बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

शासकीय पं.रविशंकर शुक्ल कन्या उ.मा.वि. सागर में विभिन्न विधाओं के समर कैम्प आयोजित

शासकीय पं.रविशंकर शुक्ल कन्या उ.मा.वि. सागर में विभिन्न विधाओं के समर कैम्प आयोजित


सागर, 01 मई 2023 शासकीय पं.रविशंकर शुक्ल कन्या उ.मा.वि. सागर में समर कैम्प की विभिन्न विधाओं के अंतर्गत कम्प्यूटर स्किल डेवलप्मेंट, स्पोकन इंग्लिश, बेसिक मैथ्स, सिंगिंग एवं इन्स्ट्रूमेंट्स, ड्राईंग क्राफ्ट, रंगोली, क्लेमॉडलिंग, बेस्ट मैनेजमेण्ट, इलेक्ट्रिकल, सेल्फ डिफेंस, जुम्बा अरेबिक डॉन्स, अगरबत्ती बनाना, ब्यूटी एवं पर्सनल केयर, गेम्स, प्लंबिंग, पर्सनालिटि डेव्पलप्मेंट, योगा एंड मेडीटेशन, कुकिंग, गार्डनिंग आदि विधाओं में आज विधिवत समर कैम्प का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन अर्चन एवं योग प्रार्थना के साथ किया गया।

                  देखे : विडियो : समरकेंप




पूर्व में 17 अप्रैल से कम्प्यूटर स्किल, स्पोकन इंग्लिश, गणित बेसिक की कक्षायें संचालित हैं। स्किल कोर्स की कार्ययोजना श्री सुमित सिंह एवं सुश्री अर्चना कुशवाहा द्वारा बनाई गई एवं कार्ययोजना का क्रियान्वयन श्रीमती रिंकी राठौर द्वारा किया जा रहा है। आज स्किल कोर्स के अंतर्गत विद्यालय में आरम्भिक रूपरेखा वे विस्तृत विवरण से अवगत कराया गया एवं छात्राओं ने अगरबŸा बनाना, बेस्ट मटेरियल का उपयोग, कबाड़ से जुगाड़, योगा, स्पोकन अंग्रेजी, कम्प्यूटर एवं नृत्य व गीत का समर कैम्प विद्यालय में वार्षिक परीक्षा समाप्ति उपरांत पूर्व की कक्षा की पुस्तकों के सेट आगामी कक्षा की छात्राओं को वितरित कर विधिवत गृहअध्ययन की समय सारणी देकर एवं प्रत्येक विद्यार्थी का पालक शिक्षक नियुक्त कर हाईस्कूल हेतु दस्तक योजना एवं हायर सेकेण्डरी हेतु शिक्षा सरोकार योजना अंतर्गत पढ़ाई आरम्भ कराई गई है।
     

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में दक्षता कौशल अंतर्गत समर कैम्प का आयोजन 17 अप्रैल एवं 1 मई से 5 जून तक किया जा रहा है। जिसमें ग्रीष्मकालीन अवकाश में शिक्षकों ने सर्वसम्मति से अपने दायित्व लिये हैं। राज्यमुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड भोपाल श्री पी.आर. तिवारी द्वारा 64 कलाओं में निःशुल्क मेंटर नियुक्त कराये गये थे। विद्यालय में ए.आई. विषय अथक प्रयासों से माध्यमिक शिक्षा मंडल में स्वीकृत कराकर इस वर्ष कक्षा 9वीं में निरंतर अध्यापन कराया जा रहा है।


     समर कैम्प में विभिन्न विधाओं हेतु विभिन्न शिक्षक दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन श्रीमती दीप्ति द्विवेदी द्वारा किया गया। शाला के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी के संचालन में विभिन्न कक्षाओं का संचालन हो रहा है। डॉ. शुभा मिश्रा, नीलोफर खान, पिंकी अजीज स्पोकन इंग्लिश में। दिलीप जैन, शशांक धूपड़, कम्प्यूटर स्किल हेतु। संदीप राय, मुहम्मद हुसैन, सीमा सैनी, लक्ष्मी पटैल बेसिक मैथ्स। जयंत विश्वकर्मा, रामगोपाल ठाकुर, उमेदी ठाकुर गायन एवं वादन, मधुलिका जैन, ज्योति नेमा, सरोज जैन,


 द्वीप्ति द्विवेदी चित्रकला क्राफ्ट, रंगोली, बेस्ट मैनेजमेंट एवं गार्डनिंग हेतु, प्रीति तिवारी नृत्य। रीमा दांगी सेल्फ डिफेंस हेतु, राकेश श्रीवास्तव, धनीराम लड़िया, पन्नालाल अहिरवार, अमित पटैरिया, मंजूला बरसैंया द्वारा स्टार्टअप अंतर्गत अगरबŸा बनाना, ब्यूटी एवं वेलनेस हेतु तुनजा रैकवार हेतु नियुक्त किए गए। आज के स्किल कैम्प के शुभारंभ कार्यक्रम के अन्त में श्रीमती यू. सतभैया ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की श्रीमती आर.के. जग्गी, श्रीमती मालिनी जैन, श्रीमती सीमा सैनी, श्रीमती जयश्री जैन, श्रीमती रंजीता जैन आदि उपस्थित थे।      



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________
             
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive