गोलापूर्व महासभा का दो दिवसीय जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन अक्टूबर मे सागर मे होगा : बैठक मे लिया गया निर्णय
तीनबत्ती न्यूज: 02 जुलाई, 2025
सागर : अखिल भारत वर्षीय दिगंबर जैन गोलापूर्व महासभा के तत्वाधान मे दिगंबर जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन का 21 वां आयोजन अक्टूबर माह की 04 और 05 तारीख़ को सागर मे किया जा रहा है। यह निर्णय सागर मे आयोजित बैठक मे लिया गया । बैठक की अध्यक्षता प्रदीप जैन खाद ने करते हुए सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय की घोषणा की। बैठक मे निदेशक मंडल के संतोष जैन घडी, डॉक्टर शचीन्द्र मोदी तेंदूखेडा प्रदीप जैन रांधेलीय, महेन्द्र जैन बडागांव, विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक का संचालन महासभा के महामंत्री चक्रेश जैन शास्त्री ने किया। बैठक में नवागढ और नैनागिरी कमेटी से कार्यक्रम को लेकर प्रस्ताव भी आये। सर्वसम्मति से सम्मेलन सागर मे करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही नवागढ मे महासभा का नैमित्तिक सम्मेलन और इंदौर मे क्षमावाणी समारोह के आयोजन की सहमति दी गई। दो दिवसीय सम्मेलन मे विवाह योग्य दिगंबर जैन युवक- युवती की सचित्र जानकारी पर केंद्रित संस्कार पत्रिका मे प्रविष्टियां जमा करने की अंतिम तारीख 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। विलम्ब शुल्क सहित 05 सितंबर तक जमा की जा सकती है।
दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत पहले दिन ध्वजारोहण के साथ ही सम्मेलन का शुभारंभ और संस्कार पत्रिका का विमोचन मंचासीन अतिथियो के द्वारा किया जायेगा। जिसके बाद मंच से विवाह योग्य दिगंबर जैन युवक युवती अपना अपना परिचय देगे। दोपहर मे महिला सम्मेलन और चेतना सम्मान समारोह होगा। महासभा का वार्षिक अधिवेशन मे दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान सागर मे संपन्न होगा।
ये रहे शामिल
बैठक मे देवेन्द्र जैन लुहारी, जिनेश जैन बहरोल, महेन्द्र जैन बडागांव, डॉक्टर अशोक जैन, महेन्द्र जैन बहरोल, मनीष जैन गढाकोटा, सुरेंद्र जैन खुर्देलीय, जिनेश जैन राजश्री, राजेश जैन सरस, अंकुर जैन महावीर, श्रेणिक जैन, दिलीप जैन, अशोक पिडरूआ, रविकांत जैन, विनोद जैन, अशोक फुसकेले,राजकुमार पडेले,प्रेमचंद जैन बरेठी,डॉक्टर पवन जैन, राजकुमार जैन,अभय जैन छिंदवाड़ा, प्रमोद पाटन बड़ामलहरा, जयकुमार दमोह, अरविन्द महुना बंडा, मंजू जैन,किरण जैन गढ़कोटा, आशा सेठ, अंजू सेठ,राजेश जैन इदौर,प्रमोद जैन, विनोद जैन, अमित जैन, संजय जैन सहित बड़ी संख्या मे गोलापूर्व समाज के बंधुओ ने सहभागिता की । बैठक मे ही जयकुमार जैन राजश्री पात्र हाऊस फार्म सौजन्य, अभय कुमार जैन छिंदवाडा पत्रिका विमोचन कर्ता, राजकुमार जैन पडेले पत्रिका थैले सौजन्यकर्ता, प्रदीप जैन खाद एवं प्रदीप जैन रांधेलिया एक दिवस के भोजन सौजन्यकर्ता बने। अंत में आभार जिनेश बहरोल ने ज्ञापित किया।
______
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें