तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

डॉ गौर की जयंती पर अनेक आयोजन, आकाशवाणी से कार्यक्रमों का प्रसारण


डॉ गौर की जयंती पर अनेक आयोजन, आकाशवाणी से कार्यक्रमों का प्रसारण


सागर । दानवीर, शिक्षाविद, कानून विद सागर विवि के संस्थापक कुलपति डॉ हरिसिंह गौर की 151  जन्मदिवस पर अनेक आयोजन कोविड 19 की गाईड लाईनों का पालन करते हुए आयोजित किये गए है। 
डॉ . हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर में गौर जन्म दिवस 2020 समारोह कार्यक्रम 26 नवम्बर को मनाया जाएगा। कार्यक्रम  के मूताबिक  सागर शहर  में कार्यकम कुलपति प्रो जनक दुलारी द्वारा गौर प्रतिमा, तीन बत्ती पर पुष्पांजलि अर्पण प्रातः 8ः बजे, शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इसमे शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। अनेक सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाओं द्वारा  डॉ गौर जयंती मनाई जाएगी। 


कुलपति द्वारा गौर अध्ययन केन्द्र , कटरा बाजार में डॉ गौर के चित्र पर माल्यार्पण प्रात 8ः20 बजे, कुलपति द्वारा गौर स्मारक ( गौर जन्मस्थली ) पर पुष्प अर्पण प्रातः 8ः40 बजे, विश्वविद्यालय परिसर कार्यक्रम कुलपति द्वारा डॉ . गौर मूर्ति पर माल्यार्पण प्रातः 9ः30 बजे, कुलपति द्वारा डॉ गौर समाधि पर पुष्पांजलि अर्पण प्रातः 9ः40 बजे, मंचीय कार्यकम  होगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



ट्वीटर  फॉलो करें

@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




आनलाईन आयोजन होगा 

सुबह 10:30 से  प्रशासनिक भवन में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। संगीत विभाग द्वारा सरस्वती वंदना उसके बाद कुलपति ज का स्वागत उद्धबोधन सुबह 10:45 पर होगा। मुख्य अतिथि  प्रो डी पी सिंह  विश्वविद्यालय अनुदान आयोग नई दिल्ली एवं पूर्व कुलपति डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर, उद्धबोधन होगा। कुलाधिपति  बलवंत राय जानी  का उद्धबोधन सुबह 11:30 पर ,प्रो सुरेश आचार्य जी का उद्धबोधन , पुस्तको का विमोचन एवं पुरुस्कार की घोषणा  के बाद डॉ  गौर के जीवन पर आधारित वृतचित्र का प्रसारण किया जायेगा। दोपहर 12:20 पर कार्यक्रम के अंत में  प्रभारी कुलसचिव श्री संतोष सोहगौरा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन गूगल मीट एवं यूट्यूब पर सुबह 10:30 बजे से सजीव प्रसारण किया  जायेगा। 

आकाशवाणी से कुलपति की वार्ता  और रूपक का प्रसारण 
डॉ. हरीसिंह गौर विश्ववि्यालय सागर के संस्थापक डॉ सर  हरीसिंह गौर के 151वी जन्म जयंती समारोह उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय कुलपति प्रो जनक दुलारी आदि  की वार्ता-दिनांक 25.11.2020-रात्रि 8.30 से तदुपरांत  डॉ गौर द्वारा रचित गीत का प्रसारण होगा। यह प्रसारणलगभग30 मिनट होगा। डॉ गौर जयंती के अवसर पर केंद्रित विशेष रूपक-ज्ञानदानी सागर रत्न डॉ गौर।
प्रसारण दिनांक-26.11.2020, समय-रात्रि 8.30  । अवधि -30 मिनट ,प्रस्तुति सहयोग -दीपक निषाद
आलेख-डॉ ललित मोहन , सम्पादन एवं प्रस्तुति-डॉ संजय सिंह वर्मा की है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------

Share:

1 comments:

  1. गौर जयंती मनाए पर कोविड नियम टूटने ना पाए।
    संजीव सराफ बनारस

    जवाब देंहटाएं

Archive