बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गढ़ाकोटा कोविड केयर सेंटर के बाहर लगाई एलईडी स्क्रीन , सुबह शाम गूंज रहे मंत्र और भजन

गढ़ाकोटा कोविड केयर सेंटर के बाहर लगाई एलईडी स्क्रीन , सुबह शाम गूंज रहे मंत्र और भजन

सागर। कोविड केयर सेंटर  से मरीजों के स्वस्थ होकर घर पहुंचने का सिलसिला जारी है ।वहीं दूसरी ओर मरीजों एवं उनके परिजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए नित्य नए प्रयास भी किए जा रहे हैं। एवं इसी क्रम में गढ़ाकोटा कोविड  केयर सेंटर के बाहर 6 ल् 8 की बड़ी स्क्रीन लगाई गई है। इसके माध्यम से केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को उनके परिजन बाहर से लाइव कैमरे के माध्यम से देख सकते हैं। तथा उनकी खैर खबर जान सकते हैं। बता दे  कि गढ़ाकोटा ,रहली और शाहपुर में संचालित किए जा रहे इस कोविड केयर सेंटर को मध्य प्रदेश शासन के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव के द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कारण यहां समस्त आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध हैं ।तो साथ ही मरीजों का उत्साहवर्धन करने मंत्री भार्गव स्वयं पहुंच रहे हैं ।वीडियो कॉलिंग के माध्यम से उनका हाल-चाल भी जान रहे हैं ।अब सेंटर के बाहर से ही लोग अपने बेटे माता-पिता , संबंधी ,दोस्तों को आसानी से देख पा रहे हैं । वाकई यह प्रयास लोगों के चेहरे पर अपनों को देख पाने की खुशी दे गया।


- कोविड केयर सेंटर में सुबह शाम गूंज रहे मंत्र और भजन

कोविड केयर सेंटर  सकारात्मक माहौल बनाने के लिए कमरों और हाल में साउंड बाक्स लगे है ।भर्ती मरीज सुबह शाम भजन और मंत्र सुन रहे हैं ।एवं एक बड़ी टीवी  भी लगी है जिसमें धार्मिक चैनल दिखाए जा रहे हैं ।   जिससे  कोविड केयर सेंटर माहौल बदल गया है ।मंत्र भजन और गीत सुनने के बाद भर्ती मरीजों के चेहरे पर उत्साह नजर आने लगा है ।केयर सेंटर में किसी प्रकार की कमी न  हो, इसके लिए मंत्री गोपाल भार्गव स्वयं दिन - रात कोविड  सेंटर में उपस्थित रहकर मरीजों का हौसला बढ़ा रहे हैं ।केयर सेंटर के हाल और कमरों में भर्ती मरीजों का उत्साह हिम्मत बढ़ाने के लिए और मरीजों का मनोरंजन होने के साथ-साथ सकारात्मक सोच बनी रहे। इसके अलावा मरीजों ,परिजनों और स्टाफ भी मंत्र भजन और गीत सुनकर तनाव मुक्त हो रहे हैं। डॉ. सुयश सिघंई ने बताया कि 16 मई रविवार तक कोविड सेन्टर में 56 मरीज भर्ती है। 

---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive