बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता निलंबित,आशा कार्यकर्ता को हटाया,BMO को नोटिस

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता निलंबित,आशा कार्यकर्ता को हटाया,BMO को नोटिस

#मातृ मृत्यु की समीक्षा, कलेक्टर की कार्यवाही
सागर । जिले मंे मातृ मृत्यु की समीक्षा बैठक  हुए कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने मातृ मृत्यु की समीक्षा करते हुए श्रीमती मैथिल ने जिले की ग्राम करैया निवासी श्रीमती मधु रैकवार पति नरेन्द्र रैकवार, षाहपुर निवासी श्रीमती संतोष भगवान दास लोधी, बरोदिया निवासी श्रीमती सरस्वती आदिवासी, केसली निवासी प्रीति कोरी, देवरी निवासी रचना ताम्रकार बकस्वाहा निवासी अंकी कुषवाहा, श्रीमती षिवरानी सौर, श्रीमती रानी सेन, हिनपुर निवासी श्रीमती कल्पना लोधी के प्रकरणांे की समीक्षा की। उन्होंने निर्देष दिए कि गर्भवती महिलाओं की सम्पूर्ण जांचे एवं उनका आरसीएच पोटर्ल में पंजीयन एवं अपडेशन समय पर किये जावे जिससे गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य सुविधायें समय पर मिलने तथा हाई रिक्श गर्भवती महिलाओं का समय पर चिन्हांकन कर समय पर रिफर किया जाकर गर्भवती महिलाओं की मृत्यु को रोक जा सकता है। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देष दिए कि उक्त समीक्षा प्रति माह की 10 तारीख को आयोजित होगी।
लापरवाहों पर गिरी गाज
ग्राम स्तर पर पदस्थ महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता एवं आशा कार्यकर्त्ता द्वारा महिला के गर्भकाल के दौरान पंजीयन एवं जांचों में लापरवाही की गई जिस पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता श्रीमति सुनीता कुम्हार उप.स्वा.केन्द्र.जरूआखेड़ा विकास खंड राहतगढ़ को निलम्बित किया। श्रीमति भारती रैकवार आशा कार्यकर्त्ता को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिये।  स्व. रचना पति श्री बालमुकुंद ताम्रकार जवाहर वार्ड देवरी की मृत्यु के संदर्भ में आरसीएच आईडी की इन्ट््री एवं अपडेशन न होने के कारण डॉ0 मुकेश जैन खंड चिकित्सा अधिकारी देवरी को कारण बताओ नोटिस दिये जाने के निर्देश दिये ।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर सीएमएचओ डा. सागर, डा0 व्ही0एस0 तौमर सिविल सर्जन, डा0 एन0के0सैनी जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1, बुंदेलखंड मेडीकल  कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय सागर की स्त्रीरोग विशेषज्ञ डा. ज्योति चौहान, संबंधित खंड चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम, डीपीएचएनओ, डीसीएम, बीपीएम, बीसीएम, स्टार्फ नर्स, ए.एन.एम. जिला सागर एवं मृतक महिलाओं के परिजन आदि उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive