बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

सागर विधानसभा का सुघोष प्रशिक्षण अभियान संपन्न , विधायक शैलेंद्र जैन ने वन बूथ टू यूथ का दिया संदेश

सागर विधानसभा का सुघोष प्रशिक्षण अभियान संपन्न , विधायक शैलेंद्र जैन ने  वन बूथ टू यूथ का  दिया संदेश 


सागर। प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर सागर नगर के सभी मंडलों में सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग का प्रशिक्षण अभियान सुघोष 2022 का आयोजन धर्म श्री स्थित विधायक निवास पर किया गया,प्रशिक्षण अभियान के तहत सागर के 248 बूथों पर 496 कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण लिया, कार्यक्रम में विधायक शैलेंद्र जैन मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित रहे विधायक जैन ने सोशल मीडिया के योद्धाओं को संबोधित  करते हुए कहा कि सुघोष नामक शंख का वादन महाभारत का युद्ध प्रारंभ होने के पूर्व नकुल ने किया था इसकी ध्वनि नकारात्मक शक्तियों के विध्वंस के लिए उपयोग की गई थी, इसी प्रकार विपक्षी राजनीतिक दल और उनके राजनीतिक संरक्षण में पल रही कुछ संथन और ऐसे ही अन्य व्यक्ति जो अपनी नकारात्मक उर्जा से लगातार समाज पर घातक षडयंत्र रचते है और समय समय पर सामने भी आती रहती हैं ऐसी नकारात्मक तत्वों के काले इरादों को सोशल मीडिया के माध्यम से उजागर करके समाप्त करने के लिए लोकतांत्रिक और संवैधानिक तौर पर अपनी अभिव्यक्ति को धारदार बनाने के लिए प्रशिक्षण अभियान का नाम सुघोष रखा गया है।


इस अभियान के तहत प्रत्येक बूथ पर दो सोशल मीडिया के कार्यकर्ताओ को सोशल मीडिया के योद्धा के तौर पर समाज की नकारात्मक शक्तियों को खत्म करने के लिए प्रशिक्षण के माध्यम से तैयार किया जा रहा है, विधायक जैन ने मंच के माध्यम से वन बूथ टू यूथ के संदेश के साथ सुघोष अभियान में प्रशिक्षण ले रहे योद्धाओं को  शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को तीन भागों में संपन्न किया गया जिसमें हरिसिंह गौर मंडल में विधायक शैलेंद्र जैन मुख्य वक्ता के रूप में रहे और प्रशिक्षक के रूप में जय सोनी और कार्यक्रम की अध्यक्षता मनीष चौबे ने की, डॉ भीमराव अंबेडकर मंडल से जगन्नाथ गुरैया  ने कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित किया जिसकी अध्यक्षता मंडल के अध्यक्ष रितेश मिश्रा  द्वारा की गई एवं प्रशिक्षण अंशुल सिंह परिहार जिला संयोजक सोशल मीडिया के द्वारा किया गया।

 नगर मंडल का प्रशिक्षण वर्ग श्याम तिवारी  के मुख्य वक्तत्व में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता विक्रम सोनी जी ने की कार्यक्रम का प्रशिक्षण आईटी सेल जिला संयोजक बालकिशन सोनी द्वारा किया गया।
 सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग द्वारा प्रदेश में चलाए जा रहे सुघोष मंडल प्रशिक्षण अभियान 2022 के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को जो काम  करना है जो जिम्मेदारी निभानी है वह कोई सामान्य नहीं है इस अभियान के माध्यम से देश भर में झूठ और भ्रम फैलाकर देश तोड़ने की साजिश रचने वाले देश विरोधियों को जवाब दिया जाएगा वही कार्यकर्ताओं को इस हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा और केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के माध्यम से विकास का संदेश बूथ स्तर पर ले जाना भी प्राथमिकता होगा प्रशिक्षण अभियान में सोशल मीडिया एवं आईटी विभाग के जिले के अध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया , भाजपा जिला महामंत्री श्याम तिवारी, युवा मोर्चा  जिलाध्यक्ष यश अग्रवाल, युवा मोर्चा के तीनों मंडल अध्यक्ष राहुल वैद्य, निखिल अहिरवार, विकास केशरवानी, जिला सोशल मीडिया संयोजक अंशुल परिहार, जिला आइटी सेल संयोजक बालकिशन सोनी, विधानसभा मीडिया प्रभारी अनुराज सोनी सम्मिलित रहे।


_____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
  NEW फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट



______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive