Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: सड़क किनारे खुले में टायर रखने पर 50 हजार ,भूसा रखने पर 10 हजार र एवं मोहम्मदी चिकिन पर 10 हजार का जुर्माना ▪️स्वच्छता व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा, सख्त कार्रवाई होगी : निगम कमिश्नर

Sagar: सड़क किनारे खुले में टायर रखने पर 50 हजार ,भूसा रखने पर 10 हजार र एवं मोहम्मदी चिकिन पर 10 हजार का जुर्माना 

▪️स्वच्छता व्यवस्था से कोई समझौता नहीं होगा, सख्त कार्रवाई होगी : निगम कमिश्नर


तीनबत्ती न्यूज: 23 नवम्बर ,2025

सागर :  सागर नगर निगम क्षेत्र की स्वच्छता, यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था से किसी प्रकार से भी समझौता नहीं किया जाएगा तथा गड़बड़ी करने एवं गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी, यह निर्देश नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री ने रविवार को सुबह भ्रमण के दौरान दिए ।उन्होंने बाघराज वार्ड में बीडी कॉलोनी के पास अली टायर स्क्रेप द्वारा बड़ी मात्रा में सड़क किनारे खुले में टायर रखने पर  50 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई करने की निर्देश दिए। 



___________

वीडियो देखने क्लिक करे

Sagar: निगमायुक्त ने किया 3 व्यक्तियों केसागर में सड़क किनारे खुले में टायर रखने पर 50 हजार रुपए,भूसा रखने पर 10 हजार रुपए एवं मोहम्मदी चिकिन पर 10 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की

______________

निगमायुक्त ने कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में सड़क किनारे खुले में टायर रखने से कभी भी आगजनी की दुर्घटना होने से जनहानि हो सकती है इसलिए उन्होंने मौके पर स्वयं खड़े होकर अली  टायर स्क्रैप पर 50 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई करवाई तथा  समझाइश दी कि तत्काल टायरों को सड़क से अलग करें अन्यथा सख्त कार्रवाई होगी।

_____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: सड़क हादसा: #चार युवकों की मौत, दो सगे भाई : परिवार में छाया मातम

______________






इसके साथ ही निगम आयुक्त ने मनीष जड़िया द्वारा सड़क पर भूसा रखने पर 10 हजार रुपए एवं मोहम्मदी चिकन की दुकान पर 10 हजार रुपए को चालानी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।निगम आयुक्त ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा तथा गंदगी फैलाने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

यह भी पढ़ेंसड़क हादसा: चार युवकों की मौत, दो सगे भाई : परिवार में छाया मातम ▪️विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने मुलाकात की मृतक के परिजनों से

_________________

यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय



______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

सड़क हादसा: चार युवकों की मौत, दो सगे भाई : परिवार में छाया मातम ▪️विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने मुलाकात की मृतक के परिजनों से

सड़क हादसा: चार युवकों की मौत, दो सगे भाई : परिवार में छाया मातम

▪️विधायक बृज बिहारी पटेरिया ने मुलाकात की मृतक के परिजनों से


तीनबत्ती न्यूज: 23 नवम्बर , 2025

सागर: सागर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौत हो गई। इनमें दो सगे भाई और आपस में रिश्तेदार है। सड़क हादसे में यात्री बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट सागर जिले रहली थाना इलाके के अनंतपुरा गांव के पास हुआ है।

_____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: सड़क हादसा: #चार युवकों की मौत, दो सगे भाई : परिवार में छाया मातम

______________


बस की टक्कर में उछल कर गिरे सड़क पर युवक

बस की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार चारों युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। इनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, बाइक सवार युवक अनंतपुरा गांव से सिमरिया हर्राखेड़ा की ओर जा रहे थे जबकि बस सिमरिया से होते हुए दमोह जा रही थी। ग्रामीणों के अनुसार, चारों भैंस को खोजने घर से निकले थे।




यह भी पढ़ें: Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

 हादसे में शिवम पिता रामचरण पाल (18), सत्यम पिता रामचरण पाल (17), प्राशू उर्फ प्रशांत पिता खुमान पाल (14) और उमेश पिता चेतू पाल (16) की मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सत्यम और शिवम सगे भाई थे। प्रशांत अपने परिवार का इकलौता बेटा था, उसकी एक बहन है। उमेश दो भाईयों में छोटा था।

यह भी पढ़ें,: Sagar: निगमायुक्त ने किया 3 व्यक्तियों केसागर में सड़क किनारे खुले में टायर रखने पर 50 हजार रुपए,भूसा रखने पर 10 हजार रुपए एवं मोहम्मदी चिकिन पर 10 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की

विधायक पहुंचे मिलने दुखी परिवार से



सड़क हादसे की सूचना मिलते ही बीजेपी के देवरी विधायक बृजबिहारी पटेरिया घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। विधायक पटेरिया ने बताया कि वे बंडा में होने वाले मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन घटना की खबर मिलते ही वहीं से लौटकर मौके पर पहुंच गए।विधायक ने कहा कि एक ही परिवार के चार बच्चों की दर्दनाक मौत बेहद दुखद है। पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी। मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मृतकों के परिजनों को राहत राशि दिलाई जाएगी।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 नवंबर से 30 नवंबर 2025 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय

Horoscope Weekly : साप्ताहिक राशिफल : जानिए कैसा रहेगा यह सप्ताह : 24 नवंबर से  30 नवंबर  2025 तक

▪️पंडित अनिल पांडेय



Horoscope Weekly

Astrology Forecast 

Astrology   | Horoscope

तीनवती न्यूज : 23 नवंबर ,2025

जय श्री राम 

मेरा कहना है:-

परेशानियां कितनी भी बड़ी हों,

हम साथ हैं तो निपट लेंगे,

समय का इंतजार करेंगे 

और खुद की हिम्मत बढ़ायेंगे 

ठीक समय आते ही

 दो-दो हाथ करेंगे उससे

और जीत को  झटक लेंगे

अतः आपको परेशानियों से कभी भी घबराना नहीं चाहिए ।  सिर्फ अच्छे समय का इंतजार करना चाहिए । आज मैं आपको 24 नवंबर  से 30 नवंबर 2025 तक के सप्ताह के आपके अच्छे और बुरे समय के बारे में  बताऊंगा।

इस सप्ताह सूर्य, और मंगल वृश्चिक राशि में , वक्री गुरु कर्क राशि में वक्री बुध तुला राशि में और राहु कुंभ राशि में गोचर करेंगे । इसके अलावा शुक्र 26 नवंबर के 11:14 दिन तक  तुला राशि में रहेगा और उसके उपरांत वृश्चिक राशि में गमन करेगा  । शनि 28 तारीख के  8:18 रात तक मीन राशि में वक्री रहेगा उसके उपरांत मीन राशि में ही मार्गी हो जाएगा । 

आईए अब राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं।




_____________

वीडियो देखने क्लिक करे

कथा वाचक इंद्रेश जी उपाध्याय ने शनिवार की रात्रि में सागर के सिटी स्टेडियम पहुंचकर क्रिकेट खेलते हुए आनंद उठाया

________________

मेष राशि:-

आपके परिवार में आपका और आपके पिताजी का स्वास्थ्य इस सप्ताह ठीक रहेगा  ।  सामान्य धन लाभ होने की उम्मीद की जा सकती है  ।  भाग्य भाव पर केतु की दृष्टि है , जिसके कारण भाग्य से  थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है  । परंतु मुख्य रूप से  आपको अपने परिश्रम पर भरोसा करना पड़ेगा ।  इस सप्ताह आपको शेयर और लॉटरी में अपना धन नहीं लगना चाहिए । अगर आप व्यापारी हैं तो व्यापार में आपकी गति ठीक-ठाक रहेगी  ।  धन लाभ में वृद्धि हो सकती है  । कचहरी के कार्यों में आपको इस सप्ताह कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए  । दुर्घटनाओं से आपको डरने की आवश्यकता नहीं है । अगर कोई दुर्घटना होती भी है तो आपको चोट नहीं लगेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उपयुक्त है । 30 नवंबर को आपको कोई भी कार्य करने के पहले पूरी प्लानिंग कर लेना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन चावल का दान करें और शुक्रवार को मंदिर में जाकर पुजारी जी को श्वेत वस्त्रो का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


यह भी पढ़ेंनन्दोत्सव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, पंडाल पड़ा छोटा: बालाजी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिवस संपन्न


वृष राशि-

अविवाहित जातियों के लिए जातकों के लिए यह सप्ताह उत्तम है  ।  विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  आपके जीवनसाथी के लिए  यह सप्ताह अत्यंत उत्तम रहेगा । सप्तम भाव में मंगल अपनी ही राशि में है और उसकी दृष्टि दशम लग्न और द्वितीय भाव पर है  ।  परंतु उसकी दृष्टि इन भावों पर अच्छी नहीं है  ।  अतः अगर आप अधिकारी या कर्मचारी तो आपको अपने साथियों से सतर्क रहना चाहिए । आपको कार्यालय में बड़ी सावधानी के साथ कार्य करना चाहिए । भाई बहनों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है । प्रेम संबंधों में वृद्धि संभव है  ।  नए प्रेम संबंध बन सकते हैं  ।  शत्रुओं से आपको सतर्क रहना चाहिए ।  इस सप्ताह 27 , 28 और 29 नवंबर को आप अपने कार्यों में सफल रहेंगे । 24 नवंबर को आपको सावधान रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का दूध और जल से अभिषेक करें । सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

मिथुन राशि:-

यह सप्ताह  शत्रुओं को पराजित करने के लिए बहुत अच्छा रहेगा  । आप अपने सभी शत्रुओं को थोड़ा सा प्रयास कर के  परास्त कर सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको स्त्री शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए  ।  भाग्य पर आपको भरोसा नहीं करना चाहिए  ।  आपको अपने परिश्रम पर ही ऐतबार करना चाहिए  । भाई बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेंगे  ।  धन आने की उम्मीद की जा सकती है  ।  परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है  ।  अगर आप अधिकारी या कर्मचारी हैं तो कार्यालय में आपकी स्थिति सामान्य रहेगी  ।  व्यापार सामान्य ढंग से चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 30 नवंबर कार्यों को करने के लिए उपयुक्त है  ।  25 और 26 नवंबर को आपको सचेत रहकर कार्य  करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन काली उड़द की दाल का दान करना चाहिए और शनिवार को शनि मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि:-

गुरु और चंद्र का योग इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में गजकेसरी योग बन रहा है  ।  इसके कारण वैवाहिक संबंधों में तथा प्रेम संबंधों में प्रगति होगी  ।  भाग्य से आपको सामान्य लाभ मिल सकता है  ।  छात्र   इस सप्ताह परीक्षाओं में सफल हो सकते हैं । आपकी संतान को लाभ होगा  ।  संतान का आपको अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  धन के आने की मात्रा में वृद्धि होगी  ।  व्यापार ठीक-ठाक चलेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए लाभदायक है  ।  सप्ताह के बाकी दोनों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन रुद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

यह भी पढ़ेंमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का 23 नवम्बर को सागर और बंडा में

सिंह राशि-

इस सप्ताह आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी  ।  माता जी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  भाइयों के साथ संबंधों में  थोड़ी दूरी आ सकती है  ।  आपके खर्चों में वृद्धि होगी  ।  आप कुछ प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं  ।  इस सप्ताह आपको शत्रुओं से सावधान रहना चाहिए ।   आपका या आपके जीवन साथी का स्वास्थ्य खराब हो सकता है  ।  गलत रास्ते से धन आने का योग है। इस सप्ताह आपके लिए 27,  28 और 29 तारीख कार्यों को करने के लिए फल दायक है  ।  सप्ताह के बाकी दोनों में आपको सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि-

इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों के साथ अच्छा संबंध रहेगा  ।  व्यापार में लाभ होने की उम्मीद है  ।  आपके परिवार में सभी का स्वास्थ्य सामान्यतः ठीक रहेगा  ।  इस सप्ताह कचहरी के कार्यों में आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाग्य से थोड़ी बहुत उम्मीद की जा सकती है  ।  आपको अपनी संतान का सहयोग मिल सकता है  ।  छात्रों की पढ़ाई उत्तम चलेगी  ।  परीक्षा में सफलता मिल सकती है  ।   आपको अपने प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 30 तारीख कार्यों को करने हेतु उत्तम है  ।  27 , 28 और 29 तारीख को आपको कार्यों को सावधानी पूर्वक करना चाहिए  ।  असफलताओं से आपको कष्ट नहीं होना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शिव पंचाक्षरी स्त्रोत का प्रतिदिन पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।




तुला राशि-

सूर्य और मंगल का सयोंग आपके धन भाव में हो रहा है ।  जिसके कारण इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है  ।  गुरु और चंद्र का सयोंग आपके राज्य भाव और चतुर्थ भाव में हो रहा है  ।  इसके कारण आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी  ।  कार्यालय में आपको अपने सहयोगियों का समर्थन प्राप्त होगा  ।  कार्यालय में भी आपकी प्रतिष्ठा में इजाफा होगा  ।  आपको थोड़ी मानसिक परेशानी हो सकती है  ।  शत्रु शांत रहेंगे परंतु समाप्त नहीं होंगे  ।  छात्रों की पढ़ाई में बाधा पड़ेगी  । आपके संतान को थोड़ा कष्ट हो सकता है  ।  छात्रों को परीक्षा में मुश्किल से सफलता मिलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 तारीख किसी भी कार्य को करने के लिए परिणाम दायक है  ।  30 नवंबर को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि-

इस सप्ताह आपका राशीश मंगल आपके राशि में ही स्थित है ।  उसको ग्रहों के राजा सूर्य का भी साथ मिला हुआ है ।  इसके कारण इस सप्ताह आपका आत्मविश्वास  अत्यंत उत्तम रहेगा  । आपका स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा । आपका क्रोध में थोड़ी वृद्धि हो सकती है ।  किसी भी कार्य को करने के लिए आप किसी से भी नहीं दबंगे ।  इस सप्ताह आपके पास विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं  ।  इसके अलावा नए संबंध भी बन सकते हैं  ।  आपके जीवनसाथी और पिताजी का स्वास्थ्य भी उत्तम रहेगा  ।  भाग्य से थोड़ी बहुत सहायता मिल सकती है  ।  आपकी संतान से आपको बहुत मामूली सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपकी प्रतिष्ठा में हानि  हो सकती है  ।  आपको अपने प्रतिष्ठा के प्रति सतर्क रहना चाहिए  ।  इसके अलावा आपको दुर्घटनाओं से बचने का प्रयास करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27,  28 और 29 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अच्छा है  ।  सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें ।सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।

धनु राशि-

इस सप्ताह आपकी कुंडली के गोचर में वक्री गुरु अष्टम भाव में विराजमान हैं । इसके कारण आपके साथ छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो सकती है  । केतु के भाग्य भाव में होने  के कारण आपको भाग्य से कोई नुकसान नहीं होगा  ।  आपका व्यवसाय ठीक चलेगा । नौकरी में आपको इस सप्ताह किसी प्रकार का कोई कष्ट नहीं है  । भाई बहनों के साथ संबंध ठीक नहीं रह पाएंगे  ।  आपकी प्रतिष्ठा सामान्य रहेगी  ।  खर्चो पर कंट्रोल रहेगा  ।  कचहरी के कार्यों में आप सफल होंगे  ।  अगर आपका कोई मुकदमा कचहरी में पेंडिंग है तो उसको निपटने का प्रयास इसी सप्ताह में करें । इस सप्ताह आपके लिए 14 और 30 तारीख कार्यों को करने के लिए सफलता दायक हैं  ।   सप्ताह के बाकी दिन भी ठीक-ठाक है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन काले कुत्ते को तंदूर की रोटी खिलाएं । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि-

इस सप्ताह आपके पास धन आने का उत्तम योग है  ।  व्यापार में लाभ होगा जिससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी  । गजकेसरी योग के कारण इस सप्ताह आपका अपने जीवनसाथी के साथ संबंध अति उत्तम उत्तम रहेगा  ।  नए प्रेम संबंध बन सकते हैं और पुराने प्रेम संबंधों में स्थिति ठीक हो सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध ठीक-ठाक रहेंगे  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  । आपका आपके जीवनसाथी का और माता-पिता जी का स्वास्थ्य सामान्य   रहेगा  ।आपके जीवन साथी के पेट में कष्ट हो सकता है  । इस सप्ताह आपके लिए 25 और 26 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए उचित है  ।  24 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप  प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शुक्रवार है ।

कुंभ राशि -

अगर आप अधिकारी या कर्मचारी है तो इस सप्ताह आपको अपने कार्यालय में  सहकर्मियों से और अपने बॉस से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपका अगर स्थानांतरण होता है तो किसी अच्छे स्थान पर होगा  ।  अगर प्रमोशन ड्यू है तो वह भी हो सकता है  ।  अगर आप व्यवसायी हैं और आपका किसी कार्यालय में कार्य लंबित है तो उसके भी होने की संभावना अत्यधिक है । भाग्य से कोई विशेष लाभ नहीं मिल पाएगा  ।  मगर भाग्य से आपको कोई नुकसान भी नहीं होने वाला है  ।  आपके पेट में थोड़ी तकलीफ हो सकती है  ।  पेट की तकलीफ से सावधान रहें और समय-समय पर अपने शरीर का चेकअप करवाते रहे  ।  इस सप्ताह आपके लिए 27 , 28 और 29 तारीख कार्यों को करवाने के लिए  और करने के लिए फलदायक है  ।  25 और 26 तारीख को आपको सावधान रहकर कार्यों को करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन गाय को हरा चारा खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन  शुक्रवार है ।

मीन राशि-

इस सप्ताह आपके  भाग्य में उछाल आने वाला है।आपके कई लंबित कार्य भाग्य के सहारे संपन्न हो जाएंगे  ।  परंतु आपको शेयर और लॉटरी में धन लगाने से परहेज करना चाहिए ।  दुर्घटनाओं से बचने का आपको निरंतर उपाय करते रहना चाहिए ।  कचहरी के कार्यों में सावधानी पूर्वक कार्य करना चाहिए  ।  भाई बहनों के साथ संबंध कम ठीक रहेंगे  । आपके कमर या गर्दन में दर्द हो सकता है ।  इस सप्ताह आपको अपने संतान से कम सहयोग प्राप्त होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 24 और 30 नवंबर किसी भी कार्य को करने के लिए अनुकूल है । 27 ,28 और 29 नवंबर को आपके कार्यों को सावधान रहकर करना चाहिए ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन शिव पंचाक्षर स्त्रोत का पाठ करें  । सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

ध्यान दें कि यह सामान्य भविष्यवाणी है  । अगर आप व्यक्तिगत और सटीक भविष्वाणी जानना चाहते हैं तो आपको मुझसे दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से संपर्क कर अपनी कुंडली का विश्लेषण करवाना चाहिए । मां शारदा से प्रार्थना है या आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।


जय मां शारदा।

 निवेदक:-

पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय

सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता

प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ

साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया , 

सागर  (मध्य प्रदेश) , पिन कोड:-470004

मोबाइल नंबर :-8959594400

Share:

Sagar: “लुटेरी दुल्हन गैंग” का पर्दाफाश: महिला सहित एक आरोपी गिरफ्तार ▪️झांसा देकर 1लाख 30 हजार रुपए हड़पे

Sagar: “लुटेरी दुल्हन गैंग” का पर्दाफाश:  महिला सहित एक आरोपी गिरफ्तार

▪️झांसा देकर 1लाख 30 हजार रुपए हड़पे


तीनबत्ती न्यूज:22 नवंबर ,2025

सागर: सागर जिले की थाना बहेरिया पुलिस ने शादी के नाम पर झाँसा देकर रकम ऐंठने वाले लुटेरी दुल्हन गैंग का खुलासा करते हुए गैंग की मुख्य सरगना महिला सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस गैंग ने एक मामले में 1 लाख 30 हजार रुपए हड़पे लिए । 



पुलिस के अनुसार 20 नवंबर को फरियादी पुष्पेन्द्र घोषी पिता ओमकार घोषी, निवासी ग्राम मझगुवां ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपिया नैनू एवं उसके साथियों ने शादी का झांसा देकर एक लाख 30 हजार रुपए हड़प लिए है।रिपोर्ट पर थाना बहेरिया में धारा 318(4), 319(2), 61(2)(A) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।



नगर पुलिस अधीक्षक मकरोनिया के निर्देशन में बहेरिया पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुख्य आरोपिया नैनू उर्फ अमृता उर्फ नेहा एवं उसके साथी महेश रजक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने फरियादी से शादी के नाम पर ₹1,30,000/- लेकर धोखाधड़ी करना स्वीकार किया।आरोपियों ने यह भी बताया कि उनकी गैंग में एक अन्य महिला एवं एक पुरुष भी शामिल हैं, जिनकी तलाश जारी है।घटना में प्रयुक्त 02 मोबाइल फोन आरोपियों से जप्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस रिमांड लेकर अन्य सदस्यों की खोज एवं आगे की विवेचना की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी अमृता रैकवार उर्फ नैनू उर्फ नेहा, पिता दिनेश रैकवार,उम्र 35 वर्ष, निवासी शास्त्रीनगर बस्ती, जिला जबलपुर और महेश रजक, पिता सुखलाल रजक उम्र 35 वर्ष, निवासी गढ़ाकोटा, जिला सागर है। इस कार्रवाई में निरीक्षक गजेन्द्र जौहरिया, थाना प्रभारी,सउनि देवेन्द्र दुबे म.आर. अंकिता अग्निहोत्री,आर. नरेन्द्र रावत,आर. राघवेन्द्र सिंह राजपूत का कार्य सराहनीय रहा। 

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

नन्दोत्सव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, पंडाल पड़ा छोटा: बालाजी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिवस संपन्न

नन्दोत्सव में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, पंडाल पड़ा छोटा:  बालाजी मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिवस संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 22 नवंबर, 2026

सागर। श्री सिद्ध क्षेत्र बालाजी मंदिर प्रांगण, धर्म श्री अंबेडकर वार्ड में मुख्य यजमान श्रीमती अनुश्री शैलेन्द्र कुमार जैन एवं विधायक सागर के आतिथ्य में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिवस श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नन्दोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धा और उत्साह का ऐसा माहौल बना कि पंडाल छोटा पड़ गया, चारों ओर श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा। पंडाल बढ़ाने के बाद भी बड़ी संख्या में लोग खड़े होकर कथा और भजनों का आनंद लेते हुए झूमते नजर आए,महाराज श्री स्वयं व्यास पीठ से उतरकर बनाए गए रैंप पर जनता के बीच पहुंचे,लोगों ने बहुत ही भाव और उत्साह से महाराज जी के साथ दही हांडी खेली।




अंतरराष्ट्रीय कथा व्यास परम पूज्य पंडित इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज ने कथा प्रसंगों के माध्यम से बताया कि मनुष्य रजोगुण, तमोगुण और सतोगुण से प्रभावित होकर अपना स्वभाव एवं प्रकृति का निर्माण करता है। उन्होंने निमंत्रण और आमंत्रण का अंतर बताते हुए कहा कि “निमंत्रण में आना न आना व्यक्ति की इच्छा है, लेकिन आमंत्रण में आना ही पड़ता है।” महाराज जी ने कहा कि जिस घर में हम रहते हैं, उसके असली मालिक ठाकुर जी हैं और हम किराएदार हैं। जब तक मनुष्य अपने भाव और विचार पूरी श्रद्धा से भगवान को समर्पित नहीं करता, तब तक भाव सफल नहीं होता।



उन्होंने युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि “जीवन भी एक परीक्षा है, कथा का सार जीवन में उतारेंगे तो कभी भटकेंगे नहीं, गलत निर्णय नहीं लेंगे। प्रतिदिन 15 मिनट एकाग्र चित्त होकर कथा सुनने की आदत डालें।”

महाराज श्री ने कहा कि सत्य आचरण बहुत कम लोग करते हैं। ज्ञान दान, भक्ति दान और व्यवहार का दान — धन दान से श्रेष्ठ है। व्यक्ति नहीं, उसके विचार और भाव याद रहते हैं। शारीरिक सुंदरता कुछ दिन की है, लेकिन मन और आत्मा की सुंदरता अमर होती है।

युवाओं पर मोबाइल फोन के बढ़ते प्रभाव पर उन्होंने कहा “सतयुग का राक्षस रावण, द्वापर का कंस और कलयुग का राक्षस मोबाइल फोन है।”


कोरोना महामारी का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि उस कठिन समय में रिश्तों की सच्चाई सामने आ गई, कई लोगों ने अपने ही माता-पिता को त्याग दिया।उन्होंने सत्य, दान और दया के महत्व को समझाते हुए कहा दया का अर्थ व्यक्ति की अवस्था देखकर नहीं, उसके हृदय की स्थिति देखकर करना चाहिए। व्यक्ति को प्रतिदिन एकांत में जाकर स्वयं को देखने की आदत विकसित करनी चाहिए।

ये हुए शामिल

कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह, राव मंजू सिंह, पशुपालन मंत्री लखन पटेल, सांसद दमोह राहुल सिंह लोधी, राजघाट वाले महंत जी, चंद्रशेखर शुक्ला (आईएएस), सुनील देव, जवाहरलाल जैन, सुरेश जैन, हरिराम सिंह ठाकुर, कृष्णवीर सिंह, अनिरुद्ध पिंपलापुरे, जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, सोना बाई अहिरवार, अरविंद हार्डेकर, प्रदीप पाठक, संतोष साहू, शिल्पी भार्गव, राजेंद्र जारोलिया, स्नेहलता साहू, अनूप उर्मिल, दीना भाई मेहता, राजकुमार नामदेव, गौरव नामदेव, राघवेंद्र सिंह, नितिन सोनी, प्रासुख जैन, राजीव हजारी, राजेंद्र सिलाकारी, अर्पित पांडे सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

www.Teenbattinews.com

Archive