बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

PSC परीक्षा: ठंड में टोपी,मफलर,शाल आदि नही पहन सकेंगे परीक्षार्थी, चेकिंग के बाद जूते /मोजे पहन सकेंगे, निःर्देश जारी

PSC परीक्षा: ठंड में टोपी,मफलर,शाल आदि नही पहन सकेंगे परीक्षार्थी, चेकिंग के बाद जूते /मोजे  पहन सकेंगे, निःर्देश जारी

#पीएससी परीक्षा संपन्न कराने हेतु बैठक संपन्न

सागर । आयोग के निर्देषों का अक्षरषः पालन सुनिष्चित करंे एवं पूरी गंभीरता के साथ परीक्षा को संपन्न कराएं उक्त निर्देष कमिष्नर  आनंद कुमार शर्मा ने राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा एवं राज्य वन सेवा परीक्षा 2019 हेतु आयोजित आब्जर्बर एवं केन्द्राध्यक्षों की बैठक में कमिष्नर कार्यालय के सभाकक्ष में दिए। इस अवसर पर संभागीय पर्यवेक्षक  अषोक कुमार शर्मा सेवानिवृत्त आईपीएस, उपायुक्त विकास श्रीमती प्रभा श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर  मूलचंद वर्मा, डिप्टी कलेक्टर सुश्री अमृता गर्ग, सहायक संचालक उच्च षिक्षा जीएस रोहित, आरके गोस्वामी सहित 30 परीक्षा केन्द्रों के आब्जर्बर एवं केन्द्राध्यक्ष मौजूद थे।
 ये है 12 जनवरी को होने वाली परीक्षा सम्बन्धी निःर्देश
 12 जनवरी रविवार को आयोजित होने वाली पीएससी प्रारंभिक परीक्षा हेतु कमिष्नर श्री शर्मा ने निर्देष देते हुए कहा कि लोकसेवा आयोग द्वारा जारी निर्देषों का अक्षरषः पालन कर गंभीरता के साथ परीक्षा को संपन्न कराएं। साथ ही प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक घड़ी लगाई जाए। उन्होंने दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए भू-तल पर परीक्षा देने के लिए व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा कक्ष में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाईस का प्रवेष पूर्णतः वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए एवं आयोग से प्राप्त निर्देषों के अनुसार परीक्षार्थी जूते-मोजे पहनकर अंदर तो जा सकता है किन्तु पूरी जांच करानी होगी। उन्होंने परीक्षा कक्ष में स्कार्प, टोपी, शाल , मफलर को भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में उपयोग नहीं कर सकेंगे। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि नकल प्रकरण यदि कोई परीक्षार्थी आपस में बात करता है तब भी बनाए जा सकते है। केन्द्राध्यक्ष एवं आब्जर्बर के अतिरिक्त कोई भी शासकीय कर्मचारी एवं परीक्षार्थियों का मोबाईल ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देष दिए कि परीक्षार्थी को ओएमआर शीट प्राप्त करने के पष्चात परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं रहेगी। उन्होंने परीक्षार्थिंयों को केवल काला डाट पेन ही लेकर परीक्षा कक्ष में जाने के निर्देष दिए है। उन्होंने परीक्षार्थिंयों को यह भी निर्देष दिए है  िकवह अपने साथ किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री लेकर न आए। उन्होंने परीक्षार्थिंयों से आयोग द्वारा जारी प्रवेष पत्र में आवेदक की फोटो जो चस्पा है उसी फोटो के परीचय पत्र एवं आधारकार्ड की मूल प्रति लेकर उपस्थित हों। उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रवेष पत्र में फोटो का मिलान नहीं हो पा रहा है तो केन्द्राध्यक्ष इसकी सूचना तत्काल जिला प्रषासन व पुलिस को दें। साथ ही आस्पष्ट फोटो के पास अपनी स्पस्ट फोटो चस्पा कर राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित कराएं एवं एक फोटो की प्रति जिसके पीछे नाम, आवेदन क्रमांक एवं अनुक्रमांक अंकित कराएं।
इनको नही पहन सकते परीक्षार्थी
आयोग द्वारा नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक श्अषोक कुमार शर्मा सेवानिवृत्त आईपीएस ने आयोग के निर्देष देते हुए बताया कि वर्जित वस्तुओं की श्रेणी में बालों को बांधने वाले क्लेचर, बकल, घड़ी, हाथ में पहने जाने वाले किसी भी प्रकार के बैंड, कमर में पहने जाने वाले बेल्ट, धूप मंे पहने जाने वाले चष्में, पर्स, वालेट, टोपी वर्जित है। सिर नाक, कान, गला, हाथ-पैर, कमर आदि में पहनने वाले सभी प्रकार के आभूषण तथा हाथ में बंधे धागे, कलावा, रक्षा सूत्र आदि का सूक्ष्मता से परीक्षण कर वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थी के कक्ष में जाने के पूर्व तलाषी ली जाएगी।
जिला मुख्यालय पर 30 परीक्षा केन्द्र बनाए गए
 12 जनवरी रविवार को आयोजित होने वाली पीएससी प्रारंभिक परीक्षा हेतु सागर जिला मुख्यालय पर 30 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। परीक्षा कार्य के सुचारू संचालन हेतु संभाग आयुक्त  आनंद कुमार शर्मा ने क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक उच्च षिक्षा सागर संभाग कार्यालय मंे नियंत्रण कक्ष स्थापित करते हुए नियंत्रण कक्ष में  बृजेष खरे, कार्यालय आयुक्त सागर संभाग मो. 9893456597, श्री गंगा प्रसाद रैकवार शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर मो. 7000579095, श्री दामोदर पटैल, कम्प्यूटर संबंधी कार्य मो. 9685893308 एवं श्री अमित मिश्रा कार्यालय आयुक्त सागर संभाग मो. 6264839634 प्रातः 8 बजे से परीक्षा समय तक उपस्थित रहकर आयोग के निर्देषानुसार कर्तव्यों का संपादन करंेगे। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नंबर 07582- 292799  पर संपर्क कर सकते है।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive