बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: 17 साल से गुमशुदा व्यक्ति को सागर पुलिस ने तलाशा, एक अपराधिक मामले में थी तलाश

SAGAR: 17 साल से गुमशुदा व्यक्ति को सागर पुलिस ने तलाशा, एक अपराधिक मामले में थी तलाश


सागर। सागर पुलिस ने 17 साल से गुमशुदा युवक को तलाशने में सफलता पाई है।उसके खिलाफ अपराधिक मामला भी दर्ज था। आरोपी नाम बदलकर इंदौर में रह रहा था। 

 पुलिस के मुताबिक  20.01.2005 के 12.20 बजे सूचनाकर्ता अट्टू पिता जानकी प्रसाद प्रजापति उम्र 37 साल नि0 सेमरखेड़ी ने थाना भानगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराई कि, दिनांक 18.01.2005 के सुबह करीब 05-06 बजे इसका लड़का मनोज प्रजापति उम्र करीबन 19 साल जो सुबह उठकर घर से बिना बताये कही चला गया है। जिस पर थाना भानगढ़ में गुमइंसान क्रं 01/2005 दिनांक 20.01.2005 ( थाना आगासौद में गुमइंसान क्रं 01/2009) कायम कर जांच में लिया गया था। तत्समय से गुमशुदा की लगातार यथा संभव तलाश की जा रही थी। जो प्रयास के बावजूद भी गुमसुदा दस्तयाब नही हो सका था ।
 
पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर की अध्यक्षता में एक विशेष टीम (एसआईटी) गठित कर गुमसुदा को तलाश करने हेतु निर्देशित किया गया था। मामले में दिनांक 21.12.22 को गुमइंसान पतासाजी के प्रयासो के चलते सूचना प्राप्त हुई कि, गुमसुदा मनोज प्रजापति अपनी पहचान छिपा कर राजेश प्रजापति के नाम से इंदौर में पिछले 17 वर्षो से निवासरत हैं। जो सूचना की तस्दीक हेतु  पुलिस अधीक्षक  तरुण नायक को विशेष टीम गठित कर गुमइंसान की तलाश हेतु इंदौर तरफ रवाना करने हेतु निर्देशित किया गया था। जो एक व्यक्ति काफी प्रयासो के उपरांत राजेश पिता मोहन नि. मुढ़िया कलरई नरयावली के नाम से इंदौर में निवासरत पाया गया। जिससे पूछताछ कर अन्य साधनो से उक्त व्यक्ति की पहचान कराई गई, जो उक्त व्यक्ति को उसके परिजनो आदि द्वारा गुमसुदा मनोज प्रजापति होना बताया गया। गुमशुदा 17 वर्ष बाद दस्तयाबी की गई। 

मनोज पर था अपराधिक मामला दर्ज

गुमशुदा मनोज प्रजापति पिता अट्टू प्रजापति नि0 सेमरखेड़ी जिसके विरुद्ध थाना आगासौद तत्समय अप क्र 3/05 धारा 354,506 ताहि का पंजीबद्ध है, जिससे बचने के लिये छुपा हासिल करते हुये मनोज प्रजापति द्वारा फर्जी दस्तावेज (वोटर आईडी, आधार कार्ड, पैन कार्ड) राजेश पिता मोहन नि. मुढ़िया कलरई, नरयावली के नाम का तैयार कर निवासरत पाया गया। जिसकी थाना नरयावली में तस्दीक कराई गई तस्दीक उपरांत फर्जी कूटरचित पहचान पत्रो का अपने विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध से बचने के लिये उपयोग करना पाया गया । जिसके आधार पर थाना नरयावली में मनोज प्रजापति पिता अट्टू प्रजापति नि सेमरखेड़ी थाना आगासौद के विरुद्ध अप क्रं 423/22 धारा 419, 420, 467, 468 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। बाद आरोपी मनोज प्रजापति को नरयावली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर मान. न्यायालय पेश  किया गया है।

टीम का सराहनीय योगदान- अति. पुलिस अधीक्षक बीना ज्योति ठाकुर, अति. पुलिस अधीक्षक सागर विक्रम सिंह के निर्देशन में एसडीओपी बीना प्रशांत सिंह सुमन के नेतृत्व में श्री निलेश निमजे (वैज्ञानिक अधिकारी), निरी. रावेन्द्र सिह बागरी थाना प्रभारी आगासौद, उनि नेहा सिंह गुर्जर थाना प्रभारी सिविल लाईन, कार्य. प्र. आर. 530 दीपक, आर. 274 प्रदीप शर्मा, 801 हेमन्त सिंह, विजय शुक्ला (जोनल सायबर सेल) अमित शुक्ला, अमर तिवारी सायबर सेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive