बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

Chandra Grahan 2023 : चंद्रग्रहण : चमक में आंशिक कमी दिखी

Chandra Grahan 2023 :      चंद्रग्रहण : चमक में आंशिक कमी दिखी

Chandra Grahan 2023 :  
जब चंद्रमा उदित हुआ तो बादलों की ओट में था । लुका छिपी के बीच शाम 8 बजकर 44 मिनिट पर चंद्रमा पृथ्‍वी की उपछाया वाले भाग में आने लगा जो कि सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्‍वी के आ जाने से बन रही थी । चंद्रमा के इस भाग में आने से इसकी चमक में आंशिक कमी आ गई । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक ने यह जानकारी देते हुये बताया कि इसे खगोल विज्ञान में उपछाया चंद्रग्रहण कहते हैं ।

सारिका ने बताया कि ग्रहण के दौरान चंद्रमा की पृथ्‍वी से दूरी 3 लाख 80 हजार किमी से कुछ अधिक थी । ग्रहण का मैग्‍नीटयूड माईनस 0.046 था । रात 10 बजकर 52 मिनिट पर यह अधिकतम स्थिति में था । 4 घंटे 18 मिनिट तक उपछाया ग्रहण रहने के बाद मध्‍यरात्रि  1 बजकर 1 मिनिट पर समाप्‍त हो गया । अगला चंद्रग्रहण 28 अक्‍टूबर 2023 को होगा। इस आंशिक चंद्रग्रहण को भी भारत में देखा जा सकेगा ।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive