सांदीपनी सीएम राइस विद्यालय का कार्य,16 जुलाई तक पूरा करने के निर्देश : विधायक शैलेंद्र जैन ने
तीनबत्ती न्यूज : 01 जुलाई , 2025
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने जुलाई माह से स्कूल के सत्र की शुरुआत को लेकर सीएम राइस सांदीपनी स्कूल भवन का निरीक्षण किया और इसी सत्र से कक्षाएं नवीन भवन में लगाए जाने के निर्देश दिए उल्लेखनीय है कि विधायक जैन के प्रयासों से 39.6 करोड़ रुपए की लागत से 5 एकड़ भूमि पर लगभग 2575 विद्यार्थियों के लिए एक भव्य भवन तैयार किया जा रहा है इसमें भवन की फिनिशिंग का काम शेष रह गया है जिसे 16 जुलाई तक पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं ।इसके अलावा बड़े काम जैसे मल्टीपरपज हाल,डाइनिंग हाल ,ओपन एयर थिएटर,मुख्य गेट निर्माण कार्य,बाउंड्री वाल ,खेल ग्राउंड,हॉस्टल निर्माण कार्य को 3 माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधायक जैन ने प्राचार्य को निर्देश देते हुए कहा कि 2576 बच्चों की क्षमता के हिसाब से प्रवेश की तैयारी रखिए जो बच्चे और उनके अभिभावक आशा के साथ सीएम राइस स्कूल में एडमिशन लेना चाहते हैं उन्हें निराश न करें और इन्हें 16 जुलाई तक कार्य पूर्ण करके एडमिशन दे दिया जाए,इस अवसर पर डीजीएम रामबाबू तिवारी,प्राचार्य विनय दुबे सहित विद्यालय का स्टाफ एवं बीडीसी एवं ठेकेदार के कर्मचारी उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें