Editor: Vinod Arya | 94244 37885

शांतिनाथ धाम में पंचकल्याणक महोत्सव में आध्यात्म और संस्कृति की दिव्य छटा से आलोकित रहा दूसरा दिन ▪️राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारी और विधायक शैलेन्द्र जैन पहुंचे आयोजन में

शांतिनाथ धाम में पंचकल्याणक महोत्सव में आध्यात्म और संस्कृति की दिव्य छटा से आलोकित रहा दूसरा दिन

▪️राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पदाधिकारी और विधायक शैलेन्द्र जैन पहुंचे आयोजन में


तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर ,2025

सागर: सिरोंजा स्थित बीटीआईआरटी कैंपस के शांतिनाथ धाम में आयोजित भव्य पंचकल्याणक महोत्सव में आज का दिन आध्यात्म और संस्कृति की दिव्य छटा से आलोकित रहा। कार्यक्रम में आध्यात्म योगी 108 आचार्य श्री विशुद्धसागर जी महाराज, विशाल दिगंबर साधु-संघ के साथ साथ आर्यिका संघ का भी पावन सान्निध्य प्राप्त हुआ, जिसने आयोजन को और अधिक पवित्र एवं प्रभावशाली बना दिया।

यह भी पढ़ें: Sagar: SIR सर्वे: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : तीन एसडीएम, 15 तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस, तीन बूथ लेवल अधिकारी निलंबित



पंचकल्याणक के मुख्य यजमान बीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमैन श्री संतोष कुमार जैन ‘घड़ी’ तथा सौधर्मेन्द्र पद अलंकृत (बीटी ग्रुप) सचिव डॉ. सत्येन्द्र जैन हैं। दिनभर कई महत्वपूर्ण धार्मिक एवं सांस्कृतिक विधान संपन्न हुए।सुबह मंगल प्रभात गीत, शांति मंत्र, जप और दैनिक अभिषेक से दिन का शुभारंभ हुआ। इसके बाद गर्भकल्याणक पूजा एवं हवन ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा से शुद्ध किया।



दोपहर में माता ऐरा देवी का राजमहल से आचार्य विशुद्धसागर मंडपम में शुभागमन हुआ। तत्पश्चात सीमंती क्रिया (गोद भराई), तीर्थ मंडल पूजा तथा श्री शांतिनाथ जिनालय देवी की शुद्धि एवं संस्कार विधि सम्पन्न हुई। आर्यिका संघ की गरिमामयी उपस्थिति ने इन सभी विधानों को आध्यात्मिक गहराई प्रदान की।संध्याकालीन आरती, भक्ति, प्रवचन तथा रात्रि में माता ऐरा देवी के जागरण श्रृंगार, कुमारियों के छपन संकल्प और भव्य सांस्कृतिक श्रृंखला ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। 

यह भी पढ़ेंSagar: : ठंड बढ़ने पर जिले में स्कूलों का समय बदला : 8ः30 बजे से पहले नहीं लगेगी कक्षाएँ

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

________________&

कई स्थानों से आए श्रद्धालु

विभिन्न प्रदेशों से पधारे गणमान्य अतिथियों एवं सामाजिक प्रतिनिधियों के साथ ही महाकौशल प्रांत के प्रांत प्रचारक  श्री बृजकांत चतुर्वेदी जी तथा सागर जिले के जिला प्रचारक आस्तिक अग्निहोत्री जी ने पंचकल्याणक महोत्सव आयोजन में सम्मिलित होकर मुख्य यजमान एवं BT समूह के चेयरमैन श्री संतोष जैन 'घड़ी' जी को अनुमोदना देते हुए हार्दिक बधाई प्रेषित की। उन्होंने शांतिनाथ धाम, बीटीआईआरटी सिरोंजा परिसर में विराजमान आध्यात्म योगी 108 आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज के चरणों में पहुँचकर आशीर्वाद भी प्राप्त किया।




इसी क्रम में सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने भी कार्यक्रम स्थल पर पहुँचकर आयोजनकर्ता श्री संतोष जैन ‘घड़ी’ सहित परिवारजनों एवं पूरे आयोजन मंडल को शुभकामनाएं देते हुए पुण्यार्जन किया। विधायक श्री जैन ने आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त कर समस्त नगर एवं समाज के कल्याण की मंगल भावना व्यक्त की।




पढ़ने क्लिक करे श्री शांतिनाथ धाम, BTIRT परिसर सिरोंजा में पंचकल्याणक महोत्सव का भव्य शुभारंभ ▪️आध्यात्म योगी 108 श्री विशुद्ध सागर जी महाराज का ससंघ नवनिर्मित शांतिनाथ धाम में दिव्य आगमन

माता की सेवा, महाराज विश्वसेन का राजदरबार, प्रश्नोत्तर, राज्यव्यवस्था, माता ऐरा देवी के आगमन और स्वप्न फल प्रकट होने की प्रक्रियाओं ने श्रद्धालुओं के हृदय में गहन धर्मानुभूति जगाई। बीटीआईआरटी कैंपस में उमड़ी विशाल श्रद्धालु भीड़ ने आज के इस ऐतिहासिक और दिव्य आयोजन को जीवनभर स्मरणीय बताया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: SIR सर्वे: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : तीन एसडीएम, 15 तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस, तीन बूथ लेवल अधिकारी निलंबित

Sagar: SIR सर्वे: कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई : तीन एसडीएम, 15 तहसीलदार को कारण बताओं नोटिस, तीन बूथ लेवल अधिकारी निलंबित 


तीनबत्ती न्यूज:  17 नवंबर 2025

सागर: भारत निर्वाचन आयोग के निर्वाचक नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के तहत जिले में चल रहे एसआईआर सर्वे कार्य में लापरवाही सामने आने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप जी आर ने बड़ी कार्रवाई की है। एसआईआर सर्वे में विलंब और प्रगति शून्य होने पर 3 एसडीएम व 15 तहसीलदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, वहीं 3 बीएलओ को निलंबित किया गया है।

कारण बताओ नोटिस जारी

एसआईआर सर्वे में अपेक्षित प्रगति नहीं मिलने पर निम्न अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए जिनमें अनुविभागीय अधिकारी खुरई  मनोज चौरसिया, संयुक्त कलेक्टर एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्रीमती आरती यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी सुरखी श्री रोहित वर्मा शामिल हैं।

तहसीलदार - अंबर पंथी, राकेश कुमार अहिरवार, कमलेश कुमार सतनामी,  निर्मल सिंह राठौर, हरीश लालवानी,  प्रीति रानी चौरसिया, प्रेम नारायण सिंह, राजेश कुमार पांडे, महेश दुबे, संदीप तिवारी, देवी प्रसाद चक्रबर्ती, मोहित जैन, ज्ञान चंद्र राय शामिल हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समयसीमा में सर्वे कार्य पूरा किया जाना अनिवार्य है, और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

____________

बीएलओ निलंबित

विधानसभा क्षेत्र सुरखी में मैपिंग एवं एसआईआर सर्वे कार्य के दौरान गंभीर लापरवाही पाए जाने पर बूथ लेवल अधिकारियों को निलंबित किया गया जिनमें श्री देवेन्द्र चौरसिया, प्राथमिक शिक्षक मतदान केन्द्र क्रमांक 155, जैसीनगर, श्री अरुण अहिरवार, शिक्षक मतदान केन्द्र क्रमांक 257, करैया  एवं कामता प्रसाद पटेल सचिव ग्राम कटंगी मतदान केंद्र क्रमांक 193 बीएलओ 37 सुरखी विधानसभा क्षेत्र को निर्वाचन अधिकारी द्वारा पहले नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भी सर्वे डिजिटाइजेशन की प्रगति शून्य पाई गई। कार्य में सुधार न होने पर यह कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ेंSagar: : ठंड बढ़ने पर जिले में स्कूलों का समय बदला : 8ः30 बजे से पहले नहीं लगेगी कक्षाएँ

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

________________&


इनका कृत्य म.प्र. सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 का उल्लंघन तथा अवचार (Misconduct) की श्रेणी में पाया गया। इसलिए म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबन आदेश जारी किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप जी आर ने जिले के सभी निर्वाचन संबंधी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि एसआईआर सर्वे का कार्य निर्धारित समय सीमा में तेजी एवं पूर्ण गंभीरता के साथ पूरा करें, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

बीएमसी में मरीज के परिजनों से हाथापाई के मामले में डीन ने तीन सुरक्षा कर्मियों को किया सस्पेंड

बीएमसी में मरीज के परिजनों से हाथापाई के मामले में डीन ने तीन सुरक्षा कर्मियों को किया सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर, 2025

सागर: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में विगत दिन मरीज के परिजनों से हाथापाई के मामले में डीन में सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया है। मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जैन ने बताया कि 14 नवंबर की रात करीब 9:40 पर वार्ड नंबर 5 में भर्ती महिला मरीज के पति जब वार्ड के पास आए तो वह वार्ड में जाने की जिद कर रहे थे जिसमें सुरक्षाकर्मी द्वारा देखा गया कि वह नशे की हालत में है तो उन्हें वार्ड मैं जाने से रोका गया और अंदर जाने से मना किया गया। 

____________

लेकिन वह नहीं माने और गार्ड के साथ ही अभद्र व्यवहार करने लगे जिस पर गार्ड के द्वारा अपने सुपरवाइजर और गार्ड को जानकारी दी गई। उक्त परिस्थिति में चूंकि सुरक्षाकर्मी के द्वारा भी मरीज के परिजन के साथ  हाथापाई की गलती की गई, अतः इस संबंध में डीन डॉ पी एस ठाकुर द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए उक्त सभी सुरक्षा कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। डीन डॉ पी एस ठाकुर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि अस्पताल के सभी सुरक्षाकर्मी मरीज के परिजनों से अच्छा व्यवहार रखें।

यह भी पढ़ेंSagar: : ठंड बढ़ने पर जिले में स्कूलों का समय बदला : 8ः30 बजे से पहले नहीं लगेगी कक्षाएँ

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

________________


नशीले पदार्थों का सेवन कर अस्पताल परिसर में ना आएं : डीन


बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर पी एस ठाकुर ने सभी आमजनों ,अस्पताल में आने वाले मरीज, परिजनों से अपील की है कि वे अस्पताल परिसर में नशीले पदार्थों का सेवन करके ना आएं। उन्होंने इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन सहित समस्त सुरक्षा कर्मियों को भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे नशे में आने वाले व्यक्तियों पर नजर रखें साथ ही इस संबंध में व्यवस्थाओं को चाक चौबंद  रखें।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ लता वानखेड़े के नेतृत्व में खुरई में यूनिटी मार्च निकाला गया ▪️50 लाख की लागत से सरदार पटेल की प्रतिमा स्थापित होगी: भूपेंद्र सिंह

सांसद व भाजपा प्रदेश महामंत्री डॉ लता वानखेड़े के नेतृत्व में खुरई में यूनिटी मार्च निकाला गया 

▪️50 लाख की लागत से सरदार पटेल की  प्रतिमा स्थापित होगी: भूपेंद्र सिंह



तीनबत्ती न्यूज: 17 नवंबर, 2025

खुरई। जो राष्ट्र अपने इतिहास में महापुरुषों के योगदान, त्याग और बलिदान को सम्मान नहीं देता वह राष्ट्र गुलामी की ओर चला जाता है। महापुरुषों के योगदान को हम सभी जन जन तक नहीं पहुंचाएंगे तो अगली पीढ़ी उनके बारे में कैसे जानेगी। यह विचार पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वें जन्मजयंती वर्ष पर आयोजित यूनिटी मार्च के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि खुरई के सरदार वल्लभभाई पटेल आडिटोरियम परिसर में 50 लाख की लागत से सरदार वल्लभभाई पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सागर लोकसभा क्षेत्र की सांसद व मध्यप्रदेश भाजपा की प्रदेश महामंत्री श्रीमती लता वानखेड़े के नेतृत्व में निकाले गये भव्य यूनिटी मार्च में सांसद श्रीमती वानखेड़े ने सभी को आत्मनिर्भर संकल्प और नशा मुक्त भारत संकल्प अभियान की शपथ सभी को दिलाई। 

यह भी पढ़ेंSagar: : ठंड बढ़ने पर जिले में स्कूलों का समय बदला : 8ः30 बजे से पहले नहीं लगेगी कक्षाएँ

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

________________&


50 लाख से स्थापित होगी प्रतिमा 

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने भारत को अपने साहस, बुद्धिमत्ता और संगठन क्षमता से अखंड भारत बनाया तो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सरदार पटेल के बनाए भारत को विश्व की तीसरी सबसे बड़ी महाशक्ति बना दिया। उन्होंने कहा कि भारत के एकीकरण में सरदार पटेल के योगदान के इतिहास को कांग्रेस की सरकारों ने देश से छिपाए रखने का काम किया लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनते ही सरदार पटेल को देश का सबसे बड़ा सम्मान दिया। उन्होंने विश्व की सबसे बड़ी प्रतिमा सरदार वल्लभभाई पटेल की बनवाई और उनके जन्मदिवस को देश भर में एकता दिवस के रूप में मनाना आरंभ किया। उन्होंने बताया कि हमने खुरई में दस करोड़ की लागत से निर्मित आडिटोरियम का नाम स्वप्रेरणा से सरदार वल्लभ भाई पटेल आडिटोरियम रखा। शीघ्र ही इस आडिटोरियम के प्रांगण में 50 लाख की लागत से निर्मित सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा स्थापना की आधारशिला रखे जाने का कार्यक्रम सांसद श्रीमती लता वानखेड़े व जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी की उपस्थिति में आयोजित होगा। 

____________

पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि तेजी से आर्थिक और सैन्य रूप से सशक्त होते भारत को कमजोर करने के लिए आज कुछ वैश्विक शक्तियां  हमारे पड़ोसी देशों को मोहरा बना कर षड्यंत्र कर रही हैं। आतंकवादी हमले, लव जेहाद जैसी घटनाएं इसी का परिणाम हैं। हमारी धर्म, संस्कृति और गौरवशाली इतिहास यदि सुरक्षित नहीं रहेगा तो हमारा जीवन भी सुरक्षित नहीं रहेगा। हमें गुरु तेग बहादुर जी,गुरु गोविंद सिंह जी जैसे महापुरुषों का त्याग और बलिदान स्मरण रखना चाहिए। इसकी जानकारी हमारे बच्चों को हो इसीलिए यूनिटी मार्च जैसे आयोजन किए जा रहे हैं।


यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 17 नवंबर से 23 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

सांसद व मध्यप्रदेश भाजपा की महामंत्री श्रीमती लता वानखेड़े ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल भारत की माटी के ऐसे लाल थे जिन्होंने जिन्होंने खंड-खंड भारत को अखंड भारत में बदल दिया। अलग-अलग मत वाली 562 रियासतों को एक करने का काम अपने साहस, दृढ़ इच्छाशक्ति और अपनी सांगठनिक क्षमता से उन्होंने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे वीर सपूत को कांग्रेसी सरकारों ने भुला दिया था लेकिन हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने उन्हें सम्मान दिया। सांसद श्रीमती वानखेड़े ने कहा कि बच्चों को इस कार्यक्रम में इसलिए शामिल किया गया है ताकि उन्हें पता चले कि किन किन महापुरुषों ने देश के निर्माण में योगदान दिया है।  उन्होंने कहा कि हमें दिलों, आत्माओं को ऐक करना है और एक सूत्र में बंध कर विभाजनकारी शक्तियों को हराना है। 

सांसद श्रीमती लता वानखेड़े ने कहा कि हम अलग-अलग जाति, धर्म, भिषा, प्रांत के हो सकते हैं पर हमारा राष्ट्र धर्म एक ही है जो कहता है कि तेरा वैभव अमर रहे मां। उन्होंने कहा कि यह तिरंगा हमें लाखों शहादतों के बाद मिला है। हमें हर परिस्थिति में इसका मान सम्मान रखना है। 


भाजपा जिलाध्यक्ष  श्याम तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल देश के लौह पुरुष थे जिन्होंने विभिन्न राजाओं, नवाबों, निजामों के शासन में विभाजित 562 रियासतों को एक कर आज के भारत का नक्शा बनाया। उनकी बुद्धि, विवेक और बल से यह संभव हो सका। जम्मू-कश्मीर, जूनागढ़ और हैदराबाद जैसी रियासतों को भी उन्होंने भारत में मिलाया जो कठिन कार्य था। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित कर उनको सम्मान दिया।

यह भी पढ़ेंफिल्म गुस्ताख़ इश्क में नसीरुद्दीन शाह कहेंगे अशोक मिज़ाज़ के शेर : 28 नवंबर को होगी फिल्म रिलीज ▪️बुंदेलखंड के साहित्यिक जगत के लिए एक बड़ी

सभा के पूर्व खुरई नगर के मुख्य मार्गों से निकाले गये यूनिटी मार्च का अनेक स्थानो पर स्वागत द्वारो व पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। यूनिटी मार्च में भारत माता व सरदार बल्लभ भाई पटेल सहित महापुरूषो के जीवंत प्रतिरूप भी वाहन में चल रहे थे। कार्यक्रम में सभी भाजपा मंडल अध्यक्ष चौधरी राहुल जैन, रविन्द्र सिंह राजपूत, राजपाल सिंह, अनिल पाराशर, नीतेश यादव नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्नी बाई अहिरवार, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ठाकुर, एसडीएम मनोज चौरसिया, सीएमओ राजेश मेहतेल, जिला भाजपा उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल, वरिष्ठ पार्षद देशराज सिंह यादव, बलराम यादव, इंद्रकुमार राय, इंद्राज सिंह ठाकुर, सोनू चंदेल, मेहरबान अहिरवार, मदन कुशवाहा, गणेश पटेल, जयराम अहिरवार, प्रवीण जैन गढ़ौला, रामशास्त्री शुक्ला, नगर महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष ऊषा ठाकुर, माधवी सोनी, नेहा सचदेव, प्रतिभा पुरोहित, अंकित सिंह, जितेन्द्र सिंह धनौरा, सौरभ नेमा, कांशीराम मास्टर, रणवीर सिंह गब्बर, बल्ली सोनी, मनीराम यादव, सागर से पहुंचे पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष हरीराम सिंह, रामेश्वर नामदेव, निकेश गुप्ता, विक्की गौतम, मनीष चौबे, आशालता सिलाकारी  उपस्थित रहे। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में स्थानीय जनता व स्कूली छात्र छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष नीतिराज पटेल ने किया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Sagar: : ठंड बढ़ने पर जिले में स्कूलों का समय बदला : 8ः30 बजे से पहले नहीं लगेगी कक्षाएँ

Sagar: : ठंड बढ़ने पर जिले में स्कूलों का समय बदला : 8ः30 बजे से पहले नहीं लगेगी कक्षाएँ


तीनबत्ती न्यूज :  17 नवम्बर 2025

सागर: कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने सर्दी के प्रभाव में निरंतर वृद्धि को देखते हुए छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के दृष्टिगत सागर जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय, आई.सी.एस.ई. और सी.बी.एस.ई. स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। 




अब जिले के किसी भी विद्यालय का संचालन अग्रिम आदेश तक प्रातः 08ः30 बजे से पूर्व नहीं किया जाएगा। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा एवं सभी संबंधित संस्थानों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive