श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव, श्री रावतपुरा सरकार : अनुष्ठानों की श्रृंखला हुई शुरू
तीनबत्ती न्यूज : 01 जुलाई ,2025
सागर : श्री रावतपुरा सरकार आश्रम वेदांती परिसर सागर में चल रहे श्री सद्गुरु प्राकट्य महोत्सव का तीसरा दिन अनुष्ठानों की श्रृंखला के साथ प्रारम्भ हुआ। प्रातःकालीन बेला में श्री गौरी गणेश पूजन के साथ प्रारम्भ हुई अनुष्ठानों की दिव्य श्रृंखला देर रात तक जारी रही। जहां श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ के साथ ही प्रातःकालीन एवं सायंकालीन प्रार्थना सभा में श्री गणेश अथर्वशीर्ष, श्री आदित्यहृदय स्त्रोत, लिंगाष्टकम, भैरवाष्टकम, हनुमान चालीसा के साथ विभिन्न पाठ सम्पन्न हुए।
श्रीमदभागवत कथा में श्री श्याम बिहारी जी महाराज ने भक्तों को भगवत प्राप्ति का सरल मार्ग बताते हुए कहा भगवत प्राप्ति की युक्ति है सदपुरुषों का सानिध्य क्योंकि सतसंग से विचार मिलता है विचार से भाव जाग्रत होता है भाव से भक्ति, भक्ति से समर्पण और समर्पण से परम् तत्व प्रेम की ज्योति हृदय में प्रज्वलित होती है
सायंकालीन बेला में संतोष पांडे, अशोक पांडे के साथ कलाकारों ने राई एवं बधाई नृत्य से बुंदेलखंड की संस्कृति के सर्वोत्कृष्ट स्वरूप में परिलक्षित किया...... पद्मश्री स्व. रामसहाय पांडे जी ने जिस संस्कृति को अंतराष्ट्रीय पहचान और सम्मान दिलाया.... आज उन्ही की विरासत को थामे हुए उनके परिजन गौरवान्वित महसूस करते हैं।
वहीं पूज्य महाराज श्री ने संदेश देते हुए कहा..... प्रार्थना ईश्वर के हृदय का द्वार है और इसकी अनंत महिमा है जो इसे समझ लेता है उसके जीवन में कोई कष्ट शेष नहीं रहता। प्रार्थना ईश्वर के साथ जीवात्मा का संवाद है..... इससे अतर्मन प्रकाशित होता है, विश्वास, पुरुषार्थ, आत्मबल जाग्रत होता है। इसलिए जब भी कोई बाधा आए प्रार्थना करनी चाहिए। क्योंकि जब सभी द्वार बंद हो जाते हैं तब प्रार्थना ही एक ऐसा मार्ग है जो सदैव खुला रहता है।
आस्था गुप्ता की प्रस्तुति
02 जून को सांस्कृतिक संध्या में सागर की प्रसिद्ध कथक नृत्यानगना आस्था गुप्ता अपने साथी कलाकारों के साथ भव्य प्रस्तुतियाँ देंगी। सागर शहर की इस बेटी ने अपनी कला के माध्यम से विश्व पटल पर देश का नाम रौशन किया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें