Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सरस्वती वाचनालय ने गौर पीठ को दान दिये दो लाख 51 हजार रुपये का चैक, कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता को सौंपा

सरस्वती वाचनालय ने गौर पीठ को दान दिये दो लाख 51 हजार रुपये का चैक, कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता को सौंपा

सागर। श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट सागर द्वारा डाॅ गौर पीठ डाॅ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर के लिए दो  लाख इंक्यावन हजार रूपया का चेक समर्पित किया। ट्रस्ट अध्यक्ष अधिवक्ता के के सिलाकारी, सचिव शुकदेव प्रसाद तिवारी, प्रो सुरेश आचार्य, डाॅ लक्ष्मी पाण्डेय ने विवि की कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता को चेक सौंपा, इस अवसर पर गौर पीठ के समन्वयक प्रो दिवाकर राजपूत उपस्थित थे,। विगत दिनों गौर जयंती समारोह तीनबत्ती पर श्री सरस्वती पुस्तकालय एवं वाचनालय ट्रस्ट द्वारा गौर पीठ के लिए  दो  लाख इंक्यावन हजार रूपया राशि समर्पित करने की घोषणा की थी




Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com