Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सूर्य और पृथ्‍वी के बीच 3 जुलाई को रहेगी सबसे अधिक दूरी ▪️सारिका घारू

सूर्य और पृथ्‍वी के बीच 3 जुलाई को  रहेगी सबसे अधिक दूरी 

▪️सारिका घारू

तीनबत्ती न्यूज : 02 जुलाई ,2025

वैसे तो मानसून के कारण इस समय सूर्यदर्शन कम ही हो पा रहा है लेकिन शायद आपको महसूस न हो कि सूर्य आज (3 जुलाई गुरूवार)  इस साल के लिये आपसे सबसे दूर है । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने बताया कि आज (3 जुलाई गुरूवार) को जब आप सोना आरंभ कर चुके होंगे तब रात्रि 1 बजकर 24 मिनिट पर हमारी पृथ्‍वी सूर्य से 15 करोड़ 20 लाख 87 हजार 738 किमी की दूरी पर रहेगी । यह इस साल के लिये पृथ्‍वी की सूर्य से सबसे अधिक दूरी होगी । खगोल विज्ञान में इसे एफेलियन कहा जाता है ।


सारिका ने बताया कि पृथ्‍वी सूर्य के चारों ओर अंडाकार पथ में परिक्रमा करती है जिससे साल में वह जनवरी में सबसे नजदीक आती है तो जुलाई में वह सबसे दूर के बिंदु पर होती है । गुरूवार रात्रि यह सबसे अधिक दूरी पर होगी ।


तो शुक्रवार सुबह जागकर अगर सूर्यदर्शन हों तो ध्‍यान रखिये आप आपसे इस साल के सबसे दूर स्थित सूर्य के कर रहें हैं दर्शन । 

▪️4 जनवरी को पृथ्‍वी की सूर्य से दूरी 

14 करोड़ 71 लाख 3 हजार 686 किमी

▪️3 जुलाई को पर पृथ्‍वी की सूर्य से दूरी

मध्‍यरात्रि 1 बजकर 24 मिनिट 15 करोड़ 20 लाख 87 हजार 738 किमी


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive