Editor: Vinod Arya | 94244 37885

फिल्म मयारा (मृत्यु की यात्रा) का पोस्टर एवं संगीत हुआ जारी ▪️सागर में शूटिंग:सागर के अनेक कलाकार

फिल्म मयारा (मृत्यु की यात्रा) का पोस्टर एवं संगीत हुआ जारी

▪️सागर में शूटिंग:सागर के अनेक कलाकार


तीनबत्ती न्यूज: 27 नवंबर ,2025

सागर :  बहुप्रतीक्षित फिल्म मयारा (मृत्यु की यात्रा) की शूटिंग इन दिनों सागर शहर में तेज़ी से जारी है। शहर के विभिन्न प्रसिद्ध स्थलों पर फिल्मांकन के साथ ही अब यह फिल्म अपने अगले महत्वपूर्ण पड़ाव की ओर बढ़ चुकी है। इसी सिलसिले में आज होटल कांची, सिविल लाइन, सागर में फिल्म का आधिकारिक पोस्टर एवं संगीत भव्य समारोह में जारी किया गया। पोस्टर और म्यूजिक का शुभारंभ पूर्व विधायक सुनील जैन और समाजसेवी सुधीर यादव ,राजेश राणा , रविन्द्र दुबे कक्का और मायरा की टीम ने किया। 

इस मौके पर पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि हॉरर फिल्मों का क्रेज है। सागर में ही इसकी शूटिंग और कलाकारों की हिस्सेदारी होना एक अच्छा प्रयास है। इससे बुंदेलखंड की प्रतिभाओं को मौका मिलेगा। जनसेवक सुधीर यादव ने कहा कि यह सागर के लिए गौरव की बात है कि कलाकार इसी अंचल के है। इस क्षेत्र के लोगों को इससे आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे। सभी के लिए फिल्म की सफलता की अग्रिम शुभकामनाएं। 


फिल्म से जुड़ी जानकारी दी टीम ने

कार्यक्रम में फिल्म जगत से जुड़े कई प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें फिल्म के निर्माता माधव उपाध्ये एवं अकरम खान, छायांकन निदेशक मिलिंद कोठावाकले, संगीत निदेशक के. शराज, तथा लेखक निर्देशक के. ताहिर हुसैन प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए। सभी अतिथियों ने फिल्म से जुड़ी जानकारियाँ साझा कीं और सागर में मिल रहे सहयोग एवं उत्साह के लिए आभार व्यक्त किया। यह फिल्म सिनेमाघरिए रिलीज होगी। इसके चार पार्ट बनाने की योजना है। फिल्म में सिमरन जैन, रंजना झा,शिवानी केश्रवानी, राजेंद्र सिंह, प्रदीप सिंघई, अकरम  खान अक्कू और पंकज रावत आदि कलाकार है। 

संवेदनशील है मायरा का विषय

लेखक-निर्देशक के. ताहिर हुसैन ने बताया कि फिल्म मयारा एक गहन और संवेदनशील विषय पर आधारित है, जिसकी कहानी दर्शकों को एक अनोखी यात्रा पर ले जाएगी। उनका कहना है कि सागर शहर के प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक वातावरण ने इस फिल्म को एक विशेष पहचान दी है। 


आज आयोजित पोस्टर एवं संगीत विमोचन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सभी पत्रकार साथियों ने कार्यक्रम को सराहा और फिल्म के प्रति अपने उत्साह को भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जैसे जैसे फिल्म  की शूटिंग बढ़ती जायेगी वैसे वैसे इससे लोग जुड़ते जाएंगे। करीब दो घंटे 20 मिनट की फिल्म है। इसको तीन भाषाओं में डब करेंगे। ढाई करोड़ का बजट है। करीब छह महीने में फिल्म तैयार हो जाएगी। 


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

डा गौर जयंती पर नई दिल्ली में मध्यप्रदेश कुटुंब ने किया आयोजन

डा गौर जयंती पर नई दिल्ली में मध्यप्रदेश कुटुंब ने किया आयोजन


तीनबत्ती न्यूज: 27 नवंबर ,2025

नई दिल्ली : मध्यप्रदेश कुटुंब के तत्वाधान में दिल्ली में डॉ हरिसिंह गौर जयंती, हिन्दी भवन, नई दिल्ली के सभागार धूमधाम से मनाई गई। डॉ हरिसिंह गौर की जयंती के अवसर पर दिल्ली और एन.सी.आर. यानी नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और फरीदाबाद में रहने वाले  मध्य प्रदेश कुटुंब के सदस्य बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किये। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। नन्हें कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।

यह भी पढ़ेंभाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहुंचे योगाचार्य विष्णु आर्य के निवास पर, किया सम्मान

कार्यक्रम में डॉ. हरी सिंह गौर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए उनकी जीवनी के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही साथ मध्यप्रदेश कुटुंब की  उपलब्धियों की झलकियाँ भी प्रस्तुत की गईं|मध्यप्रदेश कुटुंब के प्रतिनिधि ने बताया कि  डॉ हरिसिंह गौर की जयंती  के अवसर पर ही २०१४ में  दिल्ली/एन.सी.आर. में रहने वाले मध्यप्रदेश निवासियों को एक साझा मंच प्रदान करने हेतु "मध्यप्रदेश कुटुंब"  स्थापना हुई थी,  इसलिये आज हमारे लिये यह दोहरी खुशी का दिन है।

यह भी पढ़ेंडॉ. गौर द्वारा कानून के क्षेत्र में किये गये कार्य आज भी मील का पत्थर हैं: न्यायमूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ▪️गौर जयंती पर निकली शोभायात्रा, हुए अनेक कार्यक्रम

इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश कुटुंब के  सदस्यों ने आपसी मदद की सच्ची कहानियाँ सुनाई और डॉ गौर की प्रेरणा से आगे भी कुटुम्ब के सदस्यों की हर संभव मदद की शपथ ली।कार्यक्रम का संचालन श्री मनीष जैन ने  किया। कार्यक्रम में दिल्ली/एनसीआर में रहने वाले मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रोफेशनल्स ने भागीदारी की। 

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहुंचे योगाचार्य विष्णु आर्य के निवास पर, किया सम्मान

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहुंचे योगाचार्य विष्णु आर्य के निवास पर, किया सम्मान 


तीनबत्ती न्यूज: 27 नवंबर ,2025

सागर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल  भाजपा के वरिष्ठ नेता और योगाचार्य विष्णु आर्य के निवास पर पहुंचे और  उनका शाल श्रीफल भेंटकर सम्मान किया। इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष ने योगाचार्य श्री आर्य का हालचाल जाना और परिवारजनों से चर्चा की। 


इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह , विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे, महापौर संगीता सुशील तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष और शहडोल संभाग प्रभारी गौरव सिरोठिया, महापौर संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर और आर्य परिवार के सदस्य प्रमोद आर्य, विनोद आर्य, सुबोध आर्य, प्रतीक आर्य ,अखिलेश सोनी मौजूद थे। इस मौके पर आर्य परिवार ने प्रदेश अध्यक्ष श्री खंडेलवाल का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंनेहरू और इंदिरा के समय भी SIR हुआ था, निष्पक्ष चुनाव के लिए यह कार्य आवश्यक: हेमंत खंडेलवाल ▪️BJP प्रदेश अध्यक्ष ने सागर में सागर एवं सागर ग्रामीण जिले की संयुक्त बैठक को किया संबोधित ▪️जगह जगह हुआ स्वागत


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

डॉ. गौर द्वारा कानून के क्षेत्र में किये गये कार्य आज भी मील का पत्थर हैं: न्यायमूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ▪️गौर जयंती पर निकली शोभायात्रा, हुए अनेक कार्यक्रम

डॉ. गौर द्वारा कानून के क्षेत्र में किये गये कार्य आज भी मील का पत्थर हैं:  न्यायमूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा

▪️गौर जयंती पर निकली शोभायात्रा, हुए अनेक कार्यक्रम



तीनबत्ती न्यूज: 26 नवंबर, 20ए5

सागर । डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के संस्थापक महान शिक्षाविद् एवं प्रख्यात विधिवेत्ता, संविधान सभा के सदस्य एवं दानवीर डॉ. सर हरीसिंह गौर के 156वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 19 नवंबर से 26 नवंबर तक ‘गौर उत्सव’ 2025 का आयोजन हुआ । 

तीनबत्ती से निकली डॉ. गौर की भव्य शोभायात्रा, गौर प्रांगण में हुआ मुख्य समारोह, अतिथियों ने किया संबोधित

परम्परानुसार सुबह 8.30 बजे शहर के तीनबत्ती पर कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर द्वारा गौर मूर्ति पर माल्यार्पण कर उद्बोधन दिया । उद्बोधन के पश्चात् परम्परानुसार गौर शोभा यात्रा निकाली गई । बैंड बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा (गौर अध्ययन केन्द्र एवं गौर जन्म स्थली होकर) तीन मढ़िया, बस स्टैंड, गोपालगंज व स्वीडिश मिशन होते हुए मुख्य मार्ग से विश्वविद्यालय परिसर पहुँची । अतिथियों ने गौर मूर्ति पर माल्यार्पण किया गौर समाधि पहुँच कर पुष्पांजलि अर्पित किया। एनसीसी विद्यार्थियों द्वारा गार्ड ऑफ़ आनर दिया गया । शहर के नागरिक, जनप्रतिनिधि, विद्यार्थी और आमजन इस शोभायात्रा का हिस्सा बने । शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ ।


महान दानवीर, विधिवेत्ता एवं डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय के संस्थापक सर डॉ. हरीसिंह गौर की 156वीं जयंती के अवसर पर विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन तथा डॉ. गौर के तैल चित्र पर पुष्प अर्पण के साथ मुख्य समारोह प्रारम्भ हुआ । संगीत विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं पूर्व आईपीएस कन्हैया लाल बेरवाल ने की । सारस्वत उद्‌बोधन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाय. एस ने दिया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के माननीय न्यायमूर्ति श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने उद्बोधन दिया । गौर अतिथि सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, कैबीनेट मंत्री, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, मध्यप्रदेश शासन, श्री गोविन्द सिंह राजपूत, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नई दिल्ली के माननीय कुलपति प्रो. जी.एस. वाजपेयी मंचासीन रहे और समारोह को संबोधित किया । गौर उत्सव के समन्वयक प्रो. आशीष वर्मा ने स्वागत भाषण दिया और गौर उत्सव-2025 का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया । विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. रणवीर सिंह, कुलसचिव डॉ. सत्यप्रकाश उपाध्याय और सह समन्वयक प्रो. यू. के. पाटिल मंचासीन थे।

डॉ. गौर द्वारा कानून के3 क्षेत्र में किये गये कार्य आज भी मील का पत्थर हैं- न्यायमूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा

मुख्य अतिथि उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली के माननीय न्यायमूर्ति श्री सतीश चन्द्र शर्मा ने अपने बाल्यकाल की स्मृतियों को रेखांकित करते हुए कहा कि इसी विश्वविद्यालय के छात्र के रूप में उनके जीवन का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा यहाँ बीता है । डॉ. गौर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज हम सबके जीवन एक महत्त्वपूर्ण दिन है कि इस विश्वविद्यालय के संस्थापक का हम जन्मदिन मन रहे हैं ।  डॉ. गौर एक महान स्वप्न द्रष्टा थे । उन्होंने कानून के क्षेत्र में अनेकों ऐसे कार्य किये जो आज भी मील का पत्थर हैं । उन्होंने कहा कि डॉ गौर कठोर सजाओं के सदैव खिलाफ थे। उनका मानना था कि इंसान को कोई भी सजा ऐसी मिलनी चाहिए जिससे वह अपने जीवन में सुधार ला सके । अपने जीवन को बदल सके । इसलिए नहीं कि उसका जीवन यातनामय हो जाए । उनका मानना था कि काल-कोठरी जैसी व्यवस्था सजा का अमानवीय तरीका है । उन्होंने बताया कि डॉ. गौर सुधारात्मक कानूनों को लागू करना चाहते थे । उन्होंने सुप्रीम कोर्ट जैसी व्यवस्था की वकालत की । वे लड़कियों की कम उम्र में शादी के खिलाफ थे । ये सभी विचार आज बहुत ही प्रासंगिक हैं । वर्तमान सरकार ने बहुत से कानूनों की समीक्षा करके अप्रासंगिक कानूनों को हटा दिया गया है । आज लड़कियों की शादी की उम्र में भी बदलाव करते हुए कम उम्र में विवाह किये जाने पर कई कठोर कानून भी प्रचलन में आ गये हैं । हमें उनकी विरासत को आगे बढ़ाना है । उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति की कामना की और कहा कि मेरा मानना है कि शिक्षा के केंद्र में वंचितों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए ताकि वंचित वर्ग भी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके ।  


 

डॉ. गौर ने बुंदेलखंड धरती पर ज्ञान का प्रकाश फैलाया- कुलाधिपति

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं पूर्व आईपीएस श्री कन्हैया लाल बेरवाल ने कहा कि डॉ. गौर ने अपना सर्वस्व दान कर इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी ।  वे ज्ञान के अथक साधक थे, उन्होंने अपने स्वप्न को एक आकार दिया और बुंदेलखंड की इस धरती पर ज्ञान का प्रकाश फैलाया । वे एक सच्चे न्याय विद थे और उनके द्वारा विश्वविद्यालय के रूप में एक बहुत बड़ा वृक्ष लगाया । मेरा सभी से आग्रह है कि उनकी भावनाओं के अनुरूप इस विश्वविद्यालय का नाम रोशन करें ।  विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए दृढ़ संकल्पित होकर कार्य करें ।

डॉ. गौर के प्रति हम सभी आजीवन ऋणी हैं, उनके सपनों और आदर्शों के अनुरूप कार्य करें- कुलपति प्रो. ठाकुर



सारस्वत उद्‌बोधन देते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर ने डॉ. गौर की जीवन यात्रा को प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि डॉ. गौर का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था । उन्होंने अपनी साधना और तप से अपनी ज्ञान यात्रा को आगे बढ़ाया और विदेश तक पढने गए । विश्वविद्यालय की स्थापना करके उन्होंने इस अंचल को ज्ञान प्राप्त करने का मार्ग प्रशस्त किया । डॉ. गौर के प्रति हम सभी आजीवन ऋणी रहकर उनके सपनों और आदर्शों के अनुरूप विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए कार्य करेंगे यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी । उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति एवं उपलब्धियों का भी आख्यान प्रस्तुत किया और बताया कि वर्तमान में विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप कार्य करते हुए विद्यार्थियों के समग्र व्यक्तित्व के विकास की दिशा में अग्रसर होकर कार्य कर रहा है ।  


मेहनत की कमाई को सार्वजनिक हित में दान कर देना



डॉ. गौर के महान व्यक्तित्व का परिचायक है- मंत्री राजपूत


मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने कहा कि विश्वविद्यालय आने पर मुझे छात्र जीवन की याद आ जाती है । हम सब आज जो कुछ भी हैं इस विश्वविद्यालय की वजह से हैं और इन सबके लिए हमें डॉ. गौर के प्रति ऋणी रहना चाहिए । डॉ. गौर ने कठिनतम समय में यह विश्वविद्यालय स्थापित किया जब कोई सोच भी नहीं सकता था । उनके पास बड़े शहरों में भी विश्वविद्यालय खोलने के प्रस्ताव आये लेकिन उन्होंने अपनी मातृभूमि को इसके लिए चुना । उनकी कल्पना, उनकी सोच बहुत व्यापक थी । स्वयं की मेहनत की कमाई को सार्वजनिक हित में दान कर देना उनके जैसे महान व्यक्तित्व ही कर सकते हैं । आज उनको याद करने का दिन है । जिन लोगों की भावनाएं डॉ. गौर से जुड़ी हैं उनसे निवेदन है कि वे अपने जीवन में अपनी परंपरा में गौर साहब को संजोये रखें ।

डॉ. गौर के पद चिन्हों पर चलकर उनकी विरासत को संजोयें- डॉ. लता वानखेड़े


सागर लोकसभा की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने कहा कि डॉ. गौर हमारे अभिमान हैं. विश्वविद्यालय उनकी विरासत है। विश्वविद्यालय की स्थापना एक महान शख्सियत की निःस्वार्थ सेवा का प्रतीक है । हम सब खुश किस्मत हैं कि हम यहाँ के विद्यार्थी रहे हैं । आज जो कुछ भी हम बन पाए, कर पाए उनकी वजह से कर पाए हैं ।  आज उनके जन्म दिवस पर हम संकल्प लें कि उनके पद चिन्हों पर चलकर उनकी विरासत को संजोयें और अपनी मन की भावनाओं से उनको हमेशा स्मरण रखकर आगे बढ़ें और देश हित में कार्य करें ।

सभ्य और संवेदनशील नागरिकों का निर्माण करना ही शिक्षा केन्द्रों का दायित्व है- प्रो. बाजपेयी


राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. जी.एस. वाजपेयी ने कहा कि डॉ. गौर संघर्ष के प्रतीक हैं ।  एक व्यक्ति जब सोच लेता है और अपनी सोच के अनुरूप अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ता है तो बाधाएं होते हुए भी उसकी दृढ़ता और उसका संघर्ष उसे मंजिल तक पहुंचा ही देता है ।  डॉ. गौर ऐसे ही संघर्षशील व्यक्तित्व थे ।  उन्होंने आइडिया ऑफ़ यूनिवर्सिटी पर बात रखते हुए विश्वविद्यालयों की प्रासंगिकता, उनके महत्त्व और उनकी भूमिका पर चर्चा की । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की स्थापना का उद्देश्य केवल ज्ञान का प्रसार करना नहीं था बल्कि समाज में योगदान करना भी है । विश्वविद्यालय ज्ञान के प्रकाश का एक महत्त्वपूर्ण केंद्र है जहाँ से पूरे समाज को बदलने का रास्ता मिलता है । उन्होंने कहा कि डॉ. गौर के पास विजन था, दृष्टि थी, सकारात्मक सोच थी और यह विश्वविद्यालय उसी का परिणाम है । उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सीखने-सिखाने के सार्वभौम केंद्र हैं। विश्वविद्यालय का काम नौकरी करने वाले लोगों की फ़ौज खड़ा करना नहीं है बल्कि एक संवेदनशील, सभ्य नागरिक का निर्माण करना भी है ।  विश्वविद्यालय दुनिया से लोगों को जोड़ने का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम है ।  

न्यायमूर्ति सतीश शर्मा एवं प्रो. वाजपेयी ने पिता की स्मृति में स्वर्ण पदक पुरस्कार शुरू किये जाने की घोषणा की

अपने उद्बोधन के बाद न्यायमूर्ति सतीश शर्मा एवं प्रो. वाजपेयी ने पिता की स्मृति में स्वर्ण पदक पुरस्कार प्रारंभ किये जाने की घोषणा की । आगामी गौर जयन्ती से प्रतिवर्ष उनके द्वारा प्रदत्त राशि से मेधावी विद्यार्थियों क यह राशि प्रदान की जायेगी. न्यायमूर्ति शर्मा द्वारा प्रदत्त राशि से इतिहास विभाग के मेधावी विद्यार्थी को यह राशि प्रदान की जायेगी । प्रो. बाजपेयी द्वारा प्रदत्त राशि से अपराध शास्त्र एवं न्यायिक विज्ञान के मेधावी विद्यार्थी को राशि प्रदान की जायेगी ।

डॉ. गौर चेयर की स्थापना के लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय प्रदान करेगा 10 लाख की राशि, प्रतिवर्ष पांच विद्यार्थी कर सकेंगे इंटर्नशिप

राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. जी. एस. बाजपेयी ने घोषणा की कि विधि विभाग में प्रस्तावित डॉ. गौर चेयर की विधिवत स्थापना और संचालन के लिए राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय के सहयोग से 10 लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी और आगामी दिनों में इस हेतु औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी । उन्होंने यह भी कहा कि विधि विभाग के प्रतिवर्ष पांच विद्यार्थी राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में पेड इंटर्नशिप कर सकते हैं ।  इसके लिए भी आगामी दिनों में औपचारिकता पूर्ण कर यह सुविधा विद्यार्थियों के लिए प्रारम्भ हो जायेगी ।  



अतिथियों ने किया पुस्तकों का विमोचन, पुरस्कार वितरण और मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत

मंचासीन अतिथियों द्वारा विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा लिखित पुस्तकों का विमोचन किया गया । विभिन्न दान दाताओं द्वारा प्रदत्त राशियों से विभिन्न विभाग एक कक्षाओं के मेधावी छात्र-छात्राओं को मंचासीन अतिथियों द्वारा पदक एवं राशि प्रदान की गई । संचार एवं पत्रकारिता विभाग के प्रायोगिक पत्र ‘समय’ का भी विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया । विभिन्न खेलकूद के विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया ।

*सिंगल गर्ल चाइल्ड और दिव्यांग श्रेणी के विद्यार्थियों को मिली 25000 की राशि* 

गौर पीठ के तहत प्राप्त दान राशि से सिंगल गर्ल चाइल्ड और दिव्यांग श्रेणी में स्नातक प्रथम वर्ष के एक-एक मेधावी विद्यार्थियों को अध्ययन जारी रखने हेतु आर्थिक सहायता के रूप में पचीस हजार रूपये एक मुश्त राशि प्रदान की गई । 

*विश्व के सर्वश्रेष्ठ दो प्रतिशत सर्वश्रेष्ठ वैज्ञानिकों की सूची में शामिल शिक्षकों का हुआ सम्मान*

विश्व के सर्वश्रेष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल विश्वविद्यालय के 11 शिक्षकों एवं एक शोधार्थी का भी सम्मान मंचासीन अतिथियों द्वारा किया गया ।

संविधान की उद्देशिका का हुआ वाचन

संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की उद्देशिका का वाचन करते हुए कुलपति प्रो. वाय एस ठाकुर ने संविधान के प्रति आस्थावान रहने की शपथ दिलाई । यह कार्यक्रम आंबेडकर अध्ययन केंद्र के सौजन्य से संपन्न हुआ । केंद्र की निदेशक प्रो. चंदा बेन ने शपथ कार्यक्रम में सहयोग किया ।  


कार्यक्रम का संचालन डॉ. शशि कुमार सिंह एवं डॉ. शालिनी चोइथरानी ने किया । आभार ज्ञापन प्रभारी कुलसचिव  डॉ. सत्यप्रकाश उपाध्याय ने किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक, अधिकारी, शहर के गणमान्य नागरिक, जन प्रतिनिधि, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, जिला प्रशासन एवं जिला न्यायलय के अधिकारी,  विश्वविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी एवं पत्रकारगण उपस्थित थे ।




Share:

बहुतों की प्रेरणा बने हैं ये रक्तदान शिविर, जागरूकता बढ़ी: सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ▪️रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण के रक्तदान शिविर में अब तक 274 ने रक्तदान किया

बहुतों की प्रेरणा बने हैं ये रक्तदान शिविर, जागरूकता बढ़ी: सांसद श्रीमती लता वानखेड़े

▪️रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण के रक्तदान शिविर में अब तक 274 ने रक्तदान किया


तीनबत्ती न्यूज: 26 नवंबर, 2025

सागर। रुद्राक्ष धाम मंदिर प्रांगण में युवा नेता अविराज सिंह के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित मेगा रक्तदान शिविर के दूसरे दिन का शुभारंभ सांसद लता वानखेड़े ने पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह व महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन के साथ किया। द्वितीय दिवस रक्तदानियों की संख्या और बढ़ गई, शिविर के दो दिनों में कुल 274 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया है। 


सागर सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने द्वितीय दिवस के शुभारंभ पर अपने उद्बोधन में कहा कि हमारे भाईसाहब पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक  भूपेंद्र सिंह जी ने रक्तदान के माध्यम से मानव सेवा की जो परंपरा आरंभ की है आज उसका अनुकरण अन्य लोग भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग अपने जन्मदिन का सेलीब्रेशन विभिन्न तरीकों से करते हैं लेकिन इस उत्सव को रक्तदान शिविर के माध्यम से मानव कल्याण के रूप में अपनाया जाना अनुकरणीय उदाहरण है। इससे रक्तदान के प्रति समाज में तेजी से जागरूकता बढ़ी है। सांसद श्रीमती वानखेड़े ने कहा कि जब कभी किसी परिवार में किसी सदस्य को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो हम सभी ने देखा है कि उस परिवार के सदस्यों के चेहरे रक्त की तलाश में घबराहट और बेचैनी से भर जाते हैं। लेकिन अब सागर जिले में भूपेंद्र भैया और अविराज सिंह के रक्तदान शिविरों के चलते सभी आश्वस्त होते हैं कि आवश्यकता पड़ने पर रक्त सुगमता से उपलब्ध हो सकेगा। उपयुक्त रक्त के अभाव में किसी को जान नहीं गवानी पड़े यह जिले के लिए बड़ी बात है जिसके लिए पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह व मेरे भतीजे अविराज सिंह आभार व धन्यवाद के अधिकारी हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में हर वो काम करना चाहिए जो दूसरों को प्रेरणा बन सके। आज अविराज के साथ युवाओं की फौज मानव सेवा के लिए खड़ी है। सांसद ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री डा मोहन यादव जी के नेतृत्व में सेवा संस्कार के लिए अनेक काम हो रहे हैं। हमारे सभी नेता सेवा का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। 


आभार प्रदर्शित करते हुए अविराज सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जो धन का दान दे वह दानदाता, जो विद्या दान दे उसे विद्या दाता  कहते हैं लेकिन जो रक्त का दान दे उसे जीवनदाता कहा जाता है। उन्होंने कहा कि अभी तक के वैज्ञानिक शोधों में कृत्रिम रक्त का निर्माण नहीं हो सका है इसलिए सिर्फ मनुष्य ही रक्त देकर किसी मनुष्य की जान बचा सकते हैं। हम इस रक्तदान शिविर में स्पष्ट देख सकते हैं कि युवाओं में रक्तदान की संस्कृति विकसित हो रही है। दूसरों की सेवा की भावना ही जीवन का आधार बने इस भाव से युवाओं के जीवन मूल्यों में सकारात्मक परिवर्तन आ रहा है। 

रक्तदान के लिए आज बड़ी संख्या में खुरई विधानसभा सहित जिले भर से रक्तदाता शिविर में पहुंचे। सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और उन्हें रक्तदान के सार्टिफिकेट वितरित किए। खुरई विधानसभा क्षेत्र के अनेक भाजा मंडल अध्यक्षों, जनपद व नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान किया। बामोरा परिवार के अनेक युवा सदस्यों ने रक्तदान किया। अविराज सिंह ने सभी रक्तदाताओं के नामों का मंच से उल्लेख कर उनका आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि 27 नवंबर को रक्तदान शिविर के समापन दिवस पर रक्तदान करने सभी रक्तदान हेतु पधार सकते हैं यहां सभी का आत्मीय स्वागत है। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने भी सभी से शिविर के गुरुवार को तीसरे व समापन दिवस पय रक्तदान कर मानव कल्याण के यज्ञ में योगदान का आग्रह किया है। 


द्वितीय दिवस रक्तदान शिविर स्थल पर वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सुशील तिवारी, एमआईसी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर, सोमेश जडिया, संतोष दुबे, अनुराग प्यासी, अंकित विश्वकर्मा, शरद अग्रवाल, नपा अध्यक्ष नन्हीबाई अहिरवार, शुभम घोषी, राजू तिवारी, संजीव बंटी श्रीवास्तव, कार्यक्रम में उपस्थित प्रवीण जैन, रामकुमार बघेल, राहुल जैन नगर मंडल अध्यक्ष, बरोदिया कलां मंडल अध्यक्ष नीतेश यादव, राजपाल सिंह राजपूत धनौरा, मंडल अध्यक्ष मालथौन अरविंद लोधी, मंडल अध्यक्ष रवींद्र सिंह राजपूत कार्यक्रम में उपस्थित रामकुमार बघेल, मंडल अध्यक्ष मालथौन अरविंद लोधी, मंडल अध्यक्ष रवींद्र सिंह राजपूत नरोदा, जनपद उपाध्यक्ष मालथौन बलवीर सिंह, आशीष पटैरिया, चित्तर सिंह लोधी बसाहरी, आकाश सिंह गोदना, गोलू प्रताप राय, शरद जैन, श्याम जी दुबे, राजेश सैनी, आयुषी सिंह दांगी, विशाल गुरु, बाटू दुबे, मनीष मिश्रा, अजीत सिंह चीलपहाड़ी, राजेश मालवीय सीहोर, पार्षद मनोज राय, वैभव दुवे बीना, हरीशंकर कुशवाहा, जनपद उपाध्यक्ष मालथौन बलवीर सिंह, चित्तर सिंह लोधी बसाहरी, आकाश सिंह गोदना, गोलू प्रताप राय, शरद जैन, श्याम जी दुबे, राजेश सैनी, आयुषी सिंह दांगी, विशाल गुरु, बाटू दुबे, ऋषि तिवारी, राकेश चौबे, मनीष मिश्रा, संतोष तिवारी बमोरी हुड्डा, मंगल सिंह सागौनी, आदित्य सिंह मेनवारा, पारंग शुक्ला, विशाल गुरु पटकुई, संजीव कवीरपंथी, शैलेन्द्र सिंह बुंदेला खिमलासा, डॉ. प्रशांत चौकसे, बद्री यादव, मडावन गौरी, अजय जैन खिमलासा, देव शुक्ला, रामराजा यादव तोडाकाछी, नारायण सिंह लोधी, पार्षद कुलदीप राय, जितेंद्र सिंह बीना, अमित मिश्रा, आदित्य दुवे, अनुपंम देवलिया रजवास, शुभम मिश्रा रजवास, रोहित समैया खुरई, अंशुल तिवारी बरोदिया, लखन राय ईसुरवारा, सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 


रक्तदान शिविर के लिए चिकित्सकीय टीम में सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरे, डॉ. आरके विदुआ, डॉ. महेश जैन, डॉ. महिपाल सिंह ठाकुर, डॉ. शैफाली सक्सेना, डॉ. शेखर श्रीवास्तव, डॉ. राहुल देव, डॉ. यशवंत मीणा, डॉ. अरविंद अहिरवार, लैब टैक्नीशियन, राजश्री जैन, आशीष गर्ग, नरेश जाटव, विकास जैन, सुरेश अहिरवार, प्रीति जैन, पंकज कोष्ठी, कपिल ओझा, मोहनी जोनी, देशदाज सिंह ठाकुर, जगदीश सोनी, प्रेरणा गोयल सहित अन्य सभी टैक्नीशियन उपस्थित रहे।


Share:

नेहरू और इंदिरा के समय भी SIR हुआ था, निष्पक्ष चुनाव के लिए यह कार्य आवश्यक: हेमंत खंडेलवाल ▪️BJP प्रदेश अध्यक्ष ने सागर में सागर एवं सागर ग्रामीण जिले की संयुक्त बैठक को किया संबोधित ▪️जगह जगह हुआ स्वागत

नेहरू और इंदिरा के समय भी SIR हुआ था, निष्पक्ष चुनाव के लिए यह कार्य आवश्यक: हेमंत खंडेलवाल

▪️BJP प्रदेश अध्यक्ष ने सागर में सागर एवं सागर ग्रामीण जिले की संयुक्त बैठक को किया संबोधित

▪️जगह जगह हुआ स्वागत



तीनबत्ती न्यूज: 26 नवंबर, 2025

सागर:  भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने बुधवार को सागर के भाजपा संभागीय कार्यालय में सागर एवं सागर ग्रामीण जिले की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता हर बूथ पर ऐतिहासिक विजय का लक्ष्य लेकर संगठन को मजबूत करने में जुटें। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी के समय भी एसआईआर हुआ था। निष्पक्ष चुनाव के लिए एसआईआर आवश्यक है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी जी की मंशा के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मध्यप्रदेश को अग्रणी राज्य बना रहे हैं। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान से ही देश चल रह है और भारत आज विश्व का सबसे मजबूत लोकतंत्र बनकर दुनिया के सामने आया है। कांग्रेस पार्टी ने सत्ता की लालच में समाज को समाज से लड़ाने का कार्य किया, जबकि भारतीय जनता पार्टी समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। तत्पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने सागर एवं सागर ग्रामीण जिले के सांसद, जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा चुनाव-2023 के प्रत्याशियों को संबोधित कर कोर ग्रुप की बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने बैठक के पूर्व संविधान दिवस पर संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित कर संविधान की प्रति को नमन किया।



कार्यकर्ता जनता और सरकार के बीच की कड़ी बनकर कार्य करें

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता जनता और सरकार के बीच की कड़ी बनकर कार्य करें। कार्यकर्ता जब सरकार और जनता के बीच की कड़ी बनकर कार्य करेंगे तो लोगों की सभी समस्याओं का तुरंत समाधान होगा और भाजपा सरकारों की कल्याणकारी और जनहितैषी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को आसानी से मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता जनता की चिंता करें, उनके कल्याण के लिए कार्य करें। पार्टी संगठन कार्यकर्ताओं की चिंता स्वयं कर रहा है। कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य करें, उसकी चिंता करें। संगठन सभी कार्यकर्ताओं को समय-समय पर कार्य करने का अवसर अवश्य देता है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित संगठन है, यहां न तो कोई छोटा होता है और न ही बड़ा। सभी कार्यकर्ता समान होते हैं, सिर्फ दायित्व अलग-अलग होता है। इसलिए सभी कार्यकर्ता स्वयं की चिंता छोड़कर पार्टी संगठन और विचारधारा को आगे रखकर कार्य करें। आप सभी अपने संगठन को बंलंदियों तक पहुंचाने के लिए कार्य करें, ताकि भाजपा आने वाले सभी चुनावों में हर बूथ और हर मंडल को ऐतिहासिक महुमत से जीत सके। 


एसआईआर अभियान में मतदाताओं का सहयोग करें भाजपा कार्यकर्ता

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार नहीं कराया जा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय जवाहरलाल नेहरू और स्वर्गीय इंदिरा गांधी के समय में भी निर्वाचन आयोग ने एसआईआर का अभियान चलाया था। यह प्रक्रिया हर 20-25 साल में निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए चलाया जाता है। इस अभियान में फर्जी मतदाताओं को चिन्हित किया जाकर उनका समाधान किया जाता है। भाजपा कार्यकर्ता एसआईआर के कार्य में जनता का पूरा सहयोग करें, ताकि किसी भी मतदाता को किसी प्रकार की समस्या न आने पाए। भाजपा कार्यकर्ता यह अवश्य देखें कि आपके बूथ, क्षेत्र में ऐसे किसी व्यक्ति का नाम तो नहीं है, जो वहां नहीं रहता। अगर ऐसा कोई संदिग्ध मतदाता का नाम मिलता है तो आपत्ति दर्ज कराएं। एसआईआर होने के बाद चुनाव और निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराया जा सकेगा।  


जगह जगह हुआ स्वागत

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल का सागर में रोड शो के दौरान जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। रोड शो मोती नगर चौराहे से प्रारंभ होकर बी एस जैन बंगला, शीतला माता चौरहा,  सागर सरोज चौराहा, संविधान चौक होते हुए भाजपा संभगीय कार्यालय पहुंचा। संविधान चौक पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री हेमंत खण्डेलवाल ने संविधान दिवस पर संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। रो शो के मार्ग के दोनों तरफ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और संगठनों ने मंच लगाकर एवं पुष्पवर्षा कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री हेमंत खण्डेलवाल का स्वागत किया। स्थानीय निवासियों ने अपने घरों से पुष्पवर्षा की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सभी का हाथ जोड़कर अभिवादन किया।


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने सागर प्रवास के सागर प्रवास के दौरान मीसाबंदी व उनके परिवार जनों से भेंट की वहीं योगाचार्य श्री विष्णु आर्य के निवास पहुंचकर उनका सम्मान किया। डॉ. हरिसिंह गौर की जयंती पर डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

बैठक को प्रदेश महामंत्री व संभाग प्रभारी श्री गौरव रणदिवे एवं जिला अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी ने भी संबोधित किया। बैठक के दौरान प्रदेश शासन के मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र बरूआ, श्रीमती नंदिता पाठक, प्रदेश महामंत्री व सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, प्रदेश मंत्री श्रीमती अर्चना सिंह, पूर्व मंत्री व विधायक श्री गोपाल भार्गव, श्री भूपेन्द्र सिंह, विधायक श्री शैलेन्द्र जैन, श्री प्रदीप लारिया, श्री बृजबिहारी पटैरिया, श्री वीरेन्द्र सिंह लोधी, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष श्री वृंदावन अहिरवार सहित जनप्रतिनिधि, एसआईआर के जिला संयोजक, बी.एल.ए-1 एवं एस.आई.आर. के मंडल प्रभारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला कार्यालय मंत्री देवेंद्र कटारे एवं आभार सागर ग्रामीण जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी पटेल कुशवाह ने व्यक्त किया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने योगाचार्य विष्णु आर्य का किया सम्मान


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल योगाचार्य विष्णु आर्य के निवास पर पहुंचे और शाल श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री श्री गोपाल भार्गव, पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह , विधायक शैलेन्द्र जैन,  जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे, महापौर संगीता सुशील तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष और शहडोल संभाग प्रभारी गौरव सिरोठिया, महापौर संगीता सुशील तिवारी, निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर और आर्य परिवार के सदस्य प्रमोद आर्य,  विनोद आर्य, सुबोध आर्य, प्रतीक आर्य ,अखिलेश सोनी मौजूद थे। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष श्री खंडेलवाल का  पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

प्रदेशअध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल का जोरदार स्वागत हुआ पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के प्रथम सागर नगर आगमन पर पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने जोरदार स्वागत किया। उनके साथ जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी साथ में रहे।लेहदरा नाका बायपास पर प्रदेशाध्यक्ष की आगवानी  पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के साथ  बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र बरुआ,  पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह सागर संभाग प्रभारी गौरव रण दिवे, महापौर संगीता सुशील तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष और शहडोल संभाग प्रभारी गौरव सिरोठिया, पूर्व अध्यक्ष जाहर सिंह, बीजेपी नेता सुशील तिवारी, पार्षद शैलेन्द्र ठाकुर, राजकुमार पटेल, सोमेश जड़िया, रिशांक तिवारी, महेश साहू , अजय तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने की और मंच पर सभी ने स्वागत किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल  और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के समर्थन में हुई।

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निज निवास पर हुआ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल बुधवार को सागर प्रवास के दौरान खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निज निवास मातेश्वरी पहुंचे जहां मंत्री श्री राजपूत एवं उनके परिजनों तथा सुरखी विधानसभा क्षेत्र सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल श्री राजपूत के निवास पर सभी विधायकों एवं पूर्व विधायकों सहित वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ बुंदेली व्यंजनों का लुफ्त उठाया एवं संगठन को मजबूत करने को लेकर सभी से चर्चा हुई।

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का निज निवास पर पधारने के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, सांसद लता वानखेड़े, विधायकगण गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, बृजबिहारी पटेरिया, पूर्व विधायक धर्म राय, सुधा जैन, हरबंस राठौर, भानु राणा, डॉक्टर नारायण प्रसाद कबीरपंथी, अरुणोदय चैबे, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, महापौर सुशीला तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, श्रीमती संध्या भार्गव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर सहित भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे। 


*प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल पहुंचे विधायक शैलेन्द्र जैन के निवास पर श्रीमद भागवत कथा के भव्य  आयोजन हेतु बधाई दी* 

विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन ने प्रदेश अध्यक्ष को भेंट किया श्री गिरधर लाल जी सरकार का मनमोहक  स्वरूप चित्र


प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल  सागर प्रवास के दौरान विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन के निवास पर पहुंचे। प्रदेश अध्यक्ष के आगमन पर श्रीमती अनुश्री जैन एवं विधायक शैलेन्द्र कुमार ने परम्परिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवालप्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे,कैबिनेट मंत्री,गोविन्द सिंह राजपूत जी,प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ,श्रीमती नंदिता पाठक,सांसद एवं प्रदेश महामंत्री लता वानखेड़े,प्रदेश मंत्री श्रीमती अर्चना सिंह ,जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,पूर्व मंत्री एवं विधायक गोपाल भार्गव,पूर्व मंत्री एवं विधायक  भूपेंद्र सिंह , विधायक  प्रदीप लारिया , विधायक  वीरेंद्र लोधी ,विधायक  बृजबिहारी पटेरिया ,महापौर  संगीता तिवारी ,नगर निगम अध्यक्ष  वृन्दावन अहिरवार  शहडोल संभाग प्रभारी गौरव सिरोठिया का स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल ने विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन एवं श्रीमती अनुश्री जैनq को सप्तदिवसीय श्रीमद भागवत कथा के भव्य आयोजन के लिए बधाई देते हुए आयोजन की जमकर प्रसंसा की। प्रदेश अध्यक्ष लगभग आधे घंटे विधायक निवास पर रुके जहां उन्होने कार्यकर्ताओं से भेंट की। विधयाक जैन एवं श्रीमती जैन ने प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल को   स्मृति स्वरुप श्री गिरधर लाल जी सरकार का मनमोहक  स्वरूप चित्र भेंट किया। इस अवसर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,मंडल अध्यक्ष मेघा दुबे,अमित वैशाखीया,राहुल वैध,निखिल अहिरवार,चिराग सबलोक,संध्या भार्गव,कविता लरिया,निशा सिंधे,प्रीति शर्मा, अंशुल परिहार,बाल किशन सोनी, उपस्तिथ रहें।

विधायक प्रदीप लारिया के नेतृत्व में प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल का हजारों कार्यकर्ताओं ने किया बुंदेली परंपरा से अभूतपूर्व स्वागत



भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक श्री खंडेलवाल जी के प्रथम सागर आगमन पर नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया के नेतृत्व में विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं ने बुंदेली परंपरा से अभूतपूर्व स्वागत किया लंबे काफिले के साथ प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल का नरयावली विधानसभा के ग्राम भापेल, रतौना, बदौना, लहदरानाका - बम्होरी तिगड्डा, होटल ग्रांड पैलेस, नवीन दीनदयाल बस स्टैंड एवं नरयावली नाका मुक्तिधाम पेट्रोल पंप पर पुष्प वर्षा कर,फूल मालाओं से, आतिशबाजी कर एवं अखाड़ा दल के साथ और गाजे-बाजे के साथ भव्य स्वागत किया गया।


विधायक लारिया के नेतृत्व में नरयावली विधानसभा के हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा हुए स्वागत एवं सम्मान से अभिभूत होकर प्रदेशाध्यक्ष खंडेलवाल ने कहा कि "आपके अपार स्नेह और आत्मीय स्वागत से मैं अभिभूत हूँ। इस स्नेह, विश्वास और अपनत्व के लिए मैं आप सभी का हृदय से धन्यवाद एवं अभिनंदन करता हूँ।" इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सौरभ केशरवानी, अरविन्द घोषी, अंकित तिवारी सापट,अशोक सिंह ठाकुर पड़रिया,सोहन लोधी सहित नरयावली विधानसभा के ज्येष्ठ -श्रेष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

पूर्व गृहमंत्री भूपेंद सिंह के निवास पर हुआ स्वागत


प्रदेश भाजपा अध्यक्ष  हेमंत खंडेलवाल का पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह के निवास आगमन पर उनका आत्मीय स्वागत हुआ। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री संभाग प्रभारी श्री गौरव रणदिवे, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत, वरिष्ठ विधायक पं गोपाल भार्गव, विधायक श्री शैलेंद्र जैन, विधायक श्री प्रदीप लारिया, विधायक श्री बृजबिहारी पटैरिया, विधायक श्री वीरेन्द्र सिंह लंबरदार, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री श्याम तिवारी, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, पूर्व सांसद श्री राजबहादुर सिंह उपस्थित रहे।



Share:

www.Teenbattinews.com

Archive