Editor: Vinod Arya | 94244 37885

वृक्ष देवताओं की तरह समाज का उपकार करते हैं, देश और सभ्यता का निर्माण करते है : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️खुरई में वृहद वृक्षारोपण हुआ, एनीमिया पीड़ित महिलाओं को रक्त चढ़ाने निशुल्क शिविर

वृक्ष देवताओं की तरह समाज का उपकार करते हैं, देश और सभ्यता का निर्माण करते है : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह

▪️खुरई में वृहद वृक्षारोपण हुआ, एनीमिया पीड़ित महिलाओं को रक्त चढ़ाने निशुल्क शिविर 


तीनबत्ती न्यूज: 05 जून ,2025

 खुरई। वृक्ष देवताओं की तरह समाज का उपकार करते हैं, देश और सभ्यता का निर्माण करते है। जो वृक्ष लगता है वह नित्य तीर्थमय में होता है नित्य दान देने वाला और नित्य यज्ञ करने वाला बन जाता है। वृक्ष जीवन का आधार व धरती का श्रृंगार हैं। यह बात पूर्व गृहमंत्री, पूर्व सांसद, विधायक खुरई श्री भूपेंद्र सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस पर यहां आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही। उन्होंने खुरई सिविल अस्पताल में जन्मदिन आयोजन के दौरान रक्तदान शिविर से अर्जित रक्त को एनीमिया पीड़ित 40 महिलाओं को दिए जाने हेतु आयोजित निशुल्क रक्ताधान शिविर का अवलोकन किया। 


पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि भविष्य पुराण में भगवान श्री कृष्ण ने कहा है कि सभी को पेड़ लगाना चाहिए। वृक्ष हमें कई पीढ़ियों तक प्राणवायु, फल,फूल, छाया और औषधि का दान देते हैं। वृक्ष वर्षा लाते हैं और बाढ़ों को रोकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के 23 सबसे प्रदूषित शहरों में अनेक शहर भारत के भी हैं। ऐसा इसलिए है कि हम जंगल तो काट रहे हैं लेकिन पेड़ नहीं लगा रहे। उन्होंने इंदौर में पितृछाया उपवन का उल्लेख करते हुए कहा कि वहां कई एकड़ भूमि में बने पितृ छाया उपवन में आम नागरिक अपने पूर्वजों की स्मृति में वृक्ष लगाते हैं। वे उन वृक्षों से भेंट करने जाते हैं उनकी देखभाल करते हैं और मानते हैं कि वृक्ष रूप में हमारे पूर्वज हमारे साथ हैं और उनकी छत्रछाया, आशीर्वाद सदैव परिवार पर बना रहता है। उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी प्राप्त करें लेकिन इसके साथ यह भी सोचना चाहिए कि हमारे बच्चे कैसी हवा में सांस लेंगे, वे पक्षियों की मधुर आवाज सुन पाएंगे या नहीं, वे हरे भरे जंगलों की खूबसूरती का अनुभव कर पाएंगे या नहीं। अच्छे पर्यावरण के बिना जीवन नहीं चल सकेगा। अपने बच्चों को यह देना भी हमारा ही धर्म है। बच्चों को बताना है कि जीवन में प्लास्टिक से दूरी बनाए रखें। उन्हें बताना है कि वृक्ष काटना मनुष्यों की हत्या कर देने जितना ही बड़ा नैतिक अपराध है।




एक लाख वृक्ष लगाएंगे

उन्होंने बताया कि पूरे जुलाई माह तक हम सभी मिलकर खुरई विधानसभा क्षेत्र में एक लाख वृक्ष लगाएंगे। इस दिशा में हमारे प्रयास कितने सफल रहे हैं यह हनौता पर्यटन स्थल पर देखा जा सकता है जहां हमारे वृक्षारोपण कार्यक्रम से लगाए गए हजारों पौधे बड़े वृक्ष बन रहे हैं। खुरई सिविल अस्पताल परिसर में बीते वर्षों के वृक्षारोपण से छाया, शुद्ध पर्यावरण और सुंदरता को देखा जा सकता है। खुरई नगर में हमने बीस पार्क बनाए हैं कई जल संरचनाएं बनाई हैं, शहर के सभी मार्गों , सार्वजनिक स्थलों पर किए गए वृक्षारोपण से खुरई का वातावरण ताजा, शुद्ध और प्राकृतिक सुंदरता से भरा हुआ है। खुरई में हमारा फोकस स्वच्छता, पर्यावरण और जल संरक्षण पर ही रहा है।

रक्तदान का बताया महत्व

रक्तदान का महत्व बताते हुए पूर्व गृहमंत्री, ख सिंह ने कहा कि दान श्रेष्ठ है और रक्तदान सर्वश्रेष्ठ है। इससे हम प्रत्यक्ष रूप से किसी को जीवन देते हैं। जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित रक्तदान शिविरों से अर्जित रक्त आज क्षेत्र की ऐसी महिलाओं को चढ़ाया जा रहा है जो खून की कमी से एनीमिया पीड़ित हैं। उनके जीवन को हमेशा खतरा बना रहता है जिससे हमारे रक्तदाता उनकी रक्षा कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान करना स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है इससे रक्त के विकार और कई बीमारियां दूर होती हैं।


उन्होंने कहा कि धर्म शास्त्रों में कहा गया है कि कभी भी दुष्टों की संगत न करें वे सांपों से भी बुरे हैं। सांप जीवन में एक बार काटता है लेकिन संगत में रह कर दुष्ट जीवन पर्यंत काटता रहता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को संस्कार अच्छे देना चाहिए। गर्भावस्था में ही शिशु के संस्कार आरंभ हो जाते हैं। अभिमन्यु ने अपनी माता के गर्भ में ही चक्रव्यूह तोड़ना सीख लिया था। इससे पता चलता है कि गर्भावस्था में माता पिता को धार्मिक गतिविधियों और धार्मिक साहित्य के  अध्ययन से बच्चों के संस्कारों का आरंभ कर सकते हैं।



एनीमिया पीड़ित महिलाओं को निःशुल्क रक्त चढ़ाने हेतु आयोजित शिविर में वरिष्ठ भाजपा नेता हेमचंद बजाज, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार, उपाध्यक्ष राहुल चौधरी, जनपद सीईओ मीना कश्यप, सीएमओ राजेश मेहतेले, शासकीय अस्पताल में नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधि आकाश परिहार, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शैलेन्द्र लोधी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी, उपयंत्री सरजू सांगले, जनपद अध्यक्ष जमना प्रसाद अहिरवार, पार्षद अजीत सिंह आजमानी, देशराज यादव,बलराम यादव, सुनील गढ़ौला, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष माधव सिंह सिलौधा, राजू चंदेल, विनोद राजहंस, जयराम अहिरवार, प्रवीण जैन, नीतिराज सिंह ठाकुर, रवीन्द्र राजपूत ग्रामीण मंडल अध्यक्ष, राजपाल राजपूत, संजय समैया, रामशास्त्री, विकास पांडे, महेन्द्र गोस्वामी, राजाराम तिवारी, वीरेंद्र बाबू, शरद चंदेल, महेश बाबा, अवधेश मिश्रा, श्रीकांत कौशिक, ठेकेदार निर्मल अहिरवार, शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, बीएमओ डा रामजी ठाकुर,पूर्व बीएमओ डॉ. शेखर श्रीवास्तव, डॉ. नीतेश दुबे, सिस्टर मीना,दीपिका जानसन, विद्या शर्मा,रजनी, साक्षी,सीमा,प्रतिमा,मीरा,श्वेता, डाक्टर पुष्पेन्द्र पटैल, डा बरखा केसरवानी, डा सीपी लहरिया, धर्मेन्द्र निर्तला, विक्रम अहिरवार, इन्द्रकुमार राय, मनोज राय पिंकी सिंघई सोनू चंदेल जगदीश अहिरवार,इन्द्राज ठाकुर, छोटू रोकड़या, रामशास्त्री जी सहित सभी शासकीय अस्पताल में कार्यरत स्टाफ उपस्थित रहे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दी बधाई

खाद्य मंत्री गोविंद राजपूत ने की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भेंट :  ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर दी बधाई


तीनबत्ती न्यूज : 05 जून, 2025

सागर। मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने गुरुवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से नई दिल्ली स्थित उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच राज्य हित के विषयों, युवाओं में राष्ट्रभक्ति के प्रसार, तथा केंद्र-राज्य समन्वय को लेकर विस्तृत और सार्थक चर्चा हुई।

श्री राजपूत ने इस अवसर पर हाल ही में सफलतापूर्वक संपन्न "ऑपरेशन सिंदूर" के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह ऑपरेशन भारत की रक्षा-संवेदनशीलता, रणनीतिक क्षमता और नागरिकों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक है। इस अभूतपूर्व सफलता ने देशवासियों में गर्व और सुरक्षा का भाव और सुदृढ़ किया है। इसके अतिरिक्त श्री राजपूत ने हाल ही में निकाली गई "तिरंगा यात्रा" का उल्लेख करते हुए बताया कि इस अभियान के माध्यम से राज्य के युवाओं में देशभक्ति, राष्ट्र गौरव और सैन्य सेवा के प्रति आकर्षण उत्पन्न हुआ है। उन्होंने कहा कि तिरंगा केवल झंडा नहीं, भारत की आत्मा और अखंडता का प्रतीक है, और इसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए केंद्र एवं राज्य मिलकर कार्य कर सकते हैं।


बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने पूर्व सैनिकों के कल्याण, रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता और ग्रामीण क्षेत्रों में सैनिक स्कूलों की संभावनाओं पर भी विचार-विमर्श किया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने श्री राजपूत के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि केंद्र सरकार हर संभव सहयोग के लिए तत्पर है।

खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने भेंट को अत्यंत सकारात्मक, प्रेरक और राष्ट्रहित में उपयोगी बताया। उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह जैसे अनुभवी और राष्ट्रनिष्ठ नेतृत्व से संवाद करना नई दृष्टि और ऊर्जा प्रदान करता है। यह भेंट राष्ट्रीय एकता और विकास के साझा संकल्प की एक प्रभावशाली कड़ी रही।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

SAGAR:पत्रकार की छवि धूमिल करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस को ज्ञापन : कोर्ट नोटिस की सौंपी कापी

SAGAR:पत्रकार की छवि धूमिल करने वालो के खिलाफ कार्रवाई करने पुलिस को ज्ञापन : कोर्ट नोटिस की सौंपी कापी


तीनबत्ती न्यूज : 05 जून, 2026

सागर : सागर के पत्रकारों ने  आज मोतीनगर थाना पहुंचकर दैनिक भास्कर सागर के रिपोर्टर पत्रकार राजकुमार प्रजापति की छवि धूमिल करने के वालों खिलाफ ज्ञापन और कोर्ट नोटिस की कॉपी सौंपी कर कार्रवाई की मांग की है। 

करीब  1 साल पुराने वीडियो को अभी का बताकर एआई तकनीक जरिए छेड़छाड़ कर फेसबुक सोशल मीडिया ग्रुप पर वायरल करने वाले सुनील दरयानी, उनके कर्मचारी रामकिशोर सोनी और इस वीडियो को खबर और अन्य माध्यम से आगे बढ़ाने वाले लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है। राजकुमार प्रजापति के भतीजे कपिल प्रजापति के ईंट भट्टे की जमीन के मामले में पत्रकार की छवि धूमिल की गई है। 

थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर वीडियो सितंबर 2024 का पाया गया है। इस मामले में वकील के जरिए रजिस्टर्ड डाक से कोर्ट नोटिस भेजा गया है। मोतीनगर थाना प्रभारी को पत्रकारों ने चर्चा के दौरान अवगत कराया की सुनील दरयानी द्वारा विभिन्न माध्यमों से पत्रकारों को एक तरफा खबर छापने के लिए प्रलोभन दिया जा रहा है।

ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार प्रदीप दुबे, मधुर तिवारी, राजकुमार प्रजापति, संदीप तिवारी, नितिन भट्ट, पृथ्वी सुरेंद्र सिंह, मनीष तिवारी, विजय निरंकारी, मनुज नामदेव, दीपक विश्वकर्मा, रूपेश विश्वकर्मा, कपिल प्रजापति आदि शामिल है। 

Share:

विधायक निधि से बना यात्री प्रतीक्षालय को कॉलोनाइजर ने किया क्षतिग्रस्त : कार्यवाही करने विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र

विधायक निधि से बना यात्री प्रतीक्षालय को कॉलोनाइजर ने किया क्षतिग्रस्त : कार्यवाही करने विधायक प्रदीप लारिया ने कलेक्टर को लिखा पत्र


तीनबत्ती न्यूज : 05 जून ,2025

सागर :  सागर जिले के नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ौरा के ग्राम मारा में एचपी डिपो के बाजू में मुख्य मार्ग पर स्थित विधायक निधि से निर्मित शासकीय संपत्ति यात्री प्रतीक्षालय को विगत दिनों पूर्णत: क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। इस बात की सूचना ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक इंजी. प्रदीप लारिया को दी गयी। ज्ञात हुआ है कि उक्त यात्री प्रतीक्षालय को क्षतिग्रस्त करने का कार्य यात्री प्रतीक्षालय के पीछे नवनिर्मित कॉलोनी के प्रोपराइटर कॉलोनाइजर्स द्वारा किया गया है।

हौसले बुलंद कॉलोनाइजर के

विधायक लारिया ने कलेक्टर, जिला सागर को पत्र लिखा कि यात्री प्रतीक्षालय को क्षतिग्रस्त करने वाले  कॉलोनाइजर के इतने हौसले बुलंद हो गए हैं कि वे शासकीय संपत्ति को सरेआम नुकसान पहुंचा रहे है, उनके विरूद्ध शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की धाराओं के तहत त्वरित कार्यवाही कराने निर्देशित किया।विधायक लारिया ने कहा कि जनपद पंचायत राहतगढ़ प्रकरण की प्राथमिकी दर्ज कराऐ, यदि वह रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते तो वे स्वयं इस प्रकरण की रिपोर्ट दर्ज कराएंगे।

Share:

डा गौर विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह 12 जून को, विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी

डा गौर विश्वविद्यालय का 33वां दीक्षांत समारोह 12 जून को, विद्यार्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी



तीनबत्ती न्यूज : 04 जून ,2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर का 33वां दीक्षांत समारोह 12 जून 2025 को आयोजित किया जा रहा है. इस संबंध में आवश्यक तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई. बैठक में कुलपति ने आयोजन की तैयारियों के संबंध में विभिन्न समितियों के समन्वयक एवं उपसमन्वयकों से चर्चा कर तैयारियों की जानकारी ली और सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. आयोजन के मुख्य समन्वयक प्रो. नवीन कानगो ने बताया कि लगभग 1225 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है. पीजी के 426, यूजी के 482 तथा पीएच.डी. के 49 छात्रों सहित कुल 957 छात्र समारोह में उपस्थित रहकर उपाधि प्राप्त करेंगे.  

पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को प्रदान की जायेगी मानद डी. लिट्. उपाधि

दीक्षांत समारोह में प्रख्यात शिक्षाविद्, बहु भाषाविद, संस्कृत मर्मज्ञ, साहित्यकार पद्म विभूषण जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी को मानद डी. लिट्. उपाधि प्रदान की जायेगी. 

9, 10 एवं 11 जून को डिग्री फ़ाइल और ड्रेस सामग्री का होगा वितरण

दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले पंजीकृत अभ्यर्थियों को 09, 10 एवं 11 जून  2025 को सुबह 11.00 बजे से शाम 4.00 बजे के बीच गौर प्रांगण से डिग्री फाइल और ड्रेस सामग्री (पगड़ी और स्टोल) वितरित की जायेगी. निर्धारित ड्रेस कोड (छात्र- सफेद कुर्ता और पायजामा, छात्राएं-सफेद सलवार और कुर्ता) की व्यवस्था अभ्यर्थियों को स्वयं करनी होगी. विश्वविद्यालय द्वारा स्टोल एवं बुंदेली सतरंगी पगड़ी उपलब्ध करायी जायेगी. 

यह भी पढ़े : International Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से : योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में


10 एवं 11 जून 2025 को अपराह्न 3.00 बजे से गौर प्रांगण में होगा दीक्षांत का रिहर्सल, इंट्री पास और फोटो आईडी के साथ विद्यार्थी भाग ले सकेंगे

डिग्री पाने वाले अभ्यर्थी 10 एवं 11 जून 2025 को अपराह्न 3.00 बजे गौर प्रांगण में रिहर्सल में भाग ले सकेंगे. विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की जाने वाली बुन्देली सतरंगी पगड़ी और स्टोल का संग्रह, रिहर्सल, दीक्षांत समारोह हॉल में प्रवेश के लिए अपना प्रवेश पत्र अपनी फोटो आईडी (आधार, पैन आदि) साथ ले जाएं. दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के गौर प्रांगण में आयोजित किया जाएगा. विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित बैठक व्यवस्था का अनुपालन करें. पंजीकृत पदक प्राप्तकर्ता, पीएचडी, पीजी, यूजी एवं पंजीकृत छात्रों के साथ आने वाले व्यक्तियों के बैठने की व्यवस्था भी गौर प्रांगण में की गई है. अद्यतन जानकारी के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट का अवलोकन करते रहें.

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

पेड़ लगाओ, जल बचाओ, प्लास्टिक हटाओ अभियान घर घर से प्रारंभ होना चाहिए : डा जी एस चौबे

पेड़ लगाओ, जल बचाओ, प्लास्टिक हटाओ अभियान घर घर से प्रारंभ होना चाहिए : डा जी एस चौबे


तीनबत्ती न्यूज : 04 जून ,2025

सागर। लगभग 20 वर्ष पूर्व समाजसेवी डॉक्टर जी एस चौबे ने शहर के पत्रकारों, कलेक्टर एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लगभग एक वर्ष तक प्रतिदिन पर्यावरण संरक्षण संबंधी पोस्टर लगाकर लोगों को जागरूक करने जन चेतना अभियान प्रारंभ किया था। इसकी सफलता के बाद वर्तमान में पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाओ, जल बचाओ और प्लास्टिक हटाओ अभियान घर घर से प्रारंभ होना चाहिए। इस अभियान में मैं शहर के पत्रकार, जनप्रतिनिधि, अधिकारियों एवं सभी वर्ग के लोगों का सहयोग होना चाहिए।

समाजसेवी डॉक्टर जी एस चौबे ने  आज मीडिया से चर्चा में बताया कि वर्तमान में पर्यावरण असंतुलन तेजी से बढ़ रहा है। जिसका दुष्प्रभाव प्रकृति एवं मनुष्य पर देखने को मिल रही है। पर्यावरण संतुलित रहे एवं लोग स्वस्थ रहे इसके लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक होना बहुत जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए वर्तमान परिवेश में पेड़ लगाओ, जल बचाओ और प्लास्टिक हटाओ जन चेतना अभियान बहुत जरुरी हो गया है। इस कार्य में सभी की जनभागीदारी रहना चाहिए। 

तीनबत्ती पर रोजाना लगता था पोस्टर

डॉ चौबे ने बताया कि लगभग 20 वर्ष पूर्व सन 2005 में पर्यावरण चेतना अभियान के तहत सागर के हृदय स्थल तीन बत्ती पर एक पोस्टर प्रतिदिन चस्पा होता था। जिसमें पेड़ और जीव के बचाव से संबंधित एक संदेश लिखा होता था। यह अभियान निरंतर 365 दिन तक चला था। इस कार्यक्रम की पोजना शहर के पत्रकारों ने बनाई थी और उसमें उस समय के कलेक्टर शिवशेखर शुक्ला एवं तत्कालीन सांसद वीरेंद्र कुमार में सहयोग किया था। ऐसा ही अभियान सभी के सहयोग से फिर से शुरू किया जाना चाहिए।


डॉ जी एस चौबे पेड़ लगाओ, जल बचाओ, प्लास्टिक हटाओ अभियान के बारे में बताया कि पेड़ संरक्षण के तहत सड़क मार्ग के दोनों ओर, वन विभाग की भूमि पर, बीहड़ों की रिक्त पड़ी भूमि, जलाशयों के चारों ओर, पर्यटक स्थलों पर एवं धार्मिक स्थलों पर पौधरोपण कर पर्यावरण को हरा भरा किया जा सकता है। घरों में भी धार्मिक मान्यता की पौध रोपित किए जा सकते हैं।

जल संरक्षण के उपाय सुझाते हुए डॉक्टर जीएस चौबे ने बताया कि मनुष्य और वनस्पतियों के लिए पानी अनिवार्य है। पानी के बिना प्रकृति शून्य है। जल संरक्षण के तहत वर्षा के जल की संरक्षित करने के लिए वाटर हार्वेस्टिंग के लिए प्रेरित किया जाए ताकि भूजल स्तर बढ़ सके। सोख्ता गड्ढे भी बनाए जा सकते हैं। सूखे हुए कुरे, बावड़ी, तालाबों, पोखरों का जीर्णोद्धार कर गहरीकरण करने का कार्य करना होगा।

यह भी पढ़ेInternational Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से : योगाचार्य विष्णु आर्य के मार्गदर्शन में


उन्होंने कहा कि पालीधीन पर्यावरण के लिए सबसे खतरनाक है। पालीथीन का उपयोग बंद करने की घरों से शुरुआत करना होगी। सूखे एवं गीले कचरे को अलग अलग रखना होगा। पालीथीन की जगह कपड़े, कागज के थैलों का प्रयोग करना होगा। व्यावसायिक संस्थानों को भी पॉलिथीन की दुष्परिणाम बताकर इसे बंद कर कपड़ा, कागज के बेग का उपयोग करने की प्रति जागरूक किया जाएगा।

पर्यावरण, जल संरक्षण, पालीथीन हटाओ जन चेतना अभियान के तहत विषय विशेषज्ञों, संस्थान, व्यक्तियों को एक मंच पर लाना होगा। जल संरक्षण से संबंधित सेमिनार आयोजित कर लोगों में बेतना जागृत करना होगी। इसके लिए एक बृहद कार्य योजना बनाने की आवश्यकता है। जिसमें सभी का सहयोग आवश्यक है।


______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट करने वाले हाईस्कूल का प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्रवाई ▪️फर्जी तरीके से शिक्षक बनी पत्नी के नोटिस तामीली के दौरान प्राचार्य पति ने की थी मारपीट

शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने और मारपीट करने वाले हाईस्कूल का प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्रवाई

▪️फर्जी तरीके से शिक्षक बनी पत्नी के नोटिस तामीली के दौरान प्राचार्य पति ने की थी मारपीट


तीनबत्ती न्यूज : 04 जून, 2025

सागर :  संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, शासकीय कर्मचारियों से गालीगलौच, मारपीट करने एवं आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध के आधार पर प्राचार्य शास हाईस्कूल घाटपिपरिया, विकासखण्ड व जिला दमोह श दीपेन्द्र रतले को निलंबित किया  है।

संभाग आयुक्त कार्यालय से जारी निलंबन आदेश के अनुसार संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग द्वारा प्रस्ताव के माध्यम से अवगत कराया गया है कि माध्यमिक शिक्षक, शासकीय एकीकृत माध्यमिक शाला सरखड़ी, संकुल शास, उमावि कुमेरिया विकासखण्ड पथरिया जिला दमोह श्रीमती रश्मि सोनी के नियुक्ति/सेवाभिलेखों में संलग्न बी.ए. फायनल अंकसूची सत्यापन में कूटरचित/फर्जी पाए जाने के विरुद्ध विभागीय जांच संस्थित की गई थी। विभागीय जांच पूर्ण होने के उपरांत श्रीमती रश्मि सोनी को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी जिला दमोह के माध्यम से तामील कराने के निर्देश दिए गए थे।

जिला शिक्षा अधिकारी, जिला दमोह ने प्रभारी प्राचार्य, संकुल शासकीय उमावि कुमेरिया, विकासखण्ड पथरिया जिला दमोह श्री राजेन्द्र राठौर को श्रीमती रश्मि सोनी के लिए जारी कारण बताओ सूचना पत्र तामील कराकर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए। जिला शिक्षा अधिकारी, जिला दमोह के निर्देशानुसार प्रभारी प्राचार्य, कम्प्यूटर ऑपरेटर, भृत्य समेत कुल 5 सदस्य श्रीमती रश्मि सोनी के निवास पर कारण बताओ सूचना पत्र चस्पा करने पहुंचे।

प्राचार्य पति ने की थी मारपीट

कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया कि चस्पा कार्यवाही पूर्ण करने के पश्चात् श्रीमती रश्मि सोनी के पति श्री दीपेन्द्र रतले प्राचार्य (उच्च पथ प्रभार) शास. हाईस्कूल घाटपिपरिया, विकासखण्ड दमोह जिला दमोह में कार्यरत है, घर से बाहर निकल कर कर्मचारियों के साथ गाली गलौज करने लगे, पत्थर फेंक कर मारे तथा भृत्यों के साथ बल्ले से मारपीट की। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई, मारपीट से पैर और पीठ में मूंदी चोटें भी आयी है।

प्रभारी संकुल प्राचार्य शासकीय उमावि कुमेरिया, विकासखण्ड पथरिया जिला दमोह श्री राजेन्द्र राठौर ने पंचनामा प्रस्तुत किया, जिसके पश्चात संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी जिला दमोह द्वारा थाना प्रभारी, कोतवाली जिला दमोह, में श्रीमती रश्मि सोनी माध्यमिक शिक्षक के पति श्री दीपेन्द्र रतले, प्राचार्य (उच्च पद प्रभार) के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, गालीगलीच, मारपीट करने के कारण उक्त घटित घटना की शिकायत प्राथमिकी सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

थाने में हुई FIR 

थाना प्रभारी कोतवाली जिला दमोह में उक्त शिकायत के आधार पर श्री दीपेन्द्र रतले मूल पद उच्च माध्यमिक शिक्षक के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज में अपराध धारा-115 (2) 296, 351(3), 121(1), 132 बीएनएस एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

संयुक्त संचालक लोक शिक्षण सागर संभाग से प्राप्त उक्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत प्रथम दृष्ट्या श्री दीपेन्द्र रतले प्राचार्य (उच्च पद प्रभार) शास हाईस्कूल घाटपिपरिया, विकासखण्ड व जिला दमोह शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने, शासकीय कर्मचारियों से गालीगलौच, मारपीट करने एवं इनके विरूद्ध आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध के आधार पर दोषी प्रतीत हो रहे है। प्राचार्य श्री दीपेन्द्र रतले द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के प्रति अनुशासनहीनता व स्वेच्छाचारिता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है।

संभाग आयुक्त डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए प्राचार्य श्री दीपेन्द्र रतले को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





    
Share:

International Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से

International Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से



तीनबत्ती न्यूज: 04 जून, 2025

सागर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के परिप्रेक्ष्य में  रोजाना प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ 05 जून से  चिकित्सा शिविर का आयोजन योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में आयोजित  किया जा रहा है।  
संस्थान के संचालक और जिला योग समिति के अध्यक्ष  योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति  है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए पूरे विश्व में नए सिरे से स्थापित किया है। 21 जून योग दिवस के उपलक्ष्य में योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में  योग शिविर का विशाल आयोजन किया जा रहा है।

इसके साथ ही नियमित योगाभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  चिक्तिसा शिविर में में जिसमे कमर दर्द, सरवाईकल, साईटिका, स्लिप डिस्क, पैरो मे सुनपन, मानसिक तनाव आदि सभी रोगो का समाधान योग क्रिया योगासन से किया जाएगा। 
उन्होंने सभी निवेदन किया है कि किसी को भी या आपके पडोस मे किसी शारीरिक या मानसिक हो तो योग के माध्यम से लाभ अर्जित करे। 
शिविर दिनाँक 05 जून 2025 से
समय सुबह 06:30 से 07:30 बजे तक और  08 बजे से 09 बजे तक चिकित्सा शिविर  योग  निकेतन परिसर  भोपाल रोड, सागर मेंआयोजित किया जा रहा है। 


योग निकेतन के अध्यक्ष श्री राम नारायण यादव,  श्री सुबोध आर्य, उपाध्यक्ष, अमित गुप्ता महामत्री, 
पं॰ अनुराग दुबे जी, मत्री, संदीप सोनी कोषाध्यक्ष, विनोद सोनी, महेश नेमा, लाल जी  ददरया ,रमेश ठाकुर ,समय पाठक, बी डी साहू, बसत यादव, रामकृष्ण कोरी, प्रभु दयाल साहू, राजेश जाडिया, दिलीप पाराशर, सोमेश जड़िया, सुशील तिवारी, पुरुषोत्तम लाल सोनी ,रत्नेश रावत ,ज्योति शर्मा, आरती ताम्र कार,सविता मेहता, अलका  आर्य, रुबी सोनी, कल्पना जाडिया ,बाला नेमा,एवं योग निकेतन परिवार ने इसमें शामिल होने की अपील की है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

www.Teenbattinews.com

Archive