बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

21 अगस्त को आर्शीवाद यात्रा के साथ सागर पहुंचेगें केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार : रणवीर सिंह, महामंत्री ,भाजपा

21 अगस्त को आर्शीवाद यात्रा के साथ सागर पहुंचेगें केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार : रणवीर सिंह, महामंत्री ,भाजपा



सागर। केन्द्रीय मंत्री मंडल में शामिल होने के पश्चात् केबीनेट मंत्री डाॅ. वीरेन्द्र कुमार के प्रथम सागर आगमन को लेकर जिला भाजपा कार्यालय में बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि रूप में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री श्री रणवीर सिंह रावत जी शामिल हुये साथ ही प्रमुख रूप से संभागीय संगठन मंत्री श्री केशव भदौरिया जी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी सागर विधायक श्री शैलेन्द्र जैन जी, श्री प्रीतम सिंह लोधी जी जिला अध्यक्ष दमोह, श्री महेन्द्र यादव जी आर्शीवाद यात्रा सहप्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जाहर सिंह जी, सुशील तिवारी जी शामिल हुये। 
बैठक में 21 अगस्त को सागर पहुंच रही आर्शीवाद यात्रा के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की गई।    बैठक को संबोधित करते हुये भाजपा जिला अध्यक्ष श्री गौरव सिरोठिया जी ने कहा कि सागर जिले में आर्शीवाद यात्रा का आगमन आगामी 21 अगस्त को हो रहा है। जिसे सफल बनाने की जिम्मेदारी प्रत्येक सागरवासी की होगी। क्योंकि सागर का नाम समूचे देश में रोशन करने वाले केन्द्रीय मंत्री डाॅ. श्री वीरेन्द्र कुमार जी, मंत्री मंडल में शामिल होने के उपरांत पहली बार सागर पधार रहे है। 
बैठक को संबोधित करते हये मुख्य अतिथि श्री रणवीर सिंह रावत जी ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री मंडल में पुर्नगठन में सभी प्रदेशों से एवं सभी जाति वर्गो को प्रतिनिधित्व देकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने सभी को सम्मानित किया है। पूर्व की सरकारों में कई प्रदेश व कई जाति वर्ग प्रतिनिधित्व से वंचित रह जाते थे। मंत्रीमंडल में 11 महिलाओं को व पिछड़ा वर्ग से 27 लोगों को शामिल किया गया। मंत्रीमंडल में अनुभवी एवं युवाओं को विशेष स्थान प्रदान किया गया है। लंबे समय तक देश में नेतृत्व करने वाली कांग्रेस की सरकारों ने सदैव पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्गो को प्रतिनिधित्व देने के नाम पर गुमराह किया। केन्द्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किये गये मध्यप्रदेश के गौरव डाॅ. वीरेन्द्र कुमार जी आगामी 19 अगस्त को ग्वालियर से 24 अगस्त को टीकमगढ़ तक आर्शीवाद यात्रा के माध्यम से जनता के बीच पहुंचकर जनता का आर्शीवाद प्राप्त करेंगे। यह यात्रा 7 जिलों व 7 लोकसभा क्षेत्रों से होती हुई कुल 589 कि.मी. यात्रा तय करेगी। इस दौरान मान. मंत्री श्री वीरेन्द्र कुमार जी लगभग 105 कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है जनता और मंत्री के बीच अपनत्व का भाव बना रहे है। 
सागर विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि आगामी 21 अगस्त को आर्शीवाद यात्रा का ऐतिहासिक एवं भव्य स्वागत सागरवासियों द्वारा किया जायेगा। बैठक में आगामी यात्रा को लेकर अतिथियों द्वारा कमेटी गठित की गई। जिससे सागर जिले में आर्शीवाद यात्रा का प्रभारी यात्रा प्रभारी श्री लक्ष्मण सिंह, सह प्रभारी श्री जिनेश साहू,, मार्ग प्रभारी श्री श्याम तिवारी, सह प्रभारी श्री जगन्नाथ गुरैया, वाहन व्यवस्था प्रभारी श्री रामेश्वर नामदेव, सह प्रभारी श्रीराजेश ठाकुर, वाहन रखरखाव प्र्रभारी श्री अंशुल हर्षे, सह प्रभारी श्री रवि ठाकुर, मीडिया प्रभारी श्री श्रीकांत जैन, सह प्रभारी श्री नितिन सोनी, सोशल मीडिया प्रभारी श्री बालकिशन सोनी, सह प्रभारी श्री अंशुल परिहार, पत्रकार वार्ता प्रभारी श्री प्रदीप राजौरिया, सह प्रभारी श्री राजेश पंडित, भोजन व्यवस्था प्रभारी श्री नवीन भट्ट, सह प्रभारी श्री रिक्की शर्मा, आवास व्यवस्था प्रभारी, श्री देवेन्द्र फुसकेले, सह प्रभारी श्री आलोक केशरवानी, साज-सज्जा प्र्रभारी श्री निकेश गुप्ता, सह प्रभारी श्रीमती सविता साहू, धार्मिक स्थल दर्शन प्रभारी श्री मनीष चैबे, सह प्रभारी श्री ओमप्रकाश सोनी, विशिष्ट व्यक्तित्व से संपर्क प्रभारी श्री वृन्दावन अहिरवार, सह प्रभारी श्री वीरेन्द्र पाठक, बेनर/झंडा/होर्डिग/विज्ञापन प्रभारी श्री पंकज मुखारया, सह प्रभारी श्री अर्पित पाण्डेय आई.टी. प्रभारी श्री सोनू उपाध्या सह प्रभारी श्री नीरज चैरसिया को नियुक्त किया।
बैठक का संचालन सागर जिले में आर्शीवाद यात्रा के प्रभारी लक्ष्मण सिंह जी ने किया बैठक में प्रमुख रूप से जिला महामंत्री श्री श्याम तिवारी जी, श्री वृन्दावन अहिरवार जी, मोनू चैहान जी, जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया जी, रामेश्वर नामदेव जी, वैभवराज कुकरेले जी, अनिल ढिमोले जी, जिला मंत्री सुषमा यादव, सविता साहू, कार्यालय मंत्री देवेन्द्र कटारे जी, कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता जी, वरिष्ठ भाजपा नेता डाॅ. वीरेन्द्र पाठक जी, पंकज मुखारया, जिनेश साहू, गंगाराम अहिरवार, राजेश पंडित, मंडल अध्यक्ष विक्रम सोनी, मनीष चैबे, रीतेश मिश्रा, आफीसर यादव, अंशुल हर्षे, यश अग्रवाल, अंकित तिवारी, बालकिशन सोनी, सोनू उपाध्याय, नीरज चैरसिया, आलोक केशरवानी, रवि ठाकुर, राजीव सोनी, रामेश्वर यादव, मधुकर जाटव, कपिल कुशवाहा, शिंथिल पड़ेले, बलराम राय सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive