Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : भारी वर्षा के चलते मंगलवार को भी बंद रहेगी स्कूलों की छुट्टी▪️जिले में अब तक 1097 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

SAGAR :  भारी वर्षा के चलते मंगलवार को भी बंद रहेगी स्कूलों की छुट्टी

▪️जिले में अब तक 1097 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सागर 22 अगस्त 2022। सागर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए वर्षा को देखते हुए मंगलवार को जिले के समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों को बंद करने का आदेश जारी किया है। आज २२,अगस्त को भी भारी बारिश के चलते छुट्टियां थी।  


जिले में अब तक 1097 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज

सागर जिले में इस वर्षा सीजन में अभी तक 1097 मि.मी. औसत बारिष दर्ज हुई है। जिले में स्थापित वर्षामापी केन्द्रों के रिकार्ड के अनुसार एक जून से आज तक जैसीनगर केन्द्र पर सर्वाधिक 1292.3 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।
  अधीक्षक, भू-अभिलेख कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले में स्थापित विभिन्न वर्षामापी केन्द्रों में एक जून से आज तक सागर केन्द्र में 999.1 मि.मी., जैसीनगर में 1292.3 मि.मी., राहतगढ में 1233 मि.मी., बीना में 1288.2 मि.मी., खुरई में 1097.3 मि.मी, मालथौन में 1024.6 मि.मी., बण्डा में 811.3 मि.मी, शाहगढ में 754 मि.मी, गढ़ाकोटा में 1041.8 मि.मी, रहली में 1238.3 मि.मी., देवरी में 1110.1 मि.मी. तथा केसली में 1271.19 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है।    
Share:

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने सागर के दो थाना भवनों और पुलिस आवास गृहों का वर्चुअल लोकार्पण किया

केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह ने सागर के दो थाना भवनों और पुलिस आवास गृहों का वर्चुअल लोकार्पण किया



सागर 22 अगस्त 2022। केंद्रीय गृह मंत्री  श्री अमित शाह  द्वारा भोपाल से वर्चुअल ऑनलाइन सागर में नवनिर्मित थाना भवन सनोधा  एवं  महाराजपुर तथा राजघाट रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय नंबर 3 के पास पुलिस कर्मियों के नवनिर्मित  60 आवासो का उदघाटन किया गया। सागर में हुए कार्यक्रम स्थल पर सांसद श्री राज बहादुर सिंह,  विधायक  श्री शैलेंद्र जैन, खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र मोकलपुर, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत एवं उपाध्यक्ष श्री देवेंद्र सिंह ठाकुर, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनुराग, पुलिस अधीक्षक श्री तरुण नायक, श्री गौरव सिरोठिया एवं पुलिस परिवार के लगभग 1000 सदस्य उपस्थित रहे।         
Share:

मंत्री गोपाल भार्गव ने किया हेल्पलाइन नम्बर जारी▪️रहली गढ़ाकोटा से निकली सुनार नदी उफान पर▪️रहवासी इलाकों में पानी भरने से मकान और दुकान कराये गए खाली

मंत्री गोपाल  भार्गव ने किया हेल्पलाइन नम्बर जारी
▪️रहली गढ़ाकोटा से निकली सुनार नदी उफान पर
▪️रहवासी इलाकों में पानी भरने से मकान और दुकान कराये गए खाली


सागर 22 अगस्त 2022। सागर जिले में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है।जिले के रहली-गढ़ाकोटा से निकली सुनार नदी उफान पर होने से निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है।अत्यधिक जलभराव होने से इलाके की कई दुकानों और मकानों को स्थानीय प्रशासन द्वारा खाली कराया जा गया है।बारिश के चलते घोघरा पुल पर पानी होने से गढ़ाकोटा-पथरिया मार्ग बंद हो गया है।देर रात से चल रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त - व्यस्त कर दिया है।
सुबह गढ़ाकोटा से सटे हुए कई गाँव में पानी भर गया।जिसकी जानकारी मिलते ही पीडब्लूडी मंत्री श्री गोपाल भार्गव द्वारा श्री अभिषेक भार्गव को सुबह से मौके पर भेजकर लोगों की मदद करने में जुट गये।



भार्गव ने बाढ़ के पानी मे फंसे हुए परिवारों को न केवल सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया बल्कि स्वयं अपनी गाड़ी में उनके लिये चाय- नाश्ता,मंगवाकर बंटवाया। साथ ही  भोजन के पैकेट प आदि की व्यवस्था भी करवाई।



श्री अभिषेक भार्गव की टीम के द्वारा दर्जनों रहवासी इलाकों में जाकर भोजन वितरण किया गया। ।लगातार भारी बारिश से नदी नाले उफान पर है।गढ़ाकोटा में बसारी स्थित कुटीरों में बने घरों में पानी भर गया है। मंत्री श्री भार्गव के निर्देश पर श्री अभिषेक भार्गव ने मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया।स्थानीय प्रशासन तहसीलदार कुलदीप पाराशर एवं नगर पालिका गढ़ाकोटा सीएमओ धनंजय गुमाश्ता, नगर पालिका के अमले ने  वार्डों में जाकर जायजा लिया।



  श्री गोपाल भार्गव ने अपने निजी निवास  से   बाढ़ प्रभावित इलाकों में बचाव के लिये हेल्प लाइन नंबर 18002572100 जारी किया है। मंत्री श्री भार्गव ने क्षेत्र के हजारों प्रभावित लोगों को अपने निजी वाहनों से भोजन के पैकेट पहुँचाये।अन्य जरूरत की सामग्री भी भेजी जा रही है।मंत्री श्री भार्गव एवं  श्री अभिषेक भार्गव देर रात्रि तक जलभराव क्षेत्रों का दौरा करके आवश्यक व्यवस्था मुहैया करा रहे है।
Share:

भारी बारिश: जलभराव से प्रभावित इलाकों में पहुंचे विधायक , महापौर प्रतिनिधि ,कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी

भारी बारिश: जलभराव  से प्रभावित इलाकों में पहुंचे  विधायक , महापौर प्रतिनिधि ,कलेक्टर सहित अन्य अधिकारी



सागर 22 अगस्त 2022।
प्रदेश के साथ ही जिले में हो रही भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है।  भारी बारिश के चलते सागर नगर के कई क्षेत्रों में जलभराव की जानकारी प्राप्त होते ही सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, नगर निगम कमिश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, स्मार्ट सिटी सीईओ श्री राहुल सिंह राजपूत, ने नगर निगम अमले के साथ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं सामने खड़े होकर पानी निकासी की व्यवस्था कराई एवं आवश्यक निर्देश दिए विधायक श्री शैलेंद्र जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री शुक्ला, ने आज प्रातः काल से ही स्थिति का जायजा लेने निकली जहां उन्होंने सर्वप्रथम पंडापुरा, काकागंज, शीतला माता मंदिर, अटल पार्क के अंदर वाला नाला सहित अन्य क्षेत्रों का निरीक्षण किया एवं सामने खड़े होकर जेसीबी मशीन से पानी निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराई।




कलेक्टर श्री आर्य एवं नगर निगम कमीश्नर श्री चंद्रशेखर शुक्ला, ने नगर निगम के अमले को जलभराव वाले क्षेत्रों पर नजर रखने और जलनिकासी के इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। विधायक श्री शैलेंद्र जैन एवं महापौर प्रतिनिधि श्री डॉक्टर सुशील तिवारी, ने कलेक्टर एवं नगर निगम कमिश्नर के साथ जलभराव के मुख्य कारणों के संबंध में भी चर्चा की एवं तत्काल रुप से अटल पार्क के पीछे तरफ ना लो के ऊपर से बनाई गई सड़क हो तत्काल अलग कर बड़ा नाला बनाने के हेतु जेसीबी मशीन से कार्य प्रारंभ कराया जिससे निचली बस्तियों में हुए जलभराव का पानी निकासी तेजी से हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि तत्काल उक्त नालों को बड़ा बनाया जाए जिससे यहां पानी भराव की स्थिति निर्मित ना हो। 



विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने कहा कि, नगर निगम सहित सागर में कहीं भी जलभराव की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं और हर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन लगातार संपर्क में एवं साथ में है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां जलभराव के कारण खाद्यान्न की आवश्यकता होगी। उसे उन वाडों में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराया जाएगा।

भारी बारिश से प्रभावित इलाकों में पहुंचे महापौर प्रतिनिधि सुशील तिवारी और निगम अमला

भारी बारिश के चलते सागर नगर के कई क्षेत्रों में जलभराव की जानकारी प्राप्त होते ही महापौर संगीता सुशील तिवारी ने नगर निगम अमले को प्रभावित क्षेत्रों पर नजर रखने और जलनिकासी के इंतजाम करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी आज सुबह से ही निचली इलाकों पंडा पुरा , तिली आदि क्षेत्रों में पहुंचे और हालातो का मुआयना किया। डॉ. सुशील तिवारी ने बताया कि निगम कमिश्नर और अमले से चर्चा के प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है।  इस दौरान तिली वार्ड के पार्षद मनोज चौरसिया और बाघराज वार्ड के राजकुमार पटेल एवं निगमकर्मी साथ रहे। 



मंत्री भूपेंद्र सिंह ने  जताई चिंता

नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आज सुबह डॉ. सुशील तिवारी से सागर के हालातो की जानकारी ली। मंत्री श्री सिंह ने कलेक्टर और कमिश्नर से बातचीत की और जलभराव वाले क्षेत्रों में जाकर पुख्ता इंतजाम के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया कि जलभराव की स्थिति से निपटने 24 घंटे प्रशासन सक्रिय रहेगा।

Share:

प्रकरणों के निराकरण में समंस वारंट तामीली की है अहम भूमिका

प्रकरणों के निराकरण में समंस वारंट तामीली की है अहम भूमिका


सागर। पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देशन में जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालय में पदस्थ कोर्ट मोहर्रिर तथा जिले के समस्त थानों में पदस्थ समंस वारंट मुंशी की पुलिस कंट्रोल रूम सागर में  समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एडीपीओ अमित कुमार जैन, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ अनिल अहिरवार और शिवलाल चौधरी तथा समस्त कोर्ट मोहर्रिर एवं थानों के समंस वारंट मुंशी उपस्थित हुए।


माननीय न्यायालय में आपराधिक प्रकरणों के विचारण में समंस एवं वारंट की तामीली के संबंध में कोर्ट मोहर्रिर को अवगत कराया गया। उन्हें निर्देशित किया गया कि माननीय न्यायालय से जारी होने वाले समस्त समंस एवं वारंट की तामीली सुनिश्चित की जावे ताकि आपराधिक प्रकरणों का निराकरण शीघ्र हो सके। फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ ने दोषसिद्ध अपराधियों के फिंगर प्रिंट लेने के बारे में पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया।

Share:

SAGAR : डीआरओ करेंगे कांग्रेस शहर अध्यक्ष का चुनाव, जयकरण चौधरी को सर्वसम्मति से निर्णय लेने किया अधिकृत , अध्यक्ष पद के दावेदारों से की वन टू वन चर्चा

SAGAR : डीआरओ करेंगे कांग्रेस शहर अध्यक्ष का चुनाव, जयकरण चौधरी को सर्वसम्मति से निर्णय लेने किया अधिकृत , अध्यक्ष पद के दावेदारों से की वन टू वन चर्चा

सागर। संगठन चुनाव को लेकर आयोजित की गई शहर- जिला कांग्रेस की बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयकरण चौधरी को नए अध्यक्ष के निर्वाचन के लिए सर्वसम्मति से अधिकृत किया गया है। यह निर्णय जिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयकरण चौधरी ने बैठक के बाद विभिन्न नेताओं पदाधिकारियों और अध्यक्ष पद के दावेदारों से वन टू वन चर्चा कर उनके विचार जाने।


केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण द्वारा नियुक्त किए गए सागर के जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयकरण चौधरी ने सागर पहुंचकर शहर जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव गांधी भवन में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। उनके साथ पहुंचे राजगढ़ जिले के डीआरओ श्री प्रमोद त्यागी का सूत की माला पुष्पगुच्छ तथा फूल मालाओं से स्वागत किया। यहां पहुंच कर उन्होंने सबसे पहले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।


 संगठन चुनाव की बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को नेतृत्व चुनने और नेतृत्व करने का समान रूप से अधिकार प्रदान करती है। उन्होंने वर्तमान परिस्थितियों में भाजपा और इसकी सरकार से जनहित की लड़ाई लड़ने के लिए जिला - शहर अध्यक्ष के सर्व सम्मत रूप से एक मजबूत नाम तय करने का आव्हान उपस्थित कांग्रेसजनों से किया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जयकरण चौधरी के इस प्रस्ताव का सभी कांग्रेसजनों ने हाथ उठाकर समर्थन किया और सर्वसम्मति से उन्हें निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया। प्रमोद त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी का मूल मंत्र आपसी सद्भाव और प्रेम है और इसी मूल मंत्र से संगठन के चुनाव भी संपन्न होना चाहिए।




अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस महासचिव भूपेंद्र सिंह मुहासा ने  आशा व्यक्त की है की इन चुनावों के बाद पार्टी संगठन और अधिक मजबूती और सक्रियता के साथ उभर कर सामने आएगा। जिला ग्रामीण अध्यक्ष स्वदेश जैन गुड्डू भैया ने निर्वाचन में भाग ले रहे सभी कांग्रेसजनों का स्वागत किया। बैठक में बड़ी संख्या में वरिष्ठ नेतागण पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।


इस मौके पर त्रिलोकी कटारे, अमितरामजी दुबे ,राजकुमार पचोरी, मुकुल पुरोहित, रामकुमार पचोरी, सिंटू कटारे, पप्पू गुप्ता,  जगदीश यादव, रमाकांत यादव,सुरेंद्र चोबे,ओंकार साहू, बब्बू यादव, राकेश राय, चक्रेश सिंहई,   दीपक राजोरिया,  महेश जाटव, अनिल सोनी आदि मोजूद रहे। 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

                      
                                     
Share:

फिल्म अभिनेता आनंद कुमार 90 साल की उम्र में जबलपुर की गुमनामी में दुनिया छोड़ गए

फिल्म अभिनेता आनंद कुमार 90 साल की उम्र में जबलपुर की गुमनामी में दुनिया छोड़ गए

@ पंकज स्वामी

फिल्म अभिनेता व निर्देशन से जुड़े रहे आनंद कुमार का 90 साल की उम्र में गुमनामी में जबलपुर निधन हो गया। ग्वारीघाट मुक्तिधाम में उनकी साहसी पुत्री IIITDM  की प्रोफेसर डा.  ममता आनंद ने इने गिने लोगों की मौजूदगी में आनंद कुमार को मुखाग्नि दी।
आनंद कुमार हिन्दी सिनेमा के सदाबहार हीरो देवानंद के घनिष्ठ मित्र थे। इस नाते आनंद कुमार ने देवानंद की गाइड, ज्वेल थीफ, असली नकली जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई थी। उन्होंने अलेक्जेंडर और चाणक्य, साथी, कुमकुम जैसी छठे दशक की लोकप्रिय फिल्मों में अभिनय किया।


 वे दिलीप कुमार अभिनीत दिल दिया दर्द लिया और अलेक्जेंडर और चाणक्य के अस्सिटेंट डायरेक्टर भी रहे। ये हमारे मीडिया संस्कार की कहीं न कहीं कमी रही कि आनंद कुमार को जीवित रहते हुए रिकार्ड नहीं किया जा सका और न ही उनके बारे में लिखा गय। जबलपुर आकाशवाणी ने काफ़ी वर्षों पहले आनंद कुमार का एक इंटरव्यू रिकार्ड किया था। इस इंटरव्यू में आनंद कुमार ने फिल्म इंडस्ट्री की ज़रूरी बातें कही थीं। 


आनंद कुमार ने अपना अंतिम समय जबलपुर के सिविल लाइंस के पवित्र अपार्टमेंट में व्यतीत किया। वे निजी क्षेत्र के टी मानिकलाल-हिल्टी कंपनी में आजीविका के लिए नौकरी करते थे। 
आनंद कुमार की निकटता फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार, वहीदा रहमान, साधना, शंकर-जयकिशन के शंकर, गीतकार शैलेन्द्र, नज़ीर हुसैन, आईएस जौहर जैसी हस्तियों के साथ रही। आनंद कुमार ने ऋषिकेश मुखर्जी के साथ कुछ फिल्मों में स्क्रिप्ट में सहयोग किया था। बताया जाता है कि तीसरी कसम में आनंद कुमार ने एक धुन भी बनाई थी। 


आनंद कुमार रानी दुर्गावती के मानवीय पक्ष पर 52 एपीसोड का एक सीरियल बनाना चाहते थे लेकिन वित्तीय प्रबंधन न होने से उनका सपना पूरा नहीं हो पाया। सीरियल बनाने के लिए उन्होंने रानी दुर्गावती पर गहन शोध किया था। दुर्गावती से संबंधित जानकारी जहां से मिल सकती थी उसको खोजने के लिए वे पूरे देश में घूमे। सीरियल के निर्माण के लिए जबलपुर के कई प्रतिष्ठित लोगों ने उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया और जब मुद्दे की बात आई तो ऐसे लोग पीछे हट गए।




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम

Share:

साप्ताहिक राशिफल : 22 अगस्त से 28 अगस्त 2022@पंडित अनिल पांडेय

साप्ताहिक राशिफल : 22 अगस्त से 28 अगस्त 2022

@पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम
संस्कृत के 1 श्लोक का अर्थ है जैसे रथ (गाड़ी) एक पहिये से नहीं चल सकता, वैसे ही बिना भाग्य के  केवल परिश्रम से फल प्राप्त नहीं होता है। आप सभी को पंडित अनिल पाण्डेय का नमस्कार। आइए हम सभी 22 अगस्त से 28 अगस्त 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी से भाद्रपद शुक्ल पक्ष की परिवा तक के सप्ताह के साप्ताहिक भाग्य फल के बारे में राशि वार चर्चा करते हैं। 
इस सप्ताह सूर्य सिंह राशि में , मंगल वृष राशि में , बुध कन्या राशि में , शुक्र कर्क राशि में रहेंगे। गुरु शनि ,राहु और केतु वक्री रहेंगे । जिनमें से गुरु मीन राशि में  रहेगा शनि मकर राशि में राहु मेष राशि में और केतु तुला राशि में  रहेंगे। आइए अब हम साप्ताहिक राशिफल  बताते हैं।


मेष राशि
इस सप्ताह आपके संतान को उन्नति प्राप्त होगी । आपकी संतान आपके कार्यों में उत्तम रुप से सहयोग  करेगी । शत्रु शांत रहेंगे । भाग्य सामान्य है । आपके शरीर से किसी कारणवश खून निकल सकता है । आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 24 25 और 26 अगस्त अत्यंत लाभकारी है । इन तारीखों में आप द्वारा किए गए समस्त कार्य सफल होंगे । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए अपने भोजन में से एक रोटी निकालकर बाद में उस रोटी को इसी काले कुत्ते को खिलाएं । यह कार्य आपको पूरे वर्ष भर करना है सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।


वृष राशि
आपके जीवन साथी को का स्वास्थ्य ठीक रहना चाहिए । जनमानस के बीच में आप की छवि में निखार आएगा । माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके संतान को उन्नति मिलेगी । धन हानि हो सकती है । बहनों के साथ टकराव हो सकता है । भाइयों से भी संबंध खराब हो सकते हैं । इस सप्ताह आपके लिए 26 ,27 और 28 अगस्त किसी भी कार्य को करने के लिए फलदायक समय है । इन तारीखों में किये जाने वाले सभी कार्यों में आप सफल रहेंगे । आपको चाहिए कि आप  शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा अर्चना करें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपके पास गलत रास्ते से धन आने का योग है । भाइयों से तकरार हो सकती है । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । पिताजी के पेट में पीड़ा हो सकती है । व्यवसाय ठीक चलेगा । सुख के साधन आएंगे।  जनता में आपकी छवि में निखार आएगा । क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है । ‍इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 तारीख उत्तम है आपको चाहिए क्या आप इस सप्ताह दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम 3 बार हनुमान चालीसा का जाप करें सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

कर्क राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से संबंध उत्तम रहेगा । थोड़ी बहुत मात्रा में धन आ सकता है । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट हो सकती है । आपके जीवनसाथी के दांत गर्दन या कमर में दर्द हो सकता है । नौकरी में परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए  24 25 और 26 तारीख उत्तम है ।  22 और 23 को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आपनी परेशानियों को कम करने के लिए इस सप्ताह शुक्रवार को मंदिर में जाकर पूजन करने के उपरांत भिखारियों के बीच में चावल का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है।




सिंह राशि
इस सप्ताह आपके लग्न में सूर्य देव विराजमान है । जिसके कारण आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा परंतु क्रोध की मात्रा बढ़ सकती है । इस सप्ताह आपको भाग्य के स्थान पर अपने परिश्रम पर  विश्वास करना चाहिए । आपको भाग्य से कोई लाभ नहीं होगा ।  धन आने का अच्छा योग है । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख कार्यों को करने हेतु उपयुक्त है । 24  25 और 26 को आप कोई भी कार्य पूर्ण सावधानी के साथ ही करें । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप राहु की शांति हेतु उपाय करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में उच्च के बुद्ध लग्न में विराजमान है । जिसके कारण आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । धन आने की पूरी संभावना है । व्यापार में कुछ बाधा आ सकती है । न्यायालय के कार्य में आपको सफलता मिलेगी। इस सप्ताह आपको 22 और 23 तारीख को कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है । 27 और 28 तारीख को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह अपने भाग्य को ठीक करने के लिए और बच्चों के उन्नति लिए भगवान शिव का अभिषेक करवाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट


इंस्टाग्राम


तुला राशि
इस सप्ताह आपके पास धन आने का योग है । आपके या आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आ सकती है । आपके माताजी और पिताजी को कष्ट हो सकता है । आपके पेट में पीड़ा हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 24 25 और 26 तारीख उपयोगी एवं फलदाई है ।  सभी कष्टों को दूर करने के लिए आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन  गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ पूरे विधि विधान के साथ करें या किसी विद्वान ब्राह्मण से करवाएं। सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है।



वृश्चिक राशि
इस सप्ताह आपको  शासकीय कार्यों में सफलताएं प्राप्त होंगी । आप के कार्यालय में आपकी इज्जत बढ़ेगी । धन आने का योग है । आपके जीवनसाथी को कष्ट हो सकता है । आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपका अपनी बहनों से संबंध खराब हो सकता है । आपके संतान को कष्ट होने की संभावना है । इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 तारीख  अच्छे एवं लाभ कारक है । 22 और 23 अगस्त को आपको कार्यों को करने में सावधान रहना चाहिए । कष्टों को दूर करने के लिए आपको इस सप्ताह रुद्राष्टक का पाठ करना चाहिए और शिवजी पर अभिषेक करना चाहिए । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।


धनु राशि
इस सप्ताह आपके व्यापार में उन्नति होगी । धन लाभ भी हो सकता है । आपके संतान को कष्ट हो सकता है । भाग्य आपका आपकी मदद करेगा । आपके सभी शत्रु आपके प्रयासों से समाप्त हो सकते हैं । आपके माताजी को कष्ट हो सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 अगस्त उत्कृष्ट और लाभदायक है । इन तारीखों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफलता मिलने की उम्मीद 90% है ।  24 ,25 और 26 तारीख को आपको कुछ कार्यों में ही सफलता मिल सकती है । इन तारीखों में आपके कई कार्य असफल हो सकते हैं ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह राम रक्षा स्त्रोत का पूरे विधि विधान के साथ पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


मकर राशि

मकर राशि के जातकों का भाग्य  अद्भुत रूप से उनके उनकी मदद करेगा। उनका अपने भाइयों से विवाद हो सकता है । संतान को कष्ट हो सकता है । संतान सहयोग नहीं करेगी । छोटी मोटी दुर्घटना का योग है । आपके स्वास्थ्य में खराबी आ सकती है । आपके जीवन साथी को भी कष्ट होने की संभावना है । इस सप्ताह आपके लिए 24 ,25 और 26 तारीख फलदाई है । इन तारीखों में आप द्वारा किए गए सभी कार्य सफल होंगे ।   सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन अपने घर की बनी पहली रोटी गौ माता को खिलाएं। सप्ताह का शुभ दिन बुधवार और शुक्रवार है ।


कुंभ राशि
आपके जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह बहुत अच्छा है । आपका स्वास्थ्य थोड़ा कम ठीक रहेगा ।भाइयों से क्लेश होगा । जनता में आप की छवि को धक्का लगेगा शासकीय कार्यालयों में आपके कार्य संपन्न होंगे भाग्य आपकी मदद करेगा इस सप्ताह आपके लिए 27 और 28 अगस्त महत्वपूर्ण हैं इन तिथियों में आप जो भी कार्य करेंगे उनमें आपको सफल होने की उम्मीद बहुत ज्यादा है 24 25 और 26 अगस्त को आपको कोई भी कार्य सावधानीपूर्वक  करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर  किसी ब्राह्मण को सफेद वस्त्रों का दान दें। सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है।


मीन राशि
मीन राशि के जीवनसाथी के लिए यह सप्ताह अति उत्तम रहेगा। अगर आप ठीक से प्रयास करेंगे तो आपके सभी शत्रु आपके सामने नतमस्तक हो सकते हैं  । पैसे आने में कुछ बाधा रहेगी । आपका आपके भाई बहनों से संबंध में दूरी बढ़ेगी । कुछ विवाद भी हो सकता है । आपको अपने संतान से भी पर्याप्त सुख प्राप्त नहीं हो पाएगा । इस सप्ताह आपके लिए 22 और 23 अगस्त किसी भी कार्य को करने हेतु उपयुक्त है । 27 और 28 अगस्त को आपको कोई भी कार्य बहुत सावधानीपूर्वक करना चाहिए । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार को  किसी पीपल के पेड़ के नीचे  दीप को प्रज्वलित कर पीपल की परिक्रमा 7 बार करनी है । इसके उपरांत शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की विधिवत पूजा करनी चाहिए। यह कार्य आपको दिसंबर 2022 तक करना चाहिए। सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है। 

प्रकृति को विकास के कार्यों हेतु लगातार नष्ट किया जा रहा है जिसके कारण असमय बाढ़ का आना बारिश तूफान आदि विपदाएं हो रही है । हमें चाहिए कि हम अधिकतम वृक्ष लगाएं और उनकी सुरक्षा करें। 
मां शारदा से मेरी प्रार्थना है कि आप सभी स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।

निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ और वास्तु शास्त्री
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
 सागर। 470004
 मो 8959594400
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive