Editor: Vinod Arya | 94244 37885

गायक सांईराम अय्यर ने झूठ बोले कौआ काटे दो आवाजों में गाया तो झूमें श्रोता ▪️गायिका इशिता विश्वकर्मा, गायक अनिल श्रीवास्तव व इकबाल खान ने श्रोताओं को किया रोमांचित ▪️गीतकार, राजनेता स्व. विट्ठलभाई पटेल की स्मृति में संगीत संध्या व सम्मान समारोह आयोजित : अनेक हस्तियां सम्मानित ▪️कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल ने अगले साल मुंबई में आयोजन की घोषणा की

गायक सांईराम अय्यर ने झूठ बोले कौआ काटे दो आवाजों में गाया तो झूमें श्रोता

▪️गायिका इशिता विश्वकर्मा, गायक अनिल श्रीवास्तव व इकबाल खान ने श्रोताओं को किया रोमांचित
▪️गीतकार, राजनेता स्व. विट्ठलभाई पटेल की स्मृति में संगीत संध्या व सम्मान समारोह आयोजित : अनेक हस्तियां सम्मानित
▪️कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल ने अगले साल मुंबई में आयोजन की घोषणा की


तीनबत्ती न्यूज:15 सितम्बर,2025
सागर
:  स्व. विटठलभाई द्वारा रचित गीत (झूठ बोले कौआ काटे, काले कौअे से डरियो) जब गायक सांईराम अययर ने गायक एवं गायिका दोनों आवाजों में एक साथ गाया तो श्रोता झूमकर नाचने लगे। अवसर  था पद्माकर सभागर मोतीनगर सागर में रविवार षाम आयोजित संगीत संध्या एवं सम्मान समारोह का। स्व विट्ठलभाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिश्ठान इंदौर एवं सागर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस गरिमामय समारोह में सांईराम अययर, गायिका ईषिता विष्वकर्मा, गायक अनिल श्रीवास्तव, व इकबाल खान ने विभिन्न गीतों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को रोमांचित कर दिया.

_________

विट्ठल भाई पटेल स्मृति समारोह को यूट्यूब पर देखने क्लिक करे

____________

भुलाए नहीं भूलती भैया की याद के नाम से यह कार्यक्रम शाम 7 बजे दीप प्रज्ज्वलन से आरंभ हुआ और रात 12 बजे तक श्रोताओं को आनंद में डुबाए रखा। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया गया।

_____________

क्लिक करे: विट्ठल भाई का फोटो फीचर

देखे: #विट्ठलभाईपटेल : नाम एक : व्यक्तित्व अनेक

_______________


विठ्ठलभाई मेरे गुरु : मंत्री गोविंद राजपूत


कार्यकम के मुख्य अतिथि खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति  मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि वास्तव में विट्ठलभाई उनके गुरू थे उनसे जुड़ी अनेक स्मृतियां हैं जो यहां चर्चा कि जा सकती हैं पर समय कम है। विषेश अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक पं. गोपाल भार्गव ने कहा कि 1985 में विट्ठलभाई सुरखी से और में रहली से विधायक बना था। इस दौरान हमारे संवंध मेलजोल से प्रगाढ़ता में बदलते चले गये। वे अद्बुध प्रतिभा के धनी थे।



इनका हुआ सम्मान

कार्यक्रम में न्यायाधीष अभय गोहिल, न्यायाधीष पी.सी. गुप्ता, न्यायाधीष अनिल सुहाने, विधायक षैलेन्द्र जैन, पूर्व विधायक सुनील जैन, कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल, डॉ. अंकलेष्वर दुबे अन्नी, सुनील भाई पटेल, सुरेन्द्र सुहाने, अभिशेक गौर सहित प्रतिश्ठान के पदाधिकारियों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करने वाली हस्तियों का स्मृति चिन्ह एवं षाल भेंट कर सम्मान किया गया।




कार्यक्रम में स्व. विट्ठल भाई पटेल की धर्मपत्नि श्रीमती कमलाबेन पटेल एवं विदिषा के समाजसेवी हदय मोहन जैन का अतिथियों ने मंच से नीचे उतरकर सम्मान किया।
इसके अलावा एड. चतुर्भुज सिंह राजपूत, योगाचार्य विश्णु आर्य, समाजसेवी षुकदेव प्रसाद तिवारी, साहित्यकार उमाकांत मिश्र, वरिश्ठ फोटोग्राफर गोविंद सरवैया, वरिश्ठ पत्रकार राजेष सिरौठिया, देवदत्त दुबे, रामजी श्रीवास्तव, बुंदेलखण्ड निर्माण मोर्चा के एड. भानू सहाय, वेटलिफ्टर आयुशी अग्रवाल, कलाकार राजेन्द्र राजू पाण्डेय एवं रविन्द्र सिंह गौर कुन्नू कक्का का सम्मान किया गया। पत्रकार दीपक तिवारी, ज्योतिशाचार्य डॉ. अरविंद द्विवेदी एवं क्रिकेटर क्रांति गौड़ समारोह मे उपस्थित नही हो सके उनका सम्मान घर तक पहुंचाने की घोशणा की गई।



कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल का सम्मान किया गया


स्व. विट्ठल भाई पटेल की स्मृति को अक्षुण्य बनाये रखने बाले स्व. पटेल सांस्कृतिक प्रतिश्ठान इंदौर के संयोजक श्रीमती वंदना ललित अग्रवाल एवं श्रीमती पदमा सुधीर मालवीय का सागर टीम की ओर से डॉ. अंकलेष्वर दुबे अन्नी, सुनील भाई पटेल, अजय दुबे सांई वाटिका, अभिशेक गौर, मनोज हेमचंद जैन, संजय श्रीवास्तव, तरूण बड़ौनिया, षरद जैन आदि ने साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।


पुस्तक का विमोचन किया पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने

कार्यक्रम में स्व. विट्ठल भाई पटेल की पोत्री धारणा बेन पटेल द्वारा लिखित पुस्तक  का विमोचन पूर्व मंत्री भार्गव एवं अन्य अतिथियों ने किया। पूर्व मंत्री श्री भार्गव ने कहा कि मेरा विट्ठल भाई से हमेशा नाता रहा है।उनके मुंबई में होने वाले अगले साल के कार्यक्रम में जाऊंगा।


इस अवसर पर मनोज हेमचंद जैन ने स्व. विट्ठल भाई पटेल एवं उनके परम मित्र स्व. हेमचंद जैन का छाया चित्र सुनील भाई पटेल को भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन आषीश दबे भोपाल ने किया।


सुरों से सजी शाम स्व. विट्ठल भाई पटेल के नाम

संगीत संध्या में गायक सांईराम अय्यर ने ये रातें ये मौसम नदी का किनारा, रंगीला रे तेरे रंग में, ऐसी दीवानगी देखी नहीं कभी, हुस्न पहाड़ो का, एक हसीना थी-एक दीवाना था आदि अनेक गीत दो आवाजों में गाकर श्रोताओं मंत्रमुग्ध कर दिया।गायिका ईषिता विष्वकर्मा ने सलामें इष्क मेरी जां जरा कुबुल करलो, आपकी नजरों ने समझा प्यार के काबिल मुझे सहित कई गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया।


गायक अनिल श्रीवास्तव ने स्व. विट्ठल भाई पटेल द्वारा रचित वो कहते हें हमसे अभी उमर नहीं है प्यार की पेष कर लोगों का दिल जीत लिया। उन्होनें ये षाम मस्तानी सहित किषोर कुमार के कई गीत प्रस्तुत किये।
गायक इकवाल खान ने मोहम्मद रफी के गाये गीत पेष किये। सभी गीतों में कोरस में सागर के कलाकारों की टीम ने साथ दिया।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से ये रहे मौजूद
समाजसेविका डॉ. मीना पिंपलापुरे, अनुश्री षैलेन्द्र जैन, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, राजबहादुर सिंह, आनंद अहिरवार, वरिश्ठ नेता कृश्णा सिंह महूआखेड़ा, अनिरुद्ध पिंपलापुरे,पूर्व निगम अध्यक्ष संतोष पांडे, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, पूर्व जिपंम अध्यक्ष स्वदेष जैन, जिला कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र मुहासा, षहर अध्यक्ष महेष जाटव, भोलेष्वर तिवारी, बिहारी सवलोक, सुरेंद्र सुहाने, पार्शद षैलेन्द्र ठाकुर, विनोद तिवारी, सपा नेता गौरी सिंह यादव, नीरज मुखारया, विनोद चौकसे, मुकेश जैन ढाना सहित मनोज डेंगरे,  शहर के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



    


Share:

सागरोदय तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पंजीयन, नाम परिवर्तन एवं नवगठित ट्रस्ट कमेटी को शून्य घोषित करने न्यायालय का एक पक्षीय कार्यवाही का आदेश जारी

सागरोदय तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पंजीयन, नाम परिवर्तन एवं नवगठित ट्रस्ट कमेटी को शून्य घोषित करने न्यायालय का एक पक्षीय कार्यवाही का आदेश जारी


तीनबत्ती न्यूज: 15 सितंबर, 2025

सागर। सागरोदय ट्रस्ट और उसके पूर्व के किरायेदार को लेकर अदालती प्रक्रिया जारी है। रूपेश सोनी नामक किरायेदार के साथ मारपीट और तोड़फोड़ को लेकर विवाद बढ़ा था। इसमें हरीश विश्वकर्मा का मामला भी विचाराधीन है ।उक्त प्रकरण के हितबंध पक्षकार रूपेश सोनी ने अपने अधिवक्ता एड. रामगोपाल उपाध्याय के साथ पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि सुभाष मोदी, तोषचंद्र मोदी ने अपने निजी मंदिर ट्रस्ट पंजीयन क्रमांक 67 के मोहत्तमकार कुटुब का उत्तराधिकारी में परिवर्तन करने लोक न्यास अधिकारी (एस.डी.एम.) अदिति यादव के यहा पब्लिक एक्ट ट्रस्ट के तहत आवेदन प्रस्तुत किया । जिसमें कई महत्वपूर्ण तथ्य जिनमें ए.डी. जे. न्यायालय के आदेश एवं हाईकोर्ट के रिवीजन संबंधी आदेश आदि तथ्य छिपा लिए उक्त पंजीयन आवेदन की जानकारी लगते ही प्रकरण के वादी रूपेश सोनी ने ए.डी.एम. लोक न्यास अधिकारी के यहाँ प्रस्तुत होकर अपनी आपत्ति मय सबूतों के प्रस्तुत की।

यह भी पढ़े: जैन मंदिर ट्रस्ट को दान का मकान बताकर तोड़ने के मामले में मोदी परिवार की अपील खारिज : कोर्ट से स्टे रहेगा यथावत


किन्तु ए.डी.एम. अदिति यादव ने उसे नजर अंदाज करते हुए ट्रस्ट के पूर्व पंजीयन नं. को यथावत रखते हुए ट्रस्ट के नाम में परिवर्तन एवं 15 सदस्यी नवगठित टस्ट्रियों के कमेठी को हरी झंडी दे दी। जिससे व्यवस्थित होकर वादी ने एस.डी.एम., ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ. मनीष जैन, सुभाष मोदी एवं तोष मोदी के विरूद्ध पब्लिक ट्रस्ट एक्ट की धारा 8 के तहत व्यवहार न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया। जिसमें माननीय न्यायालय ने वादी के पक्ष को सुनकर सबूत दस्तावेज देखकर वाद को स्वीकार कर लिया एवं चारों अनावेदक गणों को उपस्थित होकर जबाबदावा प्रस्तुत करने नोटिस जारी कर दिए ।

जिसमें मात्र एस.डी.एम. ने कोर्ट के नोटिस को स्वीकार किया बाकी अन्य तीनों पक्षकरों ने नोटिस लेने से ही इनकार कर दिया एवं नियत पेशी पर ये चारों पक्षकार ही उपस्थित नहीं हुए जिसे न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए उक्त चारों के विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही का आदेश जारी कर दिया है। इस मामले में अदालत ने 24 सितंबर 2025 की अगली पेशी नियत की है।

नगरनिगम का नोटिस से खुली पोल

इसके बाबजूद भी ट्रस्ट पदाधिकारियों द्वारा ट्रस्ट के लेटर पैड का दुरुप्रयोग किया जा रहा है एवं वादी रूपेश सोनी के खिलाफ नगर निगम सागर को अपने ट्रस्ट के लेटर पैड पर आवेदन दिया गया कि जिस भवन में ये दुकानें संचालित कर रहे है वह भवन जर्जर हो गया है इसलिए निगम उस भवन को गिरवा दे साथ ही निगम में असत्य कथन करते हुए कहा है कि हमारे ट्रस्ट के विरूद्ध न्यायालय में कोई केश नही चल रहा है जिस पर निगम ने जब रूपेश सोनी को 12/09/2025 को नोटिस जारी किया तब निगम के समक्ष ट्रस्ट के लोगों के झूठ की पोल खुली ।

मोदी परिवार ने तीन लाख लेकर दुकान की रजिस्ट्री करने लिखा पढ़ी की थी

उन्होंने  पत्रकार वार्ता के माध्यम से समस्त जैन समस्त व सागर के अन्य समाजों के बीच उक्त सच्चाई प्रस्तुत करने के नियत से ये आयोजित की गई है। साथ ही रूपेश सोनी ने आशंका व्यक्त की है कि भविष्य में अब हमारे या हमारे परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना कारित होती है तो इसके जिम्मेदार उक्त लोग ही होगें।

रूपेश सोनी ने बताया कि जनवरी 2013 में सुभाष मोदी ने अपनी बेटी की शादी के लिए 3 लाख रुपए लिए थे। और एग्रीमेंट किया था कि दोनों दुकानों की रजिस्ट्री कर देंगे। लेकिन उन्होंने नहीं की।अचानक पिछले साल दिसंबर में 200 लोगों ने हमला कर दुकान में तोड़फोड़ की । 

समाज में कुछ लोग तनाव फैला रहे है

पत्रकार वार्ता में एड. नीलेश त्रिपाठी, एड. संजय यादव, एड. राहुल खरे ने अपील करते हुए कहा कि हमारा सागर बहुत ही शांतिप्रिय व भाईचारें के भावना को प्रथम रखकर चलने वाला है। इसलिए चंद स्वार्थी व्यक्ति अपने निजी व्यवासियक हितों को साधने हेतु असत्य कथन समाज में कर रहे है और मामले को धार्मिक रंग देकर आपसी सौहर्द बिगाड़ने की पूर्व में भी कोशिश कर चुके और अभी भी सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश कर रहे है। जिनसे हम सब को सतर्क रहने एवं समझदार रहने की आवश्यकता है।

इस मामले से जुड़ी खबरें पढ़ने क्लिक करे

गौंड बब्बा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 06 जून से 08 जून तक ▪️मंदिर विवाद में मारपीट के आरोपियों की राजनेतिक दवाब में नहीं हुई गिरफ्तारी : शीघ्र आंदोलन होगा

________

सागर: मंदिरों में मूर्तियों, क्रोधित लोगों ने घेराबंदी की: जैन समाज के टुकड़ों पर किलेबंदी का आरोप: दो पुलिस सार्जेंट लाइन संलग्न ▪️हिन्दू विद्वानों ने विरोध प्रदर्शन किया ▪️सागर में स्थिति मूर्तिपूजकों, भारी पुलिस बल की सेनाओं ने घेराबंदी की ▪️एक भिक्षुओं ने मिट्टी के तेल के टुकड़ों पर शहर में आग लगाने की कोशिश की

________

हिंदू मंदिर तोड़ने का मामला: पुलिस और प्रशासन ने निकाला जुलूस: इस दौरान आई भीड़ पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज

_______

सागर: मंदिर विवाद विवाद: 700 वर्ग फुट में बना मंदिर: शेष स्थान पर जैन मंदिर: सभी दिशाओं के बीच हुआ निर्णय

______________

____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद " ▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन आज 14 सितंबर को ▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान

सुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद "

▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन आज 14 सितंबर को

▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान


तीनबत्ती न्यूज: 14 सितंबर ,2025

सागर। सागर के गौरव फिल्मी गीतकार ,प्रसिद्ध राजनेता व संस्कृति धर्मी स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल (Vitthal Bhai Patel ) की स्मृति में 14 सितंबर को शाम 7:00 बजे से संगीत संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। पद्माकर सभागार मोती नगर सागर में आयोजित सुरों से सजी इस महफिल में एक साथ कई आवाजों में गाने वाले गायक साई राम अयर (Singer Sai Ram Iyer ) अपनी प्रस्तुति देंगे। अय्यर के साथ गायिका इशिता विश्वकर्मा (Ishita Vishwakarma)  गायक अनिल श्रीवास्तव (Anil Shrivastava ) व इकबाल खान (Iqbal Khan) भी संगीत संध्या में अपने सुरों से रोमांचित करेंगे। इस मौके पर साहित्य, पत्रकारिता, फिल्म समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों मैं उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर वा सागर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। स्व विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संयोजक श्री ललित अग्रवाल, डॉ अंकलेश्वर दुबे अन्नी, सुनील भाई पटेल , धारणा पटेल ,   ने कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

____________

कार्यक्रम लाइव देखने क्लिक करे शाम 07 बजे

LIVE - Link - 14 सितंबर रविवार, शाम 7 बजे सागर मे होने जा रहे विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान द्वारा आयोजित संगीत समारोह का आयोजन लाइव देखने के लिए यह लिंक ओपन करे

____________


विट्ठलभाई की कर्मभूमि पर पहला आयोजन

ललित अग्रवाल ने बताया कि स्वर्गीय विठ्ठल भाई पटेल की रचना धार्मिता को समर्पित यह कार्यक्रम 2014 से अब तक ( करोना काल को छोड़कर) हर साल इंदौर में आयोजित किया जाता रहा है ।जिसमें अनेक कलाकारों की प्रस्तुति और कई हस्तियों का सम्मान हो चुका है । पिछले 12 सालों से इंदौर भोपाल और अब सागर में आयोजन किया जा रहा है। इस साल 2025 का आयोजन भैया स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल की जन्म व कर्म स्थली सागर मैं किया जा रहा है। कई टीवी चैनल पर आवाज का जादू बिखेर चुके आशीश दबे कार्यक्रम के सूत्रधार होंगे और संगीत संयोजन करेंगे। ख्यात म्यूजिक अरेंजर योगेश पाठक की 10 सदस्यीय टीम गीतों को अपनी साजकारी से सजाएंगे।कार्यक्रम में इंडियन ऑयल एंव होटल रियार्थ इन की सहभागिता है । इंदौर के हर्षवाल इवेंट का प्रबंधन रहेगा।

_____________

क्लिक करे: विट्ठल भाई का फोटो फीचर

देखे: #विट्ठलभाईपटेल : नाम एक : व्यक्तित्व अनेक

_______________

कार्यक्रम शो मेन राजकपूर को समर्पित


संयोजक ललित अग्रवाल ने बताया कि बीते 11वर्षों से हमारा प्रतिष्ठान भैया की यादों को समर्पित संगीत और साहित्य का एह कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत सुखद है कि इस वर्ष यह आयोजन भैया विठ्ठल भाई के ग्रह नगर सागर मैं हो रहा है। इसकी खास वजह यह भी है कि यह महान कार्यक्रम शो मेन राज कपूर के जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित है।

भैया विठ्ठल भाई और अभिनेता राज कपूर की प्रगाढ़ता और प्रेम को आप सभी भली भांति जानते है। उन्होंने कहा कि विट्ठल भाई की चर्चा, फिल्म बॉबी के सुपर हिट गीत झूठ बोले कौआ काटे के लिए ही ज्यादा होती है लेकिन महाकवि स्वर्गीय शैलेंद्र जी की चर्चित फिल्म तीसरी कसम के निर्माण में विट्ठल भाई का भावपूर्ण योगदान था। हमारा प्रयास यही है कि एक ईमानदार जननेता और जनकवि के रूप में विठ्ठल भाई पटेल की स्मृतियों को संजोकर अविस्मरणीय बनाया जाए ।आने वाले समय में यह आयोजन देश के अन्य प्रमुख नगरों में भी करने का प्रस्ताव है।

ये हैं भैया की याद के आयोजन के कलाकर


साईराम अय्यर भारत के लाइव स्टेज शोज़ के ऐसे बेजोड़ कलाकार जिन्हें ईश्वर ने एक ही गले से पुरुष और महिला स्वर के गीत गाने का हुनर बख़्शा है, यानी वे कोई युगल गीत गाते हुए रफ़ी-लता को एक साथ सुना सकते हैं,आपको चौंका सकते हैं. दुनिया भर के प्रतिष्ठित मंचों पर साईराम की अद्वितीय गायकी ने उन्हें एक स्टार का दर्जा दे रखा है. 2500 से ज़्यादा प्रस्तुतियाँ दे चुके साईराम कुदरत का करिश्मा हैं.

इशिता विश्वकर्मा हमारे अपने मध्यप्रदेश की बेटी आज मुम्बई म्युज़िक इण्डस्ट्री की सबसे प्रतिभासंपन्न कलाकारों में शामिल है. ज़ी-सारेगामा 2010 की विजेता इशिता सोनी टीवी के चर्चित शो इण्डिया गॉट टेलेंट की उपविजिता रही हैं. वे 2023 में देश के प्लेबैक स्टार अरिजीत सिंह के साथ फ़िल्म ‘प्यार है तो है’ में युगल स्वर मिला चुकी हैं. भारतरत्न लता जी के गीतों जैसी मिठास वाली इशिता के कंठ से झरती सुनाई देती है.


गायक अनिल श्रीवास्तव और इकबाल खान 

बॉलीवुड सिंगर अनिल श्रीवास्तव ‘के फ़ॉर किशोर’ रियलिटी शो से चर्चा में आए थे. वे लाइव शोज़ के हुनरमंद कलाकार हैं. किशोर कुमार जॉनर को बेहतरीन अंदाज़ और मस्ती में निभाने वाला यह कलाकार देश के लीडिंग सिंगर्स और म्युज़िक डायरेक्टर्स के साथ श्रोताओं की तालियाँ बटोर रहा है.

मोहम्मद रफ़ी की संजीदगी जिनकी आवाज़ में महकती है ऐसे इक़बाल ख़ान बीते कोई तीस बरसों से फ़िल्म संगीत के अत्यंत विनम्र और मधुर गायक हैं. ‘याद-ए -रफ़ी’ के कार्यक्रमों के यह चहेता आर्टिस्ट पहली बार भैया की नगरी के संगीतप्रेमियों की दुआएँ लेने आ रहा हैं।

आशीष दवे का संयोजन और,योगेश पाठक की टीम


समारोह में कई टीवी चैनल पर आवाज का जादू बिखेर चुके आशीश दबे कार्यक्रम के सूत्रधार होंगे और संगीत संयोजन करेंगे। 
ख्यात म्यूजिक अरेंजर योगेश पाठक की 10 सदस्यीय टीम गीतों को अपनी साजकारी से सजाएंगे।

विशेष निवेदक

विट्ठलभाई पटेल परिवार :  कमलाबेन विठ्ठलभाई, छायाबेन संजय भाई ,धारणा-सावंत पटेल, मृणालिनी बेन धर्मेन्द्र भाई हीरक भाई, अनिकेत, आदित्य धर्मिष्ठा बेन-सुनील भाई पटेल, नलिनी बेन-राजू भाई पटेल राज-वरदान मन्नू भाई पटेल, सीमा-जेनिल सुनील भाई पटेल शारदा बेन-पी. पटेल, निर्मला बेन-एम. पटेल कीर्ति बेन-डी. पटेल, आरती बेन-पी. पटेल भावना बेन-पी. रघुवंशी, हर्षिला बेन-आर. पटेल वन्दना बेन-एस. पटेल, विराजिता-आर. पटेल कामथ अनीश, राजवीर, रूद्राक्ष

भैया के अनुरागीः

लक्ष्मीनारायण चौरसिया, मीना ताई पिंपलापुरे, डॉ. सुरेश आचार्य, हरगोविंद विश्व, शिवरतन यादव, उमाकान्त मिश्र (श्यामलम्) जयेन्द्र भाई पटेल, बिहारीलाल सबलोक, सुरेन्द्र सुहाने, अभिषेक गौर, चावला जितेंद्र (जग्गा) मनोज-हेमचंद जैन डॉ. अश्विनी सागर (थिएटर सोसायटी: दिव्यांग एकता) राजू पाण्डेय (ऑर्केस्ट्रा रिद्म) राजेश मनमानी (मनमानी फिल्म्स) चंपक भाई रशीद भाई (बाबू) (एकता समिति) रवींद्र सिंह गौर, कुन्नू भैया (गोल्डन म्युज़िकल अकादमी)


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 15 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय


Astrology   | Horoscope

Astrology Forecast 

Horoscope Weekly

तीनवती न्यूज: 14 सितंबर,2025


पितृपक्ष प्रारंभ हो गया है । मेरी प्रार्थना है कि पितृ देवता आपकी सदैव रक्षा करें । कहां है कि-

तस्वीर में टंगे पितृ देते हैं संदेश,

जीवन जो है वही सत्य है,

उसी को जीयो,

जिंदगी और मृत्यु में एक श्वास का अंतर है।

जी हां ! जिंदगी और मृत्यु में केवल एक श्वास का अंतर होता है । एक सांस पहले तक व्यक्ति जिंदा रहता है और वही सांस बंद होते ही वह मृत हो जाता है। जीवन से मृत्यु  तक सभी को पहुंचना है  और इस सफर में अच्छे और बुरे क्षण निश्चित रूप से आते हैं। मैं पंडित अनिल पाण्डेय आज आपके पास 15 सितंबर से 21 सितंबर 2025 तक के  सप्ताह के अच्छे और बुरे क्षणों को बताने के लिए  प्रस्तुत हूं।

इस सप्ताह सूर्य कन्या राशि में ,  मंगल तुला राशि  में , गुरु मिथुन राशि में, शुक्र सिंह राशि में, शनि मीन राशि में बक्री और राहु कुंभ राशि में वक्री होकर भ्रमण करेंगे । बुद्ध 15 तारीख को 10:50 दिन से कन्या राशि में प्रवेश करेगा ।

अगर इस सप्ताह आपको तकलीफ की मात्रा ज्यादा लगे तो आपको चाहिए कि आप मेरी पुस्तक नासे रोग हरे सब पीरा में दिए गए हनुमान चालीसा के मंत्रों का संपुट पाठ करें और हनुमान जी की कृपा से अपने दुखों को समाप्त कर सुख प्राप्त करें ।


यह भी पढ़ेसुरों से सजी एक शाम स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल के नाम " भुलाए नहीं भूलती भैया की याद " ▪️विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन 14 सितंबर को ▪️सिंगर साईंराम अय्यर , इशिता विश्वकर्मा, अनिल श्रीवास्तव ,इकबाल खान व कलाकार देंगे प्रस्तुतिया : कई हस्तियों का होगा सम्मान

आईये अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।

मेष राशि-

इस सप्ताह आपका, और आपकी माता-पिता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ सकती है । शत्रुओं पर आप विजय प्राप्त करेंगे । व्यापार ठीक-ठाक चलेगा ।  भाइयों और बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक हैं । आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान  करें  तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

_____________

क्लिक करे

देखे: #विट्ठलभाईपटेल : नाम एक : व्यक्तित्व अनेक

_______________

वृष राशि-

इस सप्ताह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माता जी या पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है । व्यापार आपका उत्तम चलेगा । आपकी संतान के कष्ट में कमी आएगी  । आप अपने शत्रुओं को थोड़ा सा प्रयास करके पराजित कर सकते हैं । छात्रों की पढ़ाई ठीक-तक चलेगी । भाग्य से आपको कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 तारीख कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन चावल का दान करें तथा शुक्रवार को किसी मंदिर के पुजारी जी के पास जाकर सफेद वस्त्रो का दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

यह भी पढ़ेSAGAR: बिजली कंपनी के जूनियर इंजीनियर को एक लाख की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

मिथुन राशि-

इस सप्ताह आपके जीवनसाथी माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आपके स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी आ सकती है । इस सप्ताह आपके भाग्य से कुछ विशेष प्राप्ति नहीं हो पाएगी ।  कुछ भी प्राप्त करने के लिए आपको पूर्ण परिश्रम करना चाहिए । आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  । संतान के प्रति सतर्क रहें । छात्रों की पढ़ाई में बाधा आ सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है ।  17 या 18 सितंबर को थोड़ी सी धन की प्राप्ति हो सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काले कुत्ते को रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है । 

यह भी पढ़े: सीबीआई ने सागर में तीन सैन्य इंजीनियर सेवा अधिकारियों और एक बिचौलिए को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

कर्क राशि-

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। माता जी के स्वास्थ्य में थोड़ी परेशानी हो सकती है । आपके विचारों में उग्रता आ सकती है । अपने स्वभाव पर  आपको ध्यान देना पड़ेगा  ।  व्यापार उत्तम चलेगा ।   भाई बहनों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे ।  भाग्य से थोड़ी मदद मिल सकती है  । धन आने के मार्ग में बाधायें हैं  ।  इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  ।  15 और 16 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन एक माला गायत्री मंत्र का जाप करें । सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


यह भी पढ़ेSAGAR: मेडिकल स्टोर्स संचालक का लायसेंस मिला एक्सपायरी डेट का : गांव गांव कराने जाता था डिलेवरी : भारी मात्रा में मिली एक्सपायरी डेट की दवाएं ▪️प्रशासन ने अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर किया सील


सिंह राशि -

इस सप्ताह आपके माता जी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा। आपके और आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है । अगर आप प्रयास करेंगे तो इस सप्ताह आपको धन की प्राप्ति होगी । धन भाव में बैठकर सूर्य और बुद्ध आपको धन लाभ देंगे । मगर धन लाभ के लिए आपको विशेष प्रयास करने पड़ेंगे।  व्यापार में उन्नति होगी । भाग्य साथ देगा । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव हो सकता है । छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी । संतान का आपके सहयोग प्राप्त होगा । इस सप्ताह आपके लिए 19 , 20 और 21 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं  । 17 और 18 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में 15 और 16 तारीख को  गजकेसरी योग बन रहा है । जिसके कारण 15 और 16 तारीख को आपको कार्यों में काफी सफलता प्राप्त हो सकती है । इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य भी ठीक रह सकता है ।  जीवनसाथी के स्वास्थ्य में थोड़ी सी खराबी आ सकती है ।  शत्रुओं को थोड़ा प्रयास करके आप परास्त कर सकते हैं । धन हानि को रोकने के लिए आपको विशेष प्रयास करने होंगे । इस सप्ताह आपके लिए 19 , 20 और 21 तारीख को कोई भी कार्य करने के पहले पूरी सावधानी बरतना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें । सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

SAGAR: छात्रों की पुस्तकें कबाड़ी को बेचने वाले स्कूल के प्राचार्य को संभाग कमिश्नर ने किया सस्पेंड

तुला राशि-

इस सप्ताह आपके माताजी पिताजी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । आपको ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की शिकायत हो सकती है । कचहरी के कार्यों में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है  । भाग्य से थोड़ा बहुत सहयोग मिल सकता है  ।  विशेष प्रयास के बाद आप शत्रुओं को समाप्त कर सकते हैं । आपको अपने संतान से इस सप्ताह कम सहयोग प्राप्त होगा ।  छात्रों की पढ़ाई में रुकावट हो सकती है ।  भाई बहनों के साथ संबंध में तनाव आ सकता है । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 सितंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है ।  गजकेसरी योग के कारण आपको 15 और 16 तारीख को भाग्य से कुछ मदद मिल सकती है ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करें ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है।

यह भी पढ़ेBJP पार्षद ने समस्याओं को लेकर किया चक्काजाम : बैठी धरने पर ▪️जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी ने कराया धरना काम : मौके पर की निगम कमिश्नर से चर्चा

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का अच्छा योग है । आप अगर  प्रयास करेंगे तो एक अच्छी मात्रा में धन आपके पास आ सकता है  । भाग्य से भी आपको साधारण मदद प्राप्त हो सकती है । पिताजी के स्वास्थ्य में थोड़ी तकलीफ हो सकती है । कार्यालय में आपके सहयोग प्राप्त नहीं हो पाएगा । आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । आप अपने शत्रुओं को थोड़े से प्रयास में समाप्त कर सकते हैं । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक रहेगा । आपकी संतान इस सप्ताह आपका सहयोग बहुत कम कर पाएगी । इस सप्ताह आपके लिए 19 , 20 और 21 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है ।  15 और 16 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन स्नान करने के उपरांत तांबे के पात्र में जल अक्षत और लाल पुष्प लेकर भगवान सूर्य को जल अर्पण करें । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में अच्छा सहयोग प्राप्त होगा। सरकारी कार्यों करने में आप सफल रहेंगे। इस सप्ताह आपकी कुंडली के सप्तम भाव में  गजकेसरी योग बन रहा है ।  जिसके कारण व्यापार में आपको सफलता प्राप्त हो सकती है । अगर विवाह की बात चल रही है तो उसमें भी सफलता मिल सकती है । भाग्य से आपको इस सप्ताह कोई विशेष लाभ प्राप्त नहीं होगा । धन आने के मार्ग में कई बाधाएं आयेंगी । धन प्राप्ति के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रयत्न करना पड़ेगा ।   आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा । पिताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त हैं ।   17 और 18 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए । इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षरी मंत्र का जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।

यह भी पढ़ेसीएम राईज स्कूल के शिक्षक और चपरासी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थे 05 लाख

मकर राशि-

इस सप्ताह आपका आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य सामान्य रहेगा ।  पिताजी के स्वास्थ्य में समस्या आ सकती है ।  माता जी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  कार्यालय में आपको इस सप्ताह आपके साथियों से सहयोग कम प्राप्त होगा ।  भाग्य से आपको भरपूर मदद मिलेगी  ।  आपके जितने भी पेंडिंग काम है जो भाग्य के कारण नहीं हो रहे हैं उनको आपको इस सप्ताह कर लेना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे ।  दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करें ।  शत्रुओं से सावधान रहें  । इस सप्ताह आपके लिए 17 और 18 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है  । सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

सीएम राईज स्कूल के शिक्षक और चपरासी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा लोकायुक्त पुलिस सागर ने ▪️निलंबन अवधि के वेतन भुगतान के एवज में शिक्षक से मांगे थे 05 लाख

कुंभ राशि-

इस सप्ताह आपके माताजी और पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  आपके और आपके जीवन साथी के स्वास्थ्य में कुछ समस्या हो सकती है  । इस सप्ताह आपको अपने परिश्रम पर विश्वास करना चाहिए  ।  भाग्य के सहारे नहीं रहना चाहिए ।   इस सप्ताह आप दुर्घटनाओं से बचेंगे  ।   इस सप्ताह आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा ।  गजकेसरी योग के कारण 15 और 16 तारीख को आपको अपने संतान से अच्छा सहयोग प्राप्त हो सकता है ।  15 और 16 तारीख को आपके संतान को उन्नति भी प्राप्त हो सकती है । धन आने की मात्रा ठीक-ठाक रहेगी । इस सप्ताह आपके लिए 19 ,20 और 21 सितंबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल है  ।  17 और 18 सितंबर को आपको सावधानीपूर्वक कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन किसी चर्म रोगी को  दान दें । सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।

मीन राशि-

इस सप्ताह आपके माता-पिता जी और जीवनसाथी का स्वास्थ्य बढ़िया रहेगा ।   दुर्घटनाओं से सावधान रहें । आपके स्वास्थ्य में परेशानी आ सकती है । व्यापार उत्तम चलेगा । व्यापार में अगर आप ध्यान देंगे तो व्यापार में बढ़ोतरी भी हो सकती है । गुरु और चंद्र के सहयोग से निर्मित योग के कारण इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है । इस सप्ताह आपके लिए 15 और 16 सितंबर कार्यों को करने के लिए अनुकूल है ।  19 , 20 और 21 सितंबर को आपको बड़े सावधानी पूर्वक अपने कार्यों को निपटाना चाहिए । इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें और भगवान शिव को का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है।


ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

पशु सेवा समिति सदस्यों ने पशु पालन मंत्री से की मुलाकात : लम्पी वायरस की भयावहता को लाया संज्ञान में

पशु सेवा समिति सदस्यों ने पशु पालन मंत्री से की मुलाकात : लम्पी वायरस की भयावहता को लाया संज्ञान में


 तीनबत्ती न्यूज: 13 सितंबर 2025 - 

सागर: सागर  जिले सहित प्रदेश में पशुओं की जानलेवा बीमारी लम्पी वायरस के बढ़ते प्रकोप और स्थानीय पशु पालन विभाग की लापरवाही को लेकर पशु सेवा समिति के पारंग शुक्ला एवं वासु चौबे ने पशु पालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री  लखन पटेल से रहली में मुलाकात की । पारंग शुक्ला ने बताया कि इस समस्या को स्थानीय विधायक श्री शैलेन्द्र जैन के संज्ञान में लाने पर उन्होंने यह मुलाकात करवाई।

पशु सेवा समिति के सदस्यों ने विस्तार से मंत्री श्री पटेल को सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के लिए आग्रह किया और निवेदन किया कि लम्पी वायरस से बचाने के लिए पशुओं का टीकाकरण शीघ्र शुरू किया जाए , पशु पालन विभाग के डॉक्टरों की टीम गठित कर पशुओं के उपचार में तेज़ी लाई जाए, साथ ही 1962 एम्बुलेंस में लम्पी वायरस की दवाई भी उपलब्ध कराई जाए। श्री पटेल ने तत्काल विभाग के डायरेक्टर को निर्देशित किया कि इन तीन बिंदुओं पर सम्पूर्ण प्रदेश में कार्यवाही सुनिश्चित की जाए साथ ही जिले के पशु पालन विभाग को भी इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सुरक्षात्मक उपाय अपनाने के निर्देश दिए ।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive