वंदे मातरम गीत आज भी पहले की तरह प्रासंगिक और जरूरी:प्रोफेसर दिवाकर शुक्ला
तीनबत्ती न्यूज: 20 नवंबर ,2025
सागर । वंदे मातरम् गीत के भले ही 150 वर्ष पूरे हो गए हों लेकिन यह गीत आज भी राष्ट्रीय भावना से कन्याकुमारी से कश्मीर तक देश को झंकृत करता है । इस गीत की प्रासंगिकता राष्ट्रीय आंदोलन के समय जितनी थी ,आज भी उतनी ही जरूरत और प्रासंगिकता है इस गीत की है ताकि हम इसे देशभक्ति की भावना के साथ जोड़कर देश का विकास कर सकें। इस आशा के विचार डॉ हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के नॉमिनी कुलपति प्रोफेसर दिवाकर शुक्ला ने पत्र सूचना कार्यालय सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एकदिवसीय वार्तालाप कार्यक्रम में व्यक्त किये।
अपने उद्बोधन में प्रोफेसर शुक्ला ने कहा कि बंगाल और संस्कृत में लिखे गए इस गीत में कुछ तो ऐसा जादू था कि जिसने पूरे देश को सांस्कृतिक ,सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर देश को एक कर दिया । उसे उस समय लाखों की संख्या में युवा ,किसान, ग्रामीण ,शहरी ,अमीर और गरीब सभी वर्ग के लोग इस गीत के माध्यम से अपनी राष्ट्रभक्ति प्रदर्शित कर रहे थे । इसको लेकर बड़े-बड़े आंदोलन भी हुए जो इतिहास में प्रसिद्ध और दर्ज हैं।
वार्तालाप कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संयुक्त रजिस्टर प्रोफेसर संतोष साहगौरा ने कहा कि यह वंदे मातरम गीत का राष्ट्रीय आकर्षण ही था कि आजादी मिलने के बाद भी हमारे देश में आज भी इसी गीत की गूंज सुनाई देती है। अनेक लोग आज भी आपसी उद्बोधन में वंदे मातरम और जय हिंद ही कहते हैं ।उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी को इस गीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में जरूर जानना चाहिए ताकि इस बहाने राष्ट्रीय आंदोलन की बातों को और भावों को समझ सकें।
कार्यक्रम के पूर्व अपने स्वागत उद्बोधन और कार्यक्रम की रूपरेखा में पत्र सूचना कार्यालय भोपाल के निदेशक श्री मनीष गौतम ने बताया कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर पूरे देश में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं । इसी कड़ी में सागर में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि केंद्रीय संचार ब्यूरो ,सूचना और प्रसारण मंत्रालय,बात सरकार द्वारा प्रधानमंत्री के आह्वान पर मध्य प्रदेश के 12 कार्यालयों द्वारा भी इस प्रकार के जन जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। कार्यक्रम में माय भारत युवा केंद्र के उपनिदेशक श्री रोहित यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में वंदे मातरम गीत के ऐतिहासिक प्रसंग और भारत सरकार द्वारा किए गए प्रमुख कार्यक्रम से संबंधित वीडियो भी दिखाए गए।
कार्यक्रम में कुछ पत्रकारों ने भी वंदे मातरम गीत के विषय में अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन पत्र सूचना कार्यालय भोपाल के सहायक निदेशक श्री अजय प्रकाश उपाध्याय ने किया ।कार्यक्रम का आभार केंद्रीय संचार ब्यूरो सागर के क्षेत्रीय प्रभारी श्री दिनेश गौर ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह के माध्यम से किया गया।












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें