Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विश्व शांति मानव कल्याण एवं जटिल रोगों के निवारण हेतु : काली कंबल वाले बाबा का आरोग्य शिविर 9 मई से सागर में

विश्व शांति मानव कल्याण एवं जटिल रोगों के निवारण हेतु  : काली कंबल वाले बाबा का आरोग्य शिविर 9 मई से सागर में

तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल ,2025

सागर :  काली कंबल वाले बाबाजी आरोग्य शिविर सेवा मण्डल एवं श्री गुलाब बाबा भक्त मण्डल सागर बुंदेलखण्ड द्वारा विश्व शांति, मानव कल्याण, सर्वत्र शांति हेतु आगामी 9 मई से 17 मई 2025 तक सागर में संजय ड्राईव रोड स्थित श्रीराम मंदिर (प्रस्तावित) भूमि, रोज रेसीडेंसी के बाजू में 108 कुण्डीय श्री गुलाब बाबा अतिरूद्र यज्ञ, सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण के साथ प्रतिदिन सुबह 11:32 से शाम 7:32 तक काली कंबल वाले बाबा द्वारा नि:शुल्क आरोग्य शिविर लगेगा।  जिसमें लकवा, गठिया, हड्डी-जोड रोग के साथ असाध्य एवं गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों का उपचार होगा।

माँ महाकाली का आर्शीवाद प्राप्त सुरेन्द्रनगर गुजरात के श्री गणेश यादव काली कंबल वाले बाबाजी, श्री गुलाब बाबा मंदिर सागर के ट्रस्टी किरण पारासरे (मामाजी), अध्यक्ष डॉ भरत आनंद बाखले, उपाध्यक्ष डालचंद पटेल लम्बरदार, बांसा तारखेडा दमोह मंदिर के अध्यक्ष महेंद्र सोनी एवं सेवाभावी भक्त, सहयोगी प्रमेंद्र (गोलू) रिछारिया के साथ बी.एन. सोनी (वैद्य जी) और मीडिया प्रभारी श्याम सोनी  ने  आयोजन की जानकारी मीडिया को दी।


50 सालों से इलाज

काली कंबल वाले बाबाजी ने बताया कि पिछले 50 वर्षों में वो संपूर्ण भारत-नेपाल सहित करीब 2000 स्थानों पर शिविरों के माध्यम से लाखों गंभीर मरीजों का महाकाली की सिद्धी आशीर्वाद से कंबल उढ़ाकर ठीक कर चुके हैं एवं सागर शहर में 10 वर्ष पश्चात् यह आयोजन पुन: कर रहे, जिसमें बुंदेलखण्ड मप्र सहित अन्य राज्यों से मरीज आकर शिविर का लाभ लेंगे। शिविर में पहले से किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं होगा और न ही किसी भी प्रकार का दान, फीस शुल्क आदि लिया जावेगा।

किरण पारासरे एवं गोलू रिछारिया ने बताया कि 108 कुण्डीय श्री गुलाबबाबा अति महारूद्र यज्ञ में द्वारका, पुरी, केदारनाथ एवं रामेश्वरम सहित देशभर से आये यज्ञाचार्यो, पंडितों द्वारा यज्ञ कार्य संपन्न होगा। जिसमें सनातनी हिंदू सपत्निक यज्ञ कार्य करेंगे। समस्त यज्ञ सामग्री आदि श्री गुलाब बाबा मंदिर ट्रस्ट देगा। यज्ञ में बैठने हेतु पूर्व रजिस्ट्रेशन अनिवार्य होगा। परन्तु किसी भी प्रकार का दान, शुल्क आदि देय नहीं होगा। इस यज्ञ के माध्यम से भारत एवं विश्व की शांति, मानव कल्याण, जटिल रोगियों को स्वास्थ्य लाभ, संतानहीन दंपति को संतान प्राप्ति के साथ मनुष्यों की सांसारिक, मानसिक, आर्थिक कष्टों के निवारण हेतु आहुतियों शुद्ध घी एवं केसर से होगी। 

डॉ. भारत आनंद वाखले, डालचंद पटेल लम्बरदार, संजय जड़िया ने बताया कि सागर के भक्तों के सहयोग से प्रतिदिन रूद्रि निर्माण प्रात: 9:30 बजे से होगा एवं समस्त सामग्री आयोजन मण्डल उपलब्ध करायेगा। संध्या बेला में अभिषेक पूजन के साथ रूद्री विर्सजन आयोजन स्थल पर होगा। 


महेंद्र सोनी, बी.एन. सोनी एवं श्री गुलाब बाबा मंदिर सचिव श्याम सोनी ने बताया कि इस वृहद आयोजन हुतु अलग-अलग टीमों को गठित कर व्यवस्था संभाली जावेगी। सुधीर पलिया, लकी सराफ, रविशंकर खटीक ने बताया कि अत्याधिक गर्मी को देखते हुए पेयजल, दोपहर में खिचड़ी प्रसादी, आवागमन आदि हेतु सागर के विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं की सहभागिता ली जा रही है। शिविर, यज्ञ आदि की जानकारी पूछताछ रजिस्ट्रेशन हेतु फोन नं . 9522253888, 9522254888, 9522256888 पर सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक संपर्क कर सकते है। 

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 





Share:

क्षत्रिय समाज के दिग्गजों भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत के मतभेद खत्म कराने समाज की कमेटी गठित : महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने स्थान का होगा चयन : जोरशोर से मनाएंगे जयंती

क्षत्रिय समाज के दिग्गजों भूपेंद्र सिंह और गोविंद राजपूत के मतभेद खत्म कराने समाज की कमेटी गठित : महाराणा प्रताप की मूर्ति स्थापित करने स्थान का होगा चयन : जोरशोर से मनाएंगे जयंती

▪️ जिला क्षत्रिय समाज के संचालक मंडल की बैठक संपन्न




तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल, 2025

सागर : 
 क्षत्रिय समाज में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और  खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत के कथित मतभेदों से समाज में खाई बढ़ रही है। समाज को एकजुट करने और प्रगति के लिए अब समाज आगे आ रहा है। क्षत्रिय समाज की एक बैठक आज गुरुवार को हुई । जिसमें  समाज ने पांच प्रमुख निर्णय लिए है। 

भूपेंद्र और गोविंद राजपूत के बीच कराएंगे सामंजस्य

जिला क्षत्रिय समाज ने आज मीडिया से चर्चा की। कार्यकारी अध्यक्ष हरिराम सिंह ने बताया कि पांच निर्णय लिए गए है। जिसमें समाज की एकता और उत्थान के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगे। पिछले कुछ महीनों से मंत्री गोविंद राजपूत और भूपेंद्र सिंह के बीच हल्का फुल्का मतभेद सामने आए है। इनके बीच बैठकर मतभेदों को खत्म कराएंगे। इसके लिए समाज के वरिष्ठ कृष्णासिंह महुआखेड़ा के संयोजन में एक कमेटी गठित की है। जो दोनों नेताओं से समय लेकर उनसे चर्चा करेगी और जरूरत पड़ी तो आमने साने बैठकर हल निकालेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि समाज सर्वोपरि है सभी मिलकर आगे बढ़ेंगे। 


महाराणा प्रताप की मूर्ति का स्थल चयन  मिलकर करेंगे

हरिराम सिंह ने बताया कि महापुरुष महाराणा प्रताप क्षत्रिय  समाज के नहीं बल्कि सभी समाजों के महापुरुष है उनका सभी जगह आदर सम्मान है। सागर में उनकी मूर्ति स्थल का चयन समाज के लोग सभी से चर्चा करके करेंगे। खेल परिसर के सामने के स्थल ठीक नहीं है। समाज के लोगों ने तीन चार स्थान देखे जिन पर समाज और प्रशाशन सहमित देगा वहां स्थापित की जाएगी।

समाज का अपना भवन  बनेगा

उन्होंने बताया कि क्षत्रिय समाज की बैठक में तय हुआ है कि समाज का अपनी। जगह पर वैधानिक भवन बनेगा। इसके लिए समाज और सरकार से मदद ली जाएगी। इसके लिए मंत्री गोविंद राजपूत ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। 

सागर को बसाने वाले  उदयन शाह के नाम पर बनेंगे स्वागत द्वार

उन्होंने बताया कि सागर को हमारे गौरव राजा उदयन शाह ने बसाया था। जिसके ऐतिहासिक प्रमाण है। समाज ने निर्णय लिया है सागर शहर के चारो तरफ प्रवेश मार्ग पर चार स्वागत द्वार बनाए जाएंगे। जिनका नामकरण राजा उदयन शाह के नाम पर होगा।

महाराणा प्रताप जयंती मनाएंगे उत्साह से

उन्होंने बताया कि महाराणा प्रताप की जयंती पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी। इसमें मंत्री गोविंद राजपूत, भूपेंद्र सिंह,  राजबहादुर सिंह राजेंद्र सिंह मोकलपुर सहित सभी लोग शामिल होंगे और ऐतिहासिक शोभायात्रा निकाली जाएगी। 

जिला क्षत्रिय समाज के संचालक मंडल की बैठक संपन्न


जिला क्षत्रिय समाज के संचालक मंडल की बैठक होटल रॉयल पैलेस किला कोठी में क्षत्रिय समाज के संयोजक कृष्णासिंह महुआखेडा के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में सागर जिले के विभिन्न स्थानों से पधारे क्षत्रिय समाज के वरिष्ठ समाजसेवियो जनप्रतिनिधियों, जनपद तथा जिला सदस्य जनपद अध्यक्ष एवं उपाध्यक्षों सहित अनेक पदाधिकारीगण शामिल हुए। बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप एवं बुदेलखंड के जननायक महाराजा छत्रसाल के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। बैठक में क्षत्रिय समाज के उत्थान एवं विकास हेतु कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर समस्त जनों से सहमति उपरांत आवश्यक निर्णय लिये गये । जिसमें प्रमुख रूप से जिला क्षत्रिय समाज का नेतृत्व किसी गैर राजनैतिक व्यक्ति को सौंपने,  वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की मूर्ति आईजी बंगला के सामने स्थापित करने, क्षत्रिय समाज का भवन जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाने के संबंध में कार्यवाही करने और सागर के संस्थापक राजा उदयन शाह की स्मृति में शहर के चारों तरफ मुख्य मार्गों पर प्रवेश द्वार बनाने पर चर्चा हुई एवं निर्णय लिए गए।

29 मई को मनाएंगे जयंती

इसके साथ ही 29 मई को महाराणा प्रताप एवं राजा छत्रसाल की जयंती पर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि महाराणा प्रताप एवं राजा छत्रसाल की जयंती पर क्षत्रिय समाज द्वारा भव्य आयोजन किया जाएगा । शाम 4ः30 बजे विशाल जुलूस स्वीडिश मिशन स्कूल से प्रारंभ कर आईजी बंगला गोपालगंज होते हुए मोतीनगर थाने के समीप पद्माकर सभागार में समापन किया जाएगा। 
बैठक में क्षत्रिय समाज के संयोजक एवं बैठक की अध्यक्षता कर रहे कृष्णा सिंह महुआखेड़ा ने कहा कि क्षत्रिय समाज के विकास एवं उत्थान के लिए हम सभी संकल्पित है इस तरह की बैठक एवं समाज में फैली कुरितियों को दूर करने के लिए हम सभी सामूहिक रूप से प्रयास करते रहेंगे अपने गौरवशाली इतिहास और महापुरुषों की वीरगाथाएं लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम एवं आयोजन करते रहेंगे बैठक में महाराणा प्रताप के जयघोष के साथ सभी ने संकल्प लिया।

मंत्री गोविंद राजपूत को दिया ज्ञापन 


बैठक में आये सभी 400 से अधिक समाजजनों ने अपनी मांगो को लेकर खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को ज्ञापन सौंपा। मंत्री श्री राजपूत ने समस्त जनों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही क्षत्रिय समाज की मांगों का निराकरण किया जायेगा।

ये रहे शामिल

इस अवसर पर कृष्णासिंह राजपूत महुआखेड़ा, हरेराम सिंह कार्यवाहक अध्यक्ष जिला क्षत्रिय समाज सागर,नर्मदा सिंह खोना वाले सुरखी, गोविंद सिंह मालथौन पूर्व जनपद अध्यक्ष, सुरेन्द्र सिंह मुआर पूर्व जनपद अध्यक्ष, नंदराम सिंह डाबरी, अभीजीत सिंह राजपूत , उदयपुरा गोल्डी, संतोष सिंह , नयाखेड़ा, हरिराम सिंह कैथोरा, हम्मीर सिंह पवैया , खिमलासा, सत्यजीत सिंह बीना, देवेन्द्र सिंह केसली उपाध्यक्ष, सुधीर भाई सिंह केसली, रामजी सिंह लुहारी, अमर सिंह कल्लू डाबरी, राजकुमार सिंह बरकोटी, फूलसिंह पंडा, पुष्पेन्द्र सिंह मोनू मोकलपुर, मंगल सिंह दादा, जाहर सिंह बमूरा, एड.अनिल सिंह पड़रई, जितेन्द्र सिंह बिलहरा राजा, प्रताप सिंह दादा सागौनी, ऊधम सिंह देवरी, देवेन्द्र सिंह राजपूत बिजौरा, नत्थू सिंह सिमरिया, रनवीर सिंह डिलाखेड़ी, महेश सिंह पड़रई, गोविंद सिंह सानौधा, भगवत शरण सीहोरा, शिवराज सिंह सागौनीगुरू, राजेन्द्र सिंह अदावन, जयहिन्द सिंह हीरापुर, वीरेन्द्र सिंह, अवधकिशोर सिंह बेरखेड़ी, अशोक सिंह ढ़ाना, देवेन्द्र सिंह हिलगन जिला पंचायत सदस्य, भूपेन्द्र सिंह पनारी, सुरेन्द्र सिंह छीर, सीताराम सिंह बड़गान सहित सैकड़ों की संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग मौजूद रहे।
Share:

प्रतिमा स्थल चयन व स्टेडियम का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम करने पर महापौर का अभिनंदन करेगी क्षत्रिय महासभा : लखनसिंह ▪️प्रतिमा का पार्ट पेमेंट भी जारी, क्षत्रिय महासभा ने आभार व्यक्त कर आंदोलन स्थगित किया

प्रतिमा स्थल चयन व स्टेडियम का नामकरण महाराणा प्रताप के नाम करने पर महापौर का अभिनंदन करेगी क्षत्रिय महासभा : लखनसिंह

▪️प्रतिमा का पार्ट पेमेंट भी जारी, क्षत्रिय महासभा ने आभार व्यक्त कर आंदोलन स्थगित किया


तीनबत्ती न्यूज : 17 अप्रैल ,2025
सागर। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की भव्य प्रतिमा निर्माण हेतु सिटी स्टेडियम के सामने स्थल चयन करने और सिटी स्टेडियम का नामकरण वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के नाम पर करने के निर्णय लेने पर क्षत्रिय महासभा जिला सागर की ओर से 18 अप्रैल, शुक्रवार को महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी का अभिनंदन व सम्मान किया जाएगा। साथ ही नगर निगम सागर आयुक्त द्वारा मूर्ति निर्माण करने वाली फर्म को 50 प्रतिशत लंबित भुगतान राशि जारी किए जाने पर क्षत्रिय महासभा जिला सागर ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव, महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी तथा आयुक्त श्री राजकुमार खत्री का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया है।


क्षत्रिय महासभा जिला सागर के अध्यक्ष  लखन सिंह बामोरा ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि प्रतिमा निर्माण की भुगतान राशि पर लिए गए  निर्णय के साथ ही क्षत्रिय महासभा जिला सागर ने पत्रकार वार्ता में घोषित किया गये नगर निगम के घेराव व आंदोलन के निर्णय को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रशांत मूर्ति कला केंद्र ग्वालियर को निविदा अनुसार वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा निर्माण का लंबित 50 प्रतिशत पार्ट पेमेंट निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री द्वारा जारी कर दी गई है। इससे प्रतिमा निर्माण के कार्य को अंतिम रूप देकर महाराणा प्रताप जयंती के पूर्व प्रतिमा की स्थापना के कार्य में आ रही बड़ी रुकावट दूर हो गई है। यह निर्णय हमारे गौरवशाली इतिहास और संस्कृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है, साथ ही इससे समाज की भावनाओं का भी सम्मान हुआ है।
अध्यक्ष श्री लखन सिंह ने कहा है कि इस संवेदनशीलता के लिए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव,  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के साथ नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री भी धन्यवाद व आभार के पात्र हैं।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 





Share:

डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 33 वां दीक्षांत समारोह : पंजीयन की तारीख 20 अप्रैल तक बढ़ाई

डा गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 33 वां दीक्षांत समारोह : पंजीयन की तारीख 20 अप्रैल तक बढ़ाई 




तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल, 2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर( (Dr Hari Singh Gour University Sagar) का 33 वां दीक्षांत समारोह ( Convocation  ceremony )

शीघ्र ही आयोजित होने जा रहा है. समारोह की तिथि की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी. विश्वविद्यालय में सीबीसीएस प्रणाली के अन्तर्गत वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण समस्त नियमित स्नातक एवं स्नातकोत्तर अभ्यर्थी तथा 29 फरवरी 2024 के उपरांत जिन अभ्यर्थियों ने पीएच.डी., डी.एससी. या डी.लिट. की उपाधि अर्जित की है ।वे विश्वविद्यालय की वेबसाइट

www.dhsgsu.edu.in

पर अथवा लिंक

http://dhsgu.samarth.edu.in/convocation

  के माध्यम से दिनांक 20 अप्रैल 2025 की मध्य रात्रि तक पंजीयन शुल्क रु 1000/- (एक हजार रूपये) का भुगतान कर दीक्षांत समारोह में उपाधि ग्रहण करने हेतु पंजीयन करा सकते हैं. अनुपस्थिति में उपाधि (डिग्री-इन-एबसेंशिया) प्राप्त करने हेतु अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क रु 600/- (छ: सौ) का ऑनलाइन भुगतान कर पंजीयन करा सकते हैं.


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 


Share:

नगर निगम सागर की सीमाएं बढ़ाने को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिले विधायक शैलेंद्र जैन

नगर निगम सागर की सीमाएं बढ़ाने को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से मिले विधायक शैलेंद्र जैन


तीनबत्ती न्यूज: 16 अप्रैल ,2025

सागर। नगरनिगम सागर की सीमाओं के विस्तार को लेकर विधायक शैलेंद्र जैन ने भोपाल में  नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से चर्चा की। उन्होंने कहा कि सागर नगर निगम की सीमा वृद्धि का प्रस्ताव लंबे समय से लंबित है यदि इसे स्वीकृत किया जाएगा तो जनसंख्या के हिसाब से नगर निगम को अधिक राशि प्राप्त हो सकेगी।

उन्होंने नगरीय निकायों और रक्षा विभाग के विषय को लेकर भी आग्रह करते हुए कहा कि कैंट के विलय को लेकर ऐसे निर्णय किया जाए ताकि नगरीय निकायों को अधिक से अधिक जगह उपलब्ध हो सकें क्योंकि वर्तमान में जगह उपलब्ध न होने के कारण मूर्त रूप नहीं ले पा रहे हैं जिसके कारण नगर का विकास अवरूद्ध हो रहा है।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   


 

Share:

Sagar: सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: जलते पुतला लेकर दौड़े कांग्रेसी : वाटर केनन से खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को

Sagar: सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन: जलते पुतला लेकर दौड़े कांग्रेसी : वाटर केनन से खदेड़ा प्रदर्शनकारियों को

▪️प्रदर्शन मे राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव भी शामिल हुए 

तीनबत्ती न्यूज : 16 अप्रैल ,2025

सागर। हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी के विरुद्ध नेशनल हेराल्ड प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय ईडी द्वारा आरोप पत्र दाखिल किया गया है, यह न केवल अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है बल्कि स्पष्ट रूप से यह केंद्र सरकार की राजनीतिक प्रतिशोध की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है।इस मामले को लेकर कांग्रेस आज खुलकर सड़कों पर उतर आई और आयकर विभाग के सामने सिविल लाइंस सागर में प्रधानमंत्री का पुतला फूँक दिया।

________________

देखे वीडियो : कांग्रेस ने फूंका पुतला प्रधानमंत्री का


फेसबुक पर देखने क्लिक करे : 

कांग्रेस ने फूंका पुतला प्रधानमंत्री का, वाटर केनन से खदेड़ा 

https://www.facebook.com/share/v/1WzLcJnDZ5/

______________

तीखी बहस हुई प्रशासन से

 कांग्रेस द्वारा किए गए इस जोरदार प्रदर्शन में जिले भर से आए कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन स्थित आयकर कार्यालय के सामने इकट्ठे होकर केंद्र सरकार की विद्वेषपूर्ण नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कांग्रेसजनों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कालीचरण चौराहा की ओर से जलता हुआ पुतला लेकर आयकर कार्यालय पहुंचने की कोशिश की जिस पर पुलिस ने वाटर कैनिंग का प्रयोग करते हुए जलते हुए पुतले को छीन लिया। इसी बीच इंदिरा कॉलोनी की तरफ से कांग्रेसी पीएम नरेंद्र मोदी का मुखौटा लगा हुआ दूसरा पुतला लेकर भी मुख्य सड़क के बीच आ गए। जिस पर पुलिस ने झूमा झटकी कर पीएम के जलते हुए पुतले को छीन लिया और जमकर वाटर कैनिंग का प्रयोग किया जिस पर कांग्रेस नेताओं और पुलिस की तीखी बहस भी हुई।

यह भी पढ़े : SAGAR: गेहूं खरीदी केंद्र : भुगतान में लापरवाही पर समूहों को नोटिस :निरीक्षण में मिली अनियमितताएं , ▪️खरीदी केन्द्र पर प्रभारी का पति काम करते मिला, प्रभारी को नोटिस


इस प्रदर्शन में मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी एवं राष्ट्रीय सचिव चंदन यादव जिला कांग्रेस के प्रभारी का घनश्याम सिंह पूर्व विधायक एवं मनोज कपूर की विशेष रूप से शामिल हुए।    इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष राजकुमार पचौरी ने कहा कि विशेष रूप से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाकर केंद्र सरकार बदले की भावना से काम कर रही है,इस तरह की कार्रवाई से लोकतंत्र की आत्मा निरंतर घायल हो रही है।


जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण डॉ आनंद अहिरवार पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंटीयों को हथियार बनाकर विपक्ष को समाप्त करना चाहती है यह सोच अत्यंत घृणित है। इस संबंध में महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन कांग्रेस जनों ने प्रशासन के माध्यम से दिया।



ये हुए शामिल

इस विशाल प्रदर्शन में पूर्व मंत्री हर्ष यादव,प्रभु सिंह  ठाकुर, सुरेंद्र चौधरी,पूर्व विधायक सुनील जैन,तरवर सिंह,लोकसभा प्रत्याशी गुड्डू राजा बुंदेला,महासचिव रेखा चौधरी,अमित राम जी दुबे,मुकुल पुरोहित,आशीष ज्योतिषी, अवधेश तोमर, शैलेंद्र तोमर, नेता प्रतिपक्ष बाबू यादव, पार्षद वसीम खान शिव शंकर यादव चमन अंसारी,अशोक चकिया,राकेश राय, जगदीश यादव जितेंद्र रोहन दीनदयाल तिवारी, कमलेश तिवारी,इंदर सिंह यादव, अशोक छापरी नीरज मुखारिया,गुरजीत सिंह अहलूवालिया, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सराफ,प्रेम नारायण विश्वकर्मा, समीर खान,योगराज कोरी,प्रभु मिश्रा,फ़िरदौस कुरेशी,प्रहलाद पटेल,देवेंद्र कुर्मी, भूपेंद्र सिँह राजपूत,शाकिर खान,मजीद खान, सुरेंद्र सुहाने,युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल चौबे,शहर अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी,सेवादल अध्यक्ष सिन्टू कटारे,महेश जाटव एनएसयूआई अध्यक्ष कोठारी,नीरज शर्मा, कमलेश साहू,सुरेंद्र चौबे,आशीष चौबे,आशु भाई, चक्रेश सिंघई,लक्ष्मी नारायण सोनोकिया रवि सोनी राजू बक्शी चैतन्य कृष्ण पांडे तोता यादव हीरालाल चौधरी सागर साहू शरद पुरोहित गजेंद्र लोधी बलवंत सिंह धन सिंह अहिरवार पप्पू गुप्ता रेखा सोनी कारण लता सोनी आदिल लाइन रामकुमार पचौरी,अंकुर यादव,निकी यादव,शंकर सिंह धा मो नी, संदीप पटेरिया हरिश्चंद्र सोनवार कुंजी लड़िया,संजय ब्रजपुरिया,गोपाल प्रजापति जैद खान बसीर खान अशोक भारद्वाज, संतोष रोहित,आनंद अहिरवार, मोहित भरिल्य,निखिल अहिरवार प्रियंकर तिवारी मेरे अहिरवार नितिन पचोरी हेमंत लारिया पप्पू यादव, गीता पटेल बलवंत सिंह संजय रैकवार बिल्ली रजक,नौशाद अब्बासी संजय सुरेश पंजवानी जाहिर ठेकेदार पवन जाटव साहित्य ठाकुर अंशुल शर्मा पीयूष अवस्थी जतिन सोनी शंकर सिंह लोधी गौरव सोनी रूप सिंह जाटव रूपेश साहू साहित सेकड़ो की संख्या में कांग्रेस जन इस प्रदर्शन में शामिल हुए।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________   




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive