Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साल का सबसे छोटा दिन आज 21 दिसंबर ▪️क्या है साल के सबसे छोटे दिन और सबसे लंबी रात के पीछे का विज्ञान ▪️सारिका घारू

साल का सबसे छोटा दिन आज 21 दिसंबर 

▪️क्या है साल के सबसे छोटे दिन और सबसे लंबी रात के पीछे का विज्ञान

▪️सारिका घारू


तीनबत्ती न्यूज: 20 दिसंबर, 2025



रविवार 21 दिसंबर को आप दिन के काम जल्‍दी निपटा लें । आज दिन जल्‍दी बीतेगा क्‍योंकि आज की रात इस साल की सबसे लंबी रात है । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि खगोल विज्ञान की भाषा में इस घटना को विंटर सोल्स्टिस कहा जाता है जिसमें आज सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लबंवत होने जा रही हैं । यह स्थिति आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 33 मिनिट पर होगी । इस समय के  बाद सूर्य की  कर्क रेखा की ओर उत्‍तरायण यात्रा आरंभ होगी ।

सारिका ने इसका वैज्ञानिक कारण बताया कि पृथ्‍वी अपने अक्ष पर साढ़े तेईस डिग्री झुकी हुई सूर्य की परिक्रमा कर रही है । इस परिक्रमा के दौरान आज उत्‍तरी गोलार्द्ध सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर है । इस समय  उत्‍तरी गोलार्द्ध पर सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती हैं । आज के बाद धीरे-धीरे दिन बड़े होने लगेंगे ।


आज का छोटा दिन भी अलग – अलग स्‍थानों के लिये अलग-अलग अ‍वधि का  होगा । जहां मध्‍यप्रदेश के नगरों मे यह लगभग 10 घंटे 44 मिनिट होगा तो उत्‍तर भारत के नगरों मे यह और भी अधिक छोटा होगा । वहीं दक्षिण भारत में यह मध्‍यप्रदेश के नगरो से अधिक लंबा होगा । तो तैयार हो जाइये आज संडे की सबसे लंबी रात और छोटा दिन मनाने के लिये ।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar News: चाकूबाजी से दहशत फैलाने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार : पैदल ले गई पुलिस घटना स्थल पर

Sagar News: चाकूबाजी से दहशत फैलाने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार : पैदल ले गई पुलिस घटना स्थल पर


तीनबत्ती न्यूज: 20 दिसंबर, 2025

सागर: सागर में कटरा बाजार और माता मढ़िया क्षेत्र में चाकू लहराकर लोगों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस बाजार में आरोपी को पैदल लेकर पहुंची। वारदातस्थल के आसपास घूमाया और साक्ष्य जुटाए। इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ लगी रही।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

___________

कटरा से विजय टाकीज व माता मढिया तक उपद्रव

, 13 दिसंबर की रात कटरा बाजार में बदमाशों ने दीपक उर्फ बिट्टू जैन का रास्ता रोककर उन पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद आरोपियों ने माता मढ़िया क्षेत्र पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया मथा। जहां उन्होंने चाकू लहराते हुए राहगीरों के साथ मारपीट की और दुकानों में तोड़फोड़ कर इलाके में दहशत फैलाई थी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया। इसको लेकर भाजपा कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने जमकर आलोचना भी की।

__________

उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

दहशत में सागर : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

_________



कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता

सागर शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी एवं महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।कटरा मस्जिद क्षेत्र में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दहशत फैलाने की घटना के मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नीलेश पटेल पिता देवेंद्र पटेल उम्र 27 साल निवासी आवासीय कालोनी धर्मश्री थाना मोतीनगर को गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त छुरा (चाकू),  5 लीटर संदिग्ध जहरीली शरा एक मोबाइल फोन को विधिवत जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: मारपीट व कटरबाजी : विधायक शैलेन्द्र जैन ने पीड़ितों से की मुलाकात : दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा

लूट के मामलों का भी खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपी से लूट की घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। आरोपी के विरुद्ध अन्य थानों में करीबन एक दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य वारदातों एवं संलिप्त अपराधियों के संबंध में और बड़े खुलासे होने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें: सागर में बढ़ते अपराधों नागरिक संघर्ष मोर्चा संरक्षक रघु ठाकुर ने नागरिकों के साथ डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

पुलिस की सराहनीय भूमिका

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 49a आबकारी एक्ट और 25 b आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

इनका सराहनीय कार्य

यह कार्रवाई नगरपुलिस अधीक्षक ललित कश्यप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष सिंघल व थाना कोतवाली की टीम ,उप निरीक्षक राकेश सिंह प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार आरक्षक निलेश चौधरी अजय परमार हेमंत सिंह द्वारा की गई। 

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

Sagar: रेत के अवैध कारोबार से जुड़ी महिला शिक्षिका प्रतिभा राय सस्पेंड

Sagar: रेत के अवैध कारोबार से जुड़ी महिला शिक्षिका प्रतिभा राय सस्पेंड



तीनबत्ती न्यूज: 20 दिसंबर, 2025
सागर : कलेक्टर संदीप जी. आर. के आदेशानुसार भास्कर एप पर वायरल हुए वीडियो के मामले में शासकीय माध्यमिक शाला किरोंद, विकासखंड बीना की माध्यमिक शिक्षक श्रीमती प्रतिभा राय के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। दिनांक 11-12-2025 को भास्कर एप पर वीडियों वायरल के अनुसार श्रीमती प्रतिभा राय माध्यमिक शिक्षक शासकीय माध्यमिक शाला किरोंद विकासखंड बीना जिला सागर द्वारा डंफर के ड्राइवर बनकार भास्कर रिर्पोटर से खुलासा किया गया। 
जिसमें श्रीमती प्रतिभा राय द्वारा कहा जा रहा है कि वह 23 जिलों में रेत का कारोबार चला रहीं है, श्रीमती राय वीडियों में कह रहीं है कि सागर पूरे जिले में रेत के अवैध कारोबार को कंट्रोल करती हैं, संबंधित रेत का खनन करने वाली निजि कंपनी से जुड़ा हुआ बतला रहीं हैं। उक्त आडियो वीडियो की जांच हेतु जिला शिक्षा अधिकारी सागर के माध्यम से सहायक संचालक विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीना को अधिकृत किया गया। प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार आडियो वीडियो रिकार्डिंग की प्रारंभिक रूप से पुष्टि होना पाया गया। दैनिक भास्कर एप की खबर के अनुसार प्रतिभा राय अवैध रेत के कारोबार से जुड़ी थी।

श्रीमती प्रतिभा राय का उक्त कृत्य शासकीय लोकसेवक के विरूद्ध एवं गंभीर कदाचरण के फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उप नियम का उलंघन होने के साथ ही म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 का उलंघन है।
म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए श्रीमती प्रतिभा राय माध्यमिक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है ।______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  

Share:

BJP सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे 21 दिसंबर को सागर में लेंगे विभिन्न बैठके

BJP सागर संभाग प्रभारी  गौरव रणदिवे 21 दिसंबर को सागर में लेंगे विभिन्न बैठके 



तीनबत्ती न्यूज : 20 दिसंबर, 2025

सागर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी श्री गौरव रणदिवे रविवार 21 दिसंबर 2025 को सागर प्रवास पर रहेंगे। 


जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे 21 दिसंबर दिन रविवार को प्रातः 10:30 बजे धर्म श्री संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचेंगे। प्रातः 11:00 बजे भाजपा कार्यालय में आयोजित अटल स्मृति वर्ष,वीर बाल दिवस कार्यकर्म टोली,जिला पदाधिकारी एवं मोर्चा जिला अध्यक्ष की बैठक को सम्बोधित करेंगे। दोपहर 02:00 बजे सुरखी विधानसभा की बैठक एवं शाम 04 बजे बंडा में बैठक को सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे छतरपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सभी अपेक्षित पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से समय के पूर्व बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: युवा कांग्रेस नें बढ़ते अपराधों,नशीले पदार्थों, अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला : पुलिस को दिया ज्ञापन

Sagar: युवा कांग्रेस नें बढ़ते अपराधों,नशीले पदार्थों, अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ जमकर हल्ला बोला : पुलिस को दिया ज्ञापन 


तीनबत्ती न्यूज : 19 दिसंबर, 2025

सागर:  जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों तथा नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों व अवैध शराब,जुआ, सट्टा के पनप रहें कारोबार से जिलें के युवा नौजवानों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस का अनवरत आंदोलन शुक्रवार को भी जारी रहा। इसी क्रम में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसजनों की मौजूदगी में बिगड़ती कानून व्यवस्था व बढ़ते अपराधों के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुये तीन बत्ती गौर मूर्ति स्थित जिला शहर कांग्रेस कमेटी कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर सिटी कोतवाली स्थित नगर पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे । जहां कांग्रेसजनों ने तीखा आक्रोश व्यक्त करतें हुये पुलिस महानिदेशक के नाम 06 सूत्रीय ज्ञापन नगर पुलिस अधीक्षक ललित कश्यप को सौंपकर जिलें में अवैध शराब जुआ,सट्टा के पनप रहें कारोबार,बदमाशों की गैंग द्वारा सरें राह कटर व चाकू बाजी कर दहशत फैलानें और लूट की घटनाओं तथा नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों को संचालित करने के दोषी संबंधित पुलिस थानों के थाना प्रभारीयों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर समुचें प्रकरणों की सी.बी.आई से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही और पुलिस थानों में पदस्थ अमलें की पदस्थापना को लेकर पुलिस मुख्यालय के जारी आदेशों का पालन करानें सहित जिलें के पीड़ितों को न्याय दिलानें की पुरजोर मांग उठाई।


इस दौरान मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने पुलिस व प्रशासन पर जमकर प्रहार करते हुये कहा कि सागर जिलें में कानून व्यवस्था नाम की चीज नही रह गईं हैं जिसका स्पष्ट प्रमाण है कि जिलें के विभिन्न थाना क्षेत्रों में नशीले पदार्थों, अनैतिक गतिविधियों व अवैध शराब, जुआ, सट्टा के पनप रहें कारोबार से जिलें के युवा नौजवानों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोक पानें में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हुआ है । जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी।शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि शहर के बीचों-बीच अवैध शराब की बिक्री व अनेकों स्थानों पर सट्टे की बुकिंग स्टॉल लगाकर की जा रही है साथ ही दिनदहाड़े कटर बाजी और दहशत फैलाने के साथ ही लूट की घटनाएं घटित हो रही है जिसकी जीतने कड़े शब्दों में निंदा की जाए उतनी कम है।

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी ने ज्ञापन का वाचन करतें हुये कहा कि जिलें की बिगड़ती कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराधों के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस का समूचे जिले में लगातार आन्दोलन जारी है और बिगड़ती कानून व्यवस्था और अवैध कारोबारों के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस का आंदोलन अनवरत जारी रहेगा। पूर्व विधायक सुनील जैन ने जिले की कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाते हुए जिले में पनप रहे अवैध कारोबारों और अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने वाले पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों पर कार्यवाही की बात कही।मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष अमित राम जी दुबे ने जिले व शहर में घटित हो रही आपराधिक घटनाओं को रोक पाने में विफल पुलिस के अधिकारियों व मैदानी अमले पर भी कार्यवाही की मांग की वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे,मुकुल पुरोहित आदि ने बिगड़ती कानून व्यवस्था,बढ़ते अपराधों के खिलाफ जमकर हमला बोला।कार्यक्रम का संचालन युवा कांग्रेस नरयावली के अध्यक्ष रोहित वर्मा ने किया।आभार युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष नुरुल हुसैन राजा ने व्यक्त किया।

ये रहे शामिल 

इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप गुप्ता पप्पू,मदन सोनी, राकेश राय,रमाकांत यादव,जितेंद्र सिंह रोहण,सेवादल के प्रदेश महामंत्री विजय साहू,सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे,वरिष्ठ नेता शरद पुरोहित,देवेन्द्र पटैल, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमराज रजक,रवि उमाहिया,नरेंद्र मिश्रा,वीरेंद्र राजे, प्रवक्ता अभिषेक गौर,युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल चौबे,चैतन्य कृष्ण पांडे,शरद राजा सेन,राजा सिंह बुंदेला, प्रदेश सचिव जैद खान,जिला उपाध्यक्ष चक्रेश रोहित, विधानसभा अध्यक्ष खुरई अमन लोधी, युवक कांग्रेस सागर के अध्यक्ष सागर साहू,पार्षद रिचा सिंह,अशोक चकिया, दीनदयाल तिवारी, आर.आर पारासर,पूर्व पार्षद प्रभात जैन,भैयन पटेल,रवि सोनी, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, राजू राठौर, राशिद खान, ऋषभ जैन,कुंदन जाट, लीलाधर सूर्यवंशी, किरण सोनी,रेखा सोनी,पुरुषोत्तम शिल्पी,मुकेश खटीक, मनोज राय,हरीश चंद्र सोनवार,जिला महासचिव विकास तिवारी,युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राहुल कुशवाहा,समीर मकरानी,वैभव जैन, श्रीदास रैकवार,मंगल पटैल,चमन अंसारी,धर्मेंद्र तोमर,कुंदन जाट,संजय रोहिदास,आनंद हेला, तुलसी राम मिश्रा,रामबाबू कुर्मी,अमर सिंह ठाकुर, सुरेंद्र करोसिया,सौरभ खटीक,पवन केशरवानी,शुभी जैन,समीर खान,आनन्द अहिरवार,अशोक कुर्मी,संजय रैकवार, विनोद रैकवार,आई एम खान,गुलाब अहिरवार,पवन राय,रामकुमार अहिरवार, पंचम लाल,अजय चौधरी,महेश अहिरवार, साजिद राइन,कमल चौधरी,जय विजय पारासर,महेश सेन,मदनलाल सेन, कल्लू पटैल,विनोद रजक,गंगाराम केमिया, पप्पू सेन,राजेश श्रीवास,परम सुख कुर्मी,वीरेंद्र महावते, गौतम चंद, अजय अहिरवार, हरिश्चंद्र सोनवार,नीलेश दुबे,पवन जाटव, सत्यभान सेन,तुलसी राम मिश्रा,शुभम सोनी,शहजाद निहारिया,सिकंदर राईन, देशराज यादव, मोहसिन राणा,ललित बाजपेई,राहुल खटीक, सत्यम सिंह, उमेश ठेकेदार,बंटी कोरी, अजय जैन,नीरज चौरसिया, सुनील पावा,अजय बमदेले,पप्पू कुर्मी,अभी साहू, महेंद्र पटेल, प्रशांत सोनी सलमान खान,जीवन लाल,कल्याण सिंह, वीरू चौधरी, मयंक ठक्कर,सुरेश रेकवार, पप्पू विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

Share:

Sagar News: सोशल मीडिया पर व्यूज बढ़ाने पोस्ट किया खुद की आत्महत्या करने का वीडियो : पुलिस ने की कार्रवाई : जहरीली दवाई की जगह भरा था दूध

Sagar News: सोशल मीडिया पर व्यूज बढ़ाने पोस्ट किया खुद की आत्महत्या करने का वीडियो : पुलिस ने की कार्रवाई : जहरीली दवाई की जगह था doodh



तीनबत्ती न्यूज: 19 दिसंबर 2025

सागर: सोशल मीडिया का भूत लोगो के सिर पर सवार है। अपने लाइक और व्यूज बढ़ाने के लिए कुछ भी करते नजर आ रहे है। सागर जिले में एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिसमें एक युवक ने खुद की आत्महत्या का वीडियो अपलोड किया। जिसे वह कीट नाशक पदार्थ पी रहा है। पुलिस ने इसकी पड़ताल की और मेडिकल परीक्षण कराया तो मामला कुछ और निकला। युवक ने सोशल मीडिया पर व्यूज और लाइक बढ़ाने यह किया। जहरीली दवाई की जगह दूध भरा था। 
पुलिस सख्त सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर

सोशल मीडिया के दुरुपयोग पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजन में भय व भ्रम की स्थिति को रोकने हेतु पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर श्री संजीव उइके के निर्देशन में लगातार निगरानी एवं सख्त कार्यवाही की जा रही है।

सायबर कंट्रोल को मिली सूचना

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस खुरई सचिन परते के नेतृत्व में थाना बांदरी पुलिस को दिनांक 18.दिसंबर 2025 को साइबर कंट्रोल से सूचना प्राप्त हुई कि संजय पिता कमलेश विश्वकर्मा, निवासी रजवांस, थाना बांदरी द्वारा स्वयं के द्वारा जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या करने का वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है।

पुलिस हुई अलर्ट

सूचना की गंभीरता को देखते हुए थाना बांदरी पुलिस ने तत्परता एवं संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल कार्यवाही की और मौके पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान संजय विश्वकर्मा ने स्वीकार किया कि उसने सोशल मीडिया पर लाइक एवं व्यू बढ़ाने के उद्देश्य से कीटनाशक की खाली व साफ डिब्बी में गाय का दूध भरकर पीने का वीडियो बनाया एवं उसे जहरीला पदार्थ सेवन दर्शाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था। तथ्यों की पुष्टि एवं स्वास्थ्य परीक्षण हेतु पुलिस द्वारा संजय विश्वकर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) मालथोन ले जाया गया, जहां उपस्थित चिकित्सक द्वारा परीक्षण उपरांत उसे पूर्णतः स्वस्थ घोषित किया गया।


सोशल मीडिया पर फैलाया गया वीडियो पूर्णतः भ्रामक, तथ्यहीन एवं जनमानस में भय उत्पन्न करने वाला था, जिस पर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

उल्लेखनीय भूमिका

उक्त त्वरित एवं सराहनीय कार्यवाही में उप निरीक्षक गनपत सिंह बुंदेला, प्रधान आरक्षक जोगेन्द्र राजपूत,प्रधान आरक्षक दीपक शुक्ला,प्रधान आरक्षक हेतराम,प्रधान आरक्षक सौरभ रैकवार,आरक्षक अरविंद एवं आरक्षक रामप्रसाद ।की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की आमजन से अपील


सागर पुलिस सभी नागरिकों से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, झूठी या सनसनीखेज पोस्ट न करें। इस प्रकार की पोस्ट से आपका एवं अन्य लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है।सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध दंडात्मक एवं वैधानिक कार्यवाही की जा सकती है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive