बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ श्री सिद्ध चक्र महामण्डल विधान

घटयात्रा एवं ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ श्री सिद्ध चक्र महामण्डल विधान

सागर। श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर नेहानगर प्रांगण में पावन वर्षायोग कर रहे संतशिरोमणि आचार्य भगवन श्री विद्या सागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती शिष्य मुनिश्री कुंथु सागर महाराज एवं ऐलक श्री सिद्धान्त सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में अष्टनिका महापर्व के शुभ अवसर पर 22 से 30 नवंबर तक श्री 1008 समवसरण एवं श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान ,विश्व शांति महायज्ञ का आगाज आज 24 तीर्थंकर भगवानो की घटयात्रा से हुआ,जो प्रातः श्री शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ,दीनदयाल नगर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्ग से होती हुई नेहानगर मंदिर विधान स्थल पहुची ,जहाँ मुनिश्री एवं ऐलक जी के मंगल सानिध्य में सकल दिगम्बर जैन समाज के द्वारा बड़े ही भक्तिभाव से आगवानी की गई।


तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB



वेबसाईट




मीडिया प्रमुख मनोज जैन लालो  ने बताया कि आज मंडप शुद्धि,सकलीकरण एवं ध्वजारोहण का कार्यक्रम बाल ब्रह्मचारी धीरज भैया के द्वारा करवाया गया।इसके पश्चात श्री जी का अभिषेक एवं शांतिधारा की गयी।आज विधान के ध्वजारोहण का सौभाग्य श्री दीप चंद,राजेंद्र कुमार,जिनेन्द्र कुमार निर्माण जंक्शन परिवार को प्राप्त हुआ।प्रमुख सौधर्म इन्द्र बनने का सौभाग्य श्री हुकमचंद अंकित कुमार जी जैन (मुनीम सा. परिवार) को,  श्रीपाल मैना सुंदरी बनने का सौभाग्य श्री सुभाष चंद्र सनिल कुमार जैन मझगवां वाले परिवार को, कुबेर बनने का सौभाग्य महेंद्र कुमार नीलेश कुमार भूसा वाले परिवार को , महायज्ञ नायक बनने का सौभाग्य पंडित श्री  विमल कुमार अभिषेक कुमार नीलकमल फर्नीचर वालो को एवं  ईशान इन्द्र बनने का सौभाग्य श्री बसंत श्रीमती सुनीता बड़वानी वाले परिवार प्राप्त हुआ सानत कुमार इन्द्र बनने का सौभाग्य डॉ अभय कुमार और माहिन्द्र इन्द्र बनने का सौभाग्य विकास कुमार पांडव टायर परिवार को मिला।



---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive