बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

संसद में सागर से नागपुर ट्रेन की मांग उठाई सांसद राजबहादुर सिंह ने

संसद में  सागर से नागपुर ट्रेन की मांग उठाई  सांसद राजबहादुर सिंह ने
सागर। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सागर सांसद राजबहादुर सिंह ने लोकसभा सभापति ओम बिरला  से संसदीय क्षेत्र के रोगियों एवं यात्रियों की सुविधा के लिए सागर से सीधे नागपुर के लिए ट्रेन की मांग की. उन्होंने कहा कि नागपुर चिकित्सा का हब है, क्षेत्र के सैकड़ों रोगी अधिकांशत: चिकित्सा के लिए नागपुर जाते हैं. सीधी ट्रेन न होने के कारण क्षेत्र के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ धन एवं समय व्यर्थ होता है.
ज्ञातव्य हो कि सागर से नागपुर ट्रेन चलाने की मांग वर्षो से की जा रही है.साथ ही सागर मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र में पश्चिम मध्य रेल का बीना- कटनी रेल सेक्शन का मुख्य सेक्शन है. सागर में विशाल फौजी छावनी, केंद्रीय विश्वविद्यालय, शासकीय मेडिकल कॉलेज, पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज, अनेक इंजीनियरिंग कॉलेज, मध्यप्रदेश की एकमात्र फॉरेंसिक लैब, डीएनए फॉरेंसिक लैब, फार्मेसी कॉलेज, अनाज, फल, सब्जी, कपड़ा एवं ज्वेलरी आभूषण की प्रसिद्ध मंडी आदि के व्यवसाय का केंद्र सागर है. जब भी सीधी ट्रेन चलाने की बात आती है तो यातायात के आंकड़ों का पैमाना कम बता कर या रेल लाइन पर उपयोगिता क्षमता से अधिक भार है, बता कर बहानेबाजी की जाती है और चलाई जाने वाली ट्रेन नहीं चलाई जाती.इन सब तथ्यों का मर्म समझकर सांसद सिंह ने अपनी बात बेबाक रखी.
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive