www.richhariyagroup.com

भाजपा राज में युवा, महिला और किसान परेशान, आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार मप्र में: जीतू पटवारी▪️कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की नामांकन रैली

भाजपा राज में युवा, महिला और किसान परेशान, आदिवासियों 
पर सबसे ज्यादा अत्याचार मप्र में: जीतू पटवारी
▪️कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की नामांकन रैली


Sagar Loksbha Seat
तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल,2024
सागर :  लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की नामांकन रैली में जन सैलाब उमड़ पड़ा। नामांकन रैली के पहले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव राज्यसभा सांसद विवेक तंखा पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य विधानसभा में उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे समाजवादी पार्टी के नेता चंद्रपाल सिंह यादव , नितेंद्र राठौर , स्टार प्रचारक तथा यूपी से पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी समेत इंडिया गठबंधन के विभिन्न नेताओं ने  सभा को संबोधित किया।
_______

देखे :   कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा की नामांकन रैली : कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी हुए शामिल

_______

सभा के बाद कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला बड़ा काफिला लेकर निर्वाचन कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष आनंद अहिरवार तथा शहर कांग्रेस अध्यक्ष राजकुमार पचौरी विधायक निर्मला सप्रे समेत बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की नामांकन रैली में शामिल होने यहां पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि  कि भाजपा राज में युवा, महिला और किसान परेशान हैं, वहीं आदिवासियों पर यदि अत्याचार हो रहे हैं तो सबसे ज्यादा मप्र में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों से किये वादों को पूरा क्यों नहीं कर रही है, क्यों उन्हें धान और गेहू का 2700 और 3100 रूपये समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा है? लाड़ली बहनों के लिए 3000 रूपये महीने कब देगी सरकार। रसोई गैस का सिलेण्डर 450 रूपये का कब होगा? भाजपा सरकार जनता से किये इन सब वादों पर अमल करें। केंद्र में मोदी की झूठ की गांरटी अब ज्यादा चलने वाली नहीं है। जुमलों की सरकार की तानाशाही जनता अब समझ चुकी है। मोदी की गारंटी को पूरा क्यों नहीं किया जा रहा है? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी मप्र की धरती पर आ रहे हैं, वे मेरे सवालों का जबाव प्रदेश की जनता को दें।


श्री पटवारी ने कांग्रेस की गारंटी बताते हुये कहा कि युवा न्याय के तहत हर शिक्षित युवा को 1 लाख रूपए की अप्रेंटिसशिप का अधिकार मिलेगा, 30 लाख सरकारी नौकरियां, सभी खाली पोस्ट कैलेंण्डर अनुसार भरे जायेंगे, पेपर लीक रोकने के लिए नये कानून और नीतियां बनेगी, वहीं मनरेगा जैसी योजनाओं और गिग वर्कर के लिए बेहतर कामकाजी नियम बनाकर उनकी संपूर्ण सुरक्षा का अधिकार दिया जायेगा साथ ही युवा रोशनी योजना के तहत युवाओं के लिए 5000 करोड़ रूपये का नया स्टार्टअप फंड सुनिश्चित किया जायेगा।  

____________

सत्ता पाने पिछड़ों का उपयोग: अरुण आदत
पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने सत्ता पाने के लिए पिछड़े वर्गों का उपयोग किया लेकिन सत्ता में आने के बाद सबसे ज्यादा अन्याय अत्याचार और उत्पीड़न भी इसी वर्ग के साथ हो रहा है। उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा इस देश का जुमलेबाज सरदार युवाओं की नौकरी और रोजगार किसानों की फसलों के दाम, बीज, खाद और बीमा की राशि तक खा गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी वर्गों को न्याय की गारंटी देती हैं और सत्ता में आने के बाद उसे पूरा भी करती है।
राज्यसभा सांसद विवेक तनखा ने कहा कि महान दानवीर डॉ हरिसिंह गौर की नगरी अराजकता और भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है। यहां की जनता रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास के लिए तरस रही है। लेकिन पिछले 28 सालों में यहां के भाजपा सांसदों मंत्री और विधायकों ने भ्रष्टाचार से अपनी तिजोरिया भरने के अलावा यहां की जनता के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने गुड्डू राजा को जिताकर लोकसभा में भेजने का आवाहन करते हुए कहा कि उनकी आवाज को बुलंद करने के लिए एक बहादुर योद्धा कांग्रेस ने आपके लिए दिया है।


पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सागर संसदीय क्षेत्र से भाजपा की जितने भी सांसद निर्वाचित होकर गए हैं उन्होंने यहां के लिए कुछ नहीं किया और पूरे समय सदन में मौन रहने रहते आए हैं। भाजपा की सरकार में छोटे और मध्यम व्यापारियों का सरकारी एजेंसियों के माध्यम से डर और आतंक फैलाकर शोषण हो रहा है। उन्होंने डर के खिलाफ मोहब्बत का संदेश लेकर निकले कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा को जिताने की अपील करते हुए कहा कि वे ऐसे प्रत्याशी हैं जो शासन का धन नहीं मिलने पर भी निजी साधनों से यहां का विकास करने की क्षमता रखते हैं। 



सागर आगमन पर भव्य अगवानी के साथ हुआ गर्मजोशी से स्वागत 

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की नामांकन रैली व नुक्कड़ सभा के लिए यहां पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री अरुण यादव, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे स्टार प्रचारक तथा यूपी से पूर्व सांसद बृजलाल खाबरी के बालाजी मंदिर स्थित हेलीपैड पहुंचने पर जिला कांग्रेस ग्रामीण एवं शहर के अध्यक्ष द्वय डॉ आनंद अहिरवार तथा राजकुमार पचौरी राज्यसभा सांसद श्री विवेक तंखा विधायक नितेंद्र सिंह राठौर सह प्रभारी अजय दातरे,शहर प्रभारी राजभान सिंह,पूर्व विधायक सुनील जैन तथा सुरेंद्र चौधरी, निगम के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोकी नाथ कटारे प्रदेश कांग्रेस महासचिव वीरसिंह यादव एआईसीसी सदस्य भूपेंद्र सिंह मुहासा बुंदेलखंड वार रूम संयोजक अमित रामजी दुबे , प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी, अभिषेक गौर, अवधेश तोमर, लक्ष्मी नारायण सोनकिया, रवि सोनी,चक्रेश सिंघई  विकास शर्मा पप्पू गुप्ता सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, राम कुमार पचौरी, महेश जाटव निहित सबलोक सुरेंद्र चौबे आदिल राईन शुभम उपाध्याय किरण सोनी, रेखा सोनी, गोवर्धन रैकवार प्रदीप पाण्डेय, आदर्श दुबे, महेश अहिरवार आदि ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसके बाद सभी नेता चार पहिया वाहनों के काफिले के साथ सभा स्थल रवाना हुए। 

____
_____

____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________





Share:

Sagar News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर : शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों की मौत

Sagar News: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर : शादी समारोह से लौट रहे तीन युवकों की मौत

     चंद्र जैन        पवन घोसी        हरिओम 

Sagar Accident News
तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल, 2024
सागर : मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई देहात थाना अंतर्गत ग्राम सिलोधा के पास एक सड़क हादसे में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनो युवक एक विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव बाइक से वापस लौट रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
____________
यह रहा घटनाक्रम

जानकारी अनुसार हरिओम पिता सुरेंद्र तोमर 22 वर्ष, चंद्र कुमार पिता सुरेश कुमार जैन 21 वर्ष निवासी गड़ौला जागीर तथा पवन पिता चैन सिंह घोषी उम्र 25 वर्ष निवासी पाली बाइक क्रमांक एमपी 15 एनएफ 6021 से एक विवाह समारोह में शामिल होने गुरुवार की रात खुरई गए थे। वहां से तीनों युवक देर रात वापस अपने गांव गडौला जागीर वापस लौट रहे थे। रास्ते में ग्राम सिलौधा के पास अज्ञात वाहन ने इन्हें टक्कर मार दी। हादसे में चंद्र कुमार जैन और पवन घोषी की मौके ही मौत हो गई। तीसरा युवक हरिओम तोमर गंभीर रूप से घायल हो गया। 


उपचार के लिए रात्रि में उसे खुरई के सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। देहात थाना पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है। थाना प्रभारी धनेंद्र यादव ने बताया कि मामले की जांच जारी है। हादसा किस वाहन की टक्कर से हुआ है, हम इसका पता लगा रहे हैं।
____
_____

____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

पीठासीन अधिकारी सस्पेंड : मतदान केंद्र के भीतर की फोटो पोस्ट की व्हाट्सएप ग्रुप में

पीठासीन अधिकारी सस्पेंड : मतदान केंद्र के भीतर की फोटो पोस्ट की व्हाट्सएप ग्रुप में

Jabalpur News
तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल, 2024
जबलपुर। जबलपुर में लोकसभा लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान केंद्र की फोटो वायरल करने पर पीठासीन अधिकारी को कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है।
जबलपुर  कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सक्सेना ने पनागर विधानसभा के मतदान केन्द्र क्रमांक 173 के पीठासीन अधिकारी रतन कुमार, चार्ज मेन व्हीकल फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । रतन कुमार ने मतदान केन्द्र के भीतर के फोटो खिंचवाकर अपने मोबाइल से किसी व्हाट्सएप ग्रुप में पोस्ट कर दिए।


 इसकी शिकायत प्राप्त होने पर जाँच कराई गई। सेक्टर अधिकारी हेमंत अमहिया ने मोबाइल फ़ोन ज़ब्त कर शिकायत सही होने की पुष्टि की। 
उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र के भीतर मोबाइल फोन के उपयोग पर लगाये गये प्रतिबंध का उल्लंघन करने के लिये पीठासीन अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और मतदान अधिकारी क्रमांक -1 को पीठासीन अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है।

____________




____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

छतरपुर के युवा ने पढ़ाई साथ खड़ी कर ली स्टार्टअप कंपनी: बुंदेलखंड ही नहीं मध्य प्रदेश की प्रथम फास्ट फूड टैग स्टार्टअप कंपनी बनाई

छतरपुर के युवा ने पढ़ाई साथ खड़ी कर ली स्टार्टअप कंपनी: बुंदेलखंड ही नहीं मध्य प्रदेश की प्रथम फास्ट फूड टैग स्टार्टअप कंपनी बनाई


तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल,2024
छतरपुर : मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के एक युवा ने पढ़ाई करने के साथ ही।एक स्टार्टअप खड़ा किया। उसने प्रथम फूड टैग स्टार्टअप कंपनी बनाई है। इसका एप बनाकर लांच किया है। इस स्टार्टअप से लोगो को होटल रेस्टोरेंट में लंबी लंबी लाईन में लगने से मुक्ति मिलेगी।
पत्रकार के बेटे ने बनाया स्टार्टअप
छतरपुर के युवा अब देश में अपने जिले का नाम गौरवान्वित कर रहे हैं। एक पत्रकार के बेटे ने यह नाम कमाया है। जी हां छतरपुर शहर के गल्ला मंडी में रहने वाले श्री स्वामी प्रसाद खरया ( खरया जी किताब वाले ) के नाती एवं पत्रकार  मनीष खरया के पुत्र व राजेंद्र खरया के भतीजे अनमोल खरया ने पढ़ाई के साथ-साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की स्टार्टअप नीति से प्रभावित होकर अपनी फूड टैग स्टार्टअप कंपनी GRUBY इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से खड़ी कर दी। जो वर्तमान में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के विशाल कैंपस में अपनी सेवाएं दे रही है।




होटल रेस्टोरेंट में भीड़ से निजात
अनमोल खरया के मुताबिक यह कंपनी वर्तमान में होटल रेस्टोरेंट में लंबी-लंबी लाइन व भीड़ से होने वाली  समस्याओं से निजात दिलाने में विशेष सहयोग कर रही है। इसके ऐप के माध्यम से आप डाइन इन व  टेक अवे में जाकर ऑर्डर के बाद ऑनलाइन भुगतान कर अपना मनचाहा फूड रेस्टोरेंट से ले सकते हैं.



बी टेक पढ़ रहे है अनमोल

गौर तलब रहे की अनमोल खरया वर्तमान में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में बी टेक की पढ़ाई कर रहा है. इसी पढ़ाई के दौरान अनमोल ने यह कंपनी खड़ी कर दी .अनमोल की प्रारंभिक शिक्षा दसवीं तक क्रिश्चियन इंग्लिश कॉलेज में व उसके बाद की शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्ण हुई. 
अनमोल के पिता मनीष खारया के मुताबिक बीटेक की डिग्री शुरू करने के पहले ही अनमोल के दिमाग में कंपनी डालने के लिए काफी आईडिया आते रहते थे फिर एक आईडिया को निर्धारित कर वह अपना मन लगाकर काम करता रहा. अनमोल की मेहनत पर लगन को देखकर छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर ने भी अपने वेबसाइट पर इनक्यूबेटर  के पेज पर अनमोल खरया की कंपनी को जगह दी हुई है.
यह ऐप लिक डाउनलोड करे
____________

_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

भाजपा का जवाब देने के लिए कांग्रेस का वार रूम की भूमिका अहम : गुड्डू राजा बुंदेला ,कांग्रेस प्रत्याशी▪️बुंदेलखंड क्षेत्र व सागर लोकसभा का वार रूम शुरू

भाजपा का जवाब देने के लिए 
कांग्रेस का वार रूम की भूमिका अहम :  गुड्डू राजा बुंदेला ,कांग्रेस प्रत्याशी
▪️बुंदेलखंड क्षेत्र व सागर लोकसभा का वार रूम शुरू 


Sagar Loksabha Elecation
तीनबत्ती न्यूज : 18 अप्रैल,2024
सागर:  भाजपा द्वारा मतदाताओं को छल कपट और झूठ से गुमराह करने की नीति का मुकाबला कर उन्हें जवाब देने के लिए कांग्रेस पार्टी ने बुंदेलखंड क्षेत्र व सागर लोकसभा के लिए अपना वार रूम शुरू कर दिया है। वार रूम का उद्घाटन सागर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला की उपस्थिति में ९०वर्षीय वरिष्ठ महिला मतदाता श्रीमति शांतिबाई सिंघई ने फीता काटकर एवं सभी का मुख मीठा कर किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आदेशानुसार प्रदेश कांग्रेस वाररूम प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व विधायक डा महेंद्र सिंह चौहान की तैयार नीति अनुरुप बुंदेलखंड क्षेत्र के संपूर्ण सागर संभाग के लिए वार रूम प्रभारी अमित रामजी दुबे तथा सागर लोकसभा वार रूम प्रभारी चक्रेश सिंघाई ने इसकी जिम्मेदारियां विधिवत संभाल ली है।

 वार रूम का उद्घाटन करते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला ने कहा कि जिस तरह से मायावी रावण की माया का पता लगाने और उन्हें जवाब देने के लिए हनुमान और उनकी सेना ने अपना काम किया था। ठीक उसी तरह भाजपा के छल कपट और प्रपंच रूपी मायावी वारों का जवाब देने के लिए कांग्रेस का वार रूम भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने में सफल होगा। 



सागर लोकसभा वाररूम प्रभारी चक्रेश सिंघई ने कहा कि सम्पूर्ण लोकसभा क्षेत्र के किसी भी कार्यकर्ता को कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सत्तारूढ़ दल की हर गतिविधि पर सतत नजर रखी जाएगी और क्षेत्रीय चुनाव अधिकारी से सतत् संपर्क रखकर हर मिनट की जानकारी संभागीय और प्रांतीय वाररूम को भेजी जायेगी।
संभागीय वाररूम प्रभारी अमित रामजी दुबे ने कहा कि वार का अर्थ युद्ध और रूम से तात्पर्य कक्ष से है। यह कक्ष कांग्रेस के चुनावी युद्ध का निगरानी कक्ष है जो कार्यकर्ता को सहायता एवं विरोधी पक्ष की गतिविधियों पर नजर रखकर उनपर नियंत्रण के लिए स्थापित किया गया है।

 उद्घाटन अवसर पर प्रवक्ता रवि सोनी ने कहा कि  सत्तारूढ़ भाजपा का उद्देश्य साम दाम दण्ड भेद की नीति से ऐनकेन प्रकरेण चुनाव जीतना है। उनके इसी असंवैधानिक लक्ष्य को सफल न होने देना और हमारे गु्डडू राजा को बहुमत से जिताना हमारा लक्ष्य है।
ये रहे मोजूद
इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश सिंघई दाऊ, पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे, पूर्व विधायक सुनील जैन रमाकांत यादव, मुकुल पुरोहित‌ श्रीमति संध्या सिंघई गोवर्धन रैकवार, युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ब्लाक अध्यक्ष समीरखान, सेवादल अध्यक्षद्वय महेश जाटव सिंटू कटारे सागर साहू श्रीदास रैकवार जाहिद ठेकेदार राहुल रजक सेतू यादव विजय छत्तानी सुरेश पिंजवानी दिनेश बिलहरा प्रमोद सिंघई चक्रेश पटना मुकेश खमकुआ राकेश ताजपुर सुदीप बम्हौरी प्रदीप बम्हौरी केवल चंद जैन कोमलचंद जैन जिनेन्द्र बडकुल विनोद ताजपुर संतोष बांसा सुलभ बांसा आकाश सोनी सपन गोयल ऋषभ राजधानी सचिन जैन नैनधरा प्रिंस जैन राकेश पाण्डेय मुकेश बजाज राकेश अरिहंत मनोज खमकुआ अरविंद सोधिया आदि सभी ने एकजुट होकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने व करवाने का संकल्प लिया।

_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



                     
Share:

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला का नामांकन जुलूस 19 अप्रैल को▪️प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी, विवेक तन्खा, उमंग सिंघार, मुकेश नायक होंगे शामिल▪️कांग्रेस की हुई बैठक

कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला का नामांकन जुलूस 19 अप्रैल को
▪️प्रदेशाध्यक्ष  जीतू पटवारी, विवेक तन्खा, उमंग सिंघार, मुकेश नायक  होंगे शामिल
▪️कांग्रेस की हुई बैठक

Sagar Loksabha Elecation
तीनबत्ती न्यूज: 18 अप्रैल,2024
सागर:  सागर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस  प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला गुड्डू राजा 19 अप्रेल को अपना नामांकन जमा करेंगे। प्रदेशाध्यक्ष  जीतू पटवारी, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, उमंग सिंघार, मुकेश नायक, जयवर्धन सिंह,  सहित वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। नामांकन रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई। 
रामांश्रय पर होंगे इकठ्ठा
प्रातः 11 बजे रामाश्रम होटल चौराहे पर सभी कांग्रेस जन एकत्र होंगे, जहाँ वारिष्ठ नेतागण सम्बोधित करेंगे। तत्पश्चात रैली गोपालगंज काली तिगड्डा, झंडा चौक, लाल स्कूल, स्वीडिश मिशन स्कूल, होते हुए पिम्पलापुरे मार्ग, होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी, जहाँ प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं की उपस्तिथि में कांग्रेस प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला अपना नामांकन जमा करेंगे।
____________
 मोहब्बत और भाईचारे का संदेश लेकर जाएगी कांग्रेस घर घर : बुंदेला

नामांकन हेतु रैली की तैयारी के लिए जिला शहर कांग्रेस कमेटी के द्वारा बृहद बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने करते हुए कहा कि 19 अप्रैल को कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली ऐतिहासिक होगी समस्त कांग्रेस जनों में उत्साह का माहौल है जनता बदलाव चाह रही है और बदलाव होकर रहेगा।
कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रभूषण सिंह बुंदेला ने कहा कि कांग्रेस परिवार का प्रत्येक सदस्य मेरे लिए आदर का केंद्र है। हम सभी मोहब्बत और भाईचारे का संदेश लेकर रैली में जाएंगे।सागर विधानसभा के समन्वयक सुनील जैन ने कहा कि भाजपा डराने और धमकाने का काम कर रही है कार्यकर्ता इससे डरने वाला नहीं है।


बैटक में वरिष्ठ नेता कैलाश सिंघई, त्रिलोकी नाथ कटारे,पुरषोत्तम मुन्ना चौबे, मुकुल पुरोहित,चक्रेश सिंघई, अंकलेश्वर दुबे अन्नी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहजबीन अली,भावना रोहण रजिया खान, आशीष चौबे,युवा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे, आशीष ज्योतिषी, जितेंद्र चौधरी, फिरदौस कुरैशी, किरणलता सोनी, योगराज कोरी,गीता कुशवाहा एवं आम आदमी पार्टी से डी के सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किये।आभार सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे  ने व्यक्त किया।
ये रहे मोजूद
 इस अवसर पर डाँ संदीप सबलोक, प्रदीप गुप्ता,प्रदीप पांडेय,गोविंद बक्शी,प्रेमनारायण विश्वकर्मा, समीर खान,राजाराम सरवईया,गोपाल क्रष्ण तिवारी,अक़ील सिद्दीक,मनोज पवार, अजीम खान, बृजेन्द्र पाल रुपनारायण यादब ज़ाहिद ठेकेदार वीरू चौधरी ,आदर्श दुबे,बुन्देल सिंह दीनदयाल तिवारी,  महेश अहिरवार,कुंदन विश्वकर्मा मनोज सोनी, शरद पुरोहित  आशाराम तिवारी  विजय कुमार शर्मा फरीद खान सईद मज़हर अली उमेश यादव गोपीलाल यादव संजय सराफ मानसिह चौधरी नीलेश अहिरवार, सागर साहू सुल्तान कुरैशी,  ज़ैद खान अशोक नागवानी पप्पू गोश्वामी मुकेश पुरोहित गंगाराम अहिरवार संजय रोहितास  वसीम खान विनोद कोरी घनीराम पटेल सईद, देवका विश्वकर्मा ,रेखा सोनी,  मुमताज़, मीरा अहिरवार,पुष्पा रैकवार सुनीता जाटव बल्लू पटेल  जगदीश साहू घनीराम पटेल संजय कोरी मुकेश जैम साजिद राईन सलीम खान सुरेश रायकवार लोकेन्द्र विश्वकर्मा जय रैकवार महेश अहिरवार नारायण विश्वकृमा मनोज कुमार सिंह रामगोपाल, ओमकार साहू अरुण चकिया,हरिशंकर सेन शैलेन्द्र तोमर अवधेश तोमर विजय छत्तानी,सन्ना भाईजान शाहबाज़ कुरैशी  नदीम कुरैशी सुनील पावा मीणा पावा चंन्द्रप्रकाश दुबे हरिनारायण कोरी भैय्यालाल अहिरवार राय पेंटर संजय सराफआदि उपस्थित थे।

_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________



Share:

सागर लोकसभा चुनाव : चौथे दिन सात प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, अब तक कुल तेरह नामांकन

सागर लोकसभा चुनाव :  चौथे दिन सात प्रत्याशियों ने भरे नामांकन, अब तक कुल तेरह नामांकन


ती
नबत्ती न्यूज :18 अप्रैल 2024
सागर : लोक सभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सागर संसदीय क्षेत्र -05 में आज चौथे दिन सात नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक आर्य के समक्ष जमा किए गए। चौथे दिन भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती लता वानखेड़े ने अपने दो नामांकन पत्र जमा किए। बहुजन समाज पार्टी की ओर से श्री भगवती जाटव ने अपने दो नाम निर्देशन जमा किये जबकि भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रत्याशी श्री सुरेश धानुक  ने भी अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया।


 इसी प्रकार निर्दलीय प्रत्याशी श्री राम भजन बंसल एवं श्री तोषमानी पंथी के द्वारा भी नाम निर्देशन पत्र जमा किया गया। इसके पहले 6 नाम निर्देशन पत्र जमा किए जा चुके हैं। इस प्रकार अब तक कुल तेरह नाम निर्देशन पत्र जमा हो चुके हैं। नाम निर्देशन पत्र जमा करने का शुक्रवार 19 अप्रैल अन्तिम दिन है।
____________

____________
_______
____
___________
____________________________
___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________


Share:

सीएम मोहन यादव का रोड शो: बीजेपी प्रत्याशी का कराया नामांकन दाखिल

सीएम मोहन यादव का रोड शो: बीजेपी प्रत्याशी का कराया नामांकन दाखिल


Sagar LokSabha Seat
तीनबत्ती न्यूज : 19 अप्रैल,2024
सागर : मुख्यमंत्री  डाक्टर मोहन यादव ने सागर में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया और नामांकन पत्र दाखिल कराया। बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े का नामांकन के दो सेट आज भरे गए। रोड निर्धारित स्थान से पहले ही खत्म हुआ। इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने  कहा कि देश प्रदेश  मोदी मय है। एमपी में पूरी 29 सीटे जीतेंगे।
_________

देखे : सीएम मोहन यादव ने किया सागर ने रोड शो

________

निर्धारित स्थान से पहले खत्म हुआ रोड शो

सीएम मोहन यादव आज हेलीकाप्टर से भोपाल से सागर आए। उनका मोतीनगर चौराहे से बाजे गाजे और डीजे  के साथ रोड शो आरंभ हुआ। एक खुले ओरछा रथ वाहन  में सीएम मोहन यादव भाजपा प्रत्याशी डॉ. लता वानखेड़े के समर्थन रोड शो किया। उनके साथ  मंत्री प्रहलाद पटेल, गोविंद राजपूत, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, भूपेंद्र सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन, प्रदीप लारिया, सूर्यप्रकाश मीणा,हरिसिंह सप्रे, उमकांत शर्मा सांसद राजभादुर सिंह ,जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, मेयर संगीता सुशील तिवारी जिलापंचायत अध्यक्ष हीरासिंग राजपूत जनता का अभिवादन करते हुए निकले।रोड शो शहर के चमेली चौक ,बड़ा बाजार,कोतवाली  से होता हुआ तीनबत्ती पर आकर खत्म हुआ। 



तीनबत्ती पर डा गौर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सीएम का काफिला नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट परिसर चला गया।  पहले कटरा चौकी तक रोड शो निर्धारित हुआ। लेकिन  सीएम को दूसरे क्षेत्रों में  कार्यक्रम थे इसके चलते तीनबत्ती पर ही खत्म कर दिया गया। इस दौरान जगह जगह लोगो ने फूल बरसाकर स्वागत किया। सीएम के स्वागत के लिए कई जगह स्वागत मंच बनाए गए थे। 

नही आए प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा
सीएम मोहन यादव के साथ बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का रोड शो सागर में प्रस्तावित था। जिला बीजेपी ने इसकी जानकारी मीडिया को दी थी। लेकिन किसी कारणवश वीडी शर्मा शामिल नहीं हो सके। प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने  अपने लोकसभा क्षेत्र खजुराहो में सभाएं ली। 

नामांकन के दो सेट हुए दाखिल


रोड शो के उपरांत सीएम मोहन यादव  ने  जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के समक्ष  श्रीमती लता वानखेड़े का
नामांकन निर्देशन पत्र जमा कराया। इस दौरान पंचायत एवं ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे।

दूसरा नामांकन पत्र दाखिल कराया भूपेंद्र सिंह ने


सागर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी डा श्रीमती लता वानखेड़े ने जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के समक्ष अपना एक और नामांकन पत्र जमा किया। इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह, विधायक  प्रदीप लारिया और जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया उपस्थित रहे। 

पूरी 29 सीटे जीतेंगे : मोहन यादव

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद सीएम मोहन यादव ने एक मीडिया बाइट में कहा कि आज सागर में महिला प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र लता वानखेड़े का जमा कराने आए है। इसके पहले रोड शो किया। सभी मंत्री विधायक साथ है। इस दौरान मिले जनसमर्थन से ऐसा लग रहा है कि पूरा सागर,एमपी और देश मोदी मय है। बीजेपी मध्यप्रदेश में  पूरी 29 सीटे जीतेगी। 




ये हुए शामिल

रोड शो और नामांकन स्वागत आदि कार्यक्रम में पूर्व विधायक धरमू राय, प्रभुद्यल पटेल,बीजेपी नेता सुशील तिवारी, श्याम तिवारी, संध्या भार्गव, सर्वजीत सिंह, लक्ष्मण सिंह, रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी, श्रीकांत जैन सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मोजूद रहे। मुख्यमंत्री  मोहन यादव को भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य शैलेश केशरवानी ने  हेलीपैड पर मुलाकात कर मुग्दर(गदा) भेंट किया।



पढ़ने क्लिक करे 
▪️▪️▪️▪️
__
एसयूवी और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, चार की मौत : इनमे तीन जैन व्यापारी सागर के, इंदौर में था कारोबार
▪️
▪️
▪️▪️▪️
▪️▪️▪️▪️
____________________________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे
ट्वीटर  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
__________________________




Share:

Archive