तीनबत्ती न्यूज.कॉम का यूट्यूब चैनल Teenbatti News

मुख्यमन्त्री सागर में करेंगे 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये के हितलाभ वितरिण

मुख्यमन्त्री सागर में करेंगे 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये के हितलाभ वितरिण


सागर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज 30 जनवरी को सागर आएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान यहां विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर 12 बजे हेलीपेड पुलिस लाईन आगमन। दोपहर 12 से 12.05 तक जनप्रतिनिधियों से हेलीपेड पुलिस लाईन पर भेंट करेंगे। दोपहर 12.15 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय में आगमन। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12.15 से दोपहर 1 बजे तक सागर नगर निगम एवं मकरोनिया नगर पालिका, नगरीय विकास रोडमैप (2021-2026) की समीक्षा बैठक, दोपहर 1.15 बजे कलेक्ट्रेट से कार्यक्रम स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 1.20 बजे मुख्य कार्यक्रम स्थल खेल परिसर के बाजू वाला मैदान पहुंचेंगे। यहां दोपहर 1.20 बजे से दोपहर 2.40 बजे तक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री कृषक योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेष के 20 लाख किसानों को 400 करोड़ रूपये की राषि हस्तांतरित करेंगे। निर्माण कार्यों का भूमिपूजन, षिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। अपरान्ह 2.45 से 3.15 बजे का समय आरक्षित रहेगा (संजय बाल्मीकी, गोपालगंज के निवास पर), अपरान्ह 3.15 बजे ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग केन्द्र सिरोंजा के लिए प्रस्थान करेंगे। अपरान्ह 3.25 से 3.35 बजे सिरांजा आगमन एवं ऑटोमेटिक मिल्क प्रोसेसिंग केन्द्र सिरोंजा का लोकार्पण। अपरान्ह 3.35 बजे सिरांजा से ढाना हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान, अपरान्ह 3.50 बजे ढाना हवाई पट्टी आगमन एवं भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।   

मंत्रियों ने किए कार्यक्रम स्थल के निरीक्षण

कार्यक्रम के सभा स्थल खेल परिसर के बाजू वाला मैदान का नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ,परिवहन मन्त्री गोविंद राजपूत ने निरीक्षण किया। इस मौके पर सांसद  राजबहादुर सिंह, विधायक शैलेन्द्र जैन, प्रदीप लारिया, जिला अध्यक्ष  गौरव सिरोठिया ,पूर्व महापौर  अभय दरे,  पूर्व विधायक भानु राणा, कलेक्टर  दीपक सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह, जिला पंचायत सीईओ इच्छित गढ़पाले सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive