Editor: Vinod Arya | 94244 37885

साल का सबसे छोटा दिन आज 21 दिसंबर ▪️क्या है साल के सबसे छोटे दिन और सबसे लंबी रात के पीछे का विज्ञान ▪️सारिका घारू

साल का सबसे छोटा दिन आज 21 दिसंबर 

▪️क्या है साल के सबसे छोटे दिन और सबसे लंबी रात के पीछे का विज्ञान

▪️सारिका घारू


तीनबत्ती न्यूज: 20 दिसंबर, 2025



रविवार 21 दिसंबर को आप दिन के काम जल्‍दी निपटा लें । आज दिन जल्‍दी बीतेगा क्‍योंकि आज की रात इस साल की सबसे लंबी रात है । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि खगोल विज्ञान की भाषा में इस घटना को विंटर सोल्स्टिस कहा जाता है जिसमें आज सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लबंवत होने जा रही हैं । यह स्थिति आज भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 33 मिनिट पर होगी । इस समय के  बाद सूर्य की  कर्क रेखा की ओर उत्‍तरायण यात्रा आरंभ होगी ।

सारिका ने इसका वैज्ञानिक कारण बताया कि पृथ्‍वी अपने अक्ष पर साढ़े तेईस डिग्री झुकी हुई सूर्य की परिक्रमा कर रही है । इस परिक्रमा के दौरान आज उत्‍तरी गोलार्द्ध सूर्य से अपनी अधिकतम दूरी पर है । इस समय  उत्‍तरी गोलार्द्ध पर सूर्य की किरणें तिरछी पड़ती हैं । आज के बाद धीरे-धीरे दिन बड़े होने लगेंगे ।


आज का छोटा दिन भी अलग – अलग स्‍थानों के लिये अलग-अलग अ‍वधि का  होगा । जहां मध्‍यप्रदेश के नगरों मे यह लगभग 10 घंटे 44 मिनिट होगा तो उत्‍तर भारत के नगरों मे यह और भी अधिक छोटा होगा । वहीं दक्षिण भारत में यह मध्‍यप्रदेश के नगरो से अधिक लंबा होगा । तो तैयार हो जाइये आज संडे की सबसे लंबी रात और छोटा दिन मनाने के लिये ।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive