सूर्य और पृथ्वी के बीच 3 जुलाई को रहेगी सबसे अधिक दूरी
▪️सारिका घारू
तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई ,2025
वैसे तो मानसून के कारण इस समय सूर्यदर्शन कम ही हो पा रहा है लेकिन शायद आपको महसूस न हो कि सूर्य आज (3 जुलाई गुरूवार) इस साल के लिये आपसे सबसे दूर है । नेशनल अवार्ड प्राप्त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज (3 जुलाई गुरूवार) को जब आप सोना आरंभ कर चुके होंगे तब रात्रि 1 बजकर 24 मिनिट पर हमारी पृथ्वी सूर्य से 15 करोड़ 20 लाख 87 हजार 738 किमी की दूरी पर रहेगी । यह इस साल के लिये पृथ्वी की सूर्य से सबसे अधिक दूरी होगी । खगोल विज्ञान में इसे एफेलियन कहा जाता है ।
सारिका ने बताया कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर अंडाकार पथ में परिक्रमा करती है जिससे साल में वह जनवरी में सबसे नजदीक आती है तो जुलाई में वह सबसे दूर के बिंदु पर होती है । गुरूवार रात्रि यह सबसे अधिक दूरी पर होगी ।
▪️4 जनवरी को पृथ्वी की सूर्य से दूरी
14 करोड़ 71 लाख 3 हजार 686 किमी
▪️3 जुलाई को पर पृथ्वी की सूर्य से दूरी
मध्यरात्रि 1 बजकर 24 मिनिट 15 करोड़ 20 लाख 87 हजार 738 किमी
______
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें