बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

ओपन टैरेस गार्डन स्पर्धा के विजेताओं को कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने किया सम्मानित▪️डा नीरज दुबे को मिला पहला पुरस्कार

ओपन टैरेस गार्डन स्पर्धा के विजेताओं को कलेक्टर एवं निगमायुक्त ने किया सम्मानित
▪️डा नीरज दुबे को मिला पहला पुरस्कार


सागर। 27 दिसंबर 2022। औषधीय एवं पुष्पीय पौधे जैसे तुलसी, मीठी नीम, गुलाब, गुड़हल, गेंदा आदि सहित सुन्दर पौधों को लगाने से हमारे घरों की सुंदरता बढ़ने के साथ ही पर्यावरण संरक्षण में भी हम सहयोगी बनते हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रतिवर्ष होना चाहिए। यह बात  कलेक्टर श दीपक आर्य ने कही। वे कलेक्टरेट सभाकक्ष में निगमायुक्त सह कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ स्मार्ट सिटी श्री चन्द्र शेखर शुक्ला के साथ सागर गौरव दिवस एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के उपलक्ष्य में सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित हुई ओपन टैरिस गार्डन स्पर्धा के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को सम्मानित कर रहे थे। 

उन्होंने प्रतिस्पर्धा के उपस्थित प्रतिभागियों से  चर्चा करते हुए गार्डन तैयार करने में लगे समय और उसकी देखभाल करने जैसे सवालों के साथ जानकारी ली जिसमें अलग-अलग नागरिकों ने बताया की हमारा गार्डन 5 साल पुराना हो गया किसी ने कहा 3 साल से देखभाल कर रहे हैं। एक महिला प्रतिभागी ने बताया की मैं स्वयं कपड़े एवं सीमेंट मिट्टी आदि से गमलों का निर्माण करती हूँ और पौधों को लगाकर गार्डन तैयार किया है।


 इस दौरान  प्रथम पुरस्कार -डॉ नीरज दुबे, द्वितीय पुरस्कार-प्रोफेसर श्री संजीव दुबे एवं श्रीमती आराधना झा,
तृतीय पुरस्कार-श्री अवधेश कुमार सिंह ने प्राप्त किया ।तृतीय पुरस्कार की अन्य विजेता डॉ वंदना गुप्ता अनुपस्थित रहीं। इसके अलावा टॉप 11 प्रतिभागी जिन्होंने कुल 50 अंक में से 30 से अधिक अंक प्राप्त किए थे उन्हें भी शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र और अन्य सभी प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

 ओपन टैरेस गार्डन कम्पटीशन में शहर के 58 नागरिकों द्वारा जमा की गई प्रविष्टि के आधार पर श्री आरडी चौबे संयुक्त संचालक उद्यानिकी विभाग सागर, सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से श्री केपी श्रीवास्तव प्रशासकीय अधिकारी, श्री राघव शर्मा उपयंत्री, सुश्री अमिता बघेल उपयंत्री, श्री अंकित दीक्षित जनसंपर्क, श्री कैलाश पटेल जनसंपर्क, सुश्री वैदेही चौबे एसोसिएट आर्किटेक्ट पीएमसी द्वारा उत्कृष्ठ कार्य कर इस आयोजन को सफल बनाने हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।



_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive