बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

गौ सेवा और गौ संरक्षण में अग्रणी है जैन समाज- मंत्री भूपेन्द्र सिंह


गौ सेवा और गौ संरक्षण में अग्रणी है जैन समाज- मंत्री भूपेन्द्र सिंह





बांदरी। जैन समाज पूरे देश में गौसेवा और गौ संरक्षण के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता है। मैं जन्म से क्षत्रिय हूं पर कर्म से सौ प्रतिशत जैन बन चुका हूं। यह उद्बोधन नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बांदरी में आयोजित गौशाला के भूमिपूजन कार्यक्रम में दिया। मंत्री श्री सिंह ने बांदरी में सवा छह एकड़ में बनने जा रही विशाल गौशाला के लिए बाउंड्री वॉल, हाईमास्ट लाइटें, दो शेड, एक ट्रैक्टर और पानी के लिए बोरवेल स्वीकृत किया और कहा  आप यहां गौवंश के चारे, देखभाल और उपचार के काम को लगाव से करिए  सारी व्यवस्थाएं सरकार की ओर से पूरी की जाएंगी।

अपने उद्बोधन में मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा मुझे गौसेवा और संरक्षण के संस्कार मेरे पिता से मिले हैं जो स्वयं भोजन के पहले गौशाला में प्रत्येक गाय, बैल को चारा और पानी देकर ही भोजन पर बैठते थे। मेरे पिता ने कभी चमड़े के जूते नहीं पहने। आज भी हमारी गौशाला है जिसमें एक भी गाय बेची नहीं जाती,अपनी पूरी आयु तक उनके उपचार की व्यवस्था होती है। मैं आप ,भी से आग्रह करता हूं कि कभी अपनी गौशाला की गाय न बेचें। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मैं जन्म से क्षत्रिय हूं पर कर्म से जैन हूं। कर्म से मैं सौ प्रतिशत जैन हो चुका हूं। आज भी प्याज लहसुन का सेवन नहीं करता। वैसे भी क्षत्रिय और जैन अलग अलग नहीं हैं। अनेक जैन तीर्थंकर क्षत्रिय ही थे और एक तरह से संबंध अब भी हैं।


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि तीर्थंकर ऋषभदेव जी के काल से जैन समाज कृषि और गौसंरक्षण का काम करती रही है। भगवान ऋषभदेव जी का संदेश था कि कृषि करो और ऋषि बनो। कृषि बिना गौवंश के हो नहीं सकती। आज जैविक खेती की ओर लौटना पड़ा है। बीमारियों से रहित शुद्ध खाद्य उत्पादन जैविक खेती से ही संभव है जो बिना गौ संरक्षण के नहीं हो सकती।

मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार ने गौसंरक्षण के लिए कई प्रावधान किए हैं। गौहत्या पर इतने कड़े प्रतिबंध हैं कि वास्तविक तो ठीक कोई कागज की गाय भी नहीं काट सकता। 1500 गौशालाएं मप्र सरकार चला रही है जिनमें 1 लाख 80 हजार गौ वंश संरक्षित है और 2000 गौशालाएं और खोली जा रही हैं। सरकार गौशालाओं के लिए भूमि आवंटन अधिनियम बना रही है ताकि सरकार की तरफ से आसानी से गौशाला के लिए भूमि गौसेवा में लगी संस्थाओं को मिल सके। गौशालाओं के आर्थिक स्वावलंबन की दिशा में भी सरकार काम कर रही है। गोबर गैस प्लांट, गोबर काष्ठ का उपयोग, गोबर खरीदना, आंगनबाड़ियों में दूध वितरण करने जैसे उपायों पर विचार हो रहा है ताकि गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके।


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि सिर्फ बछिया पैदा करने की तकनीक आ चुकी है जिससे बछड़ों की तादाद घटने से गौसंरक्षण में सहायता होगी। गौशालाओं से सड़क पर दुर्घटनाओं में गायों के मारे जाने की स्थिति में सुधार होगा साथ ही किसानों को फसलों के संरक्षण में मदद मिलेगी।

मंत्री श्री सिंह ने बांदरी जैन समाज को गौशाला खोले जाने की शुभकामनाएं देते हुए इस गौशाला समिति के अध्यक्ष राजेंद्र जैन का अभिनंदन किया जिन्होंने गौशाला के लिए एक ट्रैक्टर और एक लाख रु प्रतिवर्ष देने की घोषणा की। मंत्री श्री सिंह ने बंडा के भाजपा नेता महेंद्र जैन भूसा की मांग पर बंडा गौशाला के लिए दो हाईमास्ट लाइटों की स्वीकृति मंच से दी। बांदरी गौशाला के लिए सारी घोषित सुविधाओं पर काम तत्काल आरंभ होगा।

गौशाला भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद राजबहादुर सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया,  समिति अध्यक्ष राजेंद्र जैन बांदरी, महेंद्र जैन भूसा,सुनील जैन मगरधा, नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, पाराशर जी , पप्पू मुकद्दम, मुकेश जैन बांदरी, कमल जैन, नेमीचंद जैन, प्रमोद जैन वारदाना, सुबोध सतभैया, राजकुमार जैन बंडा,अजय जैन लंबरदार, देवेन्द्र जैन जरुआखेड़ा, संतोष जैन, विजय जैन बंडा, अरुण जैन, बंटी पिठौरिया, जंगबहादुरसिंह, जिला पंचायत सदस्य सरबजीत सिंह लोधी, राजेश राय , एसडीएम, तहसीलदार, सीएमओ बांदरी, सीएमएचओ सागर,  संयुक्त संचालक स्वास्थ्य नीना गिडियन, अरुण जैन ताले वाले सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

बांदरी स्टेडियम में क्रिकेट मैच का शुभारंभ कर संबोधित किया मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने



बांदरी में आयोजित मंत्री ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा के मैच के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री सिंह ने कहा कि बांदरी और पूरे खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों का परिणाम यह है कि कांग्रेस को खुरई में प्रत्याशी नहीं मिल रहे। बाहर के नेता आकर कह रहे कोई नहीं मिला तो हम लड़ेंगे। हमने कहा आओ जिसको आना हो सबका स्वागत है। 5000 युवा मंत्री ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा में भाग ले रहे हैं। नागर जी की कथा का धर्मलाभ सबको मिला। अब 14 जनवरी से तीन दिवसीय डोहेला महोत्सव होगा। आगे बांदरी में भी बड़े कार्यक्रम होंगे। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि खुरई क्षेत्र धर्म, संस्कृति, विकास तीनों में आगे बढ़ रहा है। हम सबका वहीं लक्ष्य है जो मंत्र हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने हमें दिया है सबका साथ,सबका विकास। इसी मंत्र पर हमें चलना है। जो फुरसतिया हैं उन्हें घूमने दो। मंत्री श्री सिंह ने यंग स्टार खुरई और पथरिया वामन क्रिकेट क्लब के बीच हुए मैच में कुछ डेटिंग करके, खिलाड़ियों से परिचय लेकर मैच आरंभ कराया।
उन्होंने कहा कि बांदरी का  स्टेडियम वनविभाग की भूमि का नगर परिषद में ट्रांसफर करा कर, उबड़ खाबड़ पत्थरों से भरी जगह को सुधार कर बना है। अब इसकी मिट्टी बदल कर काली मिट्टी डलवाई जाएगी और हरी टर्फ बिछा कर ईडन गार्डन की तरह बनाया जाएगा।

बांदरी में कुशवाहा पटेल समाज के 60 लोगों ने भाजपा की सदस्यता ली

बांदरी। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह के चहुंमुखी विकास और सबको साथ लेकर चलने के स्वभाव से प्रभावित होकर बांदरी क्षेत्र की कुशवाहा पटेल समाज के 60 से ज्यादा लोगों ने भाजपा कि सदस्यता ली है। इनमें बड़ी संख्या में नवमतदाता शामिल रहे।

मंत्री श्री सिंह ने सभी नवागत सदस्यों को भाजपा का गमछा ओढ़ा कर पार्टी में स्वागत किया। भाजपा में शामिल होने वालों में रामदास पटैल, बबलू पटैल, सचिन पटैल, पंचम पटैल, भगवत पटैल, जगदीश पटैल, मोहनलाल पटैल, सुरेन्द्र पटैल, महेन्द्र पाल पटैल, कमल पटैल, संतोष पटैल, माखन पटैल, बहादुर पटैल, राहुल पटैल, अशोक पटैल, रामेश्वर पटैल, कल्यान पटैल, गोलू पटैल, अरविंद पटैल, फूलसींग पटैल, सीताराम कुशवाहा, गनेश कुशवाहा, अंकित कुशवाहा, हरीराम पटैल, वीरन पटैल, हजारी, चाऊदे, ग्या प्रसाद, हरदास पटैल, रामसींग पटैल, मुन्ना पटैल, गफ्फू पटैल, मनोज पटेल, संजय पटैल, राजकुमार पटैल, मुकेश पटैल, धु्रव पटैल, नरेन्द्र पटैल, रामदास जी, संदीप पटैल, धर्मेन्द्र पटैल सहित शामिल हैं।




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive