श्री राधाष्टमी

Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मोहन अग्रवाल राज्य कर्मचारी संघ के सागर के संभागीय अध्यक्ष नियुक्त

मोहन अग्रवाल राज्य कर्मचारी संघ के सागर केसंभागीय अध्यक्ष नियुक्ततीनबत्ती न्यूज : 08 मई,2025सागर : मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने प्रदेशाध्यक्ष की अनुशंसा पर मोहन अग्रवाल को म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ का सागर संभाग का अध्यक्ष नियुक्त किया। उनके साथ ही संभागीय ईकाई मे सागर से श्रीमती हेमलता सेंगर एवं स्वल्पना नायक को उपाध्यक्ष बनाया है।मोहन अग्रवाल के संभागीय अध्यक्ष बनने पर राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री...
Share:

सामूहिक विवाह, सामाजिक समरसता का प्रतीक ▪️1119 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री ▪️बेटियां वरदान होती हैं इनका कन्यादान करने से बड़ा कोई दान नहीं : विधायक प्रदीप लारिया

सामूहिक विवाह, सामाजिक समरसता का प्रतीक▪️1119 जोड़ों के सामूहिक विवाह सम्मेलन में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री▪️बेटियां वरदान होती हैं इनका कन्यादान करने से बड़ा कोई दान नहीं : विधायक प्रदीप लारियातीनबत्ती न्यूज : 08 मई ,2025सागर :  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बहु बेटी का घर आना गृह लक्ष्मी एवं सुख समृद्धि का आना होता है, सामूहिक विवाह कार्यक्रम समाज में समरसता, एकता और मितव्ययिता का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि...
Share:

SAGAR: अनियमितताओं के चलते डॉ. अतुल जैन का क्लिनिक सील

SAGAR: अनियमितताओं के चलते डॉ. अतुल जैन का क्लिनिक सीलतीनबत्ती न्यूज : 07 मई ,2025सागर  : कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देशानुसार देवरी एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने  प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए देवरी नगर में संचालित श्री आशा ऑर्थाे क्लिनिक को सील कर दिया। यह क्लिनिक डॉ. अतुल कुमार जैन द्वारा संचालित किया जा रहा था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, क्लिनिक में कई प्रकार की अनियमितताएँ पाई गईं। एसडीएम श्रीमती भव्या त्रिपाठी ने...
Share:

आज देश गौरव से भर गया, सेना के पराक्रम व प्रधानमंत्री के नेतृत्व का अभिनंदन : पूर्व गृहमंत्री मंत्री भूपेंद्र सिंह

आज देश गौरव से भर गया, सेना के पराक्रम व प्रधानमंत्री के नेतृत्व का अभिनंदन : पूर्व गृहमंत्री मंत्री भूपेंद्र सिंहतीनबत्ती न्यूज : 07 मई ,2025सिलौधा, खुरई। आज देश गौरव से भरा है। भारत की सेना ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर संचालित करके पहलगाम हमले का जिस ताकत के साथ जवाब दिया है उससे पूरे देश का मस्तक ऊंचा हुआ है। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां 1.63 करोड़ की लागत से बने प्राथमिक...
Share:

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को दिया ज्ञापन : अतिशेष शिक्षकों की समस्याओं को लेकर

मध्य प्रदेश शिक्षक संघ ने स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव को दिया ज्ञापन : अतिशेष शिक्षकों की समस्याओं को लेकरतीनबत्ती न्यूज : 06 मई ,2025भोपाल : निशुल्क एवं बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा छात्र शिक्षक बढ़ाकर प्राथमिक विद्यालयों हेतु न्यूनतम 2 पद 61 से 90 छात्र संख्या पर 3  पद 90 से 120 पर 3 पद  माध्यमिक विद्यालयों हेतु न्यूनतम 3 पद एवं दर्ज संख्या 135 से अधिक होने पर प्रत्येक 35 छात्रों...
Share:

जल गंगा संवर्धन अभियान : कलेक्टर ने जैसीनगर के ग्राम बरोदा में बन रहे फ्रूट फॉरेस्ट का किया निरीक्षण ▪️25 एकड़ भूमि पर तैयार किया जा रहा फ्रूट फॉरेस्ट

जल गंगा संवर्धन अभियान :  कलेक्टर ने जैसीनगर के ग्राम बरोदा में बन रहे फ्रूट फॉरेस्ट का किया निरीक्षण▪️25 एकड़ भूमि पर तैयार किया जा रहा फ्रूट फॉरेस्टतीनबत्ती न्यूज: 06 मई ,2025सागर :  जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत कलेक्टर  संदीप जी आर ने जैसीनगर के ग्राम बरोदा है में बन रहे फ्रूट फॉरेस्ट एरिया का निरीक्षण किया एवं निर्देश दिए कि शीघ्रता से वृहद पौधारोपण करें। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के...
Share:

10 वीं- 12 वी बोर्ड परीक्षा में सागर जिले के 14 परीक्षार्थी प्रदेश की मेरिट सूची में : कलेक्टर ने दी सभी को बधाई

10 वीं- 12 वी बोर्ड परीक्षा में सागर जिले के 14 परीक्षार्थी प्रदेश की मेरिट सूची में : कलेक्टर ने दी सभी को बधाईतीनबत्ती न्यूज : 06 मई,2025सागर : माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में सागर जिले का विगत वर्ष से 20 प्रतिशत से अधिक परीक्षा परिणाम आने पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी परीक्षार्थियों, शिक्षा विभाग के अधिकारियों, शिक्षकों, प्राचार्य को बधाई दी है एवं कहा कि जो विद्यार्थी इस परीक्षा...
Share:

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई जनसमस्या निवारण शिविर में समस्याओं का किया निराकरण

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने खुरई जनसमस्या निवारण शिविर में समस्याओं का किया निराकरण तीनबत्ती न्यूज : 05 मई, 2025खुरई। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने सोमवार को यहां के ऑफिसर्स कालोनी स्थित विधायक कार्यालय में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित कर आमजनों व भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर समस्याओं को सुना और उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों के माध्यम से निराकृत कराया। पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार उपलब्धता के अनुसार प्रति सोमवार...
Share:

www.Teenbattinews.com