Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विश्वविद्यालय और ग्लोबल पीस फाउंडेशन इंडिया के बीच एमओयू साईन ▪️शांति, सहयोग एवं समन्वय की भारतीय दृष्टि से ही वसुधैव कुटुम्बकम की संकल्पना साकार होगी

डॉ गौर विश्वविद्यालय और ग्लोबल पीस फाउंडेशन इंडिया के बीच एमओयू साईन 

▪️शांति, सहयोग एवं समन्वय की भारतीय दृष्टि से ही वसुधैव कुटुम्बकम की संकल्पना साकार होगी


तीनबत्ती न्यूज : 16 जनवरी 2025

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर और ग्लोबल पीस फाउंडेशन इंडिया के बीच विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गये. इस साझेदारी का उद्देश्य विज्ञान, प्रौद्योगिकी, शांति निर्माण और नेतृत्व विकास जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान और प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है. समझौते पर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता और जीपीएफ इंडिया के चेयरपर्सन डॉ. मार्कंडेय राय ने हस्ताक्षर किए. इसके साथ ही ‘शांति और नेतृत्व प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का शुभारंभ भी किया गया, जो 15 और 16 जनवरी 2025 तक आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को शांति निर्माण और नेतृत्व कौशल में प्रशिक्षित करना है.

कार्यक्रम के दौरान डॉ. मार्कंडेय राय (जीपीएफ इंडिया, चेयरपर्सन) ने युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए शांति निर्माण के महत्व पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा पूरी दुनिया को दिशा प्रदान की है. मानवीय संकट के समय विश्व हमेशा भारत की तरफ देखता है. भारत की युवा आबादी क्षमता से परिपूर्ण है और उसे आगे बढकर नेतृत्वकारी भूमिका में होना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत शांतिप्रिय देश है और भारतीय दार्शनिकों, विचारकों और चिंतकों ने हमेशा पूरे विश्व में शान्ति का ही सन्देश दिया. उन्होंने कहा कि शांति, सहयोग एवं समन्वय की भारतीय दृष्टि से ही वसुधैव कुटुम्बकम की संकल्पना साकार होगी.

डॉ. सुरेंद्र पाठक (वरिष्ठ शिक्षाविद) ने नेतृत्व विकास के व्यावहारिक पहलुओं पर प्रशिक्षण दिया. कार्यक्रम की प्रमुख गतिविधियों में शांति निर्माण के मूल सिद्धांतों पर चर्चा, नेतृत्व विकास और सामुदायिक सहयोग आदि पर चर्चा रही. दूसरे दिन का सत्र इंटरएक्टिव सेशन था जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और दिए गए विषय पर अपने सकारात्मक विचार रखे. प्रो. वंदना सोनी (कार्यक्रम समन्वयक) ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन और समन्वयन में महत्वपूर्ण योगदान दिया. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किये गये.

Share:

सुरखी विधानसभा का युवा रचेगा इतिहास, 3 महीने में खेलेंगे 10 हजार खिलाड़ी: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

सुरखी विधानसभा का युवा रचेगा इतिहास, 3 महीने में खेलेंगे 10 हजार खिलाड़ी: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत

तीनबत्ती न्यूज : 16 जनवरी ,2025

सागर : जिले की सुरखी विधानसभा में आज से क्रिकेट महाकुंभ का शुभारंभ हुआ। गुरुवार को मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी के चक्र मैदान में आयोजित इस भव्य आयोजन का शुभारंभ किया। इस दौरान मंत्री राजपूत ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए क्रिकेट बैट थामकर उनकी हौसला-अफजाई की। एक तरफ कार्यक्रम में मौजूद विशेष अतिथि मोनू सिंह मोकलपुर ने बॉलिंग की तो पिच पर बल्लेबाजी कर रहे मंत्री सिंह ने उनकी दूसरी बॉल पर चैका जमा दिया। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय भी लिया।

यह शानदार आयोजन और खेल भावना का उत्सव है: मंत्री राजपूत 

सुरखी के चक्र मैदान में आयोजित इस भव्य टूर्नामेंट में आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उद्घाटन समारोह में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण हैं, बल्कि यह युवाओं को एकजुट करने का भी माध्यम है। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि इस क्रिकेट स्पर्धा को महाकुंभ का नाम इसलिए दिया गया है, क्योंकि इस आयोजन में करीब 550 से अधिक टीमें हिस्सा ले रही हैं। जबकि कई प्रतियोगिताएं कुछ दिन तक सीमित रहती है। युवा शक्ति संगठन द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता पहले भी विश्व कीर्तिमान स्थापित कर चुकी है। इस तरह के आयोजनों से नई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है। अब वह दिन दूर नहीं है जब सुरखी विधानसभा के युवा आईपीएल जैसे मैचों में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे स उन्होंने कहा कि मैच में जितनी भी टीमें हिस्सा ले रही हैं, उनको किट खरीदने के लिए 2500 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। उधर मंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में मंडल विजेता टीम को 21 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 11 हजार रूपए और मैन आॅफ द मैच 5 हजार की राशि प्रदान की जाएगी। मंडल स्तर से जीती हुई टीमें महाकुंभ प्रतियोगिता में शामिल होंगी, जिसमें विजेता टीम को 1 लाख रुपए, उप विजेता टीम को 51 हजार और मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को 21 हजार की राशि से पुरस्कृत किया जाएगा। मंत्री सिंह ने आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा कि युवा शक्ति संगठन ने इस आयोजन को भव्य रूप से सफल बनाने के लिए जो प्रयास किए हैं, वह सराहनीय हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ मैदान पर उतरने और अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने की अपील की।

युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि यह आयोजन केवल सुरखी विधानसभा ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन में अपना नाम दर्ज करा चुका यह क्रिकेट महाकुंभ सुरखी विधानसभा के युवा शक्ति संगठन के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन को अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहचान दिलाने में युवा शक्ति संगठन की मेहनत और समर्पण है। जिनके बगैर इस भव्य आयोजन की परिकल्पना भी नहीं की जा सकती। यह टूर्नामेंट युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मंच देता है साथ ही यह खेल और टीम भावना को बढ़ावा देने के लिए एक आदर्श पहल है। उन्होंने कहा कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी द्वारा मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग की शुरुआत की गई है। जिसमें मेरा सपना है कि बुंदेलखंड की टीम भी लेदर बॉल से अपनी कला का प्रदर्शन दिखाते हुए अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें। इस टीम में बुंदेलखंड के साथ ही सुरखी विधानसभा के होनहार खिलाड़ी भी शामिल हों जो इस मंच से निकाल कर आएं हैं और आगे जाकर यही खिलाड़ी आईपीएल जैसे खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाएं। कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि के तौर पर मोनू सिंह मोकलपुर, नगर पालिका अध्यक्ष ओंकार सिंह राजपूत, नर्मदा सिंह, सत्येंद्र सिंह, विजय सिंह बरकोटी,  बुंदेल सिंह, अवध किशोर मिश्रा, पुष्पेंद्र दुबे, गोविंद सिंह मोकलपुर, श्रीकांत दुबे, विजय भान सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष संदीप सिंह, रानू राजपूत, सुशांत सिंह राजपूत, शिवम हीरो, जॉन्टी शुक्ला समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। 


खिलाड़ियों ने दिखाया दम 

सुरखी विधानसभा के चक्र मैदान पर आयोजित क्रिकेट महाकुंभ में पहला मैच सुरखी महाकाल क्रिकेट क्लब और खेर माता क्लब के बीच खेला गया। जिसमें खेर माता क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 10 ओवर में 91 रन बनाएं। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए और की महाकाल क्रिकेट क्लब ने 9 ओवर में 92 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। हरिशंकर मैन ऑफ द मैच रहे। इस दौरान सुरखी विधानसभा के अलग-अलग मंडलों मे भी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुक्रवार को राहतगढ़ में क्रिकेट महाकुंभ के तहत मैच आयोजित किए जाएंगे, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर सागर विधायक शैलेंद्र जैन उपस्थित रहेंगे।

Share:

मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं हेमंत कटारेः पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह ▪️पूर्व गृहमंत्री ने कटारे के आरोपों को सिरे से खारिज किया

मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं हेमंत कटारेः पूर्व मंत्री भूपेन्द्र सिंह


▪️पूर्व गृहमंत्री ने कटारे के आरोपों को सिरे से खारिज किया


तीनबत्ती न्यूज : 16 जनवरी ,2024
सागर
। पूर्व गृहमंत्री, वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कांग्रेस के नेता हेमंत कटारे द्वारा लगाए गए आरोपों को सिरे से खरिज करते हुए कहा कि हेमंत कटारे जी मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं उसके कई उदाहरण है। पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मेरे परिवहन मंत्री के रूप में मेरे कार्यकाल में सौरभ शर्मा कभी भी मेरे विधानसभा क्षेत्र के चेकपोस्ट पर पदस्थ नहीं रहा। अगर कभी उसकी पोस्टिंग मालथौन चेकपोस्ट पर रही है तो हेमंत कटारे जी उसका आदेश व तारीख बताएं। यदि ये प्रमाणित करदें तो मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा, मैं हेमंत कटारे जी पर मानहानि का केस करूंगा।
____________
सुने ,: क्या कहा भूपेंद्र सिंह ने

____________

पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि, मैं हेमंत कटारे जी से पूंछना चाहता हूं कि ऐसी कौनसी नोटशीट है जिसमें मैनें सौरभ शर्मा की नियुक्ति के लिए अनुशंसा, सिफारिश या अनुमोदन किया हो। यह तो बहुत दूर की बात है, मैने विचार करने के लिए भी लिखा हो तो वह नोटशीट बताएं। उन्होंने कहा कि क्या पत्रकार वार्ता करके हेमंत कटारे जी सौरभ शर्मा व किसको को बचाना चाहते हैं जब जांच एजेंसियां जांच कर रहीं हैं, तब पत्रकार वार्ता का क्या औचित्य है। जांच में सब सामने आएगा।

पूर्व मंत्री श्री सिंह ने बताया कि हेमंत कटारे जी मैनेज होकर पत्रकार वार्ताएं करते हैं, यह कई मामलों में सिद्ध हो चुका है। विधानसभा में पहले जो आरोप लगाते हैं बाद में उसी के समर्थन में पत्र लिखते हैं। श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हेमंत कटारे जी ने सुधीर शर्मा पर आरोप लगाया बाद में खंडन किया। उन्होंने विपक्ष में रहकर सरकार के खिलाफ जो भी विषय उठाए उनमें बाद में उन्होंने क्या-क्या किया, कैसे मैनेज हुए यह हेमंत कटारे बताएं।

श्री सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे जी स्वयं एक महिला पत्रकार के साथ बलात्कार करने के आरोपी रहे हैं जिसमें एफएसएल जांच में बलात्कार को किस तरह पॉजिटिव से नेगेटिव कराया गया, यह कहानी भी मैं बताउंगा। उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे जी का आईएसबीटी पर पेट्रोलपंप है, भोपाल में अनेक संपत्तियां हैं यह कहां से आईं यह बताएं।

श्री भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि इनके भाई योगेश कटारे पर 35 आपराधिक केस हैं। आईएसबीटी पेट्रोल पंप के पास जो झुग्गी-झोपड़ियां हैं उनमें इनके भाई योगेश कटारे के संरक्षण में गांजा, अफीम, ब्राउन शुगर बेचने का काम होता हैं। जिसकी जांच के लिए मैं पुलिस को लिख रहा हूं। ये भिंड से चुनाव कैसे जीते यह भी सबको मालूम हैं। इनके भाई भोपाल से अपराधियों को भिंड ले जाकर बूथ कैपचरिंग करके चुनाव जीते हैं।

उन्होंने कहा कि हेमंत कटारे जी ये भी बताएं परिवहन घोटाले के आरोपियों ने इस पत्रकार वार्ता के लिए कैसे मैनेज किया है। पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जांच एजेंसियों को हेमंत कटारे की भी कॉल डिटेल निकालकर देखना चाहिए, परिवहन घोटालों के आरोपियों से तार जुड़े तो नहीं हैं। पूर्व मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि हेमंत कटारे जी को मेरे कार्यकाल की सराहना करना चाहिए, जिसमें मैंने चेकपोस्टों को बंद कर दिया था।

Share:

वरिष्ठों के साथ युवाओं ने भी एक सुर से गुंजायमान किया भाजपा कार्यालय कहा अबकी बारी श्याम तिवारी ▪️भाजपा कार्यालय पहुंचने पर नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का हुआ भव्य स्वागत

वरिष्ठों के साथ युवाओं ने भी एक सुर से गुंजायमान किया भाजपा कार्यालय कहा अबकी बारी श्याम तिवारी

▪️भाजपा कार्यालय पहुंचने पर नवनियुक्त जिला अध्यक्षों का हुआ भव्य स्वागत

तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2025

सागर : भारतीय जनता पार्टी द्वारा मंगलवार को देर सायं सागर जिला अध्यक्षों की घोषणा की है। पार्टी द्वारा सागर जिले को संगठनात्मक रूप से दो भागों में विभाजित किया है जिसमें सागर एवं सागर ग्रामीण दो जिले बनायें है जिनमें श्याम तिवारी को सागर एवं रानी कुशवाहा को सागर ग्रामीण का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जिला अध्यक्षों की घोषणा उपरांत पार्टी कार्यकर्ताओं पदाधिकारीयों में उत्साह व्याप्त है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सागर विधायक शैलेन्द्र जैन, नरयावली विधायक प्रदीप लारिया, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत के साथ बुधवार को सर्वप्रथम पं.दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे जहां उनका कार्यकर्ताओं, पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों व नगरवासियों ने जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात् कार्यकर्ताओं के विशाल हुजूम के साथ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी धर्मश्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय पहुंचे। जहां पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी एवं रानी कुशवाहा का जोरदार स्वागत किया। स्वागत कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया, सांसद श्रीमती लता वानखेड़े, विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन, इंजी. प्रदीप लारिया, जिला पंचायत हीरा सिंह राजपूत, प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल पटैल, बुद्धीजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अनुराग प्यासी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य शैलेष केशरवानी, संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र पाठक, युवा भाजपा नेता अभिषेक(दीपू) भार्गव, जिला महामंत्री अमित कछवाहा, जगन्नाथ गुरैया, लक्ष्मण सिंह मंचासीन रहे।


स्वगत कार्यक्रम को संबोधित करते हुये सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि विगत कई वर्षो से पार्टी के लिये लगातार संघर्ष करने वाले कार्यकर्ता श्री श्याम तिवारी को पार्टी ने जिला अध्यक्ष बनाकर प्रत्येक कार्यकर्ता का सम्मान बढ़ाया है। इस नियुक्ति से प्रत्येक कार्यकर्ता के मन मस्तिष्क में नवीन उर्जा का संचार हुआ है जो संगठन को बूथ स्तर पर और अधिक मजबूत करने के लिये मील का पत्थर साबित होगी। वहीं रानी कुशवाहा को दूसरे जिले की कमान सौंपकर पार्टी ने मातृशक्ति का सम्मान बढ़ाया हैं। 

विधायक शैलेन्द्र जैन ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये कहा कि निवर्तमान जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने परिवार के संस्कारों को आगे बढ़ाते हुये पूर्ण समन्वय एवं सामंजस्य के साथ जिले में संगठन को नई उंचाईयों तक पहुंचाया है। उनका कार्यकाल पार्टी के लिये नितांत शुभंकर एवं अविष्मर्णीय रहा। नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की कार्य दक्षता से हम सभी भलीभांति परिचित हैं। कई अवसरों पर उन्होंने अपनी कार्यशैली से स्वयं को साबित किया है जिसके परिणाम स्वरूप शीर्ष नेतृत्व द्वारा पार्टी की कमान उन्हें सौंपी गई है।

विधायक प्रदीप लारिया ने कहा कि मैदानी कार्यकर्ता को जिले की कमान मिलने से कार्यकर्ताओं में उत्साह व्याप्त है नवनियुक्त जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर कर्म और भाग्य का अनोखा संगम हमें देखने मिला है जहां एक ओर 25 वर्षो से अधिक के संघर्ष के बाद भाई श्याम तिवारी को पार्टी ने सम्मान प्रदान किया है वहीं युवा नेत्री जिला पंचायत सदस्य रानी कुशवाहा को नवीन जिले की कमान सौंपकर मातृशक्ति को सशक्त किया। 

जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि सागर जिले के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर मंडल अध्यक्ष जनप्रतिनिधियों सहित वरिष्ठजनों के इच्छा के अनुरूप पार्टी ने जिला अध्यक्ष के फैसले पर मुहर लगाई है। श्याम तिवारी अनुभवी नेता है जिसका लाभ निश्चित रूप से संगठन को प्राप्त होगा। 


भाजपा नेता अभिषेक भार्गव ने कहा कि समय और भाग्य की प्रबलता जब आती है तो उसके परिणाम का उदाहरण हमारे सामने श्याम तिवारी और रानी कुशवाहा के रूप में है। श्याम तिवारी जी लगातार कई वर्षो से पार्टी में संघर्ष करते रहे और समय-समय पर अपनी बात पार्टी फोरम में विनम्रता से रखते रहे। परंतु वास्तव में जब समय आता है तो घटना क्रम ऐसे बनते है कि एक जिले को दो भागों में विभाजित किया जाता है। जिसमें एक जिले में श्याम तिवारी और दूसरे जिले में विभिन्न समीकरणों को देखते हुये रानी कुशवाहा को जिलों की कमान सौंपी जाती है। संगठनात्मक रूप से भले ही जिले को दो भागों में विभाजित किया गया हो परंतु दोनों जिलों के कार्यकर्ता व नेतागण आपसी सामंजस्य से एक साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने के लिये काम करेंगे। 

यह भी पढ़ेश्याम तिवारी सागर और रानी पटेल बनी ग्रामीण की अध्यक्ष : श्याम तिवारी 51 साल और रानी 31 साल उम्र में बनी बीजेपी की अध्यक्ष

जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जो अपने कार्यकर्ताओं के कार्यो का मूल्यांकन करती है आप लगातार पार्टी में पूर्ण निष्ठा एवं प्रामाणिकता के साथ कार्य करते रहेंगे एक न एक दिन उसके सुखद परिणाम आपको अवश्य मिलेंगे जिसके परिणाम स्वरूप हमारे जिला अध्यक्षों की नियुक्ति है। श्री श्याम तिवारी जी ने लगातार सभी कार्यो में कंधे से कंधा मिलाकर हमारा सहयोग किया है उनके अनुभव एवं अद्भुत कार्यशैली से पार्टी नये आयामों को छुयेगी। वहीं हमारी दूसरी युवा जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा जी पूरी उर्जा और वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन से संगठन को गढ़ने का कार्य करेंगी। पिछले 4 साल 8 माह में जिला अध्यक्ष के रूप में वरिष्ठजनों का अभूतपूर्व आशीर्वाद व मार्गदर्शन साथियों का सहयोग छोटे से छोटे कार्यकर्ता से अपार स्नेह प्राप्त हुआ जिसके कारण निरंतर सक्रिय रहकर मैने संगठन के लिये काम किया। जिसमें साथी पदाधिकारियों व सभी जनप्रतिनिधियों अविष्मरणीय सहयोग मुझे मिलता रहा जिसके लिये मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं एवं सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में निरंतर पार्टी के लिये काम करता रहूंगा। 

नवनियुक्त सागर ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानी कुशवाहा ने कहा यह केवल भारतीय जनता पार्टी में ही संभव है एक छोटे से कार्यकर्ता को जिला अध्यक्ष जैसी जिम्मेदारी मिल सकती है। मैं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करती हूं।

सागर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को याद करते हुये उन्हें नमन करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी में देर से ही सही लेकिन प्रत्येक कार्यकर्ता को उसके कार्यो का सुखद परिणाम अवश्य मिलता है। केवल भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो एक सामान्य परिवार के सामान्य कार्यकर्ता को महत्वपूर्ण जवाबदारी सौंप सकती है। मैंने कभी अभाव को कमजोरी नहीं बनने दिया उसे ताकत बनाकर लगातार आगे बड़ता रहा। कार्यकर्ताओं का परिश्रम एवं मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाता पार्टी स्वयं उसका मूल्यांकन करती है। मेरा पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह है कि वह कभी निराश न हों लगातार पार्टी के लिये कार्य करें निश्चित ही उसके सुखद परिणाम पार्टी आपको देगी। उन्होंने कहा सत्ता और संगठन के सामंजस्य के साथ पं. दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के संकल्प को हम निरंतर आगे बढ़ायेगें। बूथ स्तर पर प्रवास कर संगठन को और अधिक मजबूत करेंगे। कार्यकर्ताओं का सम्मान ही मेरा सम्मान होगा। मेरा प्रतिपल प्रतिक्षण संगठन को मजबूत करने के लिये एवं भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने के लिये समर्पित रहेगा।

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन बताया की स्वागत कार्यक्रम उपरांत नवनियुक्त जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने संभागीय भाजपा कार्यालय में पदभार ग्रहण किया! स्वागत कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी, मोर्चा प्रकोष्ठ, पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जिलेभर से पधारे कार्यकर्ता शामिल रहे।


  

Share:

डा कुमार विश्वास की काव्य धारा में बह गयी खुरई डोहेला की आडिएंस ▪️तुम्हारे नेता भूपेंद्र सिंह की मोहब्बत मुझे खुरई तक खींच लाई- डा कुमार विश्वास

डा कुमार विश्वास की काव्य धारा में बह गयी खुरई डोहेला की आडिएंस


▪️तुम्हारे नेता भूपेंद्र सिंह की मोहब्बत मुझे खुरई तक खींच लाई- डा कुमार विश्वास


तीनबत्ती न्यूज : 15 जनवरी ,2025
खुरई।
सुप्रसिद्ध कवि डा कुमार विश्वास ने खुरई डोहला महोत्सव-2025 के दूसरे दिन अपनी ऊर्जा से ओतप्रोत प्रस्तुति से वातावरण को तरंगित कर दिया। उनका लोगों ने एक घंटे तक इंतजार किया लेकिन यह प्रतीक्षा सार्थक हो गई। उनकी कविताओं, गजलों और गीतों से किला मैदान का माहौल कभी राष्ट्रप्रेम से भर गया, कभी भक्ति भाव से औश्र कभी वीरता और ओज से। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह का उन्होंने पूरे कार्यक्रम में अनेक बार उल्लेख करते हुए उनकी विचारधारा नीत राजनीति की प्रशंसा की और कांग्रेस से भाजपा में आए लोगों पर तीखे व्यंग्य करते हुए कहा कि वे उनके नहीं हुए तो तुम्हारे क्या होंगे।


युवा भाजपा नेता  अविराज सिंह, सागर नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, नपा अध्यक्ष श्रीमती नन्हींबाई अहिरवार सहित गणमान्य लोगों ने दीपप्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कोहरे के कारण फ्लाइट लेंडिंग में देर होने से डॉ. कुमार विश्वास के आने में विलंब हुआ और दर्शकों को उनकी बेसब्री से प्रतीक्षा की। रंगारंग आतिशबाजी के साथ विश्वास के सहायक कुमार कुशलेंद्र ने उनके आगमन की सूचना दी।

डॉ. कुमार ने कहा कि तुम्हारा नेता भूपेंद्र सिंह इतना प्यारा है जिसके बारे में लोग कहते हैं कि उसने यहां सबके लिए बहुत किया है। मुझे बुलाने में लोगों के खजाने खाली हो जाते हैं लेकिन तुम्हारे नेता की मोहब्बत में आया हूं यहां तक। यह उस एक आदमी की मोहब्बत का परिणाम है कि मुंबई के सारे कलाकार यहां आने को तरसते हैं। उन्होंने कहा कि 5 स्टारों में कविता पढ़ने में वह आनंद नहीं आता जो यहां खुरई के खुले मैदान में हजारों ऊर्जा से भरे लोगों के बीच आ रहा है।



उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि दिल्ली में चुनाव हैं और मैं कविता पढ़ रहा हूं वहां होता तो तिहाड़ में दारू का हिसाब दे रहा होता। उन्होंने कई टिप्पणियों में वामपंथियों की खिंचाई की।उन्होंने कहा खुरई, सागर, जबलपुर सुंदर जगह हैं यहां की भाषा में संगीत है। उन्होंने बुंदेली बोली। उन्होंने कहा कि मैं गुना, अशोक नगर बहुत आया हूं। उन्होंने डा विश्वास को आज का तुलसी, सूरदास, क्रांतिकारी, बागी और राष्ट्रवादी के रूप में उनका परिचय दिया। आते ही उन्होंने बताया कि मैं लगभग दिनभर से चल रहा हूं रायपुर से यहां पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि मैं बड़ी मुश्किल से इतनी दूर तक आया हूं। यहां की भीड़ देखकर लगता है कि हर साल यहां आना चाहिए। इतने हजार लोग इतनी दूर सुनने आ गये आश्चर्य की बात है।
उन्होंने डा विश्वास को आज का तुलसी, सूरदास, क्रांतिकारी, बागी और राष्ट्रवादी के रूप में उनका परिचय दिया। आते ही उन्होंने बताया कि मैं लगभग दिनभर से चल रहा हूं रायपुर से यहां पहुंचा हूं। उन्होंने कहा कि मैं बड़ी मुश्किल से इतनी दूर तक आया हूं। यहां की भीड़ देखकर लगता है कि हर साल यहां आना चाहिए। इतने हजार लोग इतनी दूर सुनने आ गये आश्चर्य की बात है।



डॉ. विष्वास ने पहली रचना सुनाई
-
तुझी से रात हो जाना
तुझी से भोर हो जाना
तेरी ख़ामोशियों से
जिंदगी में शोर हो जाना
तेरी ताकत है मेरे इश्क को कमजोर कर देना,
मेरी ताकत है तेरे सामने कमजोर हो जाना,
मैं अपने गीत गजलों से
उसे पैगाम करता हूं,
उसी की दी हुई दौलत उसी के नाम करता हूं,
हवा का काम है चलना
दिए का काम है जलना
वो अपना काम करती है
मैं अपना काम करता हूं।
उन्होंने यह पंक्ति युवाओं को समर्पित कीं
किसी के दिल की मायूसी
जहां से हो के गुजरी है,
हमारी सारी चालाकी वहीं पर खो के गुजरी
तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क इतना है
तुम्हारी सो के गुजरी है
हमारी रो के गुजरी है,
मेरे जीने में मरने में तुम्हारा नाम आयेगा,
मैं सांसें रोक लूं फिर भी यही इल्जाम आएगा
हर एक धड़कन में झब तुम हो तो फिर अपराध क्या मेरा
अगर राधा पुकारेगी तो फिर घनश्याम आएगा।

कोई दीवाना कहता है कोई पागल समझता है
मगर धरती की बेचैनी तो बस बादल समझता है
तू मुझसे दूर कैसी है
मैं तुझसे दूर कैसा हूं।
पुकारे आंख में चढ़ कर
तो खूं को खूं समझता है
अंधेरा किस को कहते हैं
ये बस जुगनू समझता है।


कांग्रेस से भाजपा में आए लोगों को डॉ. विष्वास ने यह पंक्तियां समर्पित कीं-
समंदर पीर का अंदर है  लेकिन रो नही सकता ये आंसू प्यार का मोती है इसे खो नहीं सकता
मेरी चाहत को अपना तू बना ले मगर सुन ले
जो मेरा हो नही सकता
वो तेरा हो नहीं सकता।

उन्होंने पूर्व मंत्री, खुरई भूपेन्द्र जी को समर्पित यह पंक्तियां कहीं -
बहुत बिखरा था टूटा
थपेड़े सह नहीं पाया,
हवाओं के इशारों पर
मैं बह नहीं पाया
अधूरा अनसुना ही रह गया यूं प्यार का किस्सा
कभी तुम सुन नहीं पाए
कभी मैं कह नहीं पाया।
उन्होंने अपनी इन पंक्तियों से समां बांध दिया।
बस्ती बस्ती घोर उदासी
पर्वत पर्वत खालीपन,
मन हीरा बेमोल लुट गया
घिस घिस रीता तन चंदन
इस धरती से उस अंबर तक
दो ही चीज गजब की हैं
एक तो तेरा भोलापन है
एक मेरा दीवानापन,
जिसकी धुन पर दुनिया नाचे
दिल ऐसा इकतारा है
जो हमको भी प्यारा है और जो तुमको भी प्यारा है
झूम रही है सारी दुनिया
जबकि हमारे गीतों पर
तब कहती हो प्यार हुआ है
क्या एहसान तुम्हारा है।


उन्होनें बताया कि मैं चार दिन अयोध्या में था, भगवान राम का मंदिर बनने के बाद सबसे पहली कविता मैंने वहां सुनाई। उन्होंने कहा कि आज से दो चार सौ साल बाद इतिहास लिखा जाएगा तो मंदिर निर्माण की तिथि को भारत के पुनरुत्थान के रूप में लिखा जाएगा। जैसे ही विग्रह मेरे सामने आया तो मेरी अश्रु धारा बह निकली।

मैं सिर्फ इस बात पर रोया कि हजार साल पहले यह सोच कर तोड़ा था कि हीरे मिलेंगे, आज 400 करोड़ का हीरा राम के तिलक पर है, और उन अरब तुर्कों के हाथ में कटोरा। जिन्होंने राम को काल्पनिक होने का हलफनामा दिया, वो पार्टी ही काल्पनिक होने को आ गई।
उन्होंने कहा कि मां सीता की तीनों बहिनों के नाम याद नहीं तो करें, मैं कहता हूं सबको गीता रामायण पढ़ना चाहिए। चौदह वर्ष कष्ट सहन कर मां सीता अंबा भी अयोध्या आई थीं उनके लिए गीत लिखा, इसे दिल से सुनें, गाएं
चलो अब लौट चलें रघुराई
जन जन के हित इस निर्जन में हमने उमर खपाई,
सरयू के तट बिलख रहे हैं
रस्ते रस्ता निरख रहे हैं
सखसें देवर संग सहेली
उर्मिल मांडवी सखी अकेली
साथ तुम्हारे रस बरसा पर
अवधपुरी की यादें निस दिन बहुत सताई।
दुनिया का देवों का सपना
तुमने मान लिया था अपना
पर मेरी सांसों ने माना
केवल नाम तुम्हारा जपना
भाग्यहीन जग कुछ भी माने
मैं जानूं या बस तू जाने
सोने के माया मृग पीछे प्रभुता क्यों बौराई
चलो अब लौट चलें रघुराई।

उन्होंने मंदिर तोड़ने वालों पर प्रहार करते हुए कहा कि एक गुरुद्वारा किसी दूसरे के धर्म स्थान को तोड़ कर बनाया, कोई जिनालय नहीं मिलेगा जो किसी का धर्मस्थल तोड़ कर बनाएं, फिर ये बगदाद के पार वाले जबाब क्या देंगे।

उन्होंने मंदिर तोड़ने वालों पर प्रहार करते हुए कहा कि एक गुरुद्वारा किसी दूसरे के धर्म स्थान को तोड़ कर बनाया, कोई जिनालय नहीं मिलेगा जो किसी का धर्मस्थल तोड़ कर बनाएं, फिर ये बगदाद के पार वाले जबाब क्या देंगे। डॉ. कुमार ने कहा कि तुम्हारा नेता भूपेंद्र सिंह इतना प्यारा है जिसके बारे में लोग कहते हैं कि उसने यहां सबके लिए बहुत किया है। मुझे बुलाने में लोगों के खजाने खाली हो जाते हैं लेकिन तुम्हारे नेता की मोहब्बत में आया हूं यहां तक। यह उस एक आदमी की मोहब्बत का परिणाम है कि मुंबई के सारे कलाकार यहां आने को तरसते हैं। उन्होंने कहा कि 5 स्टारों में कविता पढ़ने में वह आनंद नहीं आता जो यहां खुरई के खुले मैदान में हजारों ऊर्जा से भरे लोगों के बीच आ रहा है।

उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि दिल्ली में चुनाव हैं और मैं कविता पढ़ रहा हूं वहां होता तो तिहाड़ में दारू का हिसाब दे रहा होता। उन्होंने कई टिप्पणियों में वामपंथियों की खिंचाई की। उन्होंने कहा खुरई, सागर, जबलपुर सुंदर जगह हैं यहां की भाषा में संगीत है। उन्होंने बुंदेली बोली। उन्होंने कहा कि मैं गुना, अशोक नगर बहुत आया हूं।

Share:

श्याम तिवारी सागर और रानी पटेल बनी ग्रामीण की अध्यक्ष : श्याम तिवारी 51 साल और रानी 31 साल उम्र में बनी बीजेपी की अध्यक्ष

श्याम तिवारी सागर और रानी पटेल बनी ग्रामीण की अध्यक्ष :  श्याम तिवारी  51 साल और रानी 31 साल उम्र में बनी बीजेपी की अध्यक्ष

तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी ,2025

सागर : मध्यप्रदेश में भाजपा के जिला अध्यक्षों की तीसरी सूची में सागर जिला की घोषणा हो गई । सागर में दो जिला अध्यक्षों की शुरुआत हुई।  भारी गुटबाजी के बीच श्याम तिवारी को सागर और सागर ग्रामीण में जिला पंचायत सदस्य रानी पटेल को कमान सौंपी गई। इनमें श्याम को संगठन का लंबा अनुभव है वहीं रानी पटेल इस मामले में कमजोर है। सागर में मंगलवार को संगठन की आखिरी बैठक संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला अध्यक्ष पद के लिए चर्चा हुई, जिसमें सागर जिले में शहर और ग्रामीण दो जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर सहमति बनी है।

दो जिलों में बंटा बीजेपी का संगठन

सागर में चल रही खींचतान के चलते बीजेपी ने संगठन के लिहाज से अध्यक्ष बनाना तय किया। जिले में दो लोकसभा क्षेत्र लगते हैं, जिसमें जिले की रहली, बंडा और देवरी विधानसभा दमोह लोकसभा क्षेत्र में आती है। शेष पांच विधानसभा सागर, खुरई, बीना, नरयावली और सुरखी सागर लोकसभा सीट में शामिल है।पा र्टी ने दमोह लोकसभा सीट की विधानसभा रहली, बंडा और देवरी के लिए अलग कर ग्रामीण जिला अध्यक्ष बनाने का निर्णय लिया है। वहीं, सागर लोकसभा सीट की पांच विधानसभाओं के लिए शहर भाजपा जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाएगा।_________________


नए अध्यक्ष श्याम तिवारी को बधाई देते मंत्री गोविंद राजपूत और निवर्तमान अध्यक्ष गौरव सिरोठिया

___________

सागर के अध्यक्ष बने श्याम तिवारी


बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर ने सागर में श्याम तिवारी को अध्यक्ष घोषित किया। वे वर्तमान में जिला महामंत्री श्याम तिवारी पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं। वह जिला उपाध्यक्ष के साथ ही पार्टी की कई जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। एमए , एल एल बी पास श्याम तिवारी का जन्म 28 अगस्त 1993 का है। सन 1993 में विद्यार्थी परिषद से अपने करियर की शुरुआत करने वाले श्याम युवा मोर्चा के दो दफा जिलाध्यक्ष और जिला बीजेपी में महामंत्री और उपाध्यक्ष रह चुके है।इसके अलावा संगठन से मिले अनेक दायित्वों का सफल निर्वाहन कर चुके है। श्याम तिवारी की विधानसभा और लोकसभा में दावेदारी को लेकर भी चर्चा रही है। उनकी पत्नी का मेयर के लिया भी नाम सामने आया था।

रानी पटेल बनी ग्रामीण की अध्यक्ष




प्रदेश चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर ने सागर जिले की तीन विधानसभाओं रहली, देवरी और बंडा को मिलाकर बनाए ग्रामीण का रानी पटेल को अध्यक्ष बनाया है। रहली के वार्ड 11 से जिला पंचायत सदस्य रानी कुशवाहा पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के खेमे की हैं। पूर्व मंत्री भार्गव के कहने पर ही रानी को अध्यक्ष बनाया गया।

रानी पटेल कम्प्यूटर की पढ़ाई के साथ समाजशास्त्र से एमए किया है। 30 जून 1993 में जन्मी रानी पटेल को 31 साल की उम्र में ही बड़ा पद मिल गया। वे रहली मंडल में मंत्री और महिला मोर्चा की अध्यक्ष भी रह चुकी है। इसके अलावा सामाजिक संगठन से जुड़ी है। 


Share:

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की 150वीं स्थापना वर्ष पर सागर में आयोजन

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की 150वीं स्थापना वर्ष पर सागर में आयोजन


तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी ,2025
सागरमौसम कार्यालय,सागर में  भारतीय मौसम विभाग की स्थापना 150 वीं वर्षगांठ कार्यक्रम पर आज भारत मंडपम, नई दिल्ली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग की गई।  जिसमें कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारी, विभिन्न विद्यालयों के छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे। विवेक छालोत्रे ने बताया कि इस कार्यक्रम के उपरांत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिताएं के विजेताओ को विशिष्ट अतिथि  वी के वर्मा (सहायक निदेशक) आकाशवाणी, सागर ने निबन्ध लेखन प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियो को पुरूष्कृत किया गया एवं इसके उपरांत आमजन एवं छात्रों को मौसम कार्यालय की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया गया तथा अंत में सभी के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई। 


कल 15 जनवरी को भी मौसम कार्यालय कार्यालय, सिविल लाइन्स, सागर स्थित कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय, सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओ के छात्र-छात्राओं, कर्मचारी, अधिकारी एवं आम जनता और प्रेस, मीडिया कर्मियों के लिए मौसम संबंधी गतिविधियों से संबंधित प्रदर्शनी और उपकरण प्रदर्शित किए जाएंगे एवं विभाग की कार्यप्रणाली, विभाग की उपलब्धियों के बारे में बताया जायेगा। इस आयोजन में सभी सादर आमंत्रित है।

 
1875 में स्थापित भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD), भारत में मौसम संबंधी अवलोकन और मौसम पूर्वानुमान के लिए प्रमुख राष्ट्रीय एजेंसी है। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत संचालित, आईएमडी मौसम संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी और चेतावनियाँ प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह वायुमंडलीय स्थितियों की निगरानी करता है, मानसून पर नज़र रखता है, और कृषि, विमानन, शिपिंग, आदि और आपदा प्रबंधन जैसे विभिन्न क्षेत्रों के लिए दैनिक मौसम पूर्वानुमान प्रदान करता है। विभाग चरम मौसम की घटनाओं, जैसे चक्रवात, लू, शीत लहर, तूफान और बिजली और बाढ़ के लिए प्रारंभिक चेतावनी भी जारी करता है, जिससे जीवन और संपत्ति के नुकसान को कम करने में मदद मिलती है। वेधशालाओं, उपग्रहों और राडार के नेटवर्क के साथ, आईएमडी की सेवाएँ भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न क्षेत्रों के लिए अपरिहार्य हैं। 


2025 में, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) 15 जनवरी को अपनी स्थापना के 150 वर्ष का जश्न मनाएगा, जो वैज्ञानिक नवाचार और सार्वजनिक सेवा की एक उल्लेखनीय यात्रा को चिह्नित करेगा। दशकों से, आईएमडी एक छोटे अवलोकन नेटवर्क से मौसम विज्ञान में एक वैश्विक नेता के रूप में विकसित हुआ है, जिसने भारत की आपदा लचीलापन और सतत विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। यह मील का पत्थर मानसून के जटिल पैटर्न की भविष्यवाणी से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसी उभरती चुनौतियों का समाधान करने तक, उत्कृष्टता के प्रति इसकी स्थायी प्रतिबद्धता को उजागर करता है। इस असाधारण उपलब्धि को चिह्नित करने के लिए, आईएमडी ने वर्ष के दौरान 15 जनवरी 2024 से शुरू होकर 15 जनवरी 2025 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में भव्य स्थापना दिवस समारोह तक कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की योजना बनाई है।
आईएमडी ने राष्ट्र की सेवा के 150 वर्षों के इस मील के पत्थर का जश्न मनाने के लिए 2024-25 के दौरान कार्यक्रमों की एक श्रृंखला की योजना बनाई है। इस घटना को मनाने के लिए, आईएमडी की 150 वर्षों की उल्लेखनीय यात्रा को प्रदर्शित करने के लिए 15 जनवरी 2025, आईएमडी के 150वें स्थापना दिवस पर एक स्मारक सिक्का जारी करने का प्रस्ताव किया गया है।
15 जनवरी 2025 को 150वें स्थापना दिवस के अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी रुपये के साथ "आईएमडी का मेरा टिकट" जारी करेंगे। 5 मूल्यवर्ग जो आईएमडी की विरासत और उपलब्धियों को दर्शाता है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________       


  



Share:

इंडियन आइडल फेम सायली कांबले ने मालथौन गौरव दिवस में समां बांधा ▪️गउधा धाम में अगले वर्ष से तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित होगाः भूपेन्द्र सिंह

इंडियन आइडल फेम सायली कांबले ने मालथौन गौरव दिवस में समां बांधा


▪️गउधा धाम में अगले वर्ष से तीन दिवसीय महोत्सव आयोजित होगाः भूपेन्द्र सिंह


तीनबत्ती न्यूज : 14 जनवरी ,2025
 गऊधा धाम, मालथौन। यहां आयोजित मालथौन गौरव दिवस में मुंबई से अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने आईं इंडियन आइडल फेम सायली कांबले ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित लगभग 50 हजार की भीड़ खुद को गायिका के गीतों के साथ गाने और नाचने से नहीं रोक सकी। यहां तक कि पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने खुद भी मंच पर पहुंच कर उनके साथ “कभी कभी“ फिल्म के गाने में सुर मिलाया। अपने उद्बोधन में पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गउधा धाम में आयोजित मेला सह मालथौन गौरव दिवस को अगले वर्ष से खुरई के डोहेला महोत्सव की तरज पर तीन दिवसीय करने की घोषणा की है और तीर्थ क्षेत्र के विकास का विस्तृत प्रारूप बताया। पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक ने मंच पर पहुंच कर क्षेत्रवासियों की तरफ से गायिका सायली कांबले का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उनका अनुभव पूछा।


सायली ने शुरुआत राम आएंगे तो अंगना सजाएंगे भजन से की। उन्होंने अगला गीत न जाने कोई कैसी है ये जिंदगानी, हमारी अधूरी कहानी सुनाया जिसे सुनकर लगभग 50 हजार की भीड़ मेला छोड़ कर मंच के गिर्द आ गई। यह सायली का कमाल था कि मेले के दूकान दार उनकी आवाज पर दूकानें छोड़ कर खिचे चले आए। महकता है तन मेरा महकता है उनकी तीसरी प्रस्तुति थी। इंडियन आयिडल 12 फेम सिंगर सायली कांबले नेसायली कांवले ने कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है, पल पल दिल के पास, लग जा गले के फिर ये हंसी राज फिर न हो, बाहों में चले आ, केसरिया तेरा इष्क है पिया, जरा जरा, न जाने कोई, हवाएं जैसे सुपरहिट सांग्स की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गायिका सायली कांबले के मनमोहक गीत-संगीत की प्रस्तुति में मालथौन की युवा शक्ति ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। गौरव दिवस के इस गरिमामई कार्यक्रम ने लोगों में एक नई ऊर्जा संचारित करने का काम किया।


सांस्कृतिक कार्यक्रम के पूर्व पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने सरस्वती वंदना व कन्यापूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह भगवान सूर्य का पर्व है, वे आज से उत्तरायण होते हैं। भगवान सूर्य हमें सीख देते हैं कि यदि सूर्य की तरह चमकना है तो उनकी तरह तपना भी होगा। उन्होंने कहा कि यह  एतिहासिक पावन धरती और कुंड खंडहर की तरह उजाड़ पड़े थे। 5 करोड़ की लागत से इसकी काया एक तीर्थ के रूप में पलट दी है पर यह सिर्फ शुरुआत है। पवित्र गऊधा धाम के सौ एकड़ परिसर को खुरई के डोहेला की तरह विकसित होना है और अगले वर्ष से यहां डोहेला की तरह तीन दिवसीय मेला और बड़े आर्टिस्टों के तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। यहां भगवान श्री भोलेनाथ और श्री हनुमान जी के भव्य मंदिरों के नक्शे बन चुके हैं भगवान की इच्छा होगी तो अगली संक्रांति पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक भव्य मंदिर में ही होगा। उन्होंने बताया कि यहां एक हजार की क्षमता वाला सामुदायिक भवन बनाया जाना है, वृक्षारोपण, वाटर पार्क, कैफेटेरिया, बच्चों के खेल उद्यान सब यहां बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां कुछ लोगों को मालथौन के विकास से तकलीफ है उनकी यह तकलीफ और बढ़ेगी क्योंकि मालथौन का विकास कम से कम दस वर्षों तक तो ऐसे ही चलेगा। गरीबों पर अत्याचार,शोषण, जमीनों का फर्जी कारोबार यहां किसी को नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कि मुझे इतना समर्थ बनाए रखें कि ग़रीबों के आंसू पोंछ सकूं।

यह भी पढ़ेतीन दिवसीय डोहेला खुरई महोत्सव-2025 का रंगारंग शुभारंभ, मोनाली के गीतों पर झूमे लोग ▪️युवा पीढ़ी धर्म संस्कृति से जुड़ेः पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह

गौधा धाम मालथौन क्षेत्र का एक शीर्ष सिद्ध स्थान

     गौधाधाम एक सिद्ध क्षेत्र है जो पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह के प्रयासों से एक शानदार पर्यटन क्षेत्र का रूप ले चुका है। उन्होंने यहां के प्राकृतिक सरोवर कुंड को 5 करोड़ की लागत से एक दिव्य और अलौकिक स्थान बना दिया है। इस चमत्कारिक कुंड को लेकर सैकड़ों वर्षों से एक ऋषि, चरवाहे और उसकी गाय से जुड़ा चमत्कारी आख्यान प्रचलित है और उस घटना से ही गौधा धाम कुंड को चमत्कारिक स्थान के रूप में प्रसिद्धि मिली। इसके आसपास स्वाभाविक रूप से तीर्थ विकसित हुआ जहां मकर संक्रांति का बड़ा मेला लगता है। मालथौन गौरव दिवस के लिए इस स्थान का चयन इन्हीं कारणों से हुआ है। संत रावतपुरा सरकार ने यहां के प्रवास में बताया था कि गौधाम सिद्धों की जगह है, अतीत में किसी महासंत ने इसे बनाया था। भूपेंद्र भैया ने इस जगह को इतनी सुंदरता से भर दिया है इसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं। यह उद्गार विख्यात संत श्री रविशंकर जी रावतपुरा सरकार ने यहां के पुरातन देवस्थल गऊधा धाम के झील संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लोकार्पण समारोह में व्यक्त किए थे। संत श्री रावतपुरा सरकार ने अपने आशीर्वचनों में बताया था कि गऊधा गौधाम जैसी तपोस्थली एक दिन में निर्मित नहीं हुई है। यहां सैकड़ों वर्षों से श्रद्धालुओं ने अपनी आस्था और श्रद्धा का समर्पण किया है। तभी ऐसे सिद्ध स्थानों को शक्ति प्राप्त होती है और सभी के मनोरथ पूर्ण होने लगते हैं, दर्शनों से ही शांति आने लगती है। संत श्री ने कहा कि मुझे गौधाम आने पर बहुत अच्छा लगा, यहां प्रवेश करते ही शांति का अनुभव हुआ।
ये रहे शामिल
वरिष्ठ भाजपा नेता दुर्ग सिंह परिहार, बादाम सिंह सिसोदिया, नगर परिषद अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, बरोदिया नगर परिषद अध्यक्ष मालती विश्वनाथ लोधी, बांदरी नगर परिषद मीना कुशवाहा, मनोहर लाल सैनी, रमेश जैन, योगेश जैन, शंभूदयाल मिश्रा, संतोष यादव, धर्मेंद्र मालती अहिरवार, ज.प.अध्यक्ष बुंदेल सिंह, ज.प. उपाध्यक्ष बलवीर सिंह राजपूत, मंडल अध्यक्ष अरविंद सिंह रामछायरी, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा पुष्पेंद्र सिंह परिहार, पूर्व मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह तोमर, राजेंद्र सिंह लोधी, जाहर सिंह लोधी, आशीष पटेरिया, पार्षद अशोक यादव, वीर सिंह यादव, शंकर सिंह राजपूत, रामेश्वर यादव, आकाश जैन, कृष्णकांत अहिरवार, अजीत राय, हीरू राजपूत, गोलू राय, गिन्नी राजा, हाकिम सिंह राजपूत, बाबा बंजारा सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive