Editor: Vinod Arya | 94244 37885

किताबे/ ड्रेस खरीदने अभिभावकों को बाध्य नही करे विशेष दुकान से खरीदने, स्कूल संचालक★ 5 5 दुकानो के नाम बताना पड़ेंगे कलेक्टर ने दिए निःर्देश

किताबे/ ड्रेस खरीदने अभिभावकों को बाध्य नही करे विशेष दुकान से खरीदने, स्कूल संचालक

★ 5 5 दुकानो के नाम बताना पड़ेंगे कलेक्टर ने दिए  निःर्देश

सागर ।  कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने शैक्षणिक संस्था प्रमुखों को निर्देष दिए हैं कि विद्यार्थी, अभिभावक को पुस्तकें एवं शाला गणवेश किसी विशेष दुकान से क्रय करने हेतु बाध्य न करें। उन्होंने
जिले के सभी अशासकीय मान्यता प्राप्त स्कूल ( मा.शि.मं. / सी.बी.एस.ई. / आई.सी.एस.सी. ) को आदेशित किया है कि वे अपने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के लिये उपयोग में आने वाली पुस्तकें विद्यालय के सूचना पटल पर अनिवार्य रूप से प्रदर्शित करेंगे ।

कलेक्टर के निर्देष के बाद संस्था प्रमुख किसी भी विद्यार्थी / अभिभावक को पुस्तकें एवं शाला गणवेश किसी विशेष दुकान से क्रय करने हेतु बाध्य नहीं करेंगे । पुस्तकें एवं शाला गणवेश उपलब्ध कराने वाली कम से कम 5-5 दुकानों के नाम विद्यालय के सूचना पटल पर सुवाच्य एवं स्पष्ट रूप से अंकित किये जायेंगे।  
मंगल ग्रह का 8 अप्रेल से होगा परिवर्तन, जाने क्या असर पड़ेगा राशियों पर★ पण्डित अनिल पांडेय

कांग्रेस का महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन :★ महंगाई संबंधी कार्टून और नारे लिखे हुए जैकेट पहनी★ साईकिल, ट्रैक्टर, स्कूटर की आरती उतारकर जताया विरोध★ सेवादल ने जनता के साथ मिलकर गणपति भगवान को सौपा ज्ञापन
सागर जिले के सभी पुस्तक विक्रेताओं को निर्देशित किया गया है कि वे किसी भी अभिभावक को इस बात के लिये बाध्य नहीं करेंगे कि पुस्तक का पूरा सेट ही लेना पड़ेगा। जिस अभिभावक को जितनी पुस्तक / कॉपी चाहिए, उसे उतनी ही दी जावें । पुस्तकों के साथ कॉपी , पेन , कवर लेने के लिए बाध्य नहीं किया
जाये। उपरोक्त के संबंध में सभी विद्यालय को जिला शिक्षा अधिकारी सागर को 03 दिवस में विद्यालय में उपयोग होने वाली पुस्तकों की सूची तथा कक्षावार ली जाने वाली फीस का विवरण जमा करना होगी। उक्त अनुकम में , किसी पुस्तक विक्रेता अथवा विद्यालय के संस्था प्रमुख की कोई शिकायत प्राप्त होती हैं तो संबंधित के विरूद्ध जिला प्रशासन द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।



जिलाप्रषासन की जानकारी में आया कि अशासकीय मान्यता प्राप्त स्कूल ( मा . शि.मं. / सी.बी. एस.ई. / आई.सी.एस.सी. ) द्वारा अपने विद्यालय के छात्र - छात्राओं को उपयोग में आने वाली गणवेश / पुस्तकें , किसी प्रकाशक विशेष की एवं दुकान विशेष से क्रय करने हेतु बाध्य किया जा रहा हैं। साथ ही अभिभावकों से मनमाफिक शुल्क वसूल किया जा रहा है। । पुस्तक विक्रेता दुकान संचालकों के द्वारा अभिभावकों को पुस्तकों का पूरा सेट तथा उसके साथ कॉपी, कवर, पेन इत्यादि लेने हेतु बाध्य कर रहे है।
Share:

आम आदमी पार्टी ने सीएम केजरीवाल के घर हुए हमले का किया विरोध ★ राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

आम आदमी पार्टी ने सीएम केजरीवाल के घर हुए हमले का किया विरोध 
★ राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन 

सागर । आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर हुए हमले का जबरदस्त विरोध करते हुए प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है जिसमें मांग की गई कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में भाजपा के लोगो द्वारा आतंक फैलाने , तोड़फोड़ करने एवं संभवता श्री अरविंद जी हत्या की साजिश की रिहर्सल करने की उच्च स्तरीय जांच , पुलिस एवं भारत सरकार के गृह मंत्रालय की भूमिका की जांच तथा दोषियों पर आपराधिक मामले दर्ज किया जाए ।
 मीडिया को जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता डॉ धरणेन्द्र जैन ने बताया कि दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद जी के घर करायी गयी तोड़फोड़ निंदनीय तथा आपराधिक कृत्य है साथ मे पूरे प्रकरण में भारत सरकार का गृहमंत्रालय तथा दिल्ली पुलिस की भूमिका संदेहास्पद है क्योंकि मुख्यमंत्री के घर पर दिन दहाड़े तोड़फोड़ हो जाना उनकी सुरक्षा में  साजिस भरी चूक है।सारे प्रकरण की न्यायिक जांच होना चाहिये तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही होना चाहिये। उन्होंने यह भी बताया कि आप की पंजाब जीत और पूरे देश मे बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा बोखला गयी है और अरविंद जी को शारीरिक क्षति पहुचाना चाहती है।




 ग्रामीण जिला अध्यक्ष के के प्रजापति ने कहा कि दिनांक 30/3/2022 को दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के नेतृत्व में कुछ भाजपा के लोग अबैध जमाव के रूप में एकत्रित हुए और पुलिस की उपस्थिति में या अप्रत्यक्ष मूक सहमति से अबैध तरीके से मुख्यमंत्री जी के निवास के गेट पर पहुंचकर वहाँ लगे बैरियर,सीसीटीवी कैमरों लाइट को तोड़  दिया साथ ही गेट को तोड़ने का प्रयास किया जब गेट नहीं टूटा तो उस पर रंग या पेंट फेंका और आतंक तथा दहसत का माहौल निर्मित किया। इस प्रकार आरोपियों ने आपराधिक कृत्य किया है साथ ही शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है जिसकी उच्च स्तरीय जांच जरूरी है।
      शहरी जिला अध्यक्ष अभिषेक अहिरवार ने कहा कि तेजस्वी के नेतृत्व में  जिस प्रकार से  मुख्यमंत्री निवास पर गुंडा-गिर्दी और तोड़फोड़ की गयी की गई साथ ही सीसीटीवी कैमरे तोड़े गये उससे शंका ही न विश्वास होता है कि अरविंद जी की देश मे बढ़ती लोकप्रियता से भाजपा घबरा गयी है और अरविंद जी की हत्या की साज़िश रची जा रही है या हत्या की पूर्व रिहर्सल हेतु सुरक्षा व्यवस्था का आंकलन किया गया है इसीलिये सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े गए।



इस दौरान मुख्य रूप से अमर चौधरी गौरीशंकर चढ़ार , संजय गुप्ता एडवोकेट , मनोज पटेल , राम चढ़ार , अखिलेश जैन , दीपक अहिरवार , धीरेंद्र अहिरवार , खुमान अहिरवार , प्रवीण अहिरवार , महेंद्र अहिरवार , नामदेव , माधव अहिरवार , राजू नागर , सतीश खत्री , मनोज पटेल , अभिषेक ठाकुर , अभिषेक चौरसिया , लक्ष्मीकांत राज ,एड ब्रजेन्द्र सिंह  भगवानदास रैकवार , अजीत जैन , विपिन कुर्मी,शिवा,आदेश जैन , बदन अहिरवार सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे ।


Share:

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के मध्य प्रश‍िक्षण हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित★ कार्मिकों को गुणवत्तापूर्ण प्रश‍िक्षण मिलेगा

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी और नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के मध्य प्रश‍िक्षण हेतु अनुबंध हस्ताक्षरित
★ कार्मिकों को गुणवत्तापूर्ण प्रश‍िक्षण मिलेगा

जबलपुर, 30 मार्च। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड एवं राष्‍ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण प्रतिष्‍ठान (नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट-एनपीटीआई)  के मध्‍य पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्मिकों के प्रशिक्षण हेतु एक दीर्घकालीन प्रशिक्षण अनुबंध आज मुख्यालय शक्तिभवन में हस्ताक्षरित किया गया। इस अनुबंध के तहत नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट द्वारा मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के कार्मिकों को विभि‍न्न तकनीकी व प्रबंधकीय विषयों पर प्रश‍िक्षण प्रदान किया जाएगा। अनुबंध हस्ताक्षर के समय मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचानक श्री मनजीत सिंह, डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल श्री प्रतीश कुमार दुबे, मुख्य अभ‍ियंता मानव संसाधन व प्रशासन श्री एस. पी. तिवारी, नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक श्री संजय डी. पाट‍िल उपस्थि‍त थे।



पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनजीत सिंह ने इस अवसर पर कहा कि कंपनी के इस प्रयास से कार्मिक कम व्यय पर अध‍िक गुणवत्तापूर्ण प्रश‍िक्षण प्राप्त कर सकेंगे। पावर जनरेटिंग कंपनी व नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के मध्य हुए अनुबंध के अनुसार ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के देश में स्थि‍त दस संस्थानों द्वारा ऑफलाइन एवं ऑनलाइन पद्धति से प्रश‍िक्षण दिया जाएगा।


Share:

एमपी ट्रांस्को के स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर के डाटा से बनेगा पावर सेक्टर के लिए उपयोगी साफ्टवेयर★ देश के नामी बिजली विशेषज्ञों ने किया लोड डिस्पेच सेंटर का दौरा

एमपी ट्रांस्को के स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर के डाटा से बनेगा पावर सेक्टर के लिए उपयोगी साफ्टवेयर
★ देश के नामी बिजली विशेषज्ञों ने किया लोड डिस्पेच सेंटर का दौरा

जबलपुर, 30 मार्च। मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के स्टेट लोड डिस्पेच सेंटर जबलपुर के डाटा से पावर सेक्टर के लिए एक बेहद उपयोगी साफ्टवेयर तैयार किया जा रहा है। यह साफ्टवेयर आईआईटी इंदौर की इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की प्रोफेसर डा. तृप्ति जैन तैयार कर रही हैं, जिसमें मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी सहयोग करेगी। इस सिलसिले में उन्होंने गत दिवस स्टेट लोड डिस्पेंच सेंटर जबलपुर का दौरा कर इस सेंटर में संधारित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के डाटा एवं कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त की। 


इस साफ्टवेयर के लिए ट्रांसको अपने लोड डिस्पेच सेंटर जबलपुर में संधारित हो रहे पीएमयू (फेसर मेजरमेंट यूनिट) का डाटा आईआईटी इंदौर के विशेषज्ञ को अध्ययन के लिए उपलब्ध कराएगा। इस दौरे के समय पावर ट्रांसमिशन कंपनी के मुख्य अभियंता मानव संसाधन व प्रशासन संदीप गायकवाड़ व लोड डिस्पेच सेंटर के अतिरिक्त मुख्य अभियंता आर. ए. शर्मा उपस्थि‍त थे। आर. ए. शर्मा ने बताया कि पीएमयू (फेसर मेजरमेंट यूनिट) से ट्रांसमिशन सिस्टम की मॉनिटरिंग और उसका विश्लेषण किया जाता है। ये सिस्टम वर्तमान में क्रियाशील स्काडा सिस्टम से भी 200 गुना ज्यादा तेज है। यह सिस्टम पूरे प्रदेश के पावर सिस्टम का रियल टाइम डाटा एक सेंटर में उपलब्ध करवाता है। यहां इलेक्ट्रिकल सिस्टम के सभी पैरामीटर समाहित रहते है, जिससे रियल टाइम में सब स्टेशनों के उपकरणों व अति उच्चदाब लाइनों के पैरामीटर आप्टिकल फाइबर केबल के माध्यम से हाई स्पीड में उपलब्ध होते हैं। यह प्रक्र‍िया सिस्टम की मानिटरिंग और बचाव में बेहद उपयोगी हैं। इन सभी विभिन्न प्रकार के डाटा का अध्ययन कर डा. तृप्ति जैन पावर सेक्टर के आपरेशन हेतु साफ्टवेयर तैयार करेंगी। उनका यह प्रयास सफल होने पर पूरे भारत वर्ष के पावर सेक्टर को मदद मिलेगी। एनआईटी अगरतला के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एसोसियेट प्रोफेसर डा. अरविंद कुमार जैन भी इस प्रोजेक्ट में उनके साथ संबद्ध हैं। 



2.62 प्रतिशत पारेषण हानि सुन अचंभित रह गये विशेषज्ञ
आईआईटी इंदौर व एनआईटी अगरतला के विशेषज्ञों को जब इस बात की जानकारी मिली कि एमपी ट्रांस्को की पारेषण हानि 2.62 प्रतिशत है, तो वे आश्चर्यचकित रह गए। उल्लेखनीय है कि एमपी ट्रांस्को की पारेषण हानि मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग की गाइडलाइन की अधिकतम पारेषण हानि सीमा से भी बहुत कम है। दोनों विशेषज्ञों ने कहा कि वे अभी भी विद्यार्थियों को 10 प्रतिशत पारेषण हानि ही पढ़ाते हैं, लेकिन अब वे इसे एमपी ट्रांस्को का उदाहरण देकर पढ़ाएंगे कि सही दिशा में किए प्रयासों से पारेषण हानि को इतना कम भी किया जा सकता है।
Share:

डॉ गौर विवि: में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा बढ़ाने के लिए गौर यूथ फोरम दिया ज्ञापन

डॉ गौर विवि:  में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष की मुख्य परीक्षा बढ़ाने के लिए गौर यूथ फोरम दिया ज्ञापन

सागर। डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय  विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों की मुख्य परीक्षा को बढ़ाने के लिए गौर यूथ फोरम  ने विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन दिया। जिसे प्रतिहस्तक प्रो गिरीष मोहन दुबे ने स्वीकार किया  l  फोरम ने बताया कि विभिन कक्षाओं के विद्यार्थियों  ने बताया कि उनके हाल ही में मिड वन  एग्जाम हुए हैं ,अभी मिड टू एग्जाम चल रहे हैं और प्रशासन ने  तुरंत  ही एंड सैम एग्जाम( मुख्य परीक्षा ) की तिथि घोषित कर दी है। जिसको लेकर सभी विद्यार्थी असंतुष्ट हैं! 
फोरम के विवि महामंत्री अक्षत जैन ने बताया कि विवि में प्रवेश फरवरी माह तक होते रहे हैं फिर तुरंत परीक्षा विद्यार्थियों के हित में नहीं है , अभी कन्वोकेशन भी होना है अतः परीक्षायें एक माह बढ़ायी जावेंl आज प्रमुख रूप से सिद्धार्थ शुक्ला , यश चौबे ,सौरभ सिंह, राजेश्वरी लोधी , शैंकी बुंदेला, ओम तिवारी, तरुण प्रजापति, कंचन लोधी , प्रियंका चौबे,  उपस्थित रहें।
Share:

भूपेंद्र सिंह मुहासा कांग्रेस की डिजिटल मेंबरशिप कमेटी में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए

भूपेंद्र सिंह मुहासा कांग्रेस की डिजिटल मेंबरशिप कमेटी में राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर बनाए गए
 सागर।  कांग्रेस की राष्ट्रीय राजनीति में सागर के युवा नेता भूपेंद्र सिंह मुहासा को गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल हुई है। उन्हें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी  ने पार्टी की डिजिटल मेंबरशिप कमेटी में नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया है। कुल दो सदस्यों वाली इस कमेटी के प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रभारी महासचिव श्री केसी वेणुगोपाल तथा चेयरमैन के राजू हैं।
 कांग्रेस अध्यक्ष रेखा चौधरी , उपाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ कटारे ,प्रवक्ता डॉ संदीप सबलोक पुरुषोत्तम मुन्ना चौबे श्रीमती किरण मिश्रा चक्रेश सिंघई पप्पू गुप्ता रामकुमार पचौरी ब्लॉक अध्यक्ष शरद पुरोहित  सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, महिला कांग्रेस की सैयद महजबीन अली, गोवर्धन रैकवार प्रवक्तागण लक्ष्मीनारायन सोनाकिया आशीष ज्योतिषी भईयन पटेल ताहिर खान डॉ सीबी तिवारी लीलाधर सूर्यवंशी जमना प्रसाद सोनी हनीफ ठेकेदार रूपनारायण तोता यादव नाथूराम चौधरी समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भूपेंद्र सिंह मोहासा को अपनी बधाई दी है। 
Share:

अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय एवं विराट विवाह महामहोत्सव का प्रथम आयोजन सम्पन्न, 13 - 14 अप्रेल को होगा अगला सम्मेलन

अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय एवं विराट विवाह महामहोत्सव का प्रथम आयोजन सम्पन्न, 13 - 14 अप्रेल को होगा अगला सम्मेलन
सागर। सरस्वती मैरिज गार्डन सागर में श्री अयोध्यावासी सोनी समाज सागर के तत्वावधान में  अखिल भारतीय सोनी समाज परिचय महाकुंभ एवं विराट विवाह महामहोत्सव ( जिसमें सोनी समाज के सभी वर्ग सादर आमंत्रित हैं ) का प्रथम परिचय सम्मेलन समाज की एकता एवं समाज के प्रति समर्पण की भावना से सम्पन्न हुआ। आयोजन  उम्मीद से ज्यादा सफल रहा। समिति की ओर से सभी व्यवस्थाएं न8शुल्क रखी गई थी। जिसमें उत्तर प्रदेश , महाराष्ट्र , राजस्थान , गुजरात , दिल्ली  , छत्तीसगढ़ सहित प्रदेश के 43 नगरों से लगभग १० से १२ हजार स्वजातीय बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इस अवसर पर  युवक -युवतियों ने मंच से परिचय दिया। वही कुछ वैवाहिक सम्बन्ध मोके पर  ही तय हुए। 


सफल आयोजन के लिए समिति की ओर से आभार  व्यक्त किया। समिति ने  समाज के सभी सम्माननीय बुजुर्गो  की कृपापूर्ण सन्निधि व युवा वर्ग  एवं समिति के सदस्यों की अभूतपूर्व सहभागिता ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका पर आभार जताया। अगला परिचय 13 व 14 अप्रेल को होगाऔर 15 अप्रेल को शादी होंगी।
Share:

SAGAR : स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं एचएमआईएस,अनमोल पोर्टल कीसमीक्षा , कमियां मिली, नोटिस होंगे जारी

SAGAR :  स्वास्थ्य कार्यक्रमों एवं एचएमआईएस,अनमोल पोर्टल की
समीक्षा , कमियां मिली, नोटिस होंगे जारी

सागर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश बौद्ध द्वारा सीएमएचओ कार्यालय में समस्त कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड चिकित्सा अधिकारी शहरी क्षेत्र प्रभारी सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा की गई।
समीक्षा बैठक में सीएमएचओ ने कहा कि आशा कार्यकर्ता द्वारा सभी एएनसी का प्रथम तिमाही रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से दस्तावेज सहित एएनएम द्वारा कराया जावे । प्रत्येक एएनसी का रिकार्ड संघारित किया जावे । सभी आशा कार्यकर्ता एएनसी / पीएनसी के भुगतान के संबंध में क्षेत्र के हितग्राहियों से संपर्क कर राशि पहुँचने की पुष्टि करेंगी ।

समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने ब्लॉक की पीपीटी लेकर आयेंगे एवं आगामी संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में स्वयं प्रस्तुत करेगे। बीपीएम मालथौन अनुपस्थित एवं कार्यक्रम की समीक्षा में अनमोल पोर्टल में गंभीरता से कार्य न करना, अपने दायित्वों का निर्वहन न करने के कारण इस संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया जावेगा । जन्मे खून की कमी होने हेतु ऑयरन सुक्रोज इंजेक्शन लगाये जाने के संबंध में पोर्टल पर समीक्षा करने पर पाया गया कि ब्लॉक केसली में डाटा अधिक प्रदर्शित हो रहा है। बीपीएम को निर्देशित किया गया कि अनमोल पोर्टल पर सूक्षमता से समीक्षा की जावे । देवरी बीएमओ को निर्देशित किया गया कि वह अनमोल एवं एचएमआईएस की समीक्षा कर दो दिवस में सुधार करें। इस हेतु बीसीएम, बीपीएम, डीईओ को आदेशित कर समय सीमा में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये। समस्त प्राईवेट नर्सिग होमों को पत्र के माध्यम से प्रसव की जानकारी मॉगी जावेगी । सभी बीएमओ एवं शहरी क्षेत्र प्रभारी जानकारी प्राप्त कर अनमोल पोर्टल में डाटा सुधार करने की कार्यवाही करें। एचएमआईएस एवं अनमोल पोर्टल पर प्रसव एवं जन्म की प्रत्येक एएनएमवार जानकारी सही-सही भरी जावे एवं जो अंतर है समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी ब्लॉक स्तर पर सभी को बुलाकर समीक्षा कर अनिवार्य रूप से डाटा का मिलान किया जावे । एक अप्रेल को बीपीएम, बीसीएम, बीएएम स्थानीय कार्यालय में उपस्थित होकर एचएमआईएस / अनमोल पोर्टल पर प्रविष्टि कर डाटा सुधार हेतु निर्देशित किया गया । बीना में अनमोल पर प्रसव का डाटा अधिक प्रदर्शित होने की समीक्षा की जावे।

डॉ अखलेश पटेल एसएमओ (डब्ल्यूएचओ) एवं डॉ एस.आर.रोश जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा बताया कि सघन मिशन इन्द्रधुनष 4 अप्रेल से द्वितीय चरण प्रारंभ हो रहा है हेड काउण्ट सर्वे पश्चात डयू लिस्ट बनाकर टीकारण दल को लॉजिस्टिक के साथ प्रदान करें। प्रत्येक ब्लॉक में एक मोबाईल टीम अनिवार्य रूप से बनाई जावे, जो दूर-दराज क्षेत्र में कार्य कर सके तथा एक एएनएम को रिजर्व रखा जावे । सपोटिंग सुपरवीजन एप के माध्यम से सुपरवाईजर को अनिवार्य रूप से लिखित में निर्देशित किया जावे। चूँकि डब्ल्यू.एच.ओ. सुपरवाईजर भी सुपरवीजन कार्य देखने के कारण वह अपनी जानकारी भोपाल प्रेषित करते है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जावे। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम जो से 24 अप्रेल तक चलाया जा रहा है। इसमें आईसी मटेरियल एवं गतिविधि आयोजित की जाना है एसटीएस के माध्यम से रिपोर्टिग की जावे। सीएचओ को इसमे जोड़ा जावे। सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार किया जावे। 80 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले ब्लॉाकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जाएं। सागर, खुरई एवं मालथौन की उपलब्धि संतोषजनक रही ।

181 सीएम हेल्प लाईन की शिकायतों के संबंध में डॉ.एम.एल.जैन जिला नोडल अधिकारी ने बताया कि रहली, शाहपुर, बण्डा, देवरी एवं गढ़ाकोटा की शिकातयों का खण्ड चिकित्सा अधिकारी टीम के साथ संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश दिए गए। जो कार्यकर्ता जबावदेही में लापरवाही बरतते है उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावे।
उपरोक्त सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा बीपीएम, बीसीएम, बीएएम, बीईई, सुपरवाईजर, एएनएम एवं डीईओ की उपस्थिति में समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं शहरी क्षेत्र प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में बैठक आयोजित कर कमियों को दूर करते हुए जिले की छवि में सुधार करने के प्रयास किये जावे।
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive