बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ग्रामीण इलाकों में बढ़ते संक्रमण के इलाज में उपयोगी साबित होगा बीना में बन रहा अस्थायी 1000 बेड का हॉस्पिटल ★ पलंग तक ऑक्सेजन सप्लाई आधारित प्रदेश का पहला अस्थायी हॉस्पिटल ★ भोपाल के चिरायु हास्पिटल का मेडिकल मैनेजमेंट रहेगा इसमे ★ चार जिलो विदिशा, साग़र, गुना अशोकनगर के लोगो को फायदा होगा, लोकार्पण 20 मई तक : मन्त्री भूपेंद्र सिंह


ग्रामीण इलाकों में बढ़ते संक्रमण के इलाज में उपयोगी साबित होगा बीना में बन रहा अस्थायी 1000 बेड का हॉस्पिटल
★ पलंग तक ऑक्सेजन सप्लाई आधारित प्रदेश का पहला अस्थायी हॉस्पिटल
★ भोपाल के चिरायु हास्पिटल का मेडिकल मैनेजमेंट रहेगा इसमे
★ चार जिलो विदिशा, साग़र, गुना अशोकनगर के लोगो को फायदा होगा, लोकार्पण 20 मई तक : मन्त्री भूपेंद्र सिंह


साग़र। (तीनबत्ती न्यूज़. कॉम )
। एमपी में कोरोना संक्रमण अब गांवों में तेजी से पैर पसार रहा है। साग़र जिले में पिछले कुछ दिनों में  ग्रामीण क्षेत्रो में तेजी से मामले सामने आए। कोरोना का इलाज भी कठिन है। ऐसे में संजीवनी का काम साग़र जिले के बीना में बन रहा 1000 बेड का अस्थायी हॉस्पिटल करेगा। इसी महीने सीएम शिवराज सिंह इसका लोकार्पण करेंगे। इसका बड़े पैमाने पर निर्माण कार्य लगा हुुुआ है। यहां सिर्फ कोविड मरीजो का इलाज होगा। पलंग तक ऑक्सेजन सप्लाई, पैथोलॉजी सहित अन्य सुविधाएं मुहैया होंगी। बीना रिफाईनरी के प्लांट से ओधोगिक आक्सीजन से कन्वर्ट करके ऑक्सीजन सप्लाई पलँगो तक होगी। आज नगरीय प्रशासन मन्त्री भूपेंद्र सिंह ने यहां निरीक्षण कर जरूरी निर्देश दिए । साथ मे
विधायक महेश राय और कलेक्टर दीपक सिंह मौजूद थे। 


20 मई तक लोकार्पण होगा: भूपेंद्र सिंह

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बीना रिफायनरी के पास ग्राम चक्क आगासौद में बन रहे 1000 बेड के कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर बेड तक आक्सीजन लाइन पंहुचेगी। पानी के लिए पाइप लाइन और सड़क का काम लगभग पूर्णता कि ओर है। इस कोविड केयर सेंटर को सभी मौसम की दृष्टि से तैयार किया जा रहा है।श्री सिंह ने कहा कि सागर, विदिशा, अशोक नगर, गुना और आसपास के सभी जिलों के अलावा सभी जरूरतमंद मरीजों का यहां इलाज हो सकेगा। रिफायनरी से आक्सीजन  सप्लाय होगी। 1000 बेड पर आक्सीजन उपलब्धता के बाद यहां से आक्सीजन फिलिंग का काम भी शुरू किया जा सकेगा।  एम्स दिल्ली की टीम ने यहां की ऑक्सीजन को  मानव उपयोग के लिए स्वीकृति दे दी है ।  मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि  15 से 20 मई तक मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा इस अस्थाई अस्पताल को जनता के लिए समर्पित कर दिया जाएगा।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें


वेबसाईट


उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड का संक्रमण गांवों की तरफ भी बढा है। सरकार इलाज की समुचित व्यवस्था कर रही है। इस दिशा में प्रदेश का यह पहला ऑक्सीसेजन सप्लाई आधारित हास्पिटल उपयोगी साबित होगा। इसके मेडिकल सम्बन्धी प्रबंधन के लिए चिरायु हॉस्पिटल से चर्चा हुई है। उन्होंने  अस्पताल परिसर में पानी, टॉयलेट, सड़क, हेलीपेड, हॉस्पिटल डोम, बिजली व्यबस्था, ऑक्सीजन सप्लाई आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मंत्री श्री ठाकुर  ने कहा कि 1000 बेडेड हॉस्पिटल हेतु 200 टायलेट्स बनाना है। सभी टायलेट्स में फाइबर सीट लगाएं, सीवरेज का प्लान करें और ड्रेनेज सिस्टम तैयार करें। 1500 वर्गमीटर फ्लोर पर सीसी कंक्रीट कार्य जल्द किया जाये। पेबर ब्लॉक लगाने के पहले बेस तैयार करें फिर ब्लॉक लगाएँ। एडमिन ब्लॉक, स्टोरेज ब्लॉक, मरीजों के परिजनों हेतु अटेंडर ब्लॉक, अक्षय फाउंडेशन के लिए खाना बनाने एवं पैकिंग हेतु किचिन ब्लॉक, यहाँ आने वालों के लिए रिफ्रेशमेंट जैसे चाय बिस्किट, फल, दूध आदि हेतु कन्वेनियन्स शॉपिंग ब्लॉक सहित पार्किंग की अच्छी व्यवस्था करें।

आक्सीजन व्यवस्था का सेंटर था बीना : कलेक्टर दीपक सिंह

कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि बीना रिफाईनरी के कारण आक्सीजन की व्यवस्था होने से यह सेंटर पाईंट बना। आज साग़र के साथ ही पड़ोसी जिलों को मदद मिलेगी। यहां बिजली का सब स्टेशन बन चुका है। रोड और डोम निर्माण तेजी से चल रहा है। कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने समीक्षा बैठक के अंत में समस्त अधिकारियों से कहा कि शासन की मंशा अनुरूप समस्त कार्य समय सीमा में पूर्ण  करें जिससे कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का इलाज शीघ्रता से किया जा सके।

ये रहे मौजूद 

इस अवसर पर बीना विधायक श्री महेश राय , अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रकाश नायक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह, श्री हरिशंकर जयसवाल, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती प्रिया सिंह, भारत ओमान  रिफायनरी के वरिष्ठ अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive