Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गोलापूर्व महासभा का दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन अक्टूबर मे सागर मे होगा : बैठक मे लिया गया निर्णय

गोलापूर्व महासभा का दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन अक्टूबर मे सागर मे होगा : बैठक मे लिया गया निर्णय



तीनबत्ती न्यूज: 02 जुलाई, 2025

सागर : अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के तत्वाधान मे दिगंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का 21 वां आयोजन अक्टूबर माह की 04 और 05 तारीख़ को  सागर मे किया जा रहा है। यह निर्णय सागर मे आयोजित बैठक मे लिया गया । बैठक की अध्यक्षता प्रदीप जैन खाद ने करते हुए सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय की घोषणा की। बैठक मे निदेशक मंडल के संतोष जैन घडी, डॉक्टर शचीन्द्र मोदी तेंदूखेडा प्रदीप जैन रांधेलीय, महेन्द्र जैन बडागांव, विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासभा के महामंत्री चक्रेश जैन शास्त्री ने किया। बैठक में  नवागढ और नैनागिरी कमेटी से कार्यक्रम को लेकर प्रस्ताव भी आये। सर्वसम्मति से सम्मेलन  सागर मे करने का निर्णय  लिया गया। इसके साथ ही नवागढ मे महासभा का नैमित्तिक सम्मेलन और इंदौर मे क्षमावाणी समारोह के आयोजन की सहमति दी गई। दो दिवसीय सम्मेलन मे विवाह योग्य दिगंबर जैन युवक- युवती की सचित्र जानकारी पर केंद्रित संस्कार पत्रिका मे प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।  विलम्ब शुल्क सहित 05 सितंबर तक जमा की जा सकती है।


दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन ध्वजारोहण के साथ ही सम्मेलन का शुभारंभ और संस्कार पत्रिका का विमोचन मंचासीन अतिथियो के द्वारा किया जायेगा। जिसके बाद मंच से विवाह योग्य दिगंबर जैन युवक युवती अपना अपना परिचय देगे। दोपहर मे महिला सम्मेलन और चेतना सम्मान समारोह होगा। महासभा का वार्षिक अधिवेशन मे दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सागर मे संपन्न होगा।

ये रहे शामिल

बैठक मे देवेन्द्र जैन लुहारी, जिनेश जैन बहरोल, महेन्द्र जैन बडागांव, डॉक्टर अशोक जैन, महेन्द्र जैन बहरोल, मनीष जैन गढाकोटा, सुरेंद्र जैन खुर्देलीय, जिनेश जैन राजश्री, राजेश जैन सरस, अंकुर जैन महावीर, श्रेणिक जैन, दिलीप जैन, अशोक पिडरूआ, रविकांत जैन, विनोद जैन, अशोक फुसकेले,राजकुमार पडेले,प्रेमचंद जैन बरेठी,डॉक्टर पवन जैन, राजकुमार जैन,अभय जैन छिंदवाड़ा, प्रमोद पाटन बड़ामलहरा, जयकुमार दमोह, अरविन्द महुना बंडा, मंजू जैन,किरण जैन गढ़कोटा, आशा सेठ, अंजू सेठ,राजेश जैन इदौर,प्रमोद जैन, विनोद जैन, अमित जैन, संजय जैन सहित बड़ी संख्या मे गोलापूर्व समाज के बंधुओ ने सहभागिता की । बैठक मे ही जयकुमार जैन राजश्री पात्र हाऊस फार्म सौजन्य, अभय कुमार जैन छिंदवाडा पत्रिका विमोचन कर्ता, राजकुमार जैन पडेले पत्रिका थैले सौजन्यकर्ता, प्रदीप जैन खाद एवं प्रदीप जैन रांधेलिया एक दिवस के भोजन सौजन्यकर्ता बने। अंत में आभार जिनेश बहरोल ने ज्ञापित किया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

सूर्य और पृथ्‍वी के बीच 3 जुलाई को रहेगी सबसे अधिक दूरी ▪️सारिका घारू

सूर्य और पृथ्‍वी के बीच 3 जुलाई को  रहेगी सबसे अधिक दूरी 

▪️सारिका घारू

तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई ,2025

वैसे तो मानसून के कारण इस समय सूर्यदर्शन कम ही हो पा रहा है लेकिन शायद आपको महसूस न हो कि सूर्य आज (3 जुलाई गुरूवार)  इस साल के लिये आपसे सबसे दूर है । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज (3 जुलाई गुरूवार) को जब आप सोना आरंभ कर चुके होंगे तब रात्रि 1 बजकर 24 मिनिट पर हमारी पृथ्‍वी सूर्य से 15 करोड़ 20 लाख 87 हजार 738 किमी की दूरी पर रहेगी । यह इस साल के लिये पृथ्‍वी की सूर्य से सबसे अधिक दूरी होगी । खगोल विज्ञान में इसे एफेलियन कहा जाता है ।


सारिका ने बताया कि पृथ्‍वी सूर्य के चारों ओर अंडाकार पथ में परिक्रमा करती है जिससे साल में वह जनवरी में सबसे नजदीक आती है तो जुलाई में वह सबसे दूर के बिंदु पर होती है । गुरूवार रात्रि यह सबसे अधिक दूरी पर होगी ।


तो शुक्रवार सुबह जागकर अगर सूर्यदर्शन हों तो ध्‍यान रखिये आप आपसे इस साल के सबसे दूर स्थित सूर्य के कर रहें हैं दर्शन । 

▪️4 जनवरी को पृथ्‍वी की सूर्य से दूरी 

14 करोड़ 71 लाख 3 हजार 686 किमी

▪️3 जुलाई को पर पृथ्‍वी की सूर्य से दूरी

मध्‍यरात्रि 1 बजकर 24 मिनिट 15 करोड़ 20 लाख 87 हजार 738 किमी


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

जीतू पटवारी के विरुद्ध हुई FIR : विरोध में शहर कांग्रेस ने नगर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन ▪️इस षड़यंत्र में शामिल अधिकारियो को वर्खास्त किया जाए : राजकुमार पचौरी

जीतू पटवारी के विरुद्ध हुई FIR : विरोध में शहर कांग्रेस ने नगर पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन 

▪️इस षड़यंत्र में शामिल अधिकारियो को वर्खास्त किया जाए : राजकुमार पचौरी 


तीनबत्ती न्यूज: 02 जुलाई ,2025

 सागर। विगत दिनों अशोक नगर में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी के द्वारा एक पीड़ित की आवाज को उठाए जाने पर उन्हीं के विरुद्ध षड़यंत्र पूर्वक एफ आई आर दर्ज करने का काम भाजपा शासन में किया गया. जिससे कांग्रेस प्रदेश में भाजपा शासन की नाकामियों को उजागर न कर पाए। एफ आई आर दर्ज किये जाने के विरोध में आज जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी के नेतृत्व में थाना कोतवाली में कांग्रेस जनों के साथ ज्ञापन सोपा गया, एव प्रदेश अध्यक्ष पटवारी के खिलाफ एफ आई आर वापिस लेने की मांग की गई. जिलाध्यक्ष पचौरी नें कहा कि यदि दर्ज मामला वापिस नहीं लिया गया तो 8 जुलाई को अशोकनगर जाकर विरोध करेंगे। उन्होंने इस षड़यंत्र में शामिल अधिकारियो को वर्खास्त करने की मांग की।





ये रहे शामिल

इस अवसर पर पं. त्रिलोकी नाथ कटारे, मुकुल पुरोहित, चक्रेश सिंघई, विजय साहू, जितेंद्र रोहन,नेता प्रतिपक्ष बब्बू यादव,सेवा दल अध्यक्ष सिंटू कटारे,महेश जाटव, प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी,अवधेश तोमर सुरेंद्र चौबे शैलेन्द्र तोमर,श्रीराम शर्मा, माधवी चौधरी, शिव शंकर गुड्डू यादव, चमन अंसारी,रोशनी वसीम खान, किरण लता सोनी, रजिया खान,रेखा सोनी,अर्चना कनौजिया, मीना पवन पटेल,शाहरुख खान, कमलेश तिवारी,सुरेश पिंजवानी, आदित्य चौधरी,कुंजी लाडिया, गंगाराम अहिरवार, हरीश सोनवार, बंटी कोरी,बाबू मछंदर,मोंटी यादव,राहुल खटीक, सौरभ खटीक ,सुरेश पंजवानी, धर्मेंद्र चौधरी, गोपाल प्रजापति, राजकुमार घनोरा,ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम नारायण विश्वकर्मा,योगराज कोरी,समीर खान, दीनदयाल तिवारी, महेश अहिरवार, वसीम खान जाहिद ठेकेदार आदि उपस्थित थे। ज्ञापन का वाचन प्रवक्ता अवधेश तोमर नें किया।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

विधायक प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री से नवनिर्मित आरओबी का लोकार्पण एवं सड़क मार्ग का भूमिपूजन करने का किया अनुरोध

विधायक प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री  से नवनिर्मित आरओबी का लोकार्पण एवं सड़क मार्ग का भूमिपूजन करने का किया अनुरोध



तीनबत्ती न्यूज; 01 जुलाई ,2025

भोपाल: नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने भोपाल प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान उन्होंने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मकरोनिया -झांसी मार्ग स्थित रेलवे गेट क्रमांक 28 पर नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण एवं संत रविदास स्मारक (लोक) के सड़क मार्ग निर्माण के भूमिपूजन मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा संपादित कराने का अनुरोध किया।


सके साथ ही विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री से कड़ान परियोजना के पुनरीक्षित प्राक्कलन की स्वीकृति, मकरोनिया में फ्लाईओवर निर्माण, क्षेत्र के विभिन्न पुल निर्माण कार्य, नये सड़क मार्गों की स्वीकृति एवं नरयावली को तहसील का दर्जा एवं एसडीएम कार्यालय की स्वीकृति प्रदान कराने का अनुरोध किया।




________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव, श्री रावतपुरा सरकार : अनुष्ठानों की श्रृंखला हुई शुरू

श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव, श्री रावतपुरा सरकार : अनुष्ठानों की श्रृंखला हुई शुरू


तीनबत्ती न्यूज : 01 जुलाई ,2025

सागर : श्री रावतपुरा सरकार आश्रम वेदांती परिसर सागर में चल रहे श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव का तीसरा दिन अनुष्ठानों की श्रृंखला के साथ प्रारम्भ हुआ। प्रातःकालीन बेला में श्री गौरी गणेश पूजन के साथ प्रारम्भ हुई अनुष्ठानों की दिव्य श्रृंखला देर रात तक जारी रही। जहां श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के साथ ही प्रातःकालीन एवं सायंकालीन प्रार्थना सभा में श्री गणेश अथर्वशीर्ष, श्री आदित्यहृदय स्त्रोत, लिंगाष्टकम, भैरवाष्टकम, हनुमान चालीसा के साथ विभिन्न पाठ सम्पन्न हुए। 



श्रीमदभागवत कथा में श्री श्याम बिहारी जी महाराज ने भक्तों को भगवत प्राप्ति का सरल मार्ग बताते हुए कहा भगवत प्राप्ति की युक्ति है सदपुरुषों का सानिध्य क्योंकि सतसंग से विचार मिलता है विचार से भाव जाग्रत होता है भाव से भक्ति, भक्ति से समर्पण और समर्पण से परम् तत्व प्रेम की ज्योति हृदय में प्रज्वलित होती है 


सायंकालीन बेला में संतोष पांडे, अशोक पांडे के साथ कलाकारों ने राई एवं बधाई नृत्य से बुंदेलखंड की संस्कृति के सर्वोत्कृष्ट स्वरूप में परिलक्षित किया...... पद्मश्री स्व. रामसहाय पांडे जी ने जिस संस्कृति को अंतराष्ट्रीय पहचान और सम्मान दिलाया.... आज उन्ही की विरासत को थामे हुए उनके परिजन गौरवान्वित महसूस करते हैं।

वहीं पूज्य महाराज श्री ने संदेश देते हुए कहा..... प्रार्थना ईश्वर के हृदय का द्वार है और इसकी अनंत महिमा है जो इसे समझ लेता है उसके जीवन में कोई कष्ट शेष नहीं रहता। प्रार्थना ईश्वर के साथ जीवात्मा का संवाद है..... इससे अतर्मन प्रकाशित होता है, विश्वास, पुरुषार्थ, आत्मबल जाग्रत होता है। इसलिए जब भी कोई बाधा आए प्रार्थना करनी चाहिए। क्योंकि जब सभी द्वार बंद हो जाते हैं तब प्रार्थना ही एक ऐसा मार्ग है जो सदैव खुला रहता है।

आस्था गुप्ता की प्रस्तुति

02 जून को सांस्कृतिक संध्या में सागर की प्रसिद्ध कथक नृत्यानगना आस्था गुप्ता अपने साथी कलाकारों के साथ भव्य प्रस्तुतियाँ देंगी। सागर शहर की इस बेटी ने अपनी कला के माध्यम से विश्व पटल पर देश का नाम रौशन किया है।



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सांदीपनी सीएम राइस विद्यालय का कार्य,16 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश : विधायक शैलेंद्र जैन ने

सांदीपनी सीएम राइस विद्यालय का  कार्य,16 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश : विधायक शैलेंद्र जैन ने



तीनबत्ती न्यूज : 01 जुलाई , 2025

सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने जुलाई माह से स्कूल के सत्र की शुरुआत को लेकर सीएम राइस सांदीपनी स्कूल भवन का निरीक्षण किया और इसी सत्र से कक्षाएं नवीन भवन में लगाए जाने के निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के प्रयासों से 39.6 करोड़ रुपए की लागत से 5 एकड़ भूमि पर लगभग 2575 विद्यार्थियों के लिए एक भव्य भवन तैयार किया जा रहा है इसमें भवन की फिनिशिंग का काम शेष रह गया है जिसे 16 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ।इसके अलावा बड़े काम जैसे मल्टीपरपज हाल,डाइनिंग हाल ,ओपन एयर थिएटर,मुख्य गेट निर्माण कार्य,बाउंड्री वाल ,खेल ग्राउंड,हॉस्टल निर्माण कार्य को 3 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।


विधायक जैन ने प्राचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि 2576 बच्चों की क्षमता के हिसाब से प्रवेश की तैयारी रखिए जो बच्चे और उनके अभिभावक आशा के साथ सीएम राइस स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें निराश न करें और इन्हें 16 जुलाई तक कार्य पूर्ण करके एडमिशन दे दिया जाए,इस अवसर पर डीजीएम रामबाबू तिवारी,प्राचार्य विनय दुबे सहित विद्यालय का स्टाफ एवं बीडीसी एवं ठेकेदार के कर्मचारी उपस्थित थे।



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive