॉ. महेंद्र कुमार


तीनबत्ती न्यूज: 09 सितंबर ,2025

सागर। डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. महेंद्र कुमार को सोशल डेवलपमेंट फेडरेशन आगरा के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के अवसर पर सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ में बेस्ट एलआईएस टीचर अवॉर्ड 2025 प्रदान किया गया । इस कार्यक्रम में उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह एवं शाल श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया गया । वर्ष 2025 से प्रारंभ हुआ यह पहला सम्मान डॉ. महेंद्र कुमार को प्राप्त हुआ । यह अवॉर्ड प्रो. सोनल सिंह पूर्व संकायाध्यक्ष, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के नाम से प्रारंभ किया गया है । 

इस अवॉर्ड कार्यक्रम में सुभारती विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार शर्मा, जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट सुमोधा सिंह, डॉ. रजनीश शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट, प्रो. एम. मधुसूदन दिल्ली विश्वविद्यालय, प्रो. पी. के. शर्मा, मेरठ, प्रो. मंगला हीरबड़े, नागपुर, विश्वविद्यालय एवं लाइब्रेरी साइंस के अनेक अध्यापक एवं शोधार्थी इस अवॉर्ड कार्यक्रम के दौरान उपस्थित थे। डॉ. महेंद्र कुमार की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, अधिकारी, कर्मचारी, शोधार्थी, एवं छात्र छात्राओं ने बधाई दी ।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करने बीना के अटल मंच पहुंचे पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करने बीना के अटल मंच पहुंचे पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज: 08 सितम्बर, 2025

बीना। पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद,खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने बीना पहुंच कर स्थानीय भाजपा नेताओं, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भेंट की। पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह का इस बीना दौरे में लगभग 40 से अधिक स्थानों पर स्वागत द्वार,पंडाल लगाकर आतिशबाजी, पुष्प मालाओं व शाल श्रीफल के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने बीना दौरे का आरंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश के पूर्व मंत्री रहे स्व सुधाकर राव बापट के पैतृक ग्राम ढुरुआ पहुंच कर की। यहां वे स्व बापट के पुत्र बीना के वरिष्ठ भाजपा नेता श्री संजय बापट के निवास पहुंचे और उनके परिजनों से भेंट की। यहां संजय बापट के परिजनों व पूर्व विधायक महेश राय सहित अनेक वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह का स्वागत किया। 

यह भी पढ़ेसुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद " ▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन 14 सितंबर को ▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान


बीना के सर्वोदय चौराहा स्थित अटल मंच पहुंच कर पूर्व गृहमंत्री  भूपेन्द्र सिंह ने बीना के सभी ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों व नेताओं से आत्मीय भेंट की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी के निष्ठावान एवं समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनके उत्साह और अटूट समर्पण के लिए पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं का हृदय से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। सर्वोदय चौराहा पर मीडिया से चर्चा करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि बीना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चालीस सालों के अथक परिश्रम से भाजपा को शिखर तक पहुंचाया है और संगठन को सशक्त बनाया है। ऐसे कर्मठ और संगठन के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ताओं से भेंट करना मेरा दायित्व है जिसे पूरा करने मैं समय समय पर बीना का दौरा करता हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने हमेशा बीना के विकास की चिंता की है और कभी भी बीना को खुरई से अलग नहीं समझा। उन्होंने कहा कि निरंतर हो रहे विकास ने बीना और खुरई के बीच का फासला कम कर दिया है और दोनों लगभग एक ही हो गये हैं इसलिए दोनों के हित भी समान हैं। 


पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह बीना में ऐसे भाजपा कार्यकर्ताओं के यहां भी पहुंचे जहां उनके किसी परिजन के निधन के शोक समाचार थे। उन्होंने  नगर पालिका उपाध्यक्ष पं रमाकांत गोटू बिलगैंया के निवास पहुंच कर विगत दिनों दिवंगत हुए पं श्री रामप्रसाद जी बिलगैंया को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। देहरी के प्रतिष्ठित दीवान स्व भगवान सिंह जी ठाकुर के श्राद्ध पटा में पहुंच कर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और श्री लोकेंद्र सिंह ठाकुर व परिजनों से भेंट की। बीना भाजपा में कई दशकों से जुड़े रहे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के निवास पहुंच कर पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने सौजन्य भेंट की और परिजनों का कुशलक्षेम जाना। वे पार्षद अजय सिंह ठाकुर के निवास पहुंचे। 


बीना में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने सागर से रवाना हुए पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह का स्नेही भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने जगह-जगह काफिला रोक कर स्वागत द्वार लगा कर आतिशबाजी,  पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। खुरई के बायपास स्थित आचार्य श्री विद्यासागर चौराहे से आरंभ हुई स्वागत परंपरा परसा चौराहा, बीना रोड बायपास, निर्तला, बारधा , ढुरुआ सहित  अनेक ग्रामों में कार्यकर्ता गाजे बाजे के साथ स्वागत करने पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह के सौ से अधिक चौपहिया वाहनों के काफिले को रोकते रहे।  देहरी ग्राम पहुंचने पर समस्त ग्रामवासियों, भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का आत्मीय स्वागत किया।

यह भी पढ़ेMP: पुलिसकर्मियों का बार डांसरों के साथ अश्लील डांस : एसपी ने ASI और कांस्टेबिल को किया सस्पेंड ▪️बार डांसरों के बीच मनी कांस्टेबल की जन्मदिन पार्टी : वीडियो वायरल




अटल मंच पर पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का स्वागत करने वाले भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं में करोड़ीलाल यादव पूर्व मडल अध्यक्ष, जगदीश तिवारी जी, नारायण जैन खिमलासा, शिवकुमार सिंह  देहरी पूर्व मंडल अध्यक्ष, राजेंद्र उपाध्याय मंडल अध्यक्ष, श्रीमती लता सिकरवार नपा अध्यक्ष, श्रीमती उषा राय जनपद अध्यक्ष, अमरप्रताप सिंह जनपद उपाध्यक्ष, नपा उपाध्यक्ष रमाकांत गोटू बिलगैंया, पूर्व मंडल अध्यक्ष घनश्याम साहू, नवीन सिंह चंदेल, तिलक सिंह ठाकुर, अमर प्रताप सिंह ठाकुर, मदन सिंह राजपूत, राहुल समैया,शैलेष शाह, कमलेश राय, सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

सुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद " ▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन 14 सितंबर को ▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान

सुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद "

▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन 14 सितंबर को

▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान


तीनबत्ती न्यूज: 08 सितंबर ,2025

सागर। सागर के गौरव फिल्मी गीतकार ,प्रसिद्ध राजनेता व संस्कृति धर्मी स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल (Vitthal Bhai Patel ) की स्मृति में 14 सितंबर को शाम 7:00 बजे से संगीत संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। पद्माकर सभागार मोती नगर सागर में आयोजित सुरों से सजी इस महफिल में एक साथ कई आवाजों में गाने वाले गायक साई राम अयर (Singer Sai Ram Iyer ) अपनी प्रस्तुति देंगे। अय्यर के साथ गायिका इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma)  गायक अनिल श्रीवास्तव (Anil Shrivastava ) व इकबाल खान (Iqbal Khan) भी संगीत संध्या में अपने सुरों से रोमांचित करेंगे। इस मौके पर साहित्य, पत्रकारिता, फिल्म समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों मैं उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर वा सागर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। स्व विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संयोजक श्री ललित अग्रवाल, डॉ अंकलेश्वर दुबे अन्नी, सुनील भाई पटेल , धारणा पटेल , अजय दुबे साई वाटिका , अभिषेक गौर और सृजन सुहाने  ने मीडिया को कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

_____________

फोटो फीचर देखने क्लिक करे

देखे: विट्ठलभाई पटेल : नाम एक : व्यक्तित्व अनेक

_______________


विट्ठलभाई की कर्मभूमि पर पहला आयोजन

ललित अग्रवाल ने बताया कि स्वर्गीय विठ्ठल भाई पटेल की रचना धार्मिता को समर्पित यह कार्यक्रम 2014 से अब तक ( करोना काल को छोड़कर) हर साल इंदौर में आयोजित किया जाता रहा है ।जिसमें अनेक कलाकारों की प्रस्तुति और कई हस्तियों का सम्मान हो चुका है । पिछले 12 सालों से इंदौर भोपाल और अब सागर में आयोजन किया जा रहा है। इस साल 2025 का आयोजन भैया स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल की जन्म व कर्म स्थली सागर मैं किया जा रहा है। कई टीवी चैनल पर आवाज का जादू बिखेर चुके आशीश दबे कार्यक्रम के सूत्रधार होंगे और संगीत संयोजन करेंगे। ख्यात म्यूजिक अरेंजर योगेश पाठक की 10 सदस्यीय टीम गीतों को अपनी साजकारी से सजाएंगे।कार्यक्रम में इंडियन ऑयल एंव होटल रियार्थ इन की सहभागिता है । इंदौर के हर्षवाल इवेंट का प्रबंधन रहेगा।

यह भी पढ़ेMP: पुलिसकर्मियों का बार डांसरों के साथ अश्लील डांस : एसपी ने ASI और कांस्टेबिल को किया सस्पेंड ▪️बार डांसरों के बीच मनी कांस्टेबल की जन्मदिन पार्टी : वीडियो वायरल

कार्यक्रम शो मेन राजकपूर को समर्पित


संयोजक ललित अग्रवाल ने बताया कि बीते 11वर्षों से हमारा प्रतिष्ठान भैया की यादों को समर्पित संगीत और साहित्य का एह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत सुखद है कि इस वर्ष यह आयोजन भैया विठ्ठल भाई के ग्रह नगर सागर मैं हो रहा है। इसकी खास वजह यह भी है कि यह महान कार्यक्रम शो मेन राज कपूर के जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित है।

भैया विठ्ठल भाई और अभिनेता राज कपूर की प्रगाढ़ता और प्रेम को आप सभी भली भांति जानते है। उन्होंने कहा कि विट्ठल भाई की चर्चा, फिल्म बॉबी के सुपर हिट गीत झूठ बोले कौआ काटे के लिए ही ज्यादा होती है लेकिन महाकवि स्वर्गीय शैलेंद्र जी की चर्चित फिल्म तीसरी कसम के निर्माण में विट्ठल भाई का भावपूर्ण योगदान था। हमारा प्रयास यही है कि एक ईमानदार जननेता और जनकवि के रूप में विठ्ठल भाई पटेल की स्मृतियों को संजोकर अविस्मरणीय बनाया जाए ।आने वाले समय में यह आयोजन देश के अन्य प्रमुख नगरों में भी करने का प्रस्ताव है।

ये हैं भैया की याद के आयोजन के कलाकर


साईराम अय्यर भारत के लाइव स्टेज शोज़ के ऐसे बेजोड़ कलाकार जिन्हें ईश्वर ने एक ही गले से पुरुष और महिला स्वर के गीत गाने का हुनर बख़्शा है, यानी वे कोई युगल गीत गाते हुए रफ़ी-लता को एक साथ सुना सकते हैं,आपको चौंका सकते हैं. दुनिया भर के प्रतिष्ठित मंचों पर साईराम की अद्वितीय गायकी ने उन्हें एक स्टार का दर्जा दे रखा है. 2500 से ज़्यादा प्रस्तुतियाँ दे चुके साईराम कुदरत का करिश्मा हैं.

यह भी पढ़ेHoroscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 08 सितंबर से 14 सितंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

इशिता विश्वकर्मा हमारे अपने मध्यप्रदेश की बेटी आज मुम्बई म्युज़िक इण्डस्ट्री की सबसे प्रतिभासंपन्न कलाकारों में शामिल है. ज़ी-सारेगामा 2010 की विजेता इशिता सोनी टीवी के चर्चित शो इण्डिया गॉट टेलेंट की उपविजिता रही हैं. वे 2023 में देश के प्लेबैक स्टार अरिजीत सिंह के साथ फ़िल्म ‘प्यार है तो है’ में युगल स्वर मिला चुकी हैं. भारतरत्न लता जी के गीतों जैसी मिठास वाली इशिता के कंठ से झरती सुनाई देती है.


गायक अनिल श्रीवास्तव और इकबाल खान 

बॉलीवुड सिंगर अनिल श्रीवास्तव ‘के फ़ॉर किशोर’ रियलिटी शो से चर्चा में आए थे. वे लाइव शोज़ के हुनरमंद कलाकार हैं. किशोर कुमार जॉनर को बेहतरीन अंदाज़ और मस्ती में निभाने वाला यह कलाकार देश के लीडिंग सिंगर्स और म्युज़िक डायरेक्टर्स के साथ श्रोताओं की तालियाँ बटोर रहा है.

मोहम्मद रफ़ी की संजीदगी जिनकी आवाज़ में महकती है ऐसे इक़बाल ख़ान बीते कोई तीस बरसों से फ़िल्म संगीत के अत्यंत विनम्र और मधुर गायक हैं. ‘याद-ए -रफ़ी’ के कार्यक्रमों के यह चहेता आर्टिस्ट पहली बार भैया की नगरी के संगीतप्रेमियों की दुआएँ लेने आ रहा हैं।

आशीष दवे का संयोजन और,योगेश पाठक की टीम


समारोह में कई टीवी चैनल पर आवाज का जादू बिखेर चुके आशीश दबे कार्यक्रम के सूत्रधार होंगे और संगीत संयोजन करेंगे। 
ख्यात म्यूजिक अरेंजर योगेश पाठक की 10 सदस्यीय टीम गीतों को अपनी साजकारी से सजाएंगे।

विशेष निवेदक

विट्ठलभाई पटेल परिवार :  कमलाबेन विठ्ठलभाई, छायाबेन संजय भाई ,धारणा-सावंत पटेल, मृणालिनी बेन धर्मेन्द्र भाई हीरक भाई, अनिकेत, आदित्य धर्मिष्ठा बेन-सुनील भाई पटेल, नलिनी बेन-राजू भाई पटेल राज-वरदान मन्नू भाई पटेल, सीमा-जेनिल सुनील भाई पटेल शारदा बेन-पी. पटेल, निर्मला बेन-एम. पटेल कीर्ति बेन-डी. पटेल, आरती बेन-पी. पटेल भावना बेन-पी. रघुवंशी, हर्षिला बेन-आर. पटेल वन्दना बेन-एस. पटेल, विराजिता-आर. पटेल कामथ अनीश, राजवीर, रूद्राक्ष

भैया के अनुरागीः

लक्ष्मीनारायण चौरसिया, मीना ताई पिंपलापुरे, डॉ. सुरेश आचार्य, हरगोविंद विश्व, शिवरतन यादव, उमाकान्त मिश्र (श्यामलम्) जयेन्द्र भाई पटेल, बिहारीलाल सबलोक, सुरेन्द्र सुहाने, अभिषेक गौर, चावला जितेंद्र (जग्गा) मनोज-हेमचंद जैन डॉ. अश्विनी सागर (थिएटर सोसायटी: दिव्यांग एकता) राजू पाण्डेय (ऑर्केस्ट्रा रिद्म) राजेश मनमानी (मनमानी फिल्म्स) चंपक भाई रशीद भाई (बाबू) (एकता समिति) रवींद्र सिंह गौर, कुन्नू भैया (गोल्डन म्युज़िकल अकादमी)


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive