Editor: Vinod Arya | 94244 37885

पुण्र्याजक परिवार को सेठ और श्रावक शिरोमणि की उपाधि से विभूषित किया : मंत्रीगण, पूर्वमंत्री आदि हुए शामिल ▪️सिरोंजा शांतिधाम पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव में मनाया गया ज्ञान कल्याणक

पुण्र्याजक परिवार को सेठ और श्रावक शिरोमणि की उपाधि से विभूषित किया : मंत्रीगण, पूर्वमंत्री आदि हुए शामिल

▪️सिरोंजा शांतिधाम पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव में मनाया गया ज्ञान कल्याणक


तीनबत्ती न्यूज: 20 नवंबर, 2025

सागर । पट्टाचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में सिरोंजा शांतिधाम स्थित शांतिनाथ जिनालय के पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव में आज ज्ञान कल्याणक मनाया गया. कल महोत्सव के समापन  मोक्ष कल्याणक पर फेरी और विज्ञान रथ निकाला जायेगा.


सिरोंजा शांतिधाम में आयोजित महोत्सव में आज पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव, पूर्व मंत्री जयंत मलैया, खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग मंत्री नारायण सिंह कुशवाह, मंत्री लखन पटैल, पूर्व विधायक श्रीमती सुधा जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, डॉ अनिल तिवारी ने पहुंचकर आचार्य श्री को श्रीफल भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया. 



इस अवसर पर अखिल भारतवर्षीय दिगंबर जैन शास्त्री परिषद द्वारा पुण्र्याजक परिवार के आयोजक एवं मुख्य जजमान संतोष जैन घड़ी को श्रावक शिरोमणि और सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से सीट की उपाधि से विभूषित किया गया. तो वहीं गुरुकुल दिगंबर जैन उदासीन आश्रम द्रोणगिरी के द्वारा सम्मान पत्र प्रदान किया गया. सकल दिगंबर समाज की ओर से राकेश जैन चच्चा जी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया. इस अवसर पर प्रतिष्ठाचार्य ब्रं. जयकुमार निशांत, हुकुमचंद जैन, दिलीप रांधेलिया, अशोक पिड़रुआ, कैलाश सिंघई, श्रेयांश जैन, मनोज बंगेला, ऋषभ चंदेरिया, प्रेमचंद बरेठी, अजय सराफ, परमेष्ठी जैन, महेंद्र बलेह, सौरभ जैन घड़ी, उमेश जैन बंडा उपस्थित रहे.


मंचासीन पूर्व मंत्री श्री भार्गव ने भगवान शांतिनाध के समवशरण का उद्घाटन किया. श्री भार्गव ने कहा कि महोत्सव स्थल पर अलोकिक दृश्य और आनंद की अनुभूति हुई. यह स्थान भी महातीर्थ से कम नहीं है. धर्म की प्रभावना व वातावरण नजर आया. पुण्र्याजक परिवार को तो श्रीमंत सेठ की उपाधि दी जाना चाहिए. जिनके द्वारा धन का धर्म में व्यय कर धन्य हो गए, इस अवसर पर सौधर्म इंद्र डॉ सतेेंद्र जैन, संदीप जैन, देवेंद्र जैन लुहारी, सुरेंद्र खुरदेलिया, अंकुर जैन, श्रेणिक जैन, अमित चौधरी, नैवी जैन, देवेंद्र फुसकेले आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर खाद मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सिरोंजा स्थित बीटीआईआरटी परिसर मे बाबूलाल ताराबाई जैन की मूर्ति का अनावरण किया गया।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive